टीशर्ट प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | TShirt Printing Business Idea in Hindi
तो नमस्कार दोस्तों फिर से स्वागत है आपका इस लेख पर। आज हम आये है एक नए बिज़नेस आईडिया को लेकर। आज हम बात करेंगे T Shirt Printing Business की कंपनी। जैसा की हम सब जानते है की आज के समय में हर कोई अपना खुद का बिज़नेस लगाना चाहते है।
एक सवाल हमारे मन में हमेशा आता है की क्या वास्तव में टी-शर्ट बेचकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं? जवाब है जी हाँ प्रिंटेड टीशर्ट आज मार्किट में बहुत ही Boom पर है आज इसकी मांग बहुत ही जयादा हो गया है।
यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप कुछ ही निवेश में आसानी से शुरुवात कर सकते है। यह बिज़नेस आईडिया Medium Budget Business Idea के अंतर्गत आता है।
यह एक New Business Ideas है जिसे आप कम पैसे में शुरुवात कर सकते है। यह बिज़नेस आईडिया Medium Business Ideas के अंतर्गत आता है।
आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप को TShirt Printing Business Idea जो की work from home business ideas को कैसे शुरू किया जाय, इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
आप इस लेख के जरिये आप जानेंगे की कैसे एक TShirt Printing Business आप शुरर करके लाखो की कमाई कर सकते है।
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले किसी भी बिज़नेस का सबसे पहला काम होता है। उस बिज़नेस के बारे अच्छे से पूरी जानकरी प्राप्त करना है,
जो की आपको इस लेख के माध्यम से बताया जायेगा। तो आइये जानते हैं टी शर्ट के शुरू प्रिंटिंग बिज़नेस को शुरु करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में |
टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस क्या है? T Shirt Printing Business Idea
सामान्यतः T Shirt Printing के इस Business में हम सादे टी शर्ट्स के ऊपर एक विशेष प्रकार की प्रिंटर की मदद से अलग अलग तरह की डिज़ाइन को प्रिंट करते है।
टी शर्ट पर अपना खुद का चित्र प्रिंट करना है तो आप वो भी कर। सामान्यतः लोग जैसे जैसे की किसी कंपनी का लोगो (logo),कोई स्पेशल डिजाईन, किसी खिलाड़ी या हीरो की फोटो आदि तशीरतस खरीदते है ।
आजकल आप हर कंपनियां या किसी ग्रुप या किसी ट्रस्ट किसी प्राइवेट विद्यालय के बच्चो अथवा कर्मचारियों के पास उस का खुद का प्रिंटेड टीशर्ट होता है। क्योकि ये प्रिंटेड टी शर्ट किसी कंपनी, स्कुल अथवा किसी भी ट्रस्ट के लिए बहुत ही लाभकारी है।
जो सबसे ट्रेंडिंग में प्रिंटेड तशीरतस बिक रहे है वो है , कोई ऐसा लाइन लिखा हुआ जैसे अपना टाइम आएगा । माँ जैसा और भी बहुत सारे कुछ लिखे हुए तशीरतस ट्रेंडिंग में है।
T Shirt Packaging Business के फायदे और इस बिज़नेस में भविष्य
T Shirt Printing Business में फायदे बहुत ही जयादा है , और आज कल की बहुत साडी टीशर्ट ट्रेंड के कारण इसमें मुनाफा बहुत ही जयादा हो रही है। आज कल आने वाले दिनों में इसका प्रचलन दिन प्रति दिन बढ़ ही रहा है।
कुछ बातें है जिसका आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए । जैसे की किसी के बिज़नेस को देखकर खुद का बिज़नेस करने का फैसला न ले।
जैसा की मैंने आपको अपने एक लेख के माध्यम से बताया था की किसी भी बिज़नेस को करने से पहले आपको बातो को ध्यान में रखना चाहिए।
क्योकि बिज़नेस एक ऐसा फील्ड है जिसमे जल्दबाजी कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसमें में आप अपना बहुत सारा समय , बहुत सारा पैसा और लगाने वाले है।
ऐसा नहीं होना चाहिए की फ़ला व्यक्ति इस बिज़नस से इतना कमाई किया और कर रहा है तो मैं भी उतना या उससे ज्यादा कर लूंगा।
भले ही आप कोई सा भी बिज़नेस की शुरुवात कर रहे हो आपको कुछ बातें होती है जिसका आप ध्यान रखे। और बहुत ही रिसर्च करने के बाद कोई फैसला ले। हाँ क्योकि यही रिसर्च आपके बहुत काम आएगी।
जहाँ तक बात टी shirt printing business की है। तो इस बिज़नस के ग्राहक मुख्य रूप से नए युवा लड़के, स्कूल का यूनिफार्म , कंपनिया, कार्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थान हो सकते हैं। जहा पर प्रोफ़ेशनल फील्ड में ये यूनिफार्म के काम आता है।ज्यादातर गिफ्ट देने के लिए लोग इसका इस्तेमाल आजकल बहुत ही ज्यादा कर रहे है।
टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करे ? T Shirt Printing Business Idea
T – Shirt Printing बिज़नेस को शुरू करने में आपको कुछ बातो के बारे में जान ले । जैसे आपको अपना खुद का एक जगह अपना मशीन बैठा सके।
आपको टी शर्ट प्रिंट करने वाल कारीगर चाहिए। आपको कुछ मैटेरियल्स लेने होंगे जैसे टी शर्ट्स , पैकेजिंग के , आपको और भी अन्य सामान लेने होंगे। हम पूरी डिटेल्स में आगे बात करेंगे आप कहा से ये सब ले सकते है।
अर्थात Tshirt एक ऐसा jarurat है, जिसे हर लगभग हर एक आगे ग्रुप वाले पसंद करते है। और ऐसा भी नहीं है की यह सीजन के अनुसार विकता हो।
इसलिए आप अंदाजा लगा सकते है किसी भी बिज़नेस मालिक के लिए टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस शुरू करना कितना फायदेमंद हो सकता है।
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले किसी भी बिज़नेस का सबसे पहला काम होता है। उस बिज़नेस के बारे अच्छे से पूरी जानकरी प्राप्त करना है, जो की आपको इस लेख के माध्यम से बताया जायेगा। तो आइये जानते हैं टी शर्ट के शुरू प्रिंटिंग बिज़नेस कोशुरु करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में |
टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए आवश्यक सामग्रियां (Raw Materials for T Shirt Printing Business Idea)
इस व्यापार को शुरू करने से पहले आपके पास ये आवाश्यक सामग्रियां होनी चाहिए , यहाँ पर हमने उनकी कीमत और खरीदने के तरीके के बारे में दिखाया है। आप इस लिंक के जरिय जाके इनकी खरीदारी कर सकते है।
- टेफ़लोन शीट :
- क़ीमत: 800 रू प्रति दो पीस.
- ख़रीदें: https://dir.indiamart.com/
- सब्लिमेशन टेप :
- क़ीमत: 300 रू (20 एमएम)
- ख़रीदें : https://www.amazon.com
- सब्लिमेशन प्रिंटर :
- क़ीमत: रू 16,800
- खरीदें : https://www.infibeam.com
- स्याही :
- क़ीमत: रू 2100
- ख़रीदें : http://www.amazon.in
- टी शर्ट :
- क़ीमत: रू 90 /रू 115
- ख़रीदें : https://www.customink.com
टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए मशीन (T Shirt Printing Business Idea Machine)
अब हम जननेगे की इसके मशीन कहा से ख़रीदे। तो जैसा मैं पहले इसके बारे में बता ऐना चाहते हु की इसके लिए आपो 15 बाई 15 का प्रिंटिंग मशीन चाहिए होगा। इस मशीन में हर एक साइज़ की टी शर्ट और हर तरह के कपड़ों के टीशर्ट को प्रिंट किया जा सकता है। जैसे पोलीस्टर, पोलीकॉटन, नायलॉन, सिल्क आदि पर भी प्रिंट किया जा सकता है।
जी हाँ आपको इसी एक मशीन से हर एक साइज जैसे M , S, XL, और XXL जैसे साइज को भी प्रिंट कर सकते है। अब जानते है, की इसको कीमत क्या होगी और हम इसे कहा से खरीद पाएंगे
- क़ीमत: टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन की कीमत लगभग 12000 रूपए की होती है। इसकी कीमत हर क्वालिटी के लिए अलग हो सकती है यदि आप और बेहतर क्वालिटी की मशीन चाहते हैं। तो मशीन की क़ीमत और बढ़ सकती है।
- कहाँ से ख़रीदें : इसे खरीदने के लिए दिए गये लिंक पर जाएँ: https://dir.indiamart.com
प्रिंटिंग के लिए जरुरी स्थान (Printing Required Place)
अभी तक हमने मशीन और लगने वाले मटेरियल की बात कर ली। अब हम जानेंगे की इस व्यापार के लिए लगने वाले स्थान की। तो मैं आपको बता दू इसके लिए आपको बहुत कम स्थान जैसे एक कमरे की ही आवश्यकता पड़ती है। आप इसे एक रूम से भी शुरुवात कर सकते है। इसी वजह से इसे Work From Home Business Idea भी बोला जाता है। जिसे आप आसानी से घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है।
तो है न ये Unique Business Ideas , तो चलिए अब बात करते है। टी शर्ट प्रिंटिंग की पूरी प्रोसेस के बारे में। कैसे हम अपने टी शर्ट को प्रिंट कर सकते है।
टी शर्ट प्रिंटिंग की पूरी प्रक्रिया (T Shirt Printing Process)
अब तक हमने अपना बुसिनेस का पूरा सेटअप कर लिया है। अब बरी है अपने टी शर्ट को कैसे प्रिंट करे जानने की। तो मैं आपको बता दूँ की टी शर्ट प्रिंटिंग की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आप आसानी से इसको प्रिंट कर सकते है। हमने यहाँ इसके लिए कुछ बातों को बताई है।
- सबसे पहले प्रिंटिंग मशीन को चालू करें।
- टेम्परेचर सेट करना होगा।
- इसके बाद सब्लिमेशन प्रिंटिंग पेपर पर छपा हुआ, डिजाईन टी शर्ट पर से सेट करे और उसे सब्लिमेशन टेप से सटा दे।
- इसके बाद इस टी शर्ट को मशीनके अन्दर टेल्कान शीट पर रखे।
- इसके बाद आप मशीन को बंद करके 70 सेकंड की टाइमिंग सेट कर दे। सामान्यतः इसमें 70 सेकंड लगते है।
- और फाइनली आपके पास आपका टी शर्ट तैयार है।
प्रिंटिंग में लगने वाला समय ( Printing Time)
सामान्यतः एक टी शर्ट को प्रिंट करने में लगने वाला समय 1.45 मिनट है। इतने समय में एक टीशर्ट आप आराम से बना सकते है। और आप उसके बाद इसके पैकेजिंग भी करना होगा है न। मैंने यहाँ कुछ टिप्स शेयर किये है।
प्रिंटेड टी शर्ट की पैकेजिंग (T Shirt Packaging)
जैसे ही हमारी टीशर्ट तैयार हो जाती है हमारा सबसे पहले ध्यान जाता है इसके पैकेजिंग पर। टी शर्ट पैकेजिंग बहुत ही मायने रखता है अगर आपका बिज़नेस अगर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर है तो।
अगर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी ले जाना चाह रहे है तो ये बहुत ही अच्छी बात है। क्योकि वह opportunity बहुत ही ज्यादा है सेल करने का। अपने बिज़नेस को आप ऑनलाइन आसानी से ले जा सकते है और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है।
खैर अभी ध्यान देते है इसके पैकेजिंग पर। इसके लिए आप को अपने पैकेट्स तैयार कर वने होंगे। जिसपर आपके कंपनी का नाम। इसका डिज़ाइन अपना Contact Details दे सकते है।
इसके अलावा इसके डिजाईन को आकर्षक बनाने के लिए किसी बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार या क्रिकेर्टर की तस्वीरों का भी उपयोग कर सकते हैं। Tshirt Printing Business kaise Khole
चलते चलते
तो दोस्तों आपको ये लेख आपको कैसा लगा आप अपनी राय जरूर दे । जैसा की हमने इस लेख के माध्यम से जाना की खुद का Tshirt Printing ka बिज़नेस शुरू करने से पहले ध्यान देने वली बातों के बारे में। इसमें हमने एक TShirt Printing Business Kaise Start Kare की पूरी जानकरी ली है। अगर आपको इसमें कुछ भी दिक्कत हो या कुछ भी जानना हो तो कृपया कमेंट जरूर करे। Tshirt Printing Business Se paisa kaise kamaye
तो दोस्तों चलिए मिलते है फिर एक नए बिज़नेस आईडिया के साथ एक नए लेख में। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !!