Domino’s Pizza Frenchise कैसे लें? Domino’s Pizza Frenchise Hindi

Domino’s Pizza Frenchise कैसे लें? Domino’s Pizza Frenchise Hindi How To Apply For Domino’s Pizza Franchise Online

हेलो दोस्तों क्या आप Domino’s Pizza की फ्रैंचाइजी कैसे लें? ये सर्च कर रहे हैं. स्वागत हैं आपका आज के नए ब्लॉग में ! दोस्तों बिज़नेस तो हर कोई करना चाहता है. लेकिन जब भरोसेमंद कंपनी के साथ मिलकर बिजनेस करने की बात हो. तब तो बात हि कुछ और है.

How to get Domino’s Franchise:– आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Domino’s Pizza की फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं?(How To Apply For Domino’s Pizza Franchise Online?) और आपको इसके लिए कितना निवेश(investment) करना होगा? साथ हि आपका मुनाफा( profit margin) कितना बनेगा? फाइनली फ्रैंचाइजी लेने के लिए डॉक्युमेंट्स क्या क्या चाहिए?

तो चलिए इन सभी बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा शुरू करतें हैं,और आर्टिकल में Domino’s Pizza की फ्रैंचाइजी से सम्बंधित सभी खबरें एक जगह समेटने का प्रयास करेंगे.ताकि आपको भटकाव का सामना न करना पड़े. इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए हुए पूरा पढ़े.

Domino’s Pizza क्या हैं?

Domino’s Pizza Franchise Hindi:-दोस्तो सन् 1960 में एक छोटे से स्टोर से शुरू की गई डोमिनोज पिज्जा आज विश्व के सबसे विकसित देश अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी फास्ट फूड कंपनी बन चुकीं हैं. और आपको तो पता ही है कि स्वाद के मामले में Domino’s Pizza की बराबरी करने वाला कोई नहीं है.

आज के समय में दुनिया भर में Domino’s के 15000 से भी ज्यादा Outlets हैं. यह भारत समेत 70 से अधिक देशों में बिजनेस करता है. यदि इण्डिया कि बात करे तो अभी डोमिनोस पिज़्ज़ा के 550 स्टोर से भी ज्यादा स्टोर हैं जो 120 से अधिक शहरों में फैला हुआ है.

यदि आपको पता हो भारत में पिज्जा डिलीवरी के मामले में भी डोमिनोज का 72% हिस्सा है. बता दें कि भारत में डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको जुबिलेंट फूड वर्क्स लिमिटेड (Jubilant Foodworks Limited) से जुड़ना परता है। Domino’s Pizza जुबिलेंट फूड वर्क्स लिमिटेड का हीं एक हिस्सा है.

आज कल तो Domino’s ने अपने Menu में खूब फेरबदल किया है. अभी के समय में डोमिनोस नॉनवेज तथा वेज पिज़्ज़ा के अलावा और भी बहुत से खाद्य उत्पाद बेचता है जैसे पास्ता, गार्लिक ब्रेड, टैको इंडियंस, बटरस्कॉच मूस केक, चिकन विंग्स आदि. ये सभी चीजें डोमिनोज के ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय है तथा लोग इन चीजों को बड़े चाव से खाते हैं.

Domino’s Pizza Frenchise की भारत में मांग(demand of Domino’s Pizza in India)

profit on Domino’s Pizza Business: दोस्तो ये तो आप जानते ही होंगे कि हमारे देश में लोग अब फास्ट फूड के बहुत दीवाने हो चुके हैं और उनको फास्ट फूड खाने का बड़ा मन करता है.लोग अब अपने पारंपरिक भोजन को कम कर रहे हैं वहीं इसके विपरीत फास्ट फूड भोजन की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

अकसर जिस दिन घर में खाना बनाने का मन नहीं करता है.आप फास्ट फूड को ही घर बैठे आर्डर करके इस का लुफ्त उठाना चाहते हैं.और यही कारण है कि आज फास्ट फूड ने हमारे देश में अपने जगह बना ली है और इसी प्रकार के व्यापार की मांग भी बाजार में बढ़ रही है और दिन प्रतिदिन अलग-अलग फास्ट फूड कंपनियां अपना व्यापार हमारे देश में भी स्थापित करती जा रही है. जो बहुत अच्छी बात है.

Domino’s Pizza Frenchise के प्रकार(Domino’s company ke kitne prakar hai)

domino’s franchise apply:-आजकल डोमिनोज अपने लोगों को लगभग तीन प्रकार की फ्रेंचाइजी देता है और उसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित रूप में बताई गई है.

ट्रेडिशनल (Traditional)

डोमिनोज के इस प्रकार के पंचायती के अंदर आपको बहुत ही खाली जगह की आवश्यकता पड़ती है और इसमें आपको अपना किचन भी सेटअप करना पड़ता है. इसके अलावा ग्राहक आसानी से कंफर्टेबल के साथ बैठ सके इसके लिए आपको भी एक अच्छी स्पेस वाली जगह चाहिए होती है.

नॉन ट्रैडिशनल (Non-Traditional)

इस प्रकार के डोमिनोज के फ्रेंचाइजी के अंतर्गत आपको बहुत ही कम जगह की आवश्यकता पड़ती है.क्योंकि इसमें केवल आपको किचन सेटअप करना होता है.क्योंकि यहां पर कस्टमर को पीछे बैठकर खाने की सुविधा नहीं दी जाती है. यहां पर बस कस्टमर का आर्डर लिया जाता है और उसको होम डिलीवर किया जाता है.

ट्रांज़िशनल (Transitional)

इस प्रकार के स्टोर में जो भी चीज़े फेमस होती है, उसके हिसाब से फ़ूड मेनू बनाया जाता है. ये सारा स्टोर आपकी जगह के ऊपर डिपेंड करता है.इस प्रकार के स्टोर को हर जगह नहीं खोला जाता बल्कि केवल फेमस और स्मार्ट सिटी में ही इस प्रकार के डोमिनोज के रेस्टोरेंट खोले जाते हैं, जो कि आपको फ्रेंचाइजी के अंतर्गत मिलते हैं.

इसीलिए अब धीरे-धीरे डोमिनोज के फ्रेंचाइजी की मांग हमारे देश में बढ़ती जा रही है.अभी हर जगह पर डोमिनोज के रेस्टोरेंट अवेलेबल नहीं है.और यही कारण है कि आप इस मौके का फ़ायदा उठाकर Domino’s फ्रेंचाइजी को लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Domino’s Pizza Frenchise कैसे लें?(Domino’s Pizza franchise kaise le )

domino’s pizza franchise cost in india:– दोस्तों दरअसल डोमिनोज पिज्जा फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको लंबे प्रक्रिया (Process) से गुजरना होगा.

यहां हमने आपको ये बताया है कि डोमिनोस पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी?, साथ हि निवेश कितना करना पड़ेगा?,डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी लेकर कितना फायदा कमाया जा सकता है?

Domino’s Pizza Frenchise लेने के लिए कुल निवेश ( Total investment on domino’s franchise in India)

dominos Pizza investment in hindi:-डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने वाले लोगों को सबसे पहले इसमें लगने वाले निवेश के बारे में जानने की आवश्यकता होती है, और हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बिज़नेस का सारा निवेश आपकी जगह(Space Area) पर डिपेंड करता है.आप किस जगह अपना स्टोर शुरू करना चाहते है तो किस प्रकार का स्टोर शुरू करना चाहते है.

हालाकि हो सकता है कि किसी लोकेशन में आपका 30 लाख में काम शुरू हो सकता है लेकिन किसी अन्य लोकेशन में आपको 50 लाख से भी ज्यादा निवेश करना पड़ सकता है.कुल मिलाकर आपको कम से कम इतना निवेश करना ही होगा और तब जाकर आप इस व्यापार को आसानी से शुरू करके पैसा कमा पाओगे.

Domino’s Franchise के लिए आवश्यक भूमि(Land area for Domino’s Franchise in hindi)

यह भी अच्छी तरह से अनुकूल होना चाहिए। उत्तम गुणवत्ता के लिए अच्छी तरह से योग्य 5000 से 10,000 सभी वैसी ही अच्छी तरह से प्रभावी होते हैं.

Domino’s Pizza Frenchise से सबंधित दस्तावेज़ (required documents for Domino’s Pizza)

required documents in India:-इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है.

Personal Document (PD) :-

ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card

Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,

Bank Account With Passbook

Photograph Email ID , Phone Number ,

Other Document

TIN No. & GST No.

Complete Property Document With Title & Address

Lease Agreement

NOC

•आपके पास जमीन के सभी Document title और Address के साथ होने चाहिए.

•अगर आपकी जमीन Lease पर ली गयी है तो Lease agreement होना चाहिए.

•साथ हि जमीन के उपर कोई किसी भी तरह कोई Case नही होना चाहिए.

•सबसे जरूरी बात जमीन की लोकेशन कंपनी के नियम के अनुसार और On Road होनी चाहिए.

•साथ हि Documents पूरे Clear होने चाहिए.

Domino’s Pizza Frenchise लेने के लिए Terms And Conditions in 2022

Domino’s Pizza Franchise In India:- में लेने के लिए आपको 10 साल का Agreement मिलता है जिसे Expire होने पर आप फिर से रिन्यू करवा सकते हैं. यहां आपको एक बात हमेशा याद रखनी है की अगर आपकी सर्विस और सुविधा ग्राहकों को पसंद नही आती है तो कंपनी आपसे फ्रेंचाइजी ले भी सकती है.इसीलिए Franchise लेने के बाद आपको अपनी तरफ से कोई भी कमी नही करनी है.

  • एक तरफ जहां Traditional Franchise और Non Traditional Franchise के लिए शुरुआत में आपको 10 साल का Agreement करवाना पड़ता है
  • वहीं दुसरी तरफ Transitional Franchise के लिए 5 साल का Agreement होता है

Domino’s Pizza Franchise Contact Details(**Customer Care number**)

•Address: Hardcastle Restaurants Pvt. Ltd, 1001 –

1002, Tower – 3,10th floor, Indiabulls Finance Centre, Senapati Bapat Marg, Elphinstone Road,

Mumbai – 400013

•Telephone No: 022 – 49135000;

•Fax: 022 – 49135001

Domino’s Pizza Frenchise कैसे Apply करे? (How can I apply for Domino’s Pizza franchise in 2022)

Domino’s Pizza Frenchise kaise le:- अगर आप भारत में डोमिनोज़ बिज़नेस की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहें. तब तो आपको Jubilant Food Works limited से कांटेक्ट करना पड़ता है. यही कंपनी भारत में डोमिनोज़ कंपनी का बिज़नेस चलाती है और फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए भी यही कंपनी मदद करती है.

डोमिनोज़ फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको-domino’s franchise apply

  • सबसे पहले आप Jubilant Foodworks limited की Official Website
  • https://www.jubilantfoodworks.com/ पर जाये.
  • उसके बाद होम पेज Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे.
  • यहाँ आपको फ्रैंचाइज़ी एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको इनके पास सबमिट करना होगा.

Note:-इसके कुछ ही दिनों बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है. और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप डोमिनोज़ पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है.

(FAQs) Domino’s Pizza Frenchise कैसे ले? से जुड़े बार बार पूछे जाने वाले सवाल।

Q- मेरे द्वारा Domino’s Pizza की फ्रैंचाइजी के लिए बहुत बार इमेल किया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आ रहा है तो मैं क्या करूं?

Ans- 15 दिन तक वेट करें अगर रिप्लाई ना आए तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.

Q- यदि Domino’s Pizza की फ्रैंचाइजी को ले लूं तो कितनी इनकम हो सकती है?

Ans- यदि आपकी शॉप main लोकेशन पर है. तब तो आप आराम से महीने का 2 से 5 लाख तो आसानी से कमा सकते हो.

Q- मैं Domino’s Pizza की फ्रैंचाइजीई लेना तो चाहता हूं लेकिन जीएसटी नंबर हि नहीं है तो अब मैं क्या करूं?

Ans-जीएसटी(GST) नंबर के लिए गवर्नमेंट की जीएसटी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि Domino’s Pizza की फ्रैंचाइजी कैसे लें?इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन और अहम खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval