Mobile Repairing Business कैसे शुरू करें?

Mobile Repairing Business कैसे शुरू करें? Mobile Repairing Business kaise Shuru kare

मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस आने वाले समय में बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला है, bisinfotech के आर्टिकल में बताया गया है कि Telecom Regulatory Authority of India  बताया कि 2022 में भारत में एक बिलियन से ज्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल किया जा रहे हैं, और आने वाले5 साल में इसकी संख्या 1.5 बिलियन हो जाएगी।

मोबाइल रिपेयरिंग टेक्नीशियन की जरूरत लगेगी आने वाले 5 साल में लगभग 40 लाख मोबाइल टेक्निशियन की जरूरत पड़ेगी। इसीलिए अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं,

तो यह एक अच्छा समय है मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने का इस आर्टिकल में हम मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? इसके बारे में जानेंगे मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है यह सारी चीजों को हम जानेंगे।

आज पूरी दुनिया में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा  तेजी से बढ़ रहा है।  और इससे ये पता चलता है की आने वाले समय में मोबाइल खराब भी होंगे तो अब आपको खुद ही मालूम हो गया होगा की कितनी बाद Opportunity है। 

आज हर घर में स्मार्टफोन्स है , हर आदमी रोज फ़ोन लेही रहा है।  इंटरनेट से लेकर फ़ोन में रिचार्ज तक।  ये सब  एक छोटे से दुकान से Handle कर सकते है।

तो देर किस बात की दोस्तों आपको पता चल गया है न की ये बिज़नेस कितना बवाल है। ये न पूरी दुनिया में Small Business Ideas के मामले में सबसे बढ़िया बिज़नेस है ।  

ऐसे में एक Mobile Shop खोलना कितना फायदे मंद हो सकता है, सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको ज्यादा Capital की भी जरुरत नहीं पड़ती है। बस एक छोटी सी दूकान से ही आप अपने इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है।

साथ ही में अगर आपके पास अगर Capital जयादा है तो आप Companies के फ़ोन भी सेल्ल कर सकते है बहुत बढ़िया Margin है और बहुत ही जयादा Benefits होगा। 

आपके जानकारी के लिए 

  • अगर देखा जय तो आज के इस समय में हमारी सबसे बड़ी जरूरत ये स्मार्टफोन बनी हुई हैं।  चाहे आप  अमीर हो या गरीब हो , चाहे आपके पास एक हो या दो आज हर आदमी के पास स्मार्टफोन्स है ही।  यह अब सबकी जरुरत  हुआ  हैं। बस आज कल यही है की कोई थोड़ा महंगा रखा है तो कोई थोड़ा सस्ता। 
  • एक कंपनी के सर्वे के अनुसार समरे देश भारत में Smartphone Users की संख्या 2020  में  80  करोड़ स्मार्टफोन था,  और 2021 तक यह नंबर 120  करोड़ पहुंच जायेगा  ।
  • आज कल सारा काम हमारे Smartphones से ही हो, जा रहे है।  स्मार्टफोन्स ने तो जैसे कुछ चीजों को तो जैसे मार्किट से अलविदा कर दिया जैसे घड़ी , कैलकुलेटर , सिनेमा , पेपर , बाहरी गेम्स, और आजकल तो हमारी पढाई भी फ़ोन से ही हो जा रहे है। और भी बहुत सरे चीज है जैसे पैसा का लेनदेन , Online Mobile Recharge, ऐसे ही और भी बहुत सारे उदहारण है। 
  • आज कल सभी लोग फ़ोन का उपयोग कई घंटों तक  करते है। जिसके कारण मोबाइल फ़ोन्स जल्द ही ख़राब भी हो जाते है,  जिसकी वजह से लोग इसे रिपेयर करना ज्यादा सही समझते हैं।  है।

Mobile Repairing Business आज के समय में बड़े ही boom पर है और इस बिज़नेस का डिमांड काफी ज्यादा हैं।  इस बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए आपको किसी डिग्री या सर्टिफिकेशन की जरुरत भी नहीं परती  है।

आप इसका  आराम से शुरुवात कर सकते है।  तो दोस्तों देर किस बात को चलिए जानते है। लेकिन मैं आपके जानकारी के लिए बता दू अब आपके मन में चल रहा होगा मेरे पास तो इसकी जानकारी  भी नहीं है।  तो चलिए जानते है कैसे इसके बारे में सिख सकते है।

मोबाइल रिपेयरिंग में कितना कमा सकते हैं?

अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग की बिजनेस शुरू करते हैं तोआप मोबाइल रिपेयरिंग से हर महीने ₹30000 से लेकर ₹40000 तक कमा सकते हैं क्योंकि मोबाइल रिपेयरिंग के बिजनेस में आपको 30% से लेकर 40% तक का प्रॉफिट मार्जिन रहता है।

मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स कितने महीने का होता है?

मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स एक शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स होता है मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स 6 महीने का होता है और इसे आप किसी भी सर्टिफाइड स्किल डेवलपमेंट केंद्र से सीख सकते हैं।

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स – Mobile Repairing Course

जैसा की मैंने आपको बताया था किस इसके लिए कोई कोर्स की जरुरत नहीं हैं।  लेकिन फिर भी आपके  जानकारी के लिए आप कोई छोटा सा कोर्स  कर सकते है।  जहा आपको इससे और कंप्यूटर के बारे में थोड़ी जानकारी भी मिल जाएगी।  जिससे आप के बिज़नेस में अछि खासी मदद मिलेगी। 

इसके लिए सबसे पहले आपको स्मार्टफोन और उसके Internal Parts में रूचि होनी  चाहिए। क्योंकि रिपेयरिंग से  जुड़ी हुई सारी चीज़ें यही होती है। 

घबराने की बात नहीं है  अरे आप इसे जल्द ही सीख सकते है।  हाँ आपको एक और बात इसके  सारे पार्ट्स के बारे में जानकारी होने के साथ  आपको Software के बारे में भी जानना काफी जरुरी होगा ।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval