Dry Fruits ka Business कैसे शुरू करें? Dry Fruits Wholesale Business in Hindi
नमस्कार दोस्तों क्या आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन निर्णय नहीं ले पा रहें. तो चलिए हम आपकी थोरी मदद कर देते हैं। अगर आप अच्छा प्रोफिट मार्जिन वाला बिज़नेस करना चाहते हैं तो Dry Fruits Wholesale Business आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर आप जानना चाहते है कि ड्राईफ्रूट्स का बिजनेस कैसे शुरू करें?
तो इस आर्टिकल को बिना स्किप किए अंत तक पढ़े.
कोरोना महामारी के बाद से ड्राई फ्रूट्स की मार्किट में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान समय ड्राई फ्रूट्स के बिज़नेस के अन्दर बहुत से लोग करोड़ों रुपये कमा रहे है. और आज इंडिया के अन्दर देशी ड्राई फ्रूट्स के साथ विदेशी ड्राई फ्रूट्स की डिमांड भी बढ़ रही है.
वर्तमान समय में लोगो में स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता के कारण Dry Fruits हर घर में हेल्दी स्नैक्स (नाश्ता) के के रुप में सुबह शाम इस्तेमाल किया जाता हैं. क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व (विटामिन,प्रोटीन,मिनरल,फाइबर) हमारे शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने में मदद करता है.
Dry Fruits Wholesale Business क्या हैं?
Dry Fruits Wholesale Business Hindi:- जब आप अपने एरिया के सबसे बड़े मार्किट से सस्ते रेट में Dry fruits खरीद कर अपने एरिया के अन्दर दुकानदार(Retail) को बेचते हैं तो यह Dry fruits Wholesale Business बिज़नेस कहलाता है.आपको बता दें कि Dry Fruits Business में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट (निवेश) की जरुरत भी नही पड़ती.
आप 50-60 हजार रुपए से ही अपने बिज़नेस को शुरु कर सकते है. शुरुआती समय में हि 15-20 हजार बहुत आसानी से कमा सकते हैं। बदलते दौर में चाहें महिला हो या पुरुष सही तरीके से Dry Fruits Wholesale Business की शुरुआत करने पर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए बताता हूं कि Dry Fruits Business Kaise Shuru Kare?
ड्राईफ्रूट्स का बिजनेस कैसे शुरू करें? 2022
Dry Fruits Wholesale Business in India:- दरअसल किसी भी बिज़नेस को खड़ा करना और उसको सफलता पूर्वक (Successfully) बड़ा करना बहुत मुश्किल काम है. क्योंकि हर इंसान बिजनेस की शुरूआत इसी उम्मीद से करता है कि उसका बिजनेस अच्छा चले लेकिन ज्यादातर केश में एक अच्छी प्लानिंग न होने के वजह से उसको मन चाही सफलता नहीं मिल पाती.
यदि आप Dry Fruits Business में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कितना निवेश(Investment) करने के लिए तैयार है। यदि आप इसे बड़े स्तर पर शुरू कर रहें है, तब आपको उसके लिए प्रॉपर तैयारी करनी होगी। लेकिन Wholesale रेंट पर Dry Fruits खरीद कर दुकानदार(Retailer) को बेचने के लिए आपको ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि आप ड्राईफ्रूट्स का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं?
Must Read
चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे लें? Chai Sutta Bar Franchise Details Hindi
Hostel Business कैसे शुरू करें? Start a Hostel Business in Hindi
Dry Fruits Wholesale Business के लिए कितना जमीन चाहिए?
देखिए दोस्तों जब बात बिजनेस की आती है तो जगह का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होता हैं. बहुत से बिजनेस शुरू तो हो जाते हैं लेकिन उनके पास ग्राहक का अता पता नहीं होता.
आप चाहे तो गोदाम(Godown) का जगह कही और भी ले सकते जहा आपको ठीक लगे लेकिन स्टोर के लिये तो आपको जगह मैन मार्केट मे लेना पडेगा ताकि कस्ट्मर्स को कोई दिक्कत ना हो और आपकी कमाई बढ़े. आप चाहे तो अपनें घर से भी ड्राईफ्रूट्स का बिजनेस शुरू कर सकतें है. बस ध्यान ये रखे की चहल पहल वाले जगह पर ही ड्राई फ्रूट्स को रखे ताकि उसमें फफूंद न लगें.
✓✓निचे की लाइन में हम आपको बताते है कि आखिरDry Fruits Wholesale Business के लिए कितना जमीन चाहिए?
•Store:- 100-150 square Feet.
•Godown:- 200-300 square Feet.
•Total Area:-450-500 square Feet.
Dry Fruits Wholesale Business में क्वालिटी रिसर्च करे?
How to do quality research for Dry Fruits:- दरअसल दोस्तों Dry Fruits का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इसे बारीकी से जानना बेहद जरूरी है अन्यथा आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। क्योंकि आजकल बाजार में भाती भाती के ड्राई फ्रूट्स मौजुद हैं.
जिन्हे बिना जानकारी के पहचाना नहीं जा सकता। कि कौन सा Dry Fruits किस क्वॉलिटी का हैं। इसलिए लोकल मार्केट+ Google और भी सोसल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पुरी जानकारी जुटाने के बाद हि Dry Fruits Business कि शुरुआत करे.
✓✓Dry Fruits के प्रकार✓✓
Types of Pistachios(पिस्ता)
Karmel Pistachios
Green Skinned Pistachios
Roasted And Salted Pistachios
Turkish Antep Pistachios
Red Pistachios
Akbari Pistachios
Fandoghi Pistachios
Kalle Och Pistachios
Arbari Or Badami Pistachios
Types of Dates(खजूर)
Deglet Dates
Mazafati Dates
Barhi Dates
Rabbi Dates
Thoori Dates
Seyar Dates
Diary Dates
Halavi Dates
Sukkari Dates
Khudri Dates
Zahidi Dates
Safe Dates
Types of Cashew(काजू)
W- 450
W-350
W-210
W-240
Types of Raisins( किसमिस)
Golden Raisins
Green Raisins
Sultana Raisins
Types of Almond(बदाम)
Sanora Giri Almond
California Almond
Dry Fruits Wholesale Business के लिए ज़रूरी कागज़ात
Personal Documents:
- ID Proof: Aadhaar Card, PAN Card, Voter Card
- Address Proof: Electricity Bill/Ration Card
- Photograph, Email Id, Mobile Number
- Current A/C and cancel Cheque.
Property Documents:
- Shop agreement / Sale deed
- Rent agreement
Business Documents:
- GST Number
- Outlet Trade license
Dry Fruits Wholesale Business के लिए मार्केट प्लेस
Where to buy Dry Fruits in Wholesale rate:– वर्तमान समय में आप अपनें एरिया के Wholesale दुकान से सस्ते दामों पर Dry Fruits खरीद कर अपने पास रख ले या Just Dial के ज़रिए अपने जिले के बड़े wholesale दुकानदारों से जुड़ कर वहा से भी
- Dry Fruit Wholesale Markets In Delhi
- Lajpat Nagar
- Laxmi Nagar
- Karol Bagh
- Chawri Bazaar
Almond Producing States in India
- Karnataka
- Andhra Pradesh
- Uttar Pradesh
- Kerala
- Tamil Nadu
- West Bengal
- Gujarat
- Jammu and Kashmir
- Himachal Pradesh
- Maharashtra
Dry Fruits Wholesale Business प्रॉफिट मार्जिन (Profit Margin) 2022
दोस्तो बिजनेस की दुनियां का एक नामी शब्द है, Sales यानि जितना ज्यादा सेल्स उतनी ज्यादा कमाई. इसलिए जिस स्तर पर आप इस बिजनेस की शुरूआत करेंगे. कमाई भी उसी के अनुसार होगी.
यदि बड़े स्तर पे करेगें तो आपके पास स्टॉक की कभी कमी नहीं होगी और variety की चर्चा मैने ऊपर कर ही दी है. इसलिए सब्र रखे क्योंकि आप कितना निवेश कितना कर रहें है.
उसी से सारी बातें तय होंगी. लेकिन एक मोटा मोटी आकलन करे तो 25%- 35% का Profit Margin आपको आराम से मिल जायेगा. जो एक अच्छी रकम है शुरुआती दिनों में.
(FAQs) Dry Fruits Wholesale Business से जुड़े आपके द्वारा बार बार पूछे जाने वाले सवाल।
Q- मुझे शुरूआत में कितना निवेश करना होगा?
Ans- Dry Fruits Wholesale Business की शुरूआत करने में आपको 4-5 लाख रुपए तक निवेश करना होगा.
Q- आख़िर मैं Dry Fruits Wholesale Business की मार्केटिंग कैसे करूं?
Ans- देखिए आप चाहे तो ऑनलाइन(सोशल मीडिया)या ऑफलाइन(बैनर,पोस्टर) के जरिए मार्केटिंग कर सकते हैं।
Q- क्या Dry Fruits बिज़नेस के लिए मुझे स्टॉफ रखना होगा?
Ans- जब आपको लगे कि आप खुद नही संभाल पाएंगे तब स्टॉफ को ज़रूर रख ले।
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि Dry Fruits Wholesale Business कैसे शुरू करें? इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन और अहम खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !