Money View App से लोन कैसे ले – Money View App Se Loan Kaise Le

Money View App Loan Apply in Hindi – Money View App Se Loan Kaise Le- इस जीवन में हम सभी को कभी ना कभी अपने छोटे बड़े काम करने के लिए पैसों की जरूरत होती हैं आज हमारे एक सामान्य जीवन में जो कि हम Middle class family से आते हैं पैसों की जरूरत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है हमें कब कितने पैसों की जरूरत हो जाए मालूम नहीं होती है और उस समय हमें एक ऐसी सुविधा चाहिए होती है कि जहां से हम अपने सुविधानुसार जितने हमें जरूरत है पैसे ले सके।

Loan क्या है ? Loan Kaise Le

जैसे कि पैसे के लिए लोन की बात में बात करें तो यहां पर बहुत ही ज्यादा संख्या में लोग मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं अपनी छोटी मोटी करने के लिए नहीं जुटा पाते हैं लेकिन नौकरी करने वाले व्यक्ति को एक साथ बड़ी मात्रा में पैसे जुटा पाना असंभव होता है ऐसे में सहारा लेते हैं बैंकों के द्वारा प्रश्न के लिए लेकिन मैं बात करूं तो बहुत ही ज्यादा लंबी करती है जिसके बाद ही उन्हें किसी के पास होती है हो जाती है तो फिर उनके पास दूसरा ऑप्शन है किसी संस्था या अपने लोकल में किसी से लोन लेने का जो कि यह बहुत ही ज्यादा महंगा हो जाता है।

तो ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि आप अपने घर बैठे अपने Mobile Se Loan ले सकते हैं अगर आपके पास एक स्मार्टफोन मोबाइल है तो आपको लोन लेने  कोई भी प्रोब्लम नही होगी । आप आराम से Ghar Baithe Mobile se Loan Kaise Leअपने लिए बहुत ही ऐसी एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन किसी भी Loan Application पर भरोसा कर पाना असंभव है क्योंकि पता नहीं कौन सा ऐप सही है और कौन सा Best Personal Loan App सही नहीं।

आज के इस डिजिटल दुनिया में बहुत सारे Applications आ चुके हैं जहां पर Fraud भी होती रहती है तो उन सारे Fraud को कैसे पहचानेंगे और विश्वास करोगे इसलिए मैं आज आपको एक ऐसा ऐप बताने वाला हूं जिससे आप घर बैठे मात्र 5 मिनट में लोन ले सकते हैं।।

Money View App आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan Kaise Le )की सुविधा बहुत ही आसानी से दी जाती है लोन लेने के लिए यहां पर कुछ योग्यताएं हैं कुछ आवश्यक दस्तावेज आपको देने होते है तथा लोन राशि ब्याज की दर फीस,  और चार्ज चुनौती के लिए समय लोन की विशेषताएं, और सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि मनी व्यू एप से लोन कैसे ले (Money View App Se Loan Kaise Le )सकते हैं इसलिए इस लेख को पूरे अंत तक जरूर पढ़ें।

Money View loan App क्या है ? Money View App Se Loan Kaise Le

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन ( Mobile Application )के बारे में बताएंगे जहां से इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan ) प्राप्त कर सकते हैं वह भी घर बैठे । इस एप्लीकेशंस (Loan Application ) की रेटिंग भी बहुत ही अच्छी खासी है तथा साथ में ही यह एप्लीकेशन एनबीएफसी ( NBFC ) और आरबीआई (RBI ) के द्वारा रजिस्टर्ड भी है इस एप्लीकेशन का नाम है मनी व्यू लोन एप (Money view App Loan)। जैसा कि मैंने आपको बताया इस एप्लीकेशंस की मदद से आप घर बैठे बहुत ही आसानी से इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan )प्राप्त कर सकते हैं ।

Money View App Se Personal Loan Kaise Le
Money View se Loan Kaise Le

सबसे पहले जानते हैं Money View app है क्या मनुष्य के Instant Personal Loan देने वाली Application जो कि पूरे भारत में लगभग 5 Lakh + लोकेशन से पर्सनल लोन पर Process करवाती है यह एप्लीकेशन लोन देने वाली एक विश्वसनीय एप्लीकेशन है जो कि NBFC – नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी(Non Banking Financial Company ) के द्वारा रजिस्टर्ड है और यह आरबीआई (RBI – Reserved Bank of India ) के नियमों के अंतर्गत ही काम करती है ।

ग्रवाल ने 20 जून 2017 को लांच किया था अभी तक इस ऐप पर लगभग 1 से भी ज्यादा लोग इस लोन के लिए आवेदन कर चुके हैं गूगल प्ले स्टोर की बात करें तो लगभग 10 लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर रखा है और इस एप्लीकेशंस को प्ले स्टोर पर लगभग 4 पॉइंट 6 की सेटिंग्स प्राप्त है ।

Money View App Se loan Kaise Le

Money View App Se loan Kaiase Le यह जानकारी आपको नीचे बताई गई है जो कि आपको एक Step by Step में बताई गई है आप इस Process को फॉलो करें और आपको आराम से Money View App से लोन मिल सकती है ।

Step 1 – सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर मनी भी ऐप टाइप करना होगा जिससे आपको मनी व्यू एप आ जाए आ जाएगा जिससे आप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए ।

Step 2 – अब इस ऐप में आपसे जोभी पढ़ मिशंस मांगे आप उन्हें लागू कर लीजिए और अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करके गेट स्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Step 3 – इसके बाद आप अपने ईमेल आईडी से इस एप्लीकेशंस में अपना अकाउंट बना ले और आप इस ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे

Step 4 – अब आप जैसे ही होम पेज पर आएंगे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे गेट एंड इंस्टेंट लोन और आप अन्य भी एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।

Step 5 – आप यहां पर Get Instant Personal Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 6 – अब आप अपना नाम और नंबर दर्ज कीजिए और Get OTP वाले Option पर क्लिक करें और OTP Verify करवा ले !

Step 7 – जैसे भी आपका Verification सो जाएगा अब आपको कुछ Basics Information डालकर इस बात की पुष्टि कर लेनी होगी कि आप यहां से लोन लेने के लिए Eligible है या नहीं इसमें आपको नीचे इमेज में जो भी Information दिखाई जा रही है उसे फील कर ले साथ में अपने लोन की राशि को भी फील कर ले।

अगर आप Money View Personal Loan app पर Personal Loan के लिए Eligible हो जाते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करना पड़ेगा उसको उसको Complete करने पर कुछ ही देर में बैंक के अकाउंट में लोन की राशि Instant ट्रांसफर कर दी जाती है।

Money View App Loan Eligibility Criteria

तो दोस्तों Money View App लेने के लिए निम्नलिखित Eligibility Criteria है जो कि आपको नीचे दिखाई दिए जा रहे हैं

  • आप की नागरिकता भारतीय ( Indian ) होनी चाहिए ।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले को Salaried या Self Employed होना जरूरी है ।
  • लोन अप्लाई करने वाले की मासिक आय ( Monthly Salary ) ₹13500 या इससे अधिक इन हैंड में होनी चाहिए ।
  • लोन प्राप्त करने वालों की आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए ।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 57 साल के बीच में होनी चाहिए ।
  • Civil Score कम से कम 600 होना चाहिए ।

Money View Instant Personal Loan के लिए लगने वाले कुछ आवश्यक दस्तावेज ( Important Documents )

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval