कलम बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | How to Start Ball Pen Making Business in Hindi

कलम महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक है इसकी जरूरत बहुत सारे जगहों पर पड़ती हैं जैसे कि घर पर स्कूल में दफ्तर में इत्यादि यह बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु है। इसका मांग दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। इसका बिजनेस लघु उद्योग के अंतर्गत आता है। इस व्यापार को शुरू करने के लिए बहुत कम रुपयों की आवश्यकता होती है। इसमें भी बॉल पेन का इस्तेमाल लोगों द्वारा ज्यादा किया जाता है क्योंकि इसकी स्याही जल्द ही सूख जाती है। आजकल यूज एंड थ्रो पेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यूज एंड थ्रो पेन या बॉल पेन का बिजनेस अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है बहुत ही आसानी से तो हम इस के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं । पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

कलम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

बॉल पेनो अकेली है निम्नलिखित सामग्रियों की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है।

. बैलर -यह पेन का वह भाग है जिसमें स्याही भरा जाता है यह ₹140 में 250 पीस मिलता है।

. एडाप्टर-बैलर और टिप के बीच के हिस्से को एडाप्ट कहते हैं यह 4.5 रूपा प्रति 144 पीस मिल सकता है।

. टिप-यह पेन का वह हिस्सा होता है जहां से स्याही नियमित रूप से बाहर निकलती है यह 30 से 35 रुपए प्रति 144 पीस मिल सकता है।

. ढक्कन-इसका उपयोग पेन को ढकने के लिए किया जाता है। यह ₹25 में 100 पीस मिलते सकते हैं।

. स्याही-यह कलम का सबसे ज्यादा उपयोगी सामान है। यह 200 से 400 रुपए लीटर मिल सकता है।

कलम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री कहां से खरीदें

कलम बनाने वाले सामग्रियों को मार्केट से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन करके अपने घर पर मंगवा सकते हैं। आपको जो अच्छा लगे वह कर सकते हैं।

पेन बनाने के लिए मशीनें

कलम बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 200 वर्ग फीट जमीन की आवश्यकता होती है जिसमें पांच मशीनों को बैठाई जाती है यह पांच मशीनों के बारे में निम्नलिखित जानकारियां है।

. पंचिंग मशीन : इस मशीन से बैलर में एडाप्ट सेट किया जाता है।

. इंक फिलिंग मशीन : इस मशीन से बैलर में स्याही भरी जाती है।

. सेंट्रीफ्यूगिंग मशीन : इस मशीन की सहायता से पेन में स्याही भरते समय हवा रह जाता है उसे निकाला जाता है।

कलम बनाने के व्यापार के लिए कुल लागत

कलम बनाने के लिए सबसे सस्ता मशीन 25000 की होती है जिससे आप छोटा सा व्यापार शुरू कर सकते हैं यह मशीन हार्डवेयर के दुकानों में मिल सकते हैं या ऑनलाइन मंगा सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उपरोक्त सभी सामानों को खरीदना पड़ेगा। इस सामान को खरीदने में आप का कुल खर्च 30 से ₹40000 होंगे यह खर्च शुरुआत में ही ज्यादा लगेगा। क्योंकि 25000 का मशीन ही है। अगर आप मशीन खरीद लेते हैं तो उसके बाद आपको बहुत कम रुपए लगाकर इस बिजनेस को चला सकते हैं। अगर आप बड़ा व्यापार करना चाहते हैं तो ऑटोमेटिक मशीन की ऑटोमेटिक मशीन की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी कीमत लगभग ₹400000 लाख रुपए हो सकती है इसके लिए कुल लागत इससे ज्यादा भी हो सकता है।

कलम बनाने की प्रक्रिया

कलम बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जो कि इस प्रकार है।

. सबसे पहला काम बैरल को पंचिंग मशीन में लगाना होता है। इस मशीन में एडाप्ट पहले से लगा होता है बैरल एडाप्ट को ध्यान में रखते हुए सही जगह लगा कर पंच करते ही बैरल में एडाप्ट सेट हो जाता है।

.  एडाप्ट को सेट होते ही बैरल में स्याही भरा जाता है स्याही भरने के लिए इंक फिलिंग मशीन का उपयोग किया जाता है। इस मशीन में पहले से ही स्याही भरी होती है। स्याही भरते समय इस बात का ध्यान रहे की बैरल में स्याही बैरल के अनुसार भरी जाए नहीं तो ज्यादा स्याही होने से बैरल से स्याही बाहर निकल सकती है जिससे पेन की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है।

. इसके बाद बैरल के ऊपरी छेद को हाथ से अच्छी तरह बंद करके रखे फिर उसे दीप फिक्सिंग मशीन में लगाएं। इस मशीन की सहायता से स्याही से भरे बाजार में टिप लगाया जाता है इसके बाद यह बैलर पेन के रूप में बदल जाता है।

. अभी इस पेन को सेंट्रीफ्यूगिंग मशीन में डाला जाता है जिससे पेन में रहे अतिरिक्त हवा बाहर निकल जाता है।

. अब यह कलाम तैयार हो गया। अब इसे लिखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह मशीनों की सहायता से आप अधिक से अधिक पेन बना सकते हैं और मार्केट में बेच सकते है अपने ब्रांड के नाम से भेज सकते हैं।

कलम बनाने के व्यापार की मार्केटिंग

मार्केट में अनेकों छोटी बड़ी कंपनियां कलम की बिजनेस कर बिजनेस कर रही है। इसमें अपना मार्केट फैलाने के लिए विशेष कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी। अपना मार्केट फैलाने के लिए पेन की क्वालिटी बेहतर बनानी होगी। पेन की स्याही की क्वालिटी बेहतर रखना होगा और टिप की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए जिससे लिखावट अच्छी हो सके। अपने ब्रांड का प्रचार करने के लिए पोस्टर का भी इस्तेमाल करें जिससे बहुत लोगों के नजर में आपका ब्रांड आ सके।

पेन की पैकेजिंग कैसे करें

पेन पैक करते समय उसके पैकेट को ऐसा आकर्षक बनाएं जिससे लोग आकर्षित हो। पैकेट में 5 पेन की कीमत पर एक पेन ऑफर के रूप में डाल दे इससे यह होगा कि ग्राहक आपके ब्रांड को ज्यादा पसंद करेंगे। पेन का पैकेट 5 या 10 पीस का बनाया जा सकता है। इससे खुला भी भेज सकते हैं।

कलम बनाने के व्यापार का पंजीकरण

पहले कलम का व्यापार शुरू करें अगर व्यापार तेज गति से चलने लगे तो अपने ब्रांड का पंजीकरण करा ले। LLP,OPC याPVT,LTD के अंतर्गत आप अपनी कंपनी का पंजीकरण करा सकते हैं लोकल अथॉरिटी ट्रेड से आप को लाइसेंस लेना पड़ता है। आपके कंपनी के नाम का बैंक अकाउंट पैन कार्ड होना जरूरी होता है पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के लाइसेंस की जरूरी नहीं पड़ती हैं। ये सब बड़े व्यापार को शुरू करने के लिए बहुत ही जरूरी होता है।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval