एलईडी लाइट का व्यापार कैसे शुरू करें | LED Lights Business Idea in Hindi

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस नए लेख में आज के आज के LED Lights Business Idea in Hindi लेख में | हम बात करेंगे कि आप अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरुआत कर सकते हैं । अगर आप भी चाहते हैं कि अपना आप खुद का व्यवसाय सेट करना और कौन से व्यवसाय स्टार्ट करें आपको अगर इसमें परेशानी हो रही है तो आज हम लाए हैं ऐसे ही कुछ बिजनेस आइडियाज जो कि आपके परेशानी का हल है बंद है आप हमारे इस लेख में और इस लेख को आप अंत तक पूरे ध्यान से पढ़ें।

आजकल भाग दौर काफी बढ़ गया है लोग जॉब की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं। जॉब नहीं मिलने के कारण अधिकतर लोग अपने खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए New Business Idea / Best Business Idea के तलाश में हैं। उन्हीं बिजनेसो मे हम एक बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं वह है एलईडी लाइट का बिजनेस यह New Business Ideas / Small Business Idea है।

LED का फुल फॉर्म होता है लाइट एमिटिंग डायोड ( Light Emmiting Diode )इसके यूज़ से बिजली की बहुत ही कम खपत होती है। इसलिए भारत सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है उजाला योजना। यह योजना देश के कई हिस्सों में इसका पालन अच्छी तरह से किया गया। यह योजना बहुत ही सफल हुआ।

इस योजना के सफल होने से एलईडी का डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। इसके मांगो को बढ़ते देखकर LED Lighs Business Idea in Hindi बिजनेस को करने से अधिक फायदा हो सकता है। LED Lights Business idea को बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस के विशेष जानकारी को जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े। LED Bulb Making Business

LED Lights Business Idea कैसे शुरू करें

LED Lights Business Idea करने के लिए स्थान

सबसे पहले एलईडी लाइट के व्यापार के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी यह दुकान  मार्केट में होना चाहिए या उसके आसपास। अगर आपके पास मार्केट के साइड में निजी जमीन हो तो उस पर आप अपना दुकान कर सकते हैं या किराए पर एक रूम लेकर इसमें आप अपना दुकान कर सकते हैं। किराया बचाने के लिए बेहतर होगा कि आप अपने ही जमीन पर अपना दुकान करें।

LED Lights Business Idea को अनेकों प्रकार से कर सकते हैं। इस बिजनेस के ट्रेडिंग से भी अच्छा खासा लाभ कमाया जा सकता है। एलईडी बेचने के लिए आप होलसेलर से या सप्लायर से ही एलईडी ले क्योंकि इनसे लेने पर आपको सस्ते दामों में मिल जाएंगे।

कम लागत पर LED Bulb Business का शुभारंभ

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको  1.5 से 2 लाख रुपए आवश्यकता होगी। जब दुकान अच्छा खासा चलने लगेगा तो आप इससे 20,000 से से लेकर 300000 रुपए तक मुनाफा कमा सकते हैं। 200000 रुपए खर्च करके हर महीने 20000 रुपए कमाने का यह एक अच्छा व्यापार है।

एलईडी सप्लायर के रूप में करें व्यापार

अगर आप एलईडी का दुकान नहीं खोलना चाहते हैं। तो आप एलईडी सप्लायर के रूप में काम करके पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको रिटेल से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। इसमें आपको 2 से 3 लाख रुपया खर्च करना होगा। इसके लिए बड़े गोदाम की आवश्यकता पड़ेगी। जो आप किराए पर भी ले सकते हैं या अपने निजी जमीन पर बना सकते हैं।

LED Lights Business Kaise Shuru Kare |

गोदाम के व्यवस्था हो जाने के बाद आपको किसी व्यापारी या मैन्युफैक्चर्स कंपनियों से संपर्क करना होगा। वहां से विभिन्न तरह के एलईडी अपने गोदाम में स्टोर करना होगा। जहां से रिटेलर एलईडी उठाएंगे। विभिन्न तरह के एलईडी रखने से फायदा यह होगा कि आपके रिटेल का जो डिमांड होगा उसे आप दे सकेंगे। सप्लायर के रूप में काम करने के लिए आपको एक ट्रांसपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी। LED Bulb Making Business

Electronics Shop Business Idea in Hindi | इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान कैसे खोले

असेंबलिंग यूनिट स्थापित करके LED Lights Business Idea करें

असेंबलिंग यूनिट किया स्थापना करके भी एलईडी लाइट के व्यापार से आप पैसा कमा सकते हैं एक छोटे से असेंबली यूनिट स्थापित करने में 6 से 7 लाख रुपयों की आवश्यकता होती है। इसको स्थापित करने के लिए भारत सरकार द्वारा वीर मुहैया कराई जाती है। यह वन प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत मुहैया कराई जाती है।

असेंबलिंग यूनिट स्थापित करने के लिए कुछ मशीनरी रॉ मैटेरियल की आवश्यकता होती है जिसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी जा रही है।

  1. Machinery Asembling Unit के लिए आवश्यक मशीनरी इसके कीमत और इससे ऑनलाइन खरीदने के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
  • कंपोनेंट फार्मिंग इसका कीमत 85,000 हजार रुपए हैं।
  • गोल्डरिंग मशीन की कीमत 300 रुपए है।
  • डिजिटल मल्टीमीटर की कीमत 600 रुपए है।
  • टेस्टर की कीमत 570 रुपए हैं।
  • सीलिंग मशीन की कीमत 1400 रुपए हैं।
  • एलसीआर मीटर की कीमत 2500 रुपए हैं।
  • स्माल ड्रिलिंग मशीन की कीमत 19 सौ रुपए हैं।
  • लक्स मीटर की कीमत 1250 रुपए हैं।

2. Raw Material इसमें लगने वाले आवश्यक मटेरियल की कीमत और ऑनलाइन खरीदने के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

  • लेड चिप्स की कीमत 1251 रुपए हैं।
  • रेक्टिफिएर मशीन की कीमत 9 रूपय प्रति इकाई है।
  • हीटसिंक डिवाइस की कीमत 451 रुपए हैं।
  • मेटलिक का फोल्डर की कीमत
  • प्लास्टिक बॉडी की कीमत 60 रूपय प्रति इकाई है।
  • रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास का कीमत 4 रूपय प्रति इकाई है।
  • कनेक्टिंग वायर की कीमत 400 रुपए है।
  • सोल्डिंग फ्लक्स की कीमत 90 रुपए हैं।

इन सभी मशीनों तथा सामग्रियों को ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते हैं।

कंपोनेंट बनाकर एलईडी लाइट का व्यापार करें

एलईडी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अनेकों कंपनियां एलईडी बनाना शुरू कर दीया है। कम खर्च करने वाले व्यापारियों लैंप कंप्लेंट बनाकर अपना व्यापार कर सकते हैं। छोटा सा वर्कशॉप तैयार करने के लिए लगभग ₹500000 की लागत होती है इसके लिए भारत सरकार के द्वारा एमएसएमई के तहत अपने वर्कशॉप का पंजीकरण कराना होता है। इस पंजीकरण के द्वारा ऋन भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके तहत 60,000 से 70000 तक हर महीने अनुमानतः कमाया जा सकता है।

एलईडी लाइट का व्यापार करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण

भारत सरकार देश में एलईडी की प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दे रही है। यह ट्रेनिंग कौशल  विभाग तथा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दिया जा रहा है। कौशल विकास योजना के तरफ से समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इस ट्रेनिंग के अंतर्गत ट्रेनिंग लेने वाले व्यक्तियों को एलईडी लाइट के बारे में पूरी जानकारियां दी जाती है। विशेष जानकारी के लिए गूगल की सहायता ले।

LED Bulb Making Business

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval