Asian Paints Dealership:- क्या आप जानते हैं Asian Paints भारत की सबसे बड़ी और एशिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है? अगर आप एक ब्रांडेड कंपनी के साथ जुड़कर अपना बिजनेस(Business) शुरू करना चाहते हैं। तो Asian Paints Dealership आपके लिए बेहतरीन विकल्प(option) हों सकता है।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Asian Paints Dealership Kaise Le In Hindi? और वर्तमान में Asian Paints Dealership Cost in India कितना हैं? साथ हि आप एशियन पेंट्स डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? डीलरशिप लागत कितना हैं? प्रॉफिट मार्जिन कितना बनेगा? इन सभी बिंदुओं(Aspect) पर चर्चा करेंगे। इसलिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें।
Asian Paints Company से संबंधित जानकारी
All about Asian Paints Company:- वर्तमान समय में Asian Paints ₹66.80 बिलियन(10^9) के टर्नओवर वाली दुनिया की 10वी सबसे बड़ी कंपनी है। जहा 2015 तक, भारतीय पेंट उद्योग(Industry) में इसकी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी 54.1% है। यह अपनी subsidiaries कंपनी के साथ 17 देशों में बिज़नेस करती है और पिछले 75 वर्षों में अपने 45,000 डीलरों के लिए उत्पादों का वितरण किया है।
दोस्तों Asian Paints बर्जर इंटरनेशनल (Berger International) की होल्डिंग कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से पेंट और अन्य घरेलू सजावट उत्पादों जैसे स्नान फिटिंग और कोटिंग्स की एक श्रृंखला से संबंधित है। इनके अलावा, वे परामर्श सेवाएं भी प्रदान करते हैं जो ग्राहकों को मूल्य अनुमान और उत्पाद श्रेणियों को जानने में मदद करती हैं।
Asian Paints Dealership क्या हैं?
Asian Paints Dealership in Hindi : क्या आप Dealership, Franchise, Distributorship, Agency, Licence के बारे में जानते है? यदि थोड़ा कम भी जानते है तो चलिए हम आपको बता देते है। जब कोई Company छोटी होती है तो उनके पास काम भी उतना ही कम होता है, पर जैसे-जैसे कंपनी बड़ी होती जाती है उनके काम भी बढ़ते चले जाते हैं।
अब ऐसे में Company हर जगह खुद से काम नहीं कर सकती है।जिसके कारण Company जगह-जगह अपने नाम से Branch खुलवाती है जिसे हम Franchise या Dealership कहते हैं। इसी तरह Asian Paints भी अपने प्रॉडक्ट को बेचने के लिए Dealership देती हैं। और यही कारण है कि कंपनी अपने Sells, Profit Margin को भी आसानी से बढ़ा पाती है।
हालाकि Asian Paints Company भी हर इलाके में लोगों
को Dealership या Franchise लेने का अवसर दे रही हैं और अगर आप भी भारत में एक Lucrative Business की शुरुआत करना चाहते हैं। तब तो आपके लिए Asian Paints Distributorship लेने का ये बहुत अच्छा मौका है।
Asian Paints Dealership कैसे ले?
How to get Asian Paints Dealership in 2022:- दोस्तों Asian Paints Company की मार्केट वैल्यू, ब्रांड वैल्यू और ब्रांड अवेयरनेस के बारे में अब तक आप जान चुके है। ऐसे में यदि आप Asian Paints Dealership Kaise Le लेना चाहते हैं तो आपको अच्छे खासे निवेश तो करने ही होंगे।
इसके साथ हि साथ आपको कुछ और चीजों की ज़रुरत पड़ने वाली है। जैसे-:
Asian Paints Dealership के लिए दस्तावेज (Document For Asian Paints Dealership in Hindi)
अगर आप भारत में एशियन पेंट्स की की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास कुछ जरूरी Documents होने बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं। अगर आपके पास इनमें से कोई भी Documents नहीं है तो ऐसे में आपको उसे जल्द से जल्द बनवा लेना है जिससे कि आपको Asian Paints Dealership in India शुरू करने में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
•Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
•Property Documents:-
Shop Agreement/Sale deed
Rent agreement
NOC
•Business Documents:-
GST Number
Outlet Trade License
Financial Documents
Asian Paints Franchise के लिए जमीन (Land for Asian Paints in India)
Land for Asian Paints in hindi:- दरअसल दोस्तों किसी Business की सफलता 70% इस बात पे निर्भर करती हैं कि आपने लोकेशन का चुनाव सही किया या नहीं। इसी तरह अगर आप Asian Paints Dealership ले रहे हैं तो ऐसे में आपको काफी जगह की आवश्यकता है। इसके साथ हीं Company आपको Dealership तभी देती है जब आप इसकी शुरुआत किसी भीड़भाड़ वाले Location पर करते हैं।
यानी कि कंपनी आपको उस Location पर Asian Paints Shop शुरू करने का मौका देती है जहां उनके Paints और बाकि के Products की बिक्री होने की ज्यादा संभावना है।
Asian Paints Franchise के लिए ज़मीन एक Store और एक Godown के लिए चाहिए। Paint Shop शुरू करने के लिए आपको एक बनवाना पड़ता है जिसके लिए आपको कम से कम 500 Square Feet जगह की आवश्यकता है।
इसके साथ हीं आपको Asian Paints Dealership के लिए Godown की भी जरूरत है। इसके लिए आपको कम से कम 1000-1500 Square Feet जगह की व्यवस्था करनी होगी।
यदि आप चाहते हैं कि जल्दी ही आपको Asian Paints Distributorship मिल जाए तो ऐसे में आप इसकी शुरुआत चौक चौराहे, शॉपिंग मॉल आदि जैसी Location पर करने की कोशिश करें।
Note:-जगह किराए पर लेते वक्त आप Space Charge को ध्यान में रखें। यानी की आपको कम से कम Charge में जगह मिल जाए तो अच्छा होगा।
इन्हे भी जरूर पढ़े !
Lenskart Ka Dealership कैसे ले ? पूरी जानकारी हिन्दी मे
Asian Paints डिस्ट्रीब्यूटरशिप कॉन्टैक्ट डिटेल्स( Asian Paints Customer Care नंबर+ ईमेल आईडी)
•हेल्पलाइन number- 1800-209-5678
•Email ID:– customercare@asianpaints.com
•Asian Paints Limited, Asian Paints House
6A, Shantinagar, Santacruz (E), Mumbai – 400 055, India.
• Telephone Number : 022 – 6218 1000
• Fax Number : 022 – 6218 1111
•For Dealer related queries, email to
dealership@asianpaints.com
• Website : https://www.asianpaints.com/
Asian Paints डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
(Profit Margin Asian Paints Dealership Asian Paints)
अगर एशियन पेंट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है।
इसलिए सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Asian Paints Dealership Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है।
Asian Paints डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन कैसे करे?
How To Apply For Asian Paints Franchise:- अगर आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। क्योंकि फिलहाल Online Apply करने का अभी तक Company द्वारा कोई भी रास्ता नहीं दिया गया है।
इसके अलावा कंपनी के Contact Details से आप Asian Paints Dealership लेने के लिए बात कर सकते हैं। कम्पनी को Contact करने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं। पहला की आप उन्हें Email करें और बताएं की आप उनकी एजेंसी लेना चाहते हैं। जिसके बाद वो आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे।
Asian Paints Dealership Expansion Location in 2022
•North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
•South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
•East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
•West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
•Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
Asian Paints Dealership के लिए लागत( Asian Paints Dealership Cost in India )
Asian Paints Dealership Investment :- दोस्तों डीलरशिप फ्रेंचाइजी बिजनेस में होने वाला निवेश बहुत हद तक आपके Location पर निर्भर करता है। वहीं कंपनी द्वारा निवेश (Investment) के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
हालाकि मैं आपको बता दूं कि अगर आपके पास खुद की जमीन या जगह है जहां पर आप बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आपको ज्यादा रुपए निवेश नहीं करने होंगे।
परंतु अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत जगह किराए पर ले कर कर रहे हैं तो ऐसे में मैं आपको बता दूं कि आज के समय में लगभग सभी भीड़भाड़ वाले इलाके में दुकान या जगह का किराया काफी ज्यादा अधिक होता है। ऐसे में आप सोच समझकर जगह की तलाश करें।
अगर मैं अपने अनुभव से बताऊं तो Asian Paints Agency Kaise Shuru Kare शुरू करने के लिए आपको कम से कम 15 लाख रुपए निवेश करने पड़ सकते हैं।
इसमें आपका Security Money, Godown Charge, Shop Charge आदि आ जायेगा। इसके अलावा मैंने आपको पहले भी बताया है कि खुद की जगह रहने पर आपको इतना अधिक निवेश नहीं करना होगा।
(FAQs)Asian Paints Dealership से जुड़े आपके द्वारा बार बार पूछे जाने वाले सवाल।
Q- Asian Paints के 20 litre के बाल्टी का दाम क्या है?
Ans – अनाजदरअसल 20 litre के बाल्टी की कीमत ₹11980 है।
Q-एक लीटर प्लास्टिक पेंट की कीमत कितनी है ?
Ans- एशियन पेंट्स के एक लीटर प्लास्टिक पेंट की कीमत ₹(70-454) तक हैं।
Q-एशियन पेंट्स के मालिक कौन है ?
Ans- एशियन पेंट्स के मालिक चम्पक लाल चोकसी, चिमनलाल चोकसी, सूर्यकांत दानी और अरविन्द वकील हैं।
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि Asian Paints Dealership Kaise Le इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके मे से एक भी अगर आप सही से सिख कर पूरी शिद्दत से उसे शुरू करते है तो आपको परिणाम जरूर मिलेगा। ऐसे ही नवीन और अहम खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद!