बिना कोडिंग के एप बनके पैसे कैसे कमाए – Free me App Kaise Banaye
आपको सायद यही लगता होगा के Mobile Apps बनाने के लिए बहोत सारा Coding का ज्ञान चाहिए होता होगा और Mobile Apps के लिए बहुत सारा code लिखना होता होगा तो दोस्तों मे आपको बता दूँ के आपको Coding का ज्ञान ना हो तब भी आप Mobile के लिए Apps बना सकते हो ।
दोस्तों आपको ये पता ही हे के आज की आधुनिक दुनिया के सभी आधुनिक काम हम Mobile के विभिन प्रकार के Mobile Apps से संभव हो जाते हे, और नाजाने हर रोज कितने नए Apps Publish होते होंगे । इसी बदती डिमैन्ड का आप फायदा उठा सकते हो और आप Apps को बिना Coding के बना के बेच सकते हो ।
दोस्तों आज आपको ये Article पढ़ के जान जाएंगे के बिना Coding के Apps केसे बना सकते हे और हम आज ये Article मे Free मे app बना ना सीखेंगे । आज हम ये Article मे Android Apps और ios Apps बनाना सीखेंगे । आज हम 3 website को इस्तेमाल करके Mobile Apps बनाना सीखेंगे । तो चलिए आपका ज्यादा समय ना बिगाड़ते हुए Apps बनाना सीखते हे ।
AppsGeyser से App Kaise Banaye
AppGeyser से हम Free मे app बना सकते हे और उससे डाउनलोड कर सकते हे । आप ये Website को mobile से भी इस्टमाल करके apps बना सकते हो । तो इस website से mobile Apps बनाने का तरीका नीचे दिया गया हे ।
step 1 : आप AppsGeyser google पर सर्च कर के Official Website खोल लीजिए और अपना Account बना लीजिए । Login होने के बाद आप CREATE APP पे Click कीजिए ।
कंप्युटर से घर बैठे पैसा कैसे कमाए ?
step 2 : अब आपके पास विभिन प्रकार के app template दिख रहे होंगे , तो आप इनमे से कोई एक app Template चुन लीजिए ।
step 3 : हमने Book Reader App का Template चुना हे एप कुछ भी चुन सकते हो । आब आपको कुछ एसी स्क्रीन दिखेगी । आपको NEXT वाले बटन को दबाना हे ।
step 4 : आब आपको Template Description देना होगा जेसे की Book Title , Color Theme आदि और फिर आप NEXT बटन को दबा दीजिए ।
step 5 : अब आपको अपने एप का नाम देना होगा और फिर अपपकों को NEXT बटन दबाना होगा । फिर आपसे App का icon के लिए पूछा जाएगा , यंहा आपके पास 2 options हे default icon और Custom Icon । हम अभी Default Icon को चुन रहे हे । आप खुदक Icon ही लगाए ।
App Developer Kaise Bane हिन्दी मे पूरी जानकारी ?
आखरी मे आपके पास एक CREATE का बटन आएगा उसको दबा दीजिए
STEP 6 : अब आप अपने फोन मे QR Scanner को खोल लीजिए और दिए गए QR CODE को Scan कीजिए । scan करने के बाद आपकी बनाई गई Mobile App आपके Phone मे इंस्टॉल हो जाएगी
FlutterFlow से App Kaise Banaye
FlutterFlow का हम Free Trial version से हम free मे Mobile Applications बना सकते हे । FlutterFlow एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म हे Mobile Apps बना ने के लिए । आप ये Website से IOS और Android दोनों के लिए Applications बना सकते हे । ये Website से आप बहुत ही अच्छी Apps बना सकते हे । तो चलिए Detail मे जानते हे , ये Website का उपईयोग कर के आप बेहतरीन Apps केसे बनाए ।
STEP 1 : आप FlutterFlow google पर सर्च कर के Official Website खोल लीजिए । Website ओपन होने के बाद कुछ ऐसा Interface दिखाई देगा ।
STEP 2 : अब आप Start for Free पे क्लिक करके अपना Account बना लीजिए । Login होने के बाद आप CREATE APP पे Click कीजिए ।
STEP 3 : Login होने के बाद आपके पास कुछ ऐसा Interface दिखाई देगा । आपको Left साइड मे Components Panel मिल जाएगा और Right साइड मे Attribute Panel मिलेगा, बीच मे आपको Virtual Device Screen मिल जाएगी जिसमे आप Components panel मे से Component को Drag & Drop कर सकते हे
जब आपकी आप तयार हो जाए तब आप ऊपर दिए गए Preview बटन को दबा के अपनी App देख सकते
Mobiroller से App Kaise Banaye
Mobiroller के इस्टमाल से हम free मे Mobile Applications बना सकते हे । Mobiroller एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म हे Mobile Apps बना ने के लिए । आप ये Website से IOS और Android दोनों के लिए Applications बना सकते हे । ये Website से आप बहुत ही अच्छी Apps बना सकते हे । तो चलिए Detail मे जानते हे , ये Website का उपईयोग कर के आप बेहतरीन Apps केसे बनाए ।
STEP 1 : आप Mobiroller google पर सर्च कर के Official Website खोल लीजिए । Website ओपन होने के बाद कुछ ऐसा Interface दिखाई देगा ।
STEP 2 : अब आप Start for Free पे क्लिक करके अपना Account बना लीजिए । Login होने के बाद आप Create New App पे Click कीजिए ।
STEP 3 : इस website से आप App 3 Stage मे बना पाएंगे। पहले stage मे आपको Application का नाम देना होगा ।
STEP 4 : दूसरे Stage मे आपको एक टेम्पलेट पसंद करना होगा । आपके पास बहुत सारे Template options मिल जाते हे जेसेकी Business , Education , Personal ,Health , Music आदि । आप बिना Template चुने भी आगहे बढ़ सकते हे ।
STEP 5 : अब आपकी application जनरेशन हो चुकी हे । अब आपको “Go to Control Panel”
वाले बटन को Click कर दीजिए । बटन दबाने के बाद आपके पास कुछ इस प्रकार का Interface दिखाई देगा । अभी तक आपकी application 80% तयार हो चुकी हे ।
STEP 6 : अब आपको अपने app के लिए content डाल ना होगा । Content डालने के लिए आपको दिए गए तीसरे को चुनना होगा । Add content का बटन दबाने के बाद आपको कुछ एस इंटरफेस दिखाई देगा । हुमने Todo List चुना हे आप कुछ भी चुन सकते हो ।
STEP 7 : अब आपको Title देना होगा अपने App के लिए फिर Save बटन पे Click करना होगा । अगर आपको और भी Module अपनी app मे लगाने हो तो आप Add Module वाले बटन को दबा के और भी Module लगा सकते हे ।
STEP 8 : अब आप वापिस Dashboard वाले option मे चले जाईए , अब आपका Generate Apk वाला बटन Activate हो चुका होगा । Generate Apk वाले बटन को दबाएंगे तो Apk generate होना सुरू हो जाएगा । अब आपको अपना mobile नंबर देना होगा ।
Blog का निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हुमने ये Article मे 3 आसान तरीके देखे बिना Coding से App Kaise Banaye बनाने के । तीनों ही Website अपने आप मे बहुत ही बेहतर हे लेकिन मेरी राय रहेगी के FlutterFlow से आप उत्तम Mobile App बना पाउगे और ये app , Android और ios दोनों प्लेटफॉर्म पे ही चल सकती हे।