Lenskart Franchise कैसे लें? Lenskart Franchndise Cost in India | Lenskart Franchise Kaise Le | Lenscart Franchise in India | Lenskart Franchise Kaise Le in Hindi
How to Get Lenskart Franchise in Hindi:-हेलो दोस्तो क्या आप सस्ती कीमत पर लोगों को आंखों की रौशनी देकर पैसे कमाना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां हैं तो आज हम आपके लिए बेहतरीन बिजनेस मॉडल लेकर आए है.
Lenskart के बारे में तो आप जानते ही होंगे.वर्तमान मे भारत में लेंसकार्ट सबसे तेजी से बढ़ते आईवियर (Eye Viewer) कंपनी में से एक है. इस कंपनी के बिज़नेस ने काफी तेजी से रफ़्तार पकड़ी है और लेंसकार्ट के बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी से आप 35% तक का प्रॉफिट मार्जिन भी कमा सकते हैं.
यदि आप भी Lenskart की Franchise लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योकि आज हम आपको बताने वाले है कि Lenskart Franchise Kaise Le? इससे आप कितना प्रॉफिट कमा सकते है? Franchise लेने के लिए कौन– कौन से documents की जरूरत पड़ेगी? साथ हि Lenskart Franchise के लिए कैसे apply करें?आदि।
Lenskart Franchise क्या हैं?
Lenskart Franchise business model:-दरअसल Franchise के बारे में बताने से पहले हम आपको थोड़ा Lenskart के बारे में बता देते है। दोस्तो Lenskart एक भारतीय कंपनी है. जिसको Eyewear Accessories में महारथ हासिल है. इसके MD(Managing Director) पियूष बंसल हैं. उन्होंने इस कंपनी की स्थापना 2010 में की है. इस कंपनी की सबसे खास बात हैं कि ये Home Eye Check-up जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है,साथ हि आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरीको से खरीदारी कर सकते हैं.
दरअसल दोस्तों जब भी कोई कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चहती है तो वह अलग अलग शहरों में अपने नाम से Branch/Outlet खुलवाती हैं. जिसे हम फ्रेंचाइजी/डीलरशीप कहते हैं. फ्रैंचाइजी खोलने से कम्पनी को यह फायदा है कि वह अपने ग्राहकों तक बहुत कम समय में आसानी से पहुंच जाती हैं. जिसके माध्यम से कम्पनी लोगो के बीच Profit Margin तथा Brand Awareness को बहुत आसानी से बढ़ा पाती हैं.
आज भारत में Eyewear इंडस्ट्री का आकार लगभग 11,000 करोड़ से भी अधिक का है, जिसमे चस्मे की हिस्सेदारी 73% की है. धूप के चसमे की हिस्सेदारी 21% तथा कॉन्टेक्ट लेंस वाले चसमे की हिस्सेदारी करीब करीब 6% हैं. साथ हि बता दे कि भारत का Eyewear इंडस्ट्री सालाना 5% की दर से बढ़ रहा है.
चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे लें? Chai Sutta Bar Franchise Details Hindi
Lenskart का Vision in 2022
जहां आज भी भारत देश में 15 million(10^6) से भी ज्यादा लोग अंधे हैं. साथ हि 150 million से भी ज्यादा जरूरतमंद छात्रों के पास चस्मा नहीं है. लेंसकार्ट का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने Services और Products कम से कम समय में पहुंचाना है.इसके साथ हीं Lenskart High Quality Eyewears सस्ती कीमतों पर दे रहा है. जो काबिलिय तारीफ़ है.
उम्मीद करता हूं कि आपको Lenskart का Vision in 2022 समझ में आ गया हो.
Lenskart Franchise Kaise Le 2022 में?
Lenskart business model– जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि भारत का आईवियर (Eye Viewer) सेक्टर में हर साल 5% की दर से बढ़ रहा है. हर कंपनी की तरह Lenskart कंपनी भी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा Franchise बनाये जाए ताकि उनके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद कस्टमर तक पहुंचाया जाए. ऐसे में आपके पास अच्छा मौका है इस कंपनी के साथ जुड़ने का और नया बिज़नेस शुरू करने का.
Lenskart Franchise Kaise Le:
दरअसल Franchise Business को एक बड़े बिजनेस के तौर पर देखा जाता है। यानि आपको Lenskart Agency Business के लिए कई चीजों की ज़रुरत पड़ने वाली है- जैसे कि स्टोर के लिए जगह जहां पर आप Lenskart Optical Store शुरू करना चाहते हैं, जरूरी कागजात, कर्मचारी और निवेश आदि।
Lenskart Agency शुरू करने के लिए जगह की जरूरत?
दोस्तों आपका बिज़नेस चलेगा या नहीं उसका 90% इस बात पे निर्भर करता है कि अपने सही जगह का चुनाव किया है या नहीं
सही जगह से मेरा मतलब है की भीड़ भार वाला एरिया यानि मॉल, बाजार,हवाई अड़े के आस पास.कंपनी के अनुसार आपके पास लेंसकार्ट स्टोर शुरू करने से पहले 300-500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है.
Lenskart Franchise के लिए जरूरी निवेश 2022 में
Lenskart franchise cost in India in hindi: दोस्तों हर कंपनी की तरह Lenskart की Franchise फीस यानि Brand Security तथा Security Fee तो लगती है. इसका अंदाजा तो आपको जरूर होना हि चाहिए. चुकी अभी lenskart के इंडिया में 250 से भी ज्यादा आउटलेट्स है.
Franchise Fee:- 2 Lakh Rupees
यदि आपके पास अपना जमीन नहीं है तब आपको Lenskart Franchise के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.
Total Franchise Cost :- ₹ 25 Lakh
Lenskart Franchise के लिए दस्तावेज
Required documents for Franchise in India:– दोस्तो आपको Lenskart Franchise बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ते है जो आपको कंपनी की Lenskart Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है.
Personal Document (PD) :– Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
•ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
•Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
•Bank Account With Passbook
•Photograph Email ID , Phone Number ,
Business Documents(BD):-
•TIN No. & GST No.
•Complete Property Document With Title & •Address Proof
•Lease Agreement
•NOC
LensKart Franchise Contact Details ( **Customer Care नंबर ** )
• Vatika Mindscapes Building, 7th Floor, Sector 27d, Faridabad – 121001
• Email ID : beafranchise@lenskart.in
• Lenskart Franchise Number : 9555510896
• LensKart Toll Free Number : 1800 111 111
• Website : https://www.lenskart.com/
Lenskart Franchise Profit Margin in 2022
Lenskart Franchise Profit Margin in India:
वर्तमान में भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें की बिजनेस शुरू कर रहे व्यक्ति को आसानी से लोन मिल रहा है.दरअसल इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजात होने ज़रूरी हैं।
अगर लेंसकार्ट फ्रेंचाइजी(Lenskart Franchise) से होने वाले मुनाफे(Profit Margin)की बात करें तो आपको कम से कम 35% तक प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है। फिलहाल इन्टरनेट पर कंपनी द्वारा Profit Margin के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, यदि आप इस विषय पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो ऐसे में आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं ।