Photo Studio Kaise Khole ? फोटो स्टूडियो Business Idea in Hindi
दोस्तो आप फोटो स्टूडियो कैसे खोलें? ये बताने वाला हूं। एक रिपोर्ट के अनुसार India में मात्र 3 साल के अंदर Photography Business में 30% का इजाफा देखने को मिला है। यह जानने के बाद आपके मन में एक स्वाभाविक प्रश्न उठ रहा होगा कि How To Open a Photo Studio in India तो आपको बता दें कि इन सारे प्रश्नों के जवाब आपको आज के आर्टिकल में देने वाले है। इसलिए आर्टिकल को पुरा पढ़े।
दरअसल एक तरफ जहां 40 Crore युवा अब भी बेरोजगार है,वहीं दुसरी ओर सोशल मीडिया और डिजिटल फोटोग्राफी की मांग बढ़ने के बाद जो youth फोटोग्राफी को as a Passion फॉलो कर रहा था,वो इसके मार्केट ट्रेंड और स्कोप को देखने के बाद इसे प्रोफेशन बनाना चाहता हैं और कइयों ने तो सक्सेसफुल Business के झंडे भी गाड़ दिए हैं। एक तरफ जहा Photo Studio या Photography का बिजनेस आपसे कम इन्वेस्टमेंट की मांग करता है, तो वहीं दुसरी ओर आपको देश विदेश घूमने का अवसर भी देता है, साथ हि बेहद अच्छी कमाई करने का मौका भी देता हैं। इसलिए निश्चित तौर पर Photography एक Profitable Business model हैं।
फोटो स्टूडियो क्या हैं? Photo Studio Kya Hota Hai ?
फोटो स्टूडियो ऐसा Dream Studio है जहा आप परिवार के साथ,दोस्तों के साथ अपने मनपसंद स्टाइल में फ़ोटो खिंचवाने और सुंदर memory क्रिएट करने जाते है। जब फोन का ट्रेंड नहीं था तो हर गली हर बाजार Photo Studio से पटा पड़ा रहता था। चाहे जन्मदिन हो या शादी आपको Photographers जरूर देखने को मिलेंगे। क्योंकि DSLR का टक्कर कोई Newly Launched Smartphone कभी नहीं कर सकता। यदि आपको फ़ोटोग्राफी में पकड़ है,और आप अपना Photo Studio खोलना चाहते है। तो आज इस आर्टिकल को को पुरा पढ़ने के बाद आप खुद ब खुद जान जायेंगे कि भारत में फोटो स्टूडियो कैसे शुरू करें?(How To Start a Photo Studio in India)
Photography Business in India
वर्तमान में भारत में फ़ोटोग्राफी का बिजनेस का मार्केट साइज 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का है और यह सालाना
25-30% की दर से बढ़ रहा है।
डिजिटल फोटोग्राफी ने तो इस बिजनेस का रंग रूप हि बदल डाला है। और इस मार्केट को 360° घुमा दिया है जो कि इस बिजनेस में आने वाले Creative Businessman के लिए नए अवसर के नए रास्ते खोले है।
जिससे कोडक और कोनिका जैसे कुछ पुराने फोटोग्राफी व्यवसायों ने दबाव महसूस किया है। जो इस बात का प्रमाण है कि आपका business धमाकेदार तरीके से चलने वाला है।
फोटो स्टूडियो कैसे खोलें 2022 में ? Photo Studio Kaise Suru Kare
आज भी जो अनपढ़ लोग है उनको Passport Size Photo बनवाना होता है तो वो फोटो स्टूडियो की हीं तलाश करता है। यानि इसकी मांग तो हमेशा बनी ही रहेंगी क्योंकि यह एक सदाबहार बिजनेस है।
दरअसल एक सफल फोटो स्टूडियो की शुरूआत करने से पहले आपके पास मार्केट रिसर्च करने के बाद आपके पास सटीक Business Plan का होना बेहद जरूरी हैं। ताकि आप अच्छा मुनाफा कमा सके।
Photo Studio के लिए बिजनेस प्लान बनाएं।
किसी भी बिजनेस को खड़ा और बड़ा करने के लिए चाहे वो छोटा हो या बड़ा सबको एक सटीक प्लान बनाने की अलग भूमिका हैं ताकि बाद में बिजनेस को चलाने और मेंटेन करने में आसानी होती है।
एक बिजनेस को सफल बनाने के लिए बहुत सारी ईकाई होती हैं। जैसे कि आपके Photo Studio का नाम क्या होना चाहिए ताकि वो ब्रांड जैसा फील दे।
शुरुआत में आपको ये छोटी बात लग सकती है। लेकिन सच मानिए ये आपके दुकान की पहचान है। Photo Studio का नाम यूनिक और आकर्षित होना चाहिए ताकि ग्राहक को नाम से ही आकर्षित हों जाए। अब आप इंटरनेट पर एक Killer Website बना सकते है। ताकि आपके पास ग्राहक इंटरनेट के माध्यम से भी पहुंचे।
जैसे की बाहर से आये लोग ज्यादा तर गूगल में Photo Studio Near Me सर्च करते है। कोई Business छोटा हो या बड़ा सबको एक सटीक योजना की ज़रूरत पड़ती है। ताकि बिजनेस को चलाने और मेंटेन करने में आपको आसानी हों।
Photo Studio के लिए सही जगह का चुनाव कैसे करें?
दरअसल हम बिजनेस शुरू करने के लिए और तैयारियां तो अच्छे से कर लेते है,लेकिन सही जगह का चुनाव करने में ही मात खा जाते है। उनके यहां ग्राहक दूर दूर तक दिखाई नहीं देते लेकिन सही जगह का चुनाव आपके बिजनेस को ग्रो करने में बहुत मदद करेगा।
✓✓Photo Studio के लिए सही जगह✓✓
- आप किसी Tourist Area में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। क्योंकि वहा टूरिस्ट हमेशा आते रहते है इसलिए आपका बिजनेस खतरनाक तरीके से ग्रो करेगा।
- आप भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी इस बिजनेस की गाड़ी को दौड़ा सकते है और पैसे से अपना जेब भारी कर सकते है।
- आप किसी मॉल या मार्केट में एक दुकान किराए पर लेकर अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं।
Photo Studio के लिए लगने वाले जरुरी कागजात
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
बिजनेस Document (PD)
Business Registration
Business pan card
GST Number
Photo Studio बिजनेस में आख़िर कितना निवेश करना होगा?
Photo Studio बिज़नेस शुरू करने के लिए 1लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच कहीं भी निवेश करने की आवश्यकता होगी। एक फोटोग्राफी बिज़नेस में mainly इन्वेस्टमेंट दो instruments का होता हैं – एक कैमरा और दूसरा लेंस।
एक कैमरा बॉडी को 50,000 रुपये से 3,00,000 रुपये के बीच कहीं से भी खरीदा जा सकता है और फोटोग्राफर को अपनी आवश्यकताओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के शॉट्स के लिए कैमरा लेंस में निवेश करना होगा।
लेंस में निवेश 20,000 रुपये से लेकर लाख तक कहीं भी हो सकता है। कैमरा और लेंस के अलावा, फोटोग्राफी बिज़नेस में अन्य निवेश की बात करे तो लाईटिंग की पुरी व्यवस्था, विविध उपकरण, लैपटॉप, सोशल मीडिया विज्ञापन और एक स्टूडियो (यदि आवश्यक हो) शामिल होंगे।
चूंकि 10 लाख रुपये से कम के निवेश के लिए एक अच्छा फोटोग्राफी व्यवसाय शुरू किया जा सकता है, मुद्रा ऋण योजना का उपयोग बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है, यहां तक कि नए उद्यमियों के मामले में भी बिना किसी ट्रैक रिकॉर्ड के।
Photo Studio बिजनेस का पंजीयन कैसे करें?
अधिकांश फोटोग्राफी व्यवसायों का वार्षिक राजस्व 40 लाख रुपये से अधिक नहीं है। इसलिए, फोटोग्राफी व्यवसाय शुरू करने के लिए एक LLP पंजीयन करवाना ज़रूरी होता है।
चूंकि एलएलपी को खातों के ऑडिट की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिये LLP को शामिल करने के लिए दो व्यक्तियों की आवश्यकता होती है।
आप परिवार के किसी मेंबर को LLP के लाभ के न्यूनतम हिस्से के साथ भागीदार के रूप में जोड़ सकते हों। आपको LLP पंजीकरण के अलावा,Photo Studio बिजनेस के लिए GST Registration भी करवाना होगा।
Photo Studio बिजनेस में सफल कैसे बने?
कई युवा भारतीय बिजनेसमैन ने अपनी रचनात्मकता और सोशल मीडिया की शक्ति के माध्यम से भारत में सफल फोटोग्राफी व्यवसाय स्थापित किए हैं।
चूंकि तस्वीरों को सोशल नेटवर्क पर साझा करने और प्रदर्शित करने के लिए लिया जाता है, इसलिए फोटोग्राफर के लिए सोशल मीडिया पर एक मजबूत उपस्थिति और सोशल मीडिया विज्ञापन रणनीति होना जरूरी है।
अब आपको नही पूछना पड़ेगा Photo Studio Kaise Khole in India / How To Open a Photo Studio in India क्योंकि निम्नलिखित कुछ सफल भारतीय फ़ोटोग्राफ़र हैं जिन्होंने फ़ोटोग्राफ़ी के इर्द-गिर्द महान व्यवसाय स्थापित किए हैं:
- जोसेफ राधिको
- दिनेश कुंबले
- मधुर श्रॉफ
- राधिका राजो
- तरुण खिवाली
Photo Studio बिजनेस के लिए जरूरी चीजे(Equipments)?
इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो की जरुरत तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी जिन चीजों की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है ,
- जगह ( Shop )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- मार्केटिंग
- बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
- GST Number
फोटोग्राफी स्टूडियो बिजनेस के लिए Photo Studio Business Investement
इस बिज़नेस में निवेश आपके Photo Studio के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है
और खुद की shop है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि shop किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो Machine के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ज्यादा कार पहले खरीदनी पड़ती है
Shop Cost = Around Rs. 10,000
Interior Cost = Around Rs. 50,000
Machine Cost = Around Rs. 1 लाख से 5 लाख
Other Cost
Total Investment :- Around Rs. 5 लाख To Rs. 10 लाख
(FAQs) Photo Studio Business से जुड़े आपके द्वारा बार बार पूछे जाने वाले सवाल।
Q- मुझे स्टुडियो वाला शुरू करने के लिए कितना खर्च करना होगा?
Ans- आपको कम से कम Around Rs. 5 लाख To Rs. 10 लाख रूपए तो निवेश करने होंगे।
Q-क्या मैं अपने घर से ही फोटो स्टूडियो की शुरूआत कर सकता हू?
Ans- हां बिल्कुल आप अपने घर से ही फोटो स्टूडियो शुरू कर सकते हैं और इससे तो आपको जगह का किराया भी बच जायेगा।
Conclusion Photo Studio Kaise Khole
आशा करते है दोस्तो कि Photo Studio Business Kaise Khole कैसे शुरू करें? इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन और अहम खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !