60-70 हजार तक होगी कमाई। Local Business Ideas 2022 Hindi
Hello दोस्तो क्या आप अपने लिए Local Business Ideas 2022 ढूंढ रहे हैं, तो अपने आप से कुछ प्रश्न पूछे: बाजार में ज़रूरत कहा है, आपकी दिलचस्पी(Area of Interest) किस काम में है,और आप बाजार की ज़रूरत को कैसे पूरा करेंगे।
अगर आपके पास इन सवालों के जवाब हैं। तब आप Local Business Ideas 2022के लिए तैयार हो सकते हैं। बस आपको थोरी प्रेरणा की जरूरत है। तो चलिए हम आपकी थोरी मदद कर देते हैं।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इस बारे में विस्तार से बताने वाला हूं।कई बार ज्यादा मुनाफा के चक्कर में नए Trend पर कूदना रिस्की भी हो सकता हैं। दरअसल किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सटीक तरीके से मार्केट रिसर्च करना एक प्रॉपर ब्लूप्रिंट(Business Plan) तैयार करना होगा, जैसे- आप बिजनेस किस एरिया( Prime Location) में शुरू करने वाले है, लागत कितनी आएगी, आप किस तरह का समान बेचेंगे,आप सामान कहां से लाएंगे, उस बिजनेस में मुनाफा(Profit Margin) कितना होगा, इत्यादि।
मैं खुद बिज़नेस रन करता है, इसलिए अपने एक्सपीरियंस से यह कह सकता हूं कि यदि आपको भी 2022 भारत में Sabse Jayada Kamai Vala Business करना है। तब अपना 100% बिजनेस को देने के लिए तैयार हो जाइए। आपके लिए काफी रिसर्च करने के बाद कम पैसे से ज्यादा कमाई वाला बिजनेस जैसे आइडियाज ढूंढ करके लाया हूं जो उम्मीद करता हूं आपको पसंद आने वाले हैं। इसलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े । kam bajat me Business Kaise Kare
Local Business Ideas 2022 Hindi
दोस्तों अकसर सफल लोग कहा करते हैं कि अगर आपको अपनी आवश्यकता पूरी करनी है, तो आपको नौकरी करनी चाहिए लेकिन अगर आपको अमीर बनना हैं तब तो इसके लिए आपको बिजनेस करना ही पड़ेगा, क्यों? क्योंकि नौकरी से सिर्फ आप एक अच्छी लाइफस्टाइल जी सकते हैं। अमीर कहलाने लायक पैसे कमाने के लिए आपको बिजनेस करना ही पड़ेगा।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस कौन से हैं अथवा सबसे ज्यादा कमाई कौन से बिजनेस में है। इस आर्टिकल में मैंने ऐसे Local Business Ideas 2022 के बारे में लिखा है, जिसे कोई भी कर सकता है। जैसे- घरेलू महिला(House Wife), बेरोजगार(Unemployed) या Student इत्यादि। आप अपने अनुसार व्यापार को शुरू कर सकते हैं।
1. चाय की दुकान (Tea Stall Business)
जी हां आपने सही सुना। यह भी Local Business Ideas 2022 में Sabse ज्यादा फायदा कमाने वाला बिजनेस है । और इसीलिए अब तो इंडिया में पढ़े लिखे लोग भी चाय की दुकान खोल रहे हैं। आपने इंटरनेट पर एमबीए चायवाला(MBA Chaiwala) की कहानी अवश्य सुनी होगी,जिसने चाय की दुकान चालू करके ही एक ही साल में एक करोड़ से भी अधिक रुपए कमा लिए।
इस तरह यदि आप Kam Bajat me Business करके अधिक फायदे वाला बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आप चाय की दुकान ओपन कर सकते हैं। चाय की दुकान आप किसी Multinational Company के सामने, कॉलेज अथवा स्कूल के सामने या फिर रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टैंड के सामने चालू कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको अधिक फायदा प्राप्त होगा।
2. ब्लॉगिंग ( Blogging ) :-
इंटरनेट की मदद से डिजिटली लोगों तक जानकारी पहुंचाना ब्लॉगिंग कहलाता है। क्या आप जानते हैं आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो घर बैठे ऑनलाइन ब्लॉगिंग करके महीने के 10 लाख रुपए तक कमा रहे हैं। अभी इतनी कमाई कर सकते हैं पर इसके लिए आपको सभी चीजों को सीखना होगा तथा ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास सब्र होना जरूरी है। मैं खुद एक ब्लॉगर हूं।
अगर आप चाहते हैं कि ₹5000 के अंदर कोई ऐसा व्यापार शुरू करें जिससे महीने के कम से कम ₹50,000 तक के कमाए जा सके तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।आप लोगों को किसी भी तरह की जानकारी दे सकते हैं जैसे टेक्नोलॉजी से जुड़े, कुकिंग से जुड़े, एजुकेशन से जुड़े आदि।
इसके अलावा आप चाहें तो बिहार से जुड़े खबर तथा पोस्ट भी पब्लिश कर सकते हैं। ब्लॉगिंग में अपना करियर शुरू करने से पहले आपको सभी चीजों की अच्छे से रिसर्च करनी होगी। ब्लॉगिंग अच्छे तरीके से सीखने के लिए आप गूगल तथा यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं। वहां आपको सभी जानकारी अच्छे से मिल जाएगी।
वैसे आप चाहे तो फ्री ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको 500 से 1000 रुपए तक Domain खरीदने में निवेश करने करने होंगे। ब्लॉगिंग की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में अपने सामान, सर्विस या जानकारी को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
3. डिजीटल मार्केटिंग एजेंसी ( Digital Marketing Agency)
दोस्तों अब बिजनेस और विज्ञापन करने के पारंपरिक तरीके अब बंद हो चुके है। आजकल छोटी से बड़ी हर कंपनी अपना और अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन ऑनलाइन करना चाहती है जिसके लिए वो Digital Marketing कंपनी से संपर्क करत है और यही पर Digital Marketing Agency के लिए अवसर बनते है। आज के दिन डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री बहुत बड़ी बन चुकी है और यहा काम और पैसे दोनों की कोई कमी नहीं है।
आप चाहे तो इसमे पैसे निवेश करके शुरू मे ही एक एजेंसी की तरह काम कर सकते है लेकिन अगर आप पैसे निवेश नहीं करना चाहते तो भी आप इस बिजनेस को बिना पैसों के भी शुरू कर सकते है।इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप पहले कोई भी एक या एक से अधिक skill सीखना होगा। उदाहरण के तौर पर आप केवल SEO भी सिख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
आप शुरू मे अपनी सर्विस कुछ कंपनी को या लोकल मार्केट मे भी जिसे इसकी जरूरत है उसे देकर अपना बिजनेस चालू कर सकते है। धीरे-धीरे जब आपकी मार्केट वैल्यू बनने लगे और आप पैसे कमाने लग जाते है, तो आप अपनी एक टीम बनाकर भी इसे बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है। ये बीजनेस वर्तमान मे तो चल ही रहा है लेकिन भविष्य मे भी इसकी डिमांड बहुत बढ़ने वाली
4. करियर काउंसलर ( Career Counselor)
दोस्तों यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी मांग लगातार बढती है जा रही है क्योंकि भारी मात्रा में, छात्र एवं छात्राए अपने तनाव, दबाव व नौकरी संबंधी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए Career Counselor के पास जाने लगे है।हालाकि महिलायें इस क्षेत्र में, करियर बनाकर अर्थात् Career Counselor बनकर अच्छी कमाई कर सकती है और साथ ही साथ लोगो को उनके लक्ष्य प्राप्ति में, अपना योगदान भी दे सकती है।
इस काम को शुरू करने के लिए जरूरी है की आपके पास पूर्ण जानकारी हो साथ हि आपको विभिन्न career Options के बारे मे पता हों ताकि आप सब को उसकी समस्या के अनुसार मदद कर सके। इसे आप Online या Offline दोनों तरह से ही कर सकती है।
5. ट्रैवल एजेंसी (travel agency)
ट्रैवल एजेंसी (travel agency) Local Business Ideas 2022 – हमारे भारत देश में घूमने लायक बहुत सारी जगह है। जहां पर देश भर से और विदेशों से भी लोग आते हैं। पर्यटक स्थलों के लिस्ट में हमारा भारत दसवें नंबर(10th) पर आता है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में travel agency का कितना बड़ा क्षेत्र है।आप ट्रेवल एजेंसी की दुकान खोल सकते है। बड़ी-बड़ी ट्रैवल कंपनियों के साथ डील करके अच्छा कमीशन भी कमा सकते हैं। अगर आप के पास अधिक इन्वेस्टमेंट है तो खुद की बस सर्विस भी शुरू कर सकते हैं।
6. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप (Mobile Repairing Shop)
मोबाइल रिपेयरिंग शॉप (Mobile Repairing Shop) Evergreen Business in India 2022 – आजकल हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में आपको एक स्मार्टफोन दिख जाएगा। लोग फोन तथा इंटरनेट के आदी हो चुके हैं। अभी के समय में ज्यादातर लोग अपना कीमती वक्त मोबाइल पर ही बिताते हैं। इसका एक बहुत बड़ा कारण ये भी है कि लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो चुकी है और इंटरनेट भी बहुत सस्ता हो चुका है। जिसके कारण सभी लोग अपने काम को मोबाइल के मदद से ही कर लेते हैं।
अब ये आम बात है कि किसी भी चीज का इतना ज्यादा इस्तेमाल करने से उसमें खराबी तो आएगी हीं। जिसके लिए ग्राहक को रिपेयरिंग सेंटर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे व्यापार को शुरू करने की सोच रहे हैं जिसे कहीं पर भी शुरू कर दिया जाए और वो व्यापार चलने लगे, तो मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का बिजनेस एक अच्छा Option हो सकता है।
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा रुपए निवेश करने की जरूरत नहीं होती है तथा आप इसे गली, मोहल्ले, चौक चौराहे, मार्केट आदि किसी भी जगह पर शुरू कर सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग के साथ-साथ आप मोबाइल से जुड़े Accessories भी अपनी दुकान में रख सकते हैं जैसे Charger, Earphone, Data Cable, Sim, Memory Card, Pendrive आदि।
इसके अलावा आप चाहें तो सभी तरह के Recharge भी कर सकते हैं। जिससे ग्राहक आपकी दुकान पर आएंगे तो नजर पड़ने पर किसी और चीज की भी खरीदारी जरूर करेंगे। शुरुआती समय में आप इस व्यापार को 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक निवेश करके भी शुरू कर सकते हैं।
7. जिम या फिटनेस सेंटर (Gym/fitness Centre) Local Business Ideas 2022
आज के प्रतिस्पर्धी समय में इंसान को काफी स्ट्रेस से गुजरना पड़ता है और तनाव का सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, कोलेस्ट्रोल और हाइपरटेंशन और मोटापा आजकल की सबसे गंभीर बीमारियां मानी जाती है। अपनी लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति आज कल जिम जाना पसंद करता है। अगर आप नया बिज़नेस शरू करने की सोच रहे है तो जिम या फिटनेस सेंटर आज के समय में सबसे बेस्ट विकल्प है।
यह बिज़नेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस की सूची ( Barah Mahine Chalne Wala Business) में आते है। अगर आप छोटे स्तर से भी यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको करीब 10 से 12 लाख रूपये तक का निवेश करना पड़ेगा।इस बिज़नेस लिए आपको जिम का लाइसेंस भी प्राप्त करना पड़ेगा। एक बार यह बिज़नेस अच्छे से सेट हो जाये फिर आपके यह डेली इनकम का जरिया भी बना सकता है और आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर भी ले जा सकते है।
8. मशरूम फार्मिंग बिजनस (Mushroom Farming Business)
दोस्तों इस बिजनेस को आप कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। कमरे का साइज 10 बाई 10 से जितना बड़ा हो उतना बेहतर होता है और उस कमरे में हवा और प्रकाश(Light) आनी चाहिए। mushroom business में हवा और प्रकाश का काफी जरूरी होता है ताकि कमरे का तापमान को नियंत्रण किया जा सके।मशरूम बिजनस दो प्रकार से किया जाता है पहला है क्षेत्रीय मशरूम और दूसरा बटन मशरूम। Local Business Ideas 2022
मशरूम की खेती 2010 से काफी ज्यादा बढ़ रहा है ऐसे कहा जाता है इंडिया में बटन मशरूम की काफी ज्यादा डिमांड होती है और इंडिया में बटन मशरूम ही जादा उगाया जाता है।मशरूम की खेती साल में 8 महीने यह बिजनेस काफी अच्छा चलता है। इंडिया में काफी सारे स्टेट है वहां पर मशरूम की खेती की जाती है जैसे- उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक और अनेक राज्य है उस राज्य में मशरूम की खेती की जाती है।मशरूम खेती को आप किसी भी मौसम में किया जा सकता है इसको आप एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं।
वहां पर उस हिसाब से तापमान(Temperature) आपको देना होगा जिस हिसाब से मशरूम की खेती होती हैं।मशरूम की मांग आपके नजदीकी बाजार में भी होता है और साथ ही साथ बड़े शहरों में भी इसका काफी ज्यादा मांग होता हैरिसर्च के मुताबिक बताया जाता है मशरूम कैंसर वाले मरीज के लिए काफी फायदेमंद होता है
Conclusion:-
आशा करते है दोस्तो कि Local Business Ideas 2022 Hindi / Kam Bajat me Business Kaise Kare इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके मे से एक भी अगर आप सही से सिख कर पूरी शिद्दत से उसे शुरू करते है तो आपको परिणाम जरूर मिलेगा।
ऐसे ही नवीन और अहम खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद!