Balaji Wafers की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें? | Balaji Wafers Distributorship in hindi

Balaji Wafers की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें? | Balaji Wafers Distributorship in hindi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल मे जिसमे मैं आपको Balaji Wafers की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें? की जानकारी विस्तार से बताने वाला हूं। इस आर्टिकल को पढ़कर आपको Balaji Wafers Distributorship Cost in hindi की जरूरी जानकारी पता लगेगी जो आपको मदद करेगी अपना डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने मे।

अब जब आप बिजनेस करने का मन बना हि चुके हैं तो Balaji Wafers Distributorship के जरिए बिजनेस को शुरू करना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ जायेंगे कि Balaji Wafers की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें? लागत कितनी आएगी? साथ हि प्रॉफिट मार्जिन कितना बनेगा? जरुरी दस्तावेज क्या लगेगें?

और कांटेक्ट डिटेल्स क्या है? अप्लाई कैसे करें?

सब वन बाय वन बताने जा रहा हूं इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए अंत तक पढे ताकि आपको सभी चीजें अच्छे से समझ आ सके।

Balaji Wafers Distributorship आखिर हैं क्या ?

दरअसल यदि आप ये जानना चाहते हैं कि Balaji Wafers Distributorship आखिर हैं क्या? तो आपको बता दें कि डिस्ट्रीब्यूटर जिसे सामान्य भाषा में डीलर भी कहते है,डिस्ट्रीब्यूटरशिप एक ऐसा तरीका है जिसमें लोगों को यदि उस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने में रूचि है तो वह कंपनी के द्वारा नियुक्त किए गए डीलर से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

Balaji Wafers Distributorship
Balaji Wafers Distributorship

दरअसल बात ये है कि अगर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ डायरेक्टली कस्टमर्स तक पहुंचे तो इसमें कंपनी का बहुत बड़ा नुकसान हों सकता है और कमाई में भी घाटा हो सकता है इसलिए लगभग हर कंपनी अलग-अलग एरिया के लोगो को अपने साथ काम करने का मौका देती हैं।

इस तरह से कंपनी का बहुत समय बच जाता है और कंपनी को अपने कस्टमर्स द्वारा मिलने वाले फीडबैक्स/आउटपुट के द्वारा पता चलता रहता हैं कि और कैसे अपने काम को सुधार सकते हैं। ताकि मार्केट में छाए रहे।

Balaji Wafers Distributorship का मार्केट स्कोप 2022

दोस्तों आपको Balaji Wafers Distributorship के बारे में बताने से पहले हम आपको बता दें कि सन् 1976 में गुजरात के राजकोट में शुरू हुई Balaji Wafers and Balaji Namkeen

Group आज इंडिया के टॉप FMCG कंपनियों में सामिल है।

वर्तमान में कंपनी 800 से भी अधिक डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ मिलकर एक मजबूत नेटवर्क की नीव रख चुकी हैं। इस वक्त Balaji Company के पास 51 से अधिक प्रोडक्ट है। आपको बता दे कि इनके द्वारा बहुत बड़े स्तर पर आलू से बने चिप्स, भुजिया,आलू वेफर्स, एलोसेव, मूंग दाल, चना दाल, टिखा मीठा मिक्स ..आदि जैसे भारतीय स्नैक्स का उत्पादन किया जाता है।

चुकी Balaji का मार्केट स्पेस तो ऑलरेडी बना हुआ है, इसलिए प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, रिटेलर शॉप्स वाले आपसे खुद ब खुद प्रोडक्ट लेकर जाएंगे। इसलिए आप भी खुश भी रिटेलर भी खुश और कम्पनी तो फीडबैक और मार्केट रिसर्च के बाद हमेशा नए-नए प्रोडक्ट्स इंट्रोड्यूस कराती ही रहती है ताकि मार्केट में उनकी पहुंच बनी रहे और उनके ग्राहक भी हमेशा खुश रहे।

Balaji Wafers Product Company Overview

IndustryFood & Beverages
TypePrivately held
Founded1984
Company Size2000-5000 Employees
Head OfficeRajkot (Gujrat)
SpecialitiesLargest Indian beverages Company
Official Websitehttps://www.balajiwafers.com/

Balaji Wafers के डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए मार्केट रिसर्च 2022

दोस्तो मार्केट रिसर्च किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे पहला कदम और महत्वपूर्ण कदम होता है। इसके अंतर्गत बहुत सारी बाते आती है जैसे कि आपको किस जगह पर स्टोर खोलना चाहिए ताकि प्रॉडक्ट्स की अच्छी बिक्री हो सके। साथ हि आपको पता होना चाहिए की किस एज ग्रुप के लोग आपके प्रोडक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। साथ हि किस एरिया में ज्यादा ध्यान देने से आपके प्रोडक्ट कि कस्टमर्स की संख्या बढ़ सकती है।

Balaji Wafers Distributor Profit margin(प्रॉफिट मार्जिन)

दोस्तो बिजनेस की दुनियां का एक नामी शब्द है, Sales यानि जितना ज्यादा सेल्स उतनी ज्यादा कमाई। दरअसल Balaji Wafers कंपनी कोई मंथली टारगेट आपको नही देती है। बस कंपनी यह चाहती है, कि आप सप्ताह में ₹50,000 का ऑर्डर मार्केट से उठा ले। आपको बता दे कि कंपनी के पास इस रेंज में बहुत सारे प्रोडक्ट मैजूद है। जहा आपको कंपनी 7.5% तक का प्रॉफिट मार्जिन दे रही हैं वहीं दूसरी ओर रिटेलर को 15% तक का यदि आप अच्छा सेल्स कर देते है,तो कंपनी के बहुत से schemes हैं जिससे आप अपनी कमाई दुगनी कर सकते है लेकिन यह स्कीम्स 5-6 months बाद शुरू होती हैं।

Balaji Wafers Distributorship के लिए योग्यता

• आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

• आवेदक की योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए

• आवेदक को FMCG डिस्ट्रीब्यूटरशिप बिजनेस के क्षेत्र में ज्ञान होना चाहिए।

• आवेदक के पास निवेश के लिए पैसे और उचित स्थान होना चाहिए।

• आवेदक के पास दो पहिया वाहन और रिटेलिंग के काम के लिए स्टाफ होना चाहिए।

Balaji Wafers Distributorship Cost

दरअसल दोस्तो इसमे कई प्रकार के लागत सामिल है जैसे कि आपको जमीन चाहिए स्टोर और गोदाम बनाने के लिए अगर आप स्टोर और गोदाम नये सिरे से जमीन खरिद कर बनवाते है तो जाहिर सी बात हैं आपको खर्च बहुत ज्यादा करना होगा। लेकिन यदि आप स्टोर और गोदाम दोनों भाडे पर ले लेते हैं तो आपको समय और रुपया दोनो का बचत होगा जिसे आप कही और भी इनवेस्ट कर सकते है। balaji wafers distributor price list

अब हम आपको आंकड़े से समझने की कोशिश करते हैं।

  • Land Cost :- RS.7 Lakhs to 12 Lakhs Approx. (यदि जमीन खुद की है तो यह लागत नही लगेंगे)
  • Distributor fee:– RS.2 Lakhs to 3 Lakhs
  • Security Deposit :- 1 Lakh( Refundable Amount)
  • Store/Godown Cost :- RS. 2 Lakh to 5 Lakhs.
  • Initial Stock :– 50,000 to 60,000
  • Vehicle Cost :- RS.2 Lakhs To 5 Lakhs(must be on the name of owner)
  • Other charges:- minimum 1 lakh to 2 lakhs.
  • Total Investment: – About RS.18 lakhs to 20 Lakhs.

आखिर Balaji Wafers Distributorship के लिए कितना जमीन चाहिए?

देखिए दोस्तों यदि आप Balaji Wafers कम्पनी के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते है तो आपको गोदाम और स्टोर के लिये जमीन तो लेना होगा। आप चाहे तो गोदाम का जगह कही और भी ले सकते जहा आपको ठीक लगे लेकिन स्टोर के लिये तो आपको जगह मैन मार्केट मे लेना पडेगा ताकि कस्ट्मर्स को कोई दिक्कत ना हो और आपकी कमाई बढ़े। साथ ही यदि आप किसी और FMCG कंपनियों के प्रॉडक्ट की बिक्री से भी कमाई करना चाहते हैं तो जाहिर सी बात हैं आपको और ज्यादा स्पेस चाहिए।

इन्हे भी पढ़े !

चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे लें?

Ekart Logistics Franchise कैसे लें?

MBA Chai Wala की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें?

निचे की लाइन में हम आपको बताते है कि आखिर Balaji Wafers Distributorship के लिए कितना जमीन चाहिए?

  • Store:- 100-150 square Feet.
  • Godown:- 500-1000 square Feet.
  • Total Area:-1000-1200 square Feet.

Balaji Wafers Product Distributorship Process लेने की प्रक्रिया क्या होगी?

दोस्तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने local area manager से मिलना होगा। वो आपके एरिया का मार्केट रिसर्च करेंगे और आपको प्रॉपर समझाएंगे कि आपके एरिया में कितने retailer होंगे और उसके हिसाब से आपकी कमाई कितनी होगी।

ये सब आपको समझाने के बाद यदि आप बिजनेस के लिए हामी भरते हैं तब वो आपके बिज़नेस सेटअप करने में आपकी मदद करेंगे साथ हि वो आपको प्रॉपर ट्रेनिंग देंगे ताकि एक सप्ताह के भीतर ही आप अपने बिजनेस को शुरू कर दे।

Balaji Wafers Distributorship लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

Personal Documents:
  • ID Proof: Aadhaar Card, PAN Card, Voter Card
  • Address Proof: Electricity Bill/Ration Card
  • Qualification Certificate
  • Photograph, Email Id, Mobile Number
  • Current A/C and cancel Cheque.
Property Documents:
  • Shop agreement / Sale deed
  • Rent agreement
  • NOC
Business Documents:
  • GST Number
  • Outlet Trade license
  • Food Licence
  • ITR(If needed, the company can also ask for last 2yr ITR)

Balaji Wafers Distributorship के लिए कैसे अप्लाई करे?

( How To Apply For Balaji Wafers Distributership In Hindi ) दोस्तों अब यदि आप Balaji Wafers Products के लिए अप्लाई करने का मन बना चुके हैं।

Note:- अप्लाई करने से पहले सिर्फ एक बात का ध्यान रखे कि आपके एरिया में बालाजी का कोई और Distributor मौजुद न हो।

✓✓अब आप नीचे दी गई प्रक्रिया से अप्लाई कर सकते हैं:

  • आवेदक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • अब होम पेज पर Balaji Distributorship वाले ऑप्शन को ढूंढे और क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको Form में अपनी पूरी जानकारी भरनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।
  • और इसके बाद कंपनी आपका मोबाइल पर टेलीफोनिक इंटरव्यू फॉर्म भरने के एक सप्ताह के भीतर ही लेती है।
  • उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का मुआयना करती है और आपके सभी कागजातों को देखने के बाद आपको डिस्ट्रीब्यूटरशिप का approval मिल है।
  • इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

Balaji Wafers Contact Details ( **Customer Care नंबर**)

यदि किसी कारण वश कंपनी के अधिकारी आपसे संपर्क स्थापित न कर पाए तो ये नीचे दिए गए Customer Care नंबर से आप खुद जानकारी जुटा सकते हैं।

BALAJI WAFERS PRIVATE LIMITED

Survey No.19, Vajdi (Vad),

Kalawad Road,

Ta. Lodhika, Dist. Rajkot – 360021,

State : Gujarat (India).

*Customer Care नंबर*:- +91-281-2783755/56

+91- 7069014141

E-mail : contact@balajiwafers.com

(FAQ’s ) Balaji Bafers की डिस्ट्रीब्यूटरशिप से जुड़े आपके द्वारा बार बार पूछे जाने वाले सवाल।

Q.आखिर हमे कितना security fee पे करना होगा?

Ans: दरअसल Balaji के डिस्ट्रीब्यूटरशिप आपको शुरुआती दौर में ₹1 lakh पे करने होंगे, जो रिफंडेबल हैं।

Q.क्या Food License ज़रूरी है या नहीं?

Ans: Of course जरूरी हैं, लेकिन यदि आपके पास नहीं हैं तो आप अप्लाई कर सकते है।

Q.क्या ये Balaji Wafers Distributorship profitable हैं या नहीं?

Ans: हां बिल्कुल क्योंकि ऐसे प्रॉडक्ट्स जो fast moving होते

उनमें less margin पर भी sell बहुत हाई होता हैं।

चलते – चलते ( Conclusion )

आशा करते है दोस्तो कि Balaji Wafers की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें? इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन और अहम खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval