Share Market क्या है ? Share Market Kya Hai

Share Market क्या है ? Share Market Kya Hai

Share Market एक ऐसा बाजार है, जंहा आप किसी भी कंपनी में शेयर खरीदकर उसके हिस्सेदार बन सकते है। Share Market  में बहुत  अलग – अलग कप्म्पनिया होती है जिसके  शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं।  कि यह बाजार भी बाकि दूसरे बाज़ारो जैसा ही है। जैसे हर बाजार में लोग कुछ खरीदने या बेचने जाते है इस बाजार में लोग कंपनियों शेयर की खरीद बिक्री का काम करते हैं।  

आज कल डिजिटल फील्ड इतने तेजी से बढ़ रहा है तो शेयर बाजार कैसे पीछे रहता।  आज आप घर बैठे चाद मिनटों में किसी भी कंपनी में अपना हिस्सेदारी खरीद सकते है तथा उसे बेच सकते है।  सामान्यतः आजकल हर जगह आपको शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट, शेयर कैसे ख़रीदे, पैसा कहा इन्वेस्ट करे जैसी बहुत सारी बातों  के बारे में  देखने को मिलता होगा।  

है न तो आपके भी मन में होगा की ये Share Bazaar Kya Hai?  क्या आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हो? क्या आप भी इससे अच्छा खाशा पैसा कमा सकते हो ? इन सरे सवालों का जवाब है हाँ आप भी कमा सकते हो।  आज  हर कोई अपने पैसे को बचाने तथा सही जगह इन्वेस्ट करना चाहते है ताकि आगे चलके उनको कोई दिक्कत न हो।  तथा कई लोग इस मार्किट को अस  फुल टाइम लेकर अच्छा पैसा कमा रहे है।  

 तो चलिए इस लेख में हम सबसे  पहले जानते है की What is Share Market in Hindi?

Share Market क्या है ? What is Share Market

शेयर क्या होता है ? Share Market Kya Hai

शेयर का सीधा मतलब बोले तो इसे हम “हिस्सा”  बोलेंगे ।  हम अब समझे की शेयर मार्किट में शेयर का क्या मतलब होता है , तो जब कोई व्यक्ति या कंपनी के निवेश को बढ़ाने के लिए कंपनी के कुछ हिस्से को बेचता है तो उसे हम share शेयर कहते है।  

एक कंपनी की पूरी पूंजी  को एक लिमिटेड संख्या की छोटी इकाइयों में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक इकाई को एक शेयर का  रूप  जाना जाता है। अगर सरल शब्दों में बात करे तो , एक शेयर किसी कंपनी या वित्तीय संपत्ति में स्वामित्व का प्रतिशत  होता है। किसी भी कंपनी के शेयर रखने वाले निवेशकों को शेयरधारक के नाम से  जाना जाता है।

उदाहरण के लिए ; यदि किसी कंपनी का बाजार पूंजीकरण रु. १  लाख, और एक शेयर की कीमत रु। 10 तो जारी किए जाने वाले शेयरों की संख्या  १० हजार  होगी। आइए और जानें।

यहाँ पर कुछ हिस्से बेचने का मतलब है , की वो अपने कंपनी के कुल कमाई में कुछ पर्सेंटागे आपको देंगे जितना आपने इन्वेस्ट किया होगा उसके अनुसार।अब हम जानेंगे की शेयर मार्किट क्या होता है( Share Market Kya hai ) ? क्योंकि अभी तक हमने ये जाना की शेयर किसे कहते है।  Share Market in Hindi

Share Market की परिभाषा ( Introduction to Share Market )

Share Market  एक ऐसा Market है, जहाँ से शेयर को खरीदा और  बेचा जाता है।  इसे खरीदने के लिए लोग इस में पैसा लगते है। अब आपके मन में एक सवाल  आ रहा होगा आखिर ये खरीदते क्या है? इसमें खरीदने से क्या मिलता है ? और हम इसको कैसे खरीद सकते है ? और भी बहुत सारे  सवाल जो आपके मन में चल रहे होंगे।   हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे। 

शेयर बाजार में सामान्यतः  आप अलग अलग कंपनियों में शेयर खरीदते है।  शेयर बाजार की बात करे तो ये ऑफलाइन भी है और ऑनलाइन भी है।  पहले के समय में इस बाजार में वह जाकर बोली लगती थी।  और पहले अगर आपको किसी कंपनी में इन्वेस्ट करना होता तो उसके बाजार में जाकर बोली लगनी पड़ती थी।  लेकिन आज के ज़माने में घर बैठे बैठे अपने फ़ोन व् लैपटॉप की मदद से आराम से किसी भी कंपनी में अपना हिस्सेदारी बना सकते है।

इस मार्किट में आपको समयानुसार यहाँ की स्टॉक्स की  दामे बढ़ती घटती रहती है।  जैसे जैसे कंपनी की Value बढ़ेगी अगर आपने उस कंपनी में कुछ शेयर ख़रीदा है मतलब आपने उस  कुछ पैसा इन्वेस्ट किया है। तो जैसे जैसे कंपनी का मुनाफा होगा आपका भी मुनाफा बढ़ेगा।  और अगर कंपनी घाटे में  जाती है तो आपका भी घटा होगा।  

What is Share Market By Pranjal Kamra

और ये सारी चीजे आपके पैसे पर Depend करेगी की आपने कितना उस शेयर खरीदने में इन्वेस्ट किया है।  तो मैं साधारण  भाषा  में अगर आपको बताऊ तो इसमें आप सीधे तौर पर उस कंपनी का हिस्सेदार बन रहे होते हो , जब भी आप शेयर खरीद रहे होते हो तब। Share Market Kya Hai

Source by : Pranjal Kamra ( Youtube )

Share Market / Stock Market से जुड़ी कुछ बातें :

अभी तक आपने जाना की शेयर मार्किट होता क्या है। अब हम कुछ बातें है जिसके बारे में बात करेंगे क्योकि यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में बहुत सारी  अफवाहे है।  जैसे इसमें पैसा लगाना काफी खतरनाक है।  इसमें पैसा दुब न जाये। What is Stock Market / Share Market Kya Hai

 मैं आपको जानकरी के लिए बता दू। एक बात जो आपको हमेशा ध्यान में रखना है, की जो भी हम पैसा हम यहाँ इन्वेस्ट करते है वो डायरेक्ट जिस भी कंपनी का हम शेयर खरीदते  जाती है। हाँ उन शारो को खरीदने के लिए हम किसी थर्ड पार्टी  इस्तेमाल करते है जो की हमे इस शेयर को खरीदने में  मदद करती है।  

शेयर कैसे खरीदें | स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें | Share kaise kharide

एक बात हमेशा याद  रखनी है की इस फील्ड में पैसा इन्वेस्ट करने से आपको शेयर मार्किट के बारे में पहले से  थोड़ी बहुत जानकरी होनी चाहिए। जो की हम इस लेख के माध्यम से आपको दे रहे है।  कुछ ऐसे ही शब्द  है जो की की शेयर मार्किट में बहुत ही जयादा इस्तेमाल होते है।  आप इसे शेयर मार्किट की डिक्शनरी बोल सकते है।  

शेयर होल्डर किसे कहते है ? Trading क्या है ? Investment Market क्या है ? Equity क्या है ? stock क्या है ? Share market में Invest करने के क्या Steps होते है ? Share Market में Account कैसे बनाना  होता है ? Demat Account क्या होता है, Demat Account कैसे बनाये? Share Kaise Kharide ( शेयर कैसे ख़रीदे )?   ऐसे ही बहुत सारे सवाल है जो की आपको जानना होगा।  

शेयर होल्डर किसे कहते है ? Shareholder Kise Kahte Hai

शेयर होल्डर वह व्यक्ति होता है।  जो किसी कंपनी में उस कंपनी के शेयर को खरीदता है।  वो उस कंपनी में हिस्सेदार हो जाता है।  यानि की कुछ  Shares का मालिक हो जाता है।  जो व्यक्ति उस  shares को ख़रीदा होता है वही  व्यक्ति Share Holder कहलाता है

शेयर होल्डर नाम से ही पता चल रहा है की हिस्सेदार मतलब अगर आपने किसी कंपनी में X रूपये का कुछ शेयर ख़रीदा तो आप कंपनी के हिस्सेदार हुये।  मतलब अगर वो कंपनी Grow करेगी तो आप भी साथ में Grow करोगे।  जितना जयादा मुनाफा कंपनी को होगा उतना ही ज्यादा मुनाफा आपको भी। 

शेयर कितने प्रकार के होते है ? Types of Share in Hindi

शेयर मार्किट में शेयर के मुख्य रूप से तीन प्रकार  है जिनमे Equity शेयर भी शामिल है।  आपने ऊपर के कुछ लाइन में इनका नाम सुना होगा।  

  • Preference Shares
  • EQUITY Shares
  • DIFFERENTIAL Voting Right (DVR) SHARES

Preference Shares क्या है ? Preference Share Kya Hai

जैसा कि हमे नाम से पता चल रहा  है। की  इस प्रकार के शेयर बाकि अन्य शेयरों की तुलना में कुछ अधिक अधिकार देता है साथ ही में इसके अन्य भी  है । जो इस शेयर को लेते है  ही लाभ है :

  • जब बात आती है शेयर्स को कस्टमर्स को देने की तो सबसे पहले परेफरेंस शेयर का नाम आता है। मतलब  कंपनी द्वारा अर्जित लाभ का एक हिस्सा आपको पहले मिलता है , इस शेयर में इस शेयर में। 
  • अगर किसी कंपनी में आपने इन्वेस्ट किया और वो Company बंद हो जाती है।  तो चुकौती पाने के मामले में  शेयर होल्डर्स का पहला अधिकार होता है। 
  • Preference Share Holdersकभी भी कंपनी  के किसी  मीटिंग में वोटिंग नहीं कर सकता  है , क्योंकि परेफरेंस शेयर होल्डर के पास इसका अधिकार नहीं होता है।  
  • सबसे बड़ी बात बात परेफरेंस शेयर होल्डर को कंपनी से जो  मुनाफा मिलने  वो पहले ही तय किया होता है।   मिलने वाला होता है वो पहले ही फिक्स होता है।

Equity Shares क्या है ? Equity Shares Kya Hai

इक्विटी शेयरों को साधारण शेयर के रूप में भी जाना जाता है। यह कंपनी द्वारा जारी किए जाने  वाले  अधिकांश शेयर इक्विटी शेयर में से एक है  हैं। जब भी Stock Exchange पर Listed कोई कंपनी जब भी अपना शेयर को लेती  है तो उस  शेयर को Equity Share कहा जाता है।

सबसे जयादा Trade किये जाने में Equity Share / Equity Market सबसे आगे है।  क्योकि लगभग सभी कंपनियों के पास ये शेयर है ही। सबसे ज्यादा लोग इसी पर इन्वेस्ट करते है।  इसे हम सिर्फ शेयर भी कहते है। 

  • इस प्रकार के  शेयरधारकों के पास कंपनी की बैठकों में मतदान का अधिकार होता है।
  • वे निदेशक मंडल द्वारा घोषित लाभांश प्राप्त करने के भी हकदार हैं। हालाँकि, इन शेयरों पर लाभांश निश्चित नहीं है और यह कंपनी के लाभ के आधार पर साल-दर-साल भिन्न हो सकता है। इक्विटी शेयरधारकों को वरीयता शेयरधारकों के बाद लाभांश प्राप्त होता है।

DVR Shares क्या है ? DVR Shares Kya Hai

Equity Share Holders की तुलना में DVR Share Holders के पास कम मतदान अधिकार हैं।

वोटिंग विशेषाधिकारों को कम करने के लिए, कंपनियां DVR ShareHolders को अतिरिक्त लाभा प्रदान करती हैं। हालाँकि DVR Shares में वोटिंग अधिकार कम होते हैं, इसलिए उनकी कीमतें भी कम होती हैं। 

Equity Shares और DVR Shares के बीच कीमत का अंतर लगभग 30-40% है।

शेयर कैसे ख़रीदे ? Share Market Kya Hai | Share Kaise Kharide | Stock Kaise kharide

अभी तक हमने जो पढ़ा उससे हमे यही मालूम चलता है की शेयर मार्किट में हम  खरीद के उसे सही समय आने पर बेच के अच्छा  पैसा कमा सकते है। लेकिन आपके जानकरी के लिए बता दू इसमें शेयर खरीने के लिए हमे कुछ चीजों की जैसे अकाउंट बनाना, अच्छे स्टॉक ब्रॉकर से कांटेक्ट करना। तो आईये जानते है।   की कैसे हम शेयर खरीद सकते  है इस  इन्वेस्ट कर सकते है । 

शेयर मार्किट में इन्वेस्ट अथवा शेयर मार्किट में शेयर खरीदने से पहले जो सबसे पहला काम होता है वो होता है सही स्टॉक ब्रोकर ढूँढना।  आपको इन्वेस्ट करने के लिए एक Stock Broker की जरुरत पड़ती ही है।  क्योकि आप इसमें  directly इन्वेस्ट नहीं कर सकते है।  

 सामान्यतः किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने के लिए हमे एक Stock Broker की जरुरत पड़ती ही है।  क्यों की अगर आप इसमें शेयर खरीद रहे है तो स्टॉक ब्रोकर ही होता है जो आपको शेयर तक पहुंचने में मदद करता है।  अगर आपको सीधे तरह से बोले तो ये आपका काम  आसान करता है।  जैसे दमत अकाउंट बनाना ?

एक Stock Broker का महत्व क्या है , ये अभी आप समझ ही  गए होंगे।  लेकिन आखिर ये Stock Broker है कौन और ये हमे invest करने के लिए कैसे मदद करता है? तो चलिए जानते है आखिर  Stock Brokers कौन ? Share Bazaar kya hai

Stock Broker है क्या ? Stock Broker Kya hai ?

एक Stock Broker वह व्यक्ति होता है।  जो की कस्टमर को कंपनी के शेयर खरीदने में मदद करता है।  स्टॉक ब्रोकर एक व्यावसायिक व्यक्ति होता है, जो सामान्यतः Brokrage Farm या Broker Dealer से मिला होता है।   जो बदले में कुछ शुल्क या कमीशन के लिए स्टॉक एक्सचेंज के प्लेटफार्म पर रिटेल और संस्थागत ग्राहकों इन  दोनों के लिए स्टॉक और अन्य Securities को खरीदता है और बेचता है।

हम यहाँ पर कुछ ब्रोकर्स के  सूचि दिखा रहे है, आप इनके बारे में इनके ऑफिसियल वेबसाइट से  बाकि जानकारी ले सकते है।  ये मार्किट के कुछ टॉप ब्रोकर्स है Trading Platform जैसे  Zerodha, Upstox, Sharekhan, Angel Broking, और ICICI Direct इत्यादि।  nasdaq 100

Best Trading Platform

अभी तक हमने देखा की हम Stock Broker धुंध लिए लेकिन अभी भी बहुत सारे Steps है।  वो हम अभी बात करेंगे।  आप जैसे ही Stock Broker से संपर्क करेंगे।  तो वो आपको एक account खोल ने को बोलेंगे और साथ  ही में आपकी पूरी मदद भी करेंगे।  अब आप बोलोगे कैसा अकाउंट? 

तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ।   शेयर मार्किट में इन्वेस्टिंग शुरू करने से पहले आपके पास दो तरह के अकाउंट होने चाहिए :

  1. Demat Account
  2. Trading Account

हाँ एक बात और है  इस अकाउंट को खोलने के बाद आप अब शेयर मार्किट में इन्वेस्टिंग की शुरुवात करने के एलिजिबल हो गए है।  लेकिन हाँ एक और बात आप तब तक शेयर मार्किट में इन्वेस्ट न करे जब तक आप खुद पूरी अच्छे से  तैयार  हो।  यहाँ तैयार होना मतलब आपको अच्छे शेयर मार्किट की  जानकारी होने से है। 

ये मेरा खुद का एक्सपीरियंस है की जब तक आपको जानकारी न हो आप मत आओ इस इंडस्ट्रीज में आप पहले खुद तैयार हो जाओ।  सारी जानकारी लेकर क्योकि शेयर Market में invest करने से पहले आप को इसके बारे में जितना ज्यादा जानकारी होगी आप उतने अच्छे से अपने पैसो को इनवेस्ट कर सकेंगे। 

 अगर आपको सच में शेयर मार्किट के बारे में पूरी जानकारी चाहिए और अगर आप चाहते है।  इस में खद को बहुत ही अच्छा जानकर बनाना  तो मैं यहाँ पर एक फॉर्म शेयर कर रहा हु आप उस फॉर्म को भर सक्ते है जैसे ही आप उस फॉर्म को सबमिट करोगे आपको एक पीडीऍफ़ मिल जाएगी जिसमे बहुत सारे रिसोर्सेज होंगे साथ में ही शेयर मार्किट के बेसिक क लिए एक बुक भी होगी जिसको पढ़ के आप आसानी से शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो जाओगे। Share Market Kya Hai

शेयर मार्किट में पैसे कैसे लगाये?

शेयर मार्किट में कोई भी share खरीदने के लिए आपके पास  एक Demat account होना चाहिए।  शेयर मार्किट में पैसे लगाने के भी दो तरीके है।  सबसे पहला तरीका है की या तो  आप एक broker यानि की दलाल के पास जाकर एक Demat account खुलवा  सकते हैं। 

या फिर दूसरा तरीका यह  है की आप किसी भी नजदीकी  bank में जाकर अपना demat account खोल सकते है। 

सामान्यतः Demat account में हमारे shares  के पैसे रखे जाते हैं जिस तरह की हम किसी bank के खाते में अपना पैसा रखते हैं।   ठीक उसी तरह,  अगर  हम share market में निवेश कर रहे हैं तो आपका demat accountखोलना बहुत ही जरुरी है। 

क्यूंकि आप अगर किसी कंपनी के शेयर खरीद रहे है तो अगर कंपनी को जो भी मुनाफा होगा।  तो आपको भी उसमे से पैसा मिलेगा।जो आपको पैसे मिलेंगे वो सारे पैसे आपके demat account में ही जायेंगे ना की आपके bank account में।   और ये demat account सीधे आपके savings account के साथ लिंक हो कर रहता है।  अगर आप चाहे तो इस  demat account से अपने bank account में धन राशी  सीधे transfer कर सकते हैं।  

जानिए Demat Account क्या है ? Demat Account कैसे खोले ?

चलते चलते

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू ,  हमने स्टॉक मार्किट पर पूरी सीरीज बनाई है, जहा  आप Share Market in hindi, Share market Kya Hai, Share kaise kharide, investment market ,financial market, free demat and trading account kaise khole, Stock market , Share kaise kharide, online earning, Stock market, और  भी बहुत सारी जानकारिया आपको मिल जाएँगी जो कि आपको स्टॉक मार्किट से लेकर फाइनेंस को समझने में मदद करेगी।

धन्यवाद!!

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval