Hostel Business कैसे शुरू करें? Start a Hostel Business in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत हैं आपका हमारे आज की नए अंक में जिसमे मैं आपको Hostel Business कैसे शुरू करें? की जानकारी विस्तार से देने वाला हूं। इस आर्टिकल को पढकर आपको How To Start a Hostel in Hindi की जरूरी जानकारी पता लगेगी जो आपको मदद करेगी अपना बिजनेस शुरू करने में।

दोस्तों आज के समय में शिक्षा हि सबकुछ है। ऐसे हालात में स्टूडेंट्स को शिक्षा के लिए घर से अलग थलग कहीं दूर जाकर रहने की ज़रूरत होती है। यदि आप इस जरूरत को बिजनेस के नजरिए से देखें तो आप इनके जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना खुद का हॉस्टल, लॉज या पीजी खोलकर अच्छी रकम कमा सकते हैं। चुकी स्टूडेंट्स की भीड़ हमेशा लगी रहती है इसलिए कई लोग तो इसी बिजनेस मॉडल से आज अरबपति बन चुके है।

अगर आपके अंदर भी Hostel Business कैसे शुरू करें? ये विचार बार बार चल रहा हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप भी अपना सपना कैसे पूरा कर सकते है। साथ ही हम आपको बताएंगे कि लागत कितनी आएगी? साथ हि प्रॉफिट मार्जिन कितना बनेगा? जरुरी दस्तावेज क्या लगेगें?

इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए अंत तक पढ़े ताकि आपको सारी बातें प्रैक्टिकली समझ आ जाए। तो चलिए शुरू करते हैं।

आख़िर Hostel क्या होता है?

दोस्तों Hostel Business को समझने से पहले हमे ये समझना होगा कि Hostel क्या होता है। देखिए दोस्तों Hostel वैसे जगह को कहते है जहा कोई व्यक्ति होटल के तुलना में बहुत कम खर्चे में आराम से रह सकता हैं। ऐसे जगहों में ये भी आजादी रहती है, कि यदि व्यक्ति अकेला न रहना चाहे तो कुछ लोगो के साथ ग्रुप बनाकर भी रह सकता हैं।

एक हॉस्टल का निर्माण कुछ इस ढंग से किया जाता हैं ताकि उनमें विद्यार्थियों के ज़रूरत के अनुसार कमरे,किचन,बाथरूम etc मौजुद हो। कुछ ऐसे भी विद्यार्थी होते है,जो सिंगल रूम लेना पसंद करते है तो जाहिर सी बात है,उनको किराया थोड़ा ज्यादा देना पड़ता है। हॉस्टल खोलने में दो तरफा कमाई हैं। एक तरफ जहा स्टूडेंट्स को अपने Coaching के आस पास बजट में खाने पीने को मिल जाता है, तो वही स्टूडेंट्स के रहने से मकान मालिक घर बैठे हर महीने किराया वसूल लेते हैं।

देखिए दोस्तों हॉस्टल दो प्रकार का होता Boys Hostel और Girls Hostel.

Boys Hostel– आप अपने Business की शुरुआत बॉयज हॉस्टल से कर सकते है, जिसमें केवल लड़को का ग्रुप रह सकता हैं। इसलिए आपको ऐसे जगह का चुनाव करना होगा। जिसके आस पास कोचिंग संस्थान मौजूद हो। ताकि आपका बिजनेस सदाबहार तरीके से चलता रहे। पहले तो आप यह काम छोटे स्पेस से शुरू कर सकते है। एक बार जब गाड़ी चल जाए तब आप इसे बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है।

Girls Hostel– यदि आप गर्ल्स हॉस्टल का Business करना चाहते है तो इसमें केवल लड़किया और उनका ग्रुप रह सकता हैं।

साथ हि आप एक रूम में कितने स्टूडेंट्स को रखना चाहते है। उसी हिसाब से रूम का डिजाइन करवाएं क्योंकि उसी के अनुसार आपका प्रॉफिट बनेगा। साथ हि हॉस्टल में Wi-Fi की सुविधा, डाइनिंग एरिया,कॉमन वाशरूम और ग्रीनरी की भी सुविधा तो होनी ही चाहिए।

Hostel Business कैसे शुरू करें?

दरअसल किसी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपके पास उसकी सही जानकारी होनी चाहिए। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि Hostel क्या होता है? अब बात करते है असली मुद्दे कि आख़िर आप Hostel Business कैसे शुरू करे?हालाकि हम मान के चलते है कि आप इस Business में अभी नए है। इसलिए सलाह मानिए तो यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे पुरे है तब तो आप दोनो Hostels एक ही कैंपस के अलग अलग बिल्डिंग में खोल सकते है। लेकिन चुकी मेरा भी फैमिली बिजनेस हॉस्टल का ही रहा है इसलिए उस नजरिए से मैं आपको सलाह दूंगा कि आप शुरुआत किसी एक से करे। जब प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हो जाए तब आप मार्केट रिसर्च करके अलग अलग प्राइम लोकेशन पर अपने Hostel के ब्रांचेज खोल सकते है और भरपुर कमाई कर सकते है।

आख़िर कैसे Hostel Business के लिए सही जगह को चुने?

दरअसल मेरा Hostel Business का बैकग्राउंड रहा है, इसलिए सही लोकेशन के महत्त्व को मैं समझ सकता हू। इसलिए मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप हॉस्टल स्टूडेंट्स के कॉलेज या कोचिंग संस्थान के आसपास खोले। क्योंकि आपके Target Customer यानि स्टूडेंटस बड़ी आसानी से मिलेंगे।

यदि आपका घर कॉलेज या कोचिंग संस्थान से थोड़ी दुरी पर हो वहा से भी आप इस Profitable Business को शुरू कर सकते हैं। हालाकि आप यदि किराए पर शुरू करना चाहते है तो ये ध्यान दे कि अगल-बगल का माहौल अच्छा हो, साफ पानी की प्रॉपर सुविधा हो। इसके साथ स्टूडेंट्स के लिए पार्किंग की सुविधा का भी पूरा बंदोबस्त रखे।

Hostel Business के लिए खर्चे का आकलन कैसे करें?

अब जब आप हॉस्टल बिजनेस के लिए सही लोकेशन का चुनाव कर चुके है, तो अब आपको इसमें Hostel Business में होने वाले होने वाले खर्चे का आकलन करना होगा। उसके लिए एक ब्लू प्रिंट(सटीक प्लान) तैयार करना होगा। ताकि आपके सामने बिजनेस का खाका बिलकुल साफ रहे। आपके ब्लू प्रिंट में जो जगह आपने Hostel Business के लिए चुना हैं उस जगह का रेंट,बेड का खर्च और पंखा, बल्ब,अलमीरा का खर्च तथा राशन का खर्च साथ हि बर्तन का खर्च, सिक्योरिटी गार्ड का खर्च तथा रोजाना होने वाला खर्च इत्यादि सभी को जोड़ना होगा।

Hostel Business को और ज्यादा प्रॉफिटेबल बनाने के लिए आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग जो आप ऑनलाइन सोशल मीडिया के थ्रू या ऑफ लाइन पैंपलेट के ज़रिए कर सकते है। ये सभी चीजें आपके बिजनेस के ब्लू प्रिंट में शामिल होनी चाहिए। एक बार जब आपको Business में होने वाले खर्च के बारे में पता चल जाएगा तो पैसों की व्यवस्था करने में आपको आसानी होगी। क्योंकि ये भरपुर संभावना है कि शुरुआती समय में विद्यार्थियों को आपके Hostel तक आने में थोड़ा समय लगे, और आप अच्छा मुनाफा न कमा पाए उस परिस्थिति में अपने पास साल से डेढ़ साल तक का हॉस्टल का खर्च बैकअप के रुप में जरूर रख कर चले ताकि ऐसे में तब आप इस खर्च का बेझिझक इस्तेमाल कर पाए।

Hostel Business के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको लाइसेंस लेना और रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी है। आपको बता दे कि आपका हॉस्टल Sarai Act 1867 के तहत रेसिस्टर्ड होना चाहिए। Hostel Business के लिए आपको trade license यानि व्यापारिक लाइसेंस जिसे आप अपनी नगर पालिका से बहुत आसानी से बनवा सकते है। साथ हि आपको FSSAI License जो फूड की क्वालिटी को मेजर करता है उसको भी लेना होगा। इसके अलावा आप Hostel की सुरक्षा के लिए अग्नि सुरक्षा मंजूरी भी नगर पालिका से बनवा सकते है।

(FAQs)Hostel Business से जुड़े आपके द्वारा बार बार पूछे जाने वाले सवाल।

Q-क्या हॉस्टल में WI-Fi की सुविधा भी रखनी पड़ेगी?

Ans- हां बिल्कुल

Q-हॉस्टल को हिंदी में क्या कहते है ?

Ans-हॉस्टल को हिंदी में छात्रावास कहते है।

Q-क्या अपने घर से हॉस्टल शुरू कर सकते है ?

Ans- यदि आपके घर में 25 लोग आसानी से रह ले तो जरूर आप खोल सकते है।

Conclusion:-

आशा करते है दोस्तो कि Hostel Business कैसे शुरू करें? इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन और अहम खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval