Hello दोस्तो MBA Chai Wala Franchise Hindi में हम आपको पुरे विस्तार में बताएंगे कि MBA Chai Wala की फ्रेंचाइजी कैसे लें? साथ हि इसका पुरा Process आपको बताएंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
आज हर व्यक्ति जीविका चलाने के लिए या तो नौकरी या तो बिजनेस की मदद ले ही रहा हैं,लेकिन एक सफल कंपनी के साथ मिलकर अपना बिज़नेस शुरू करना,जो मार्केट में अपनी चाय के बिजनेस लिए छाए हुए है। मैं बात कर रहा हूं MBA Chai Wala की खासकर के इनके आने के बाद चाय बाजार में एक नई क्रांति की लहर आ गईं हैं।
यदि आप भी भारत के सदाबहार चाय बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं और MBA Chai Wala की फ्रेंचाइजी कैसे लें? तो आप बिलकुल सही जगह पहुंचे है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ जायेंगे कि एमबीए चाय वाला फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें? लागत कितनी आएगी? साथ हि प्रॉफिट मार्जिन कितना बनेगा? जरुरी दस्तावेज क्या लगेंगे?और कांटेक्ट डिटेल्स क्या है?
MBA Chai Wala Franchise क्या हैं?
MBA Chai Wala Franchise के बारे में जानने से पहले आपको What is Franchise क्या हैं?उसके बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है। दोस्तों जब भी कोई कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहतीं है। तो वह लोगो को अपने नाम से बिज़नेस करने का मौका देता है। लेकिन सभी जगह अकेले तो यह काम नही कर सकती इसलिए वह अपने नाम से आउटलेट्स खुलवा देती है और अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं को बेचने का अधिकार जैसे- अपना लोगो, बिजनेस मॉडल, बिजनेस का नाम थर्ड पार्टी(आप) को देती है। इसी तर्ज पर MBA Chai Wala जो एक ब्रांड के रूप में उभरा है। सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।
MBA Chai Wala का जीवन परिचय
इन दिनों देश में अनोखे बिजनेस चालू हो रहे हैं और उनके नाम भी कुछ अजीब ही होते हैं। अब जैसे एमबीए चायवाला का ही नाम ले लीजिए। मध्य प्रदेश के धार जिले में 14 January 1996 को जन्मे प्रफुल्ल बिल्लौर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जो एमबीए जैसी बड़ी डिग्री को बीच में ही छोड़ने के वावजूद अहमदाबाद में MBA Chai Wala के नाम से अपनी पहचान बनाई।
आपको बता दे कि इन्होंने मात्र ₹35 प्रति घंटे पर मैकडॉनल्ड में भी डिलीवरी बॉय की नौकरी की। प्रफुल्ल को घूमने फिरने का बहुत शौक है। इसी दौरान उन्होंने पाया कि चाय की चुस्की का आनंद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तथा अटक से लेकर कटक तक सब लेना चाहते है। अतः उन्होंने इसे अपने मुख्य प्रोडक्ट के रूप में चुना।और देखते ही देखते इन्होंने पूरे इंडिया में अपनी पहचान बना ली है।अब इनका सालाना टर्नओवर 2-3 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है,साथ ही अब यह एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी भी देने लगे हैं।
आमतौर पर एक आंकड़े के अनुसार एक साल में 837,000 टन चाय की खपत हर भारतीय द्वारा की जाती है यानि दिन का 2 कप चाय तो हम जरूर पीते हैं और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 2020 में 1.10 मिलियन टन चाय की खपत हमारे द्वारा कि गई थी और हर साल 20% के हिसाब से बढ़ रहा है। जहा ये आंकड़ा 2026 में 1.40 मिलियन टन तक पहुंच
जायेगा इसके इलावा भारत एक चाय का बड़ा एक्सपोर्टर भी है।
एमबीए चाय वाला का पहला स्टाल 25 जुलाई, 2017 को शुरू हुआ है। वर्तमान में इनके देश भर में उनके 50+ आउटलेट हैं।
वे अभी और बढ़ रहे हैं और भारत के हर कोने में पहुंचने की
योजना बना रहे हैं। तो इनकी फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करना, और इसमें Profit Margin तो पक्का है।इसलिए आप इस बिज़नेस को बिना किसी परेशानी से शुरू कर सकते है।
Ekart Logistics Franchise कैसे लें? Ekart Logistics Franchise In Hindi
Domino’s Pizza Frenchise कैसे लें? Domino’s Pizza Frenchise Hindi
MBA Chai Wala Franchise Hindi Menu 2022
- Chocolate Chai
- Elaichi Chai
- Regular Chai
- Masala Chai
- Tulsi Chai
- Adrak Chai
- Rose Chai
- Paan Chai
- Kesar Chai
इन अलग अलग चाय की वेरायटी के अलावा वो और भी अलग अलग पेय पदार्थों को अपने मेन्यू में सामिल किए है। जैसे- Green tea, Coffee, Three types of Mojito, and Coolers साथ हि साथ उन्होंने नाश्ते का भी प्रबंध किया है। जैसे-Sandvich, Maskaban, Maggi, French fries, Puff, etc. वो भी बिलकुल रीजनेबल कीमत पर ।
MBA Chai Wala की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
यदि आप भी खाद्य और पेय इंडस्ट्री में निवेश करने के ईक्षुक हैं तो MBA Chai Wala Franchise एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि चाय जैसा पसंदीदा प्रोडक्ट जिसकी मांग लगातार बनी रहती है। इसमें आपका निवेश एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। वैसे भी यह फ्रेंचाइजी सिर्फ 4 साल की है और ये युवाओं, छात्रों और चाय प्रेमियों के स्वाद को बखूबी समझते हैं।
आपको बता दे कि MBA Chai Wala खुद को चाय तक ही सीमित नहीं रखने वाले है, बल्कि अन्य खाद्य उत्पादों को भी पेश करने की योजना में दिन रात जुटे हुए है। अब हम यहां फ्रैंचाइज़ी के कई पहलुओं और कुछ विवरणों पर भी चर्चा करने वाले है,जो इस बढ़ती फ्रैंचाइज़ी को प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं।
Nestle Distributorship कैसे लें ? Nestle Distributorship Kaise Le
MBA Chai Wala Franchise Cost
यदि आप ऑलरेडी मन बना चुके है, कि आपको MBA Chai Wala Franchise लेनी है। तो आपको बता दे इसमें लगने वाला खर्च इस बात से तय होगा कि आप आउटलेट खोलने के लिए कौन से एरिया का चुनाव करते है। वैसे आप लगभग ₹10 लाख का हिसाब मान कर चल सकते हैं। नीचे एक टेबल के माध्यम से हमने साधारण रूप से आपको आंकड़े समझाने की कोशिश की है ।
Investment | Rs. 8-10 lakhs (including Equipment) |
Franchise Fee | Rs. 3 lakhs |
Shop Cost | INR 2 – 5 Lakhs |
Other Cost | INR 1 – 2 Lakhs |
Model | Kiosk |
COMMISSION/REVENUE SHARING | Up to 50% |
AGREEMENT TENURE | 3 YEARS |
MBA Chai Wala की Franchise के लिए Term & Condition
जब आपको Franchise के लिए approval मिल जाता है तब कंपनी के द्वारा एक एग्रीमेंट बनाकर दिया जाता है कि आप कितने सालों तक as a Franchise उनके साथ काम कर सकते है। जैसे- MBA Chai Wala के केस में यह 10 साल का है। यदि उसके बाद भी कंपनी को आपका काम पसंद आए तो वह आपकी समय सीमा बढ़ा भी सकती है, या आप दुबारा Renew भी करवा सकते है।
MBA Chai Wala Franchise शुरू के लिए कितना जमीन चहिए?
यदि अब बिजनेस की गाड़ी को तेज़ भगाना चाहते है, तो मार्केट का SWOT Analysis तो आपको करना हि चाहिए ताकि आपका बिज़नेस बुलंदियों को चूमे लेकिन उसी के साथ यदि आप Prime Location का चुनाव कर ले तब वो आपकी झोली आसानी से भर सकता है,और जब Cafe बिजनेस की बात आती है तो आपके ऐसे जगह का चुनाव करना चाहिए जहा लोग मौज – मस्ती करने जाते है। जैसे- मॉल, सुपरमार्केट,सिनेमा हॉल etc. वैसे आपको बता दे कि MBA Chai Wala Franchise लेने के लिए आपको 100-150 sq ft का एरिया काफी है।
Franchise खोलने के लिए लोन कैसे ले ?
केंद्र सरकार द्वारा Start-up India को बढ़ावा देने के लिए सभी पब्लिक सेक्टर बैंको को आसानी से लोन मुहैया कराने के आदेश दिए गए है। यदि आप भी अपने बिजनेस को खरा और बड़ा करना चाहते है तो और पैसे की तंगी है केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मुद्रा(MUDRA) योजना के अंर्तगत आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर लोन उपल्ब्ध करवाया जाता है।
MBA Chai Wala Franchise के लिए आवदेन कैसे करे ?
How to apply for MBA Chai Wala Franchise Hindi:- यदि आप भी अपना बॉस खुद बनने का ठान चुके है तो आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन है। जो आपके रास्ते और आसान बन गए है।
Franchise के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है। जो आपको कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट से करना होगा
आइये जाने कैसे–
- बस आपको उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, वहा Get A Franchise वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको I Want To Franchise क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया interface खुलेगा उसमे अपना details भर के सबमिट बटन पे क्लिक कर दे।
- उसके एक सप्ताह के भीतर हि कंपनी आपसे संपर्क करेगी और आपका telephonic interview लेगी।
- उसके बाद कंपनी के अधिकारी खुद दुकान का मुआयना करने आयेंगे।
- इन सारी प्रक्रियाओ के संपन्न होते हि आपको Franchise का approval मिल जायेगा।
MBA Chai Wala Franchise Contact Details
आपको बता दें कि प्रफुल्ल का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है। इसलिए अगर आप उनके साथ Franchise की डील करना चाहते हैं या फिर सिंपल बातचीत करना चाहते हैं, तो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे हम आपको उनकी कंपनी से संपर्क स्थापित करने के डिटेल्स दे रहे है।
फोन नंबर – 877 056 55 69, 78 5989 8211
ईमेल – info@mbachaiwala.com
अधिकारिक वेबसाइट – mbachaiwala.com
यूट्यूब चैनल – Prafull MBA CHAI WALA – YouTube
इन्स्टाग्राम अकाउंट – prafullmbachaiwala@instagram
(FAQs) MBA Chai Wala Franchise से जुड़े बार बार पूछे जाने वाले सवाल।
Q- एमबीए चायवाला के MD कौन है?
Ans- प्रफुल्ल बिल्लौर
Q- एमबीए चायवाला का सालाना टर्नओवर कितना है?
Ans : 2 करोड़ रुपए से लेकर के 3 करोड रुपए
Q : एमबीए चाय वाला का पहला आउटलेट किस शहर में खुला था?
Ans : गुजरात के अहमदाबाद शहर में
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो MBA Chai Wala की फ्रेंचाइजी कैसे लें? इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !