Nestle Distributorship कैसे लें ? Nestle Distributorship Kaise Le

Nestle Distributorship कैसे लें ? Nestle Distributorship Kaise Le

हेलो दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि Nestle Distributorship कैसे लें? तो आप बिल्कुल सही जगह आए है. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप खुद ब खुद समझ जायेंगे कि आप Nestle Dealership कैसे लें सकते हैं. वर्तमान समय में ज्यादातर लोग किसी बड़ी कंपनी की Dealership या फिर Distributorship लेकर Business की शुरुआत करना चाहते हैं.

आज के डिजीटल युग में ज्यादातर लोग किसी भी Business को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरे अच्छी तरीके से 360° रिसर्च करके जानकारी इकट्ठा करते हैं जो की बहुत अच्छी बात भी है. क्योंकि किसी भी बिजनेस की शुरु होने से पहले हि उसमें लगने वाले लागत, शर्त, प्रॉफिट मार्जिन आदि चीजों के बारे में जान लेना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी होता है. ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार के समस्या का सामना न करना पड़े.

आज मैं आपको बताऊंगा कि नेस्ले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए कितने रुपए निवेश करने होंगे? Nestle Distributor hip Kaise Le in Hindi कितना हैं?और Nestle Distributorship Kaise Le लेने के लिए आवेदन कैसे करें? इसलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें. nestle dealership in india hindi

Nestle Distributorship क्या हैं ?

Nestle Distributorship in hindi:- भारत मे मसहूर कम्पनी Nestle एक Multinational Company जिसको हम MNC भी कहते हैं. यह एक फूड प्रोडक्सन कम्पनी है जो Food Segment के लगभग सभी प्रोडकट को बनाती है.जैसे-

Beverages, Milk Products, Chocolates, Nutrition पेय पदार्थ, रेडिमेट बने बनाये व्यंजन, चाकलेट जैसे प्रोडक्टस बनाती है जिसकी मार्किट में बंपर डिमांड हमेशा रहती है.इस कंपनी की शुरुआत सन् 1866 में हेनरी नेस्ले ने की थी। वहीं Nestle का Headquarter Switzerland में स्थित है.

nestle distributor kaise bane:-वर्तमान में यह कंपनी 189 देशो के अन्दर बिज़नेस करती है. अभी इसके 447 प्लांट है और आज के डेट में कंपनी लगभग 339,000 लोगों को फुलटाइम रोजगार दे रहीं है. रिपोर्ट के अनुसार आज कि तारीख़ में 2 million से अधिक रिटेल आउटलेट्स के उपर Nestle कंपनी के प्रोडक्ट सेल किये जाते है. और कंपनी के साथ आज हजारो Distributor ऑलरेडी काम कर रहे है.

तो इस से अंदाजा लगाया कितनी बड़ी कंपनी है. उसका ब्रांड वैल्यू कितना बड़ा होगा.और कितने बड़े लेवल पर काम कर रही है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि यदि कोई भी person यदि Nestle Distributor बनाना चाहता है. तो बिलकुल सही बिज़नेस है. जिसके अन्दर मोटी रकम बनाई जा सकती हैं.

nestle india franchise hindi: दरअसल Nestle कंपनी अपना नेटवर्क मार्किट में और ज्यादा बढ़ाना चाहती है. जिसके लिए अपने नए डीलर मार्किट में लेकर आना चाहती है कोई भी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए नए नए डिस्ट्रीब्यूटर लाती है.उसी प्रकार Nestle कंपनी भी नेटवर्क बढ़ाना चाहती है इसलिए कोई भी व्यक्ति इस कंपनी के साथ मिलकर बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो वो इस कंपनी की डीलरशिप ले सकता है

Nestle Distributorship Kaise Le 2022?

How to get Nestle Dealership in hindi:- हालाकि इस कंपनी में लोगों का विश्वास का असल कारण ये है कि कंपनी समय-समय पर अपने प्रॉडक्ट में सुधार करती रहती है. साथ हि प्रॉडक्ट की क्वालिटी में किसी भी तरह का समझौता तो बिल्कुल भी नहीं करती है. और यहीं कारण है कि इनके ऊपर लोगों का विश्वास भरपुर है.

सारी प्रक्रिया समझने के बाद अगर आप भी नेस्ले कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे बताए गए कुछ जरूरी चीजें होनी आवश्यक है। (Nestle Distributorship Requirements)

नेस्ले एजेंसी के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट (Nestle Distributorship Cost in India)

Investment For Nestle Distributorship Hindi :- आपको इसके लिए Investment एक shop और Godown के लिए करनी पड़ती है.साथ हि कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है. यदि खुद की जमीन है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि Shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है.

Security Fees :- Around 5 To 7 Lakhs Rs.

Shop & Storage/Godown Cost :- Around 2 To 5 Lakhs Rs.

Other Charges :- Around 1 To 2 Lakhs Rs.

Total Investment :- Around 15 To 20 Lakhs Rs.

Nestle Dealership के लिए सही जमीन (Land for Nestle Agency)

Land For Nestle Dealership Hindi:- दोस्तों इसके लिए आपको जमीन एक ऑफिस के लिए चाहिए और एक Godown के लिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है

Office :- 100 Square Feet To 150 Square Feet

Godown :- 500 Square Feet To 1000 Square Feet

Total Space :- 1000 Square Feet To 1200 Square

Nestle Dealership के लिए दस्तावेज (Document For Nestle Dealership Hindi)

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर निम्न डॉक्यूमेंट आते है. जैसे :-

ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card

Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,

Bank Account With Passbook

Photograph Email ID , Phone Number ,

Other Document

GST Number

आखिरकार Nestle एजेंसी के लिए आवेदन कैसे करे?

How To Apply For Nestle Dealership :- यदि आप Nestle की Dealership लेना चाहते है. तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा कंपनी के द्वारा नहीं दी गई है. इसके लिए आपको कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा से आपकी कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी और वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा. how to connect with Nestle company

Nestle Distributorship Contact Number (**Customer Care नंबर**)

Corporate Office

Nestlé India Ltd.

Nestlé House, Jacaranda Marg M Block

DLF City Phase II, National Highway 8

Gurgaon 122 002, India

Important Emails

1. Consumer Services wecare@in.nestle.com

2. Investor Relations investor@in.nestle.com

3. General Enquiries communication@in.nestle.com

4. Journalist Enquiries ambereen.shah@in.nestle.com

shashank.nair@in.nestle.com

(with a CC to media.india@in.nestle.com)

5. Exports exports.enquiry@in.

Conclusion

आशा करते है दोस्तो कि Nestle Distributorship Kaise Le ? इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन और अहम खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद!

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval