[Top 50] Business Ideas in Hindi 2021 | ज्यादा मुनाफे वाले व्यवसाय

[Top 50 ] Business Ideas in Hindi in 2021 | ज्यादा मुनाफे वाले व्यवसाय | Business Ideas in Hindi | Low budget Business Ideas | Business Kaise Kare | Top Business ideas in Hindi |

जैसा की हम सब जानते है की , पैसा का महत्व (Importance of money) हमारे ज़िंदगी में कितना ज्यादा है| आज के ज़माने में हर व्यक्ति अपने जीवन को अच्छा करने के लिए पैसे कमाने की सोच रहा है, हर व्यक्ति एक निश्चित समय के उपरांत  उस दौर मे आता है, जब वह पैसा कमाने लगता है या पैसा कमाना चाहता है। आज कल हमारे पास समय तो है लेकिन हमें मालूम नहीं है की हम क्या करे? बहुत लोग सोचते भी है कुछ करने का लेकिन बढ़िया जानकारी न होने के कारण  कुछ कर नहीं पा  रहे है |

आजकल के युवाओ का कुछ नया करने का जुनून देखते ही बनता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हम सब नया बिज़नेस शुरू करने के लिए सक्षम हो,  और हां अगर हम किसी नये बिज़नेस की शुरूवात कर भी लेते है, तो उसे  सही  तरह से चलाये रखना भी आसान बात नहीं है।

[Top 50] Business Ideas in Hindi 2022

आज हमने इन बिज़नेस आइडियाज को तीन भागो में बाँटा है।  सबसे पहले मैं आपको बता दू , कि हम लोगो ने इस बिज़नेस आइडियाज को तीन भागो में बांटा है, जिससे आपको एक अच्छी  जानकारी मिल सके. हमने इसे लगत के अनुसार तीन भागो में बांटा है। 

१. कम लागत वाले व्यवसाय ( Low Budget Business Ideas  )

२. मध्यम लागत वाले व्यवसाय ( Medium Budget Business Ideas )

३. बड़े लागत वाले व्यवसाय  ( High Budget Business Ideas )

Business Ideas in Hindi
लागत के आधार पर बिज़नेस के प्रकार

सबसे पहले हम बात करेंगे की ये कम लागत वाले व्यवसाय? फिर मध्यम लागत वाले व्यवसाय ? और अंत में हम  बड़े लागत वाले व्यवसाय ? और सबसे  अच्छी  बात ये है की आप इन सारे बिज़नेस आइडियाज को आप डिटेल्स में जान सकेंगे।  

१. कम लागत  वाले व्यवसाय ( Low budget Business Ideas in Hindi  )

जी तो यहाँ पर हम आपको बहुत ही बेहतरीन और नया बिज़नेस आईडिया(Business Ideas in Hindi ) बताने जा रहा हूँ, जिसे आप पूरी पढ़ सकते हैं और Low Budget Business Ideas in Hindi की पूरी जानकारी ले सकते हैं ।  

और हाँ सबसे बड़ी बात यह है की अगर आप इन सारे बिज़नेस आइडियाज में जो भी अच्छा लगे, आप उसके बारे में भी पूरी जानकारी ले सकते है ।   एक बार आप इन Business ideas को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद आप को जो भी आईडिया अच्छा लगे , आप उस बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी भी ले सकते है, जो की आपको वह एक लिंक मिल जायेगा,  जो आपको अपने बिजनेस के  बारे में और जयादा अच्छे से समझने और सुरुवात करने में आपकी मदद करेगा ।

अगर कोई व्यक्ति चाहता है की अपना खुद का बिज़नेस शुरुवात करे,  तो उसके लिए जरूरत होती है अच्छी प्लानिंग की और बिज़नस शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि की। इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप कम पैसे मे अपना खुद का बिज़नेस का शुरुवात नहीं कर सकते । यहा हम कुछ बिज़नेस आइडियास(Business Ideas in Hindi ) की पूरी की पूरी लिस्ट  दे रहे है जिससे आप अपना खुद का बिज़नेस की शुरुवात कम से काम राशी मे भी कर सकते है।

1. Electronic Shop Business – इलेक्ट्रॉनिक की दूकान

हम सबसे पहले बात करते है  Electronic Shop Business की तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू , यह एक Low Budget Business Ideas के अंतर्गत आता है। अपको मलूम ही है की आज हर घर में बिजली है, आज आये दिन  लोग गर्मियों में कूलर और पंखे खरीदते रहते है,  तो सर्दियों में हीटर। आज लोग अपने घरों में Wiring करवाते रहते हैं ऐसे में आप इलेक्टॉनिक्स शॉप बिज़नेस की मदद से आप कूलर,पंखा,बल्ब,बोर्ड,वायरिंग के लिए पाइप,और बहुत सारे प्रोडक्ट आसानी से अच्छे मात्रा में सेल्ल कर सकते  हैं।

और मैं बात करू इस बिज़नेस की तो इसमें काफी अच्छा खाशा मुनाफा भी कमा सकते है,  और सबसे बड़ी बात आप इस बिज़नेस को कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हो, चाहे वो गाँव ही क्यों ना हो। ये बिज़नस प्लान एक Kam Bajat me Business आईडिया  हैं जिसे आप  शुरू कर बहुत सारा पैसा  आसानी से कमा सकते हैं। ये सब जो व्यवसाय( Business ) है ज्यादा मुनाफे वाले व्यवसाय  के अंतर्गत आता है। 

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान( Electronics Shop Business ) कैसे खोले ?  पूरी जानकारी 

2. प्रॉपर्टी डीलर  (Real Estate Consulting):

मैं अगर बात करू Real Estate Consulting Agency एक ऐसा बिज़नस है जिसे आप गाँव और शहर दोनों जगह शुरू कर सकते हैं। इस तरह के बिज़नेस में मुनाफे बहुत ही ज्यादे होते है, तथा इन्वेस्टमेंट न के बराबर होता है,  इस तरह के बिज़नस में आप रियल एस्टेट एजेंसी खोलकर Commission के तौर पर पैसे कमाते है।

अक्सर आप देखते होंगे, की गांव अथवा शहरों में, जहा अगर हमें कोई जमीन ( Property ) खरीदनी हो तो, हम लोग प्रॉपर्टी खरीदने के लिए Real Estate Agency वालों से कांटेक्ट करते हैं , और Real Estate Agency वालों का संपर्क ऐसे लोगों से होता है जो लोग अपना जमीन बेंचना चाहते हैं, तो Real Estate वाले उनके जमींन को बिकवाकर तथा आपको जमीं ख़रीदवाकर 1 से 5% तक का Commission लेते हैं।

Real Estate Agent Kaise Bane ?

तो आप सोच सकते है, 1 तो 5 % का कमीशन मतलब अगर जमीं 20 लाख की भी हुई तो 20,000 – 1 लाख तक का कमिशन हो जायेगा।  अगर शुरुवाती समय में महीने में 2 – 5 भी कस्टमर मिल गए तो , 2 लाख से – 5 लाख तक की कमाई हर महीने हो जाएगी। इसके लिए सबसे जरुरी चीज आपको ऐसे बहुत सारे  Property Owners से संपर्क बनाये रखना होता है जो लोग अपनी Property बेंचने के लिए आपसे संपर्क करें।

इसके लिए सबसे पहला काम आप अपना नेटवर्क बढ़ा सकते है उसके बाद अगर आप पहले एक Rent पर  Room लेकर अपना Office खोल सकते हैं, क्योकि इस फील्ड में विश्वाश होना बहुत जरुरी है।  जो की आपको ऑफिस होगा तो अच्छा होगा।  

इसके बाद आपने जहाँ पर अपना Office खोला है वहां के Property बिक्रेता की एक  अच्छी  सी लिस्ट बनायें और  उसमे ये दर्शायें की कितनी जमीन कितने की  कहा  बिक रही है फिर जो कस्टमर खरीदने वाला होगा वो आपसे आकर संपर्क करेगा।  उसके बाद आपको प्रोपेर्टी के मालिक से डील करके उस व्यक्ति को बतानी होगी , अगर वो व्यक्ति उस जमीन को खरीद लेता है तो इसके बदले आपको आपका Commission मिल जायेगा ।

इस बिज़नेस के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी जैसे इस बिज़नेस को कैसे स्टार्ट करे, इसमें कितना खर्च आएगा, इस बिज़नेस को सुरुवात करने में किस चीज की जरुरत होती है, कस्टमर कैसे लेन है, कैसे प्रॉपर्टी ओनर से संपर्क  करे , और भी बहुत सारी  जानकारिया आपको हमारे इस आर्टिकल  से मिल जाएँगी। 

Real Estate agent kaise bane Business Ideas in Hindi
3- Medical Shop Business  – दवा की दुकान

अगर हम बात करें Medical Shop Business की तो ये भी एक Low budget Business Ideas के अंतर्गत आता है। लेकिन मैं आपके जानकारी के लिए बता दू । यह आईडिया  जिसमे आप बड़े ही स्केल पर अच्छा मुनाफा कमा सकते है , हम जब भी कोई नया बिज़नेस शुरुवात करने की सोचते हैं तो सबसे पहले Low budget Business Ideas के बारे में सोंचते हैं। और दवा दुकान Low budget Business Ideas का हिस्सा है। 

 इस बिज़नेस में आपको सबसे पहले थोड़ी सी जानकारी होनी जरुरी है , इस बिज़नेस में आपको एक सर्टिफिकेशन की जरुरत होगी जिसमे 

और मैं बात करू इस बिज़नेस की तो इसमें काफी अच्छा खाशा मुनाफा भी कमा सकते है,  और सबसे बड़ी बात आप इस बिज़नेस को कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हो, चाहे वो गाँव ही क्यों ना हो। ये बिज़नस प्लान एक Low बजट Business आईडिया  हैं जिसे आप  शुरू कर बहुत सारा पैसा  आसानी से कमा सकते हैं। ये सब जो व्यवसाय( Business ) है ज्यादा मुनाफे वाले व्यवसाय  के अंतर्गत आता है। 

4- Grocery Shop Business – किराना शॉप

अगर हम बात करें Grocery Shop Business Ideas in Hindi की तो ये भी एक Small Scale Business Ideas in Hindiके अंतर्गत आता है। लेकिन मैं आपके जानकारी के लिए बता दू , ये न रेगुलर उपयोग होने वाली चीजों में से है जिसमे आप बड़े ही स्केल पर अच्छा मुनाफा कमा सकते है , हम जब भी कोई नया बिज़नेस शुरुवात करने की सोचते हैं तो सबसे पहले Small Business Plan के बारे में सोंचते हैं।   और किराना शॉप Low budget Business Ideas in Hindi का हिस्सा है। 

जैसा की आपको मालूम ही है, आजकल की समस्याओ के कारन ।  बहुत लोगो की नौकरिया चली गयी है और हममे से बहुत से लोग आज भी घर पर बैठे हुए है ।  लेकिन अपने आस पास आपने एक बात नोटिस की होगी हम काम करे  या न करे हमे खाने की जरुरत होती है।   मतलब हमे किराना वाला  सामान है  जैसे दाल , चावल आते , तेल सब्जिया चाहिए ही होता है।  मतलब कुछ भी हो जाये खाना तो चाहिए ही।   

तो आपको समझ  की यहाँ कितनी बड़ी Opportunity है घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम लोग किराना शॉप पर जाते हैं।  

लेकिन हम सबसे पहले ये देखते हैं की हमारे आस – पास कोई शॉप हो तो वहीँ जाकर सामान ले लें। इस तरह से अगर आप भी इस बिज़नस की शुरुआत करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको आपके आस-पास ये देखना होगा की किसने कितना Investment किया होगा।

 सबसे अच्छी बात ये है की,  लोग उसी दुकान पर जाना पसंद करते हैं।   जहाँ पर दूकान में सारा सामान मिल जाये एक साथ मतलब  आपके दुकान में  समान से भरा होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए की  कोई भी ग्राहक आपके  दुकान से खाली  न लौट पाए।  

वैसे इस बिज़नस को 50 हजार रूपये से  भी शुरू किया जा सकता हैं। ये आपके जगह पर Depend करता है।  ये एक Low budget Business Ideas  है , जिसे गाँव में भी शुरू किया जा सकता है। ये जो व्यवसाय( Business ) है ज्यादा मुनाफे वाले व्यवसाय  के अंतर्गत आता है। 

5- Become a Freelancer – फ्रीलांसिंग से कमायें

आजकल बहुत  से लोग जिनको मोबाइल की थोड़ी सी भी नौलेज है वो आज अपने  बैठे अच्छा खाशा पैसा कमा रहे है।  आपको सिर्फ अपने मोबाइल पर थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए।  ऐसे   कम्पनियाँ भी है  से काम  है.   जो लोगों से ऑनलाइन Work करवाती हैं और     वो  Online Work के बदले पैसे दे  देते हैं।   ऐसी ही कुछ कंपनिया हैं,  जिसके माध्यम से आप भी घर बैठे काम कर सकते हो। अगर आप वेबसाइट Designing , Article Writing , ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग , फोटो और विडियो एडिटिंग , You tube Thumbnail आदि में से किसी के बारे में काम करना आता है तो आप भी एक Freelancer बन सकते हैं।

यहाँ पर काम करने से  सबसे बड़ा Benefit ये होगा की जब चाहें तब इस में काम कर सकते हैं और दूसरी बात आप इसके लिए पैसा भी  खुद निर्धारित कर सकते हैं। मई यहाँ कुछ कंपनियों के नाम दे रहा हूँ जैसे Fiverr.com , Freelancer.com ,Upwork.com ,Guru.com आदि। इन सारे Websites पर अपना Account Create करके  आप घर  बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है ।

6. Mobile Repairing Shop Business (मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान )

आज हर घर में स्मार्टफोन्स है , हर आदमी रोज फ़ोन लेही रहा है।  इंटरनेट से लेकर फ़ोन में रिचार्ज तक।  ये सब  एक छोटे से दुकान से हैंडल कर सकते है। तो देर किस बात की दोस्तों आपको पता चल गया है न की ये बिज़नेस कितना बवाल है।  ये न पूरी दुनिया में सबसे बढ़िया बिज़नेस है स्माल बिज़नेस आइडियाज के मामले में।  

ऐसे में एक Mobile Shop खोलना कितना  फायदे मंद हो सकता है| सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको ज्यादा Capital की भी जरुरत नहीं पर रही है | बस एक छोटी सी दूकान से ही आप अपने इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है|

साथ ही में अगर आपके पास अगर कैपिटल जयादा है तो आप Companies के फ़ोन भी सेल्ल कर सकते है बहुत बढ़िया Marginहै और बहुत ही जयादा benefits होगा।  दोस्तों तो कैसा है ये बिज़नेस आईडिया हमे जाकमेंट कर के जरूर बताये।  

7. ट्यूशन/कोचिंग खोलकर Coaching Classes – Low Investment Business Ideas

 अच्छा अगर मैं आपसे ये पूंछू  स्कूल के समय  में आपका प्रिय विषय कौन सा  था? जी ज्यादा लोग बोलेंगे मेरा गणित था, किसी का साइंस था किसी का हिंदी था है न , तो क्या आपने अपने प्रिय विषय  को एक जादूगर की तरह पार किया की नहीं।  

यदि हाँ, एक कमरा, कुछ कुर्सियाँ, एक बोर्ड, मार्कर और डस्टर है।   तो आप अपने प्रिय विषय को पढ़ाना शुरू कर सकते है । यदि आप बाकि कुछ और विषय को भी पढ़ के पढ़ा सके तो ये और अच्छा है।  यदि आप कोई और भाषा भी जानते है  तो आप आसानी को पढ़ा कर प बिना किसी बड़े निवेश के एक छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। 

इस बिज़नेस में आपको कोई बड़े निवेश की जरुरत नहीं पार्टी है।  इसमें आपको   एक उद्यमी के रूप में पाइपलाइन के सूखने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप खुद  विचार  करे ये बिज़नेस सिर्फ केवल कम निवेश और उच्च रिटर्न के बारे में नहीं है।  इसमें पैसो के साथ आपकी जानकारी अथवा और मांग की भविष्यवाणी की एक निश्चित भावना भी है। ऐसे व्यवसायों के लिए, आप बहुत काम को बहुत ही काम  पैसो के साथ भी शुरुआत कर सकते हैं।   

8. Wedding Planner – शादी योजनाकार:

  हमारे भारत में शादियां कभी भी Out Of Fashion नहीं होती हैं। चाहे हमारी अर्थव्यवस्था फलफूल रही हो या मंदी के दौर से गुजर रही हो।  चाहे कैसा भी मौसम हो शादिया तो होती ही है।  शादियों का बाजार हमेशा बना रहता है। चाहे वो गांव हो या शहर सब जगह उतने ही धूमधाम से होती है।  

और शादियों के बिच में जो सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है वो होती है मैनेजमेंट की।  आज हर कोई चाहता है की बस वो पैसे दे दे बाकि का टेंशन न हो क्योकि आपको मालूम ही होगा एक शादी में कितना सारा काम होता है अगर बाहर के कामो की बात करे तो पंडाल , डेकोरेशन, खाना , मेहमान का सेवा – पानी , और उसके बाद शादी के दिन का सारा काम , मेहँदी का रस्म वगैरह वगैरह। Business Ideas in Hindi

अगर मैं ये कहु की आपका ये सब काम बस कुछ रूपये देने से हो जायेगा।  अउ आपको कोई टेंशन नहीं लेनी होगी तो कैसा लगेगा।  हाँ दोस्तों आप इन्ही में से आप इवेंट प्लानर बन  है जो की उनका सारा काम खुद आप को हैंडल करना होगा। और आपको उसका पैसा भी मिलेगा। 

इस बिज़नेस मैं आपको टीम वर्क , और मैनेजमेंट आना चाहिए।  और आपका संपर्क थोड़ा मार्किट में होना चाहिए जैसे , खाना बनाने वाले से , पंडाल वाले से  और भी बहुत हो सकते है। Small Business Ideas in Hindi   

9. खाद्य खानपान व्यवसाय – Food Catering Business Idea:

खाना सभी को अच्छा पसंद होता है। बात करे एक खाद्य खानपान व्यवसाय की तो ये कभी कभी भी मांग से बाहर नहीं होता है। जन्मदिन पार्टियों से लेकर शादियों तक , वर्षगाँठ  से  पूजा – पाथ तक तथा  और अन्य भी बहुत सारे कार्यक्रम आदि जैसे सभी अवसरों पर भोजन की पेशकश की जाती है। और इस पेशकश में समाज अनुसार लगभग 500 – 2000 तक लोग शामिल होते है , तो  खाना खुद बनाते है या बाहरी हलवाई ( कैटर्स ) बुलवाते है।  तो आप इससे समझ सकते है हलवाई ( कैटर्स ) की मांग।   यह सुनिश्चित करने के लिए कैटरर्स की मांग होती है कि परोसा गया भोजन स्वादिष्ट हो। 

एक खाद्य खानपान सेवा (  भोज ) के लिए, आपको खाना पकाने, परोसने, वितरित करने और राशन  का प्रबंधन करने के लिए एक रसोई और कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। क्या आप हमेशा एक Dream Restaurants के मालिक बनना चाहते थे? 

आप खुद का  खाद्य खानपान व्यवसाय से शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि यह तुलनात्मक रूप से Low Investment Bsuiness और High return Business है। आप इसके निवेश के लिए लोन  का लाभ भी  उठा सकते हैं और धीरे-धीरे एक बड़े व्यवसाय का निर्माण कर सकते हैं। हमारे देश और पूरे वर्ष में होने वाले समारोहों, अनुष्ठानों और आयोजनों को ध्यान में रखते हुए, एक खानपान सेवा हमेशा मांग में रहेगी। यह भारत में सबसे अच्छे छोटे निवेश विचारों में से एक है।

10. खाना पकाने की Classes: Low Investment Business Idea

जैसा की हमने ये जाना की कैसे हम का बिज़नेस की शुरुवात करके अच्छा खाशा Business है।  और इसकी Opportunity कितना ज्यादा है।  तो दोस्तों इसको शुरुवात करने के लिए आपके पास भी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है।  यदि आपके पास इसकी  जानकारी नहीं है तो थोड़ी समस्या हो सकती है।  जैसा यदि आप Start plus पर आने वाले शो  मास्टरशेफ को देखते होंगे तो आपको पता चल ही गया होगा की इन  जैसे शो की लोकप्रियता का संकेत क्या है, तो भारत में कुकिंग क्लास एक अच्छा व्यवसाय हो सकता है। 

इसमें बहुत Small Investment Business idea की आवश्यकता होती है लेकिन यह अच्छा मुनाफा कमा सकता है। आपको केवल एक रसोई और उपकरण, संबद्ध बुनियादी ढांचे, कच्चे माल और खाना पकाने की सामग्री स्थापित करने की आवश्यकता है। जो कोई भी इस व्यवसाय की क्षमता में विश्वास करता है उसे बहुत कम प्रारंभिक निवेश करने की आवश्यकता होगी। वे बैंको से अपने  Small Business idea के लिए लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। एक बार कुकिंग क्लास स्थापित हो जाने के बाद, मालिक एक ही सुविधा में कई बैच चला सकता है। इस प्रकार कैपेक्स निवेश सीमित है, और Low Investment Budget Business Ideas In Hindi उद्यम को निर्बाध रूप से चलाने के लिए पर्याप्त होगा।

11. ड्राइविंग कैब सर्विसेज (Driving Cab Services)  :

यदि आपके के पास ड्राइविंग का अच्छा कौशल है।  और अगर आप कार जैसे वाहन खरीद सकते  है, तो लोगों को driving सीखा सकते  है। आप  एक ही वाहन से, लगभग एक महीने में 10-15 ग्राहकों को सीखा सकते  है और Low Investment Kaise Kare के साथ अच्छी कमाई कर सकते है। 

Small Business लोन का लाभ उठाना और कार खरीदना बहुत मुश्किल नहीं है। और जो भी आप ड्राइविंग स्कूल से कमाई होगी उसका एक हिस्सा से  आप अशनि से लोन चुका सकते है।  बचत के आधार पर, आप अपने कारोबार  को  विस्तार कर सकते  है, आप अपने बिज़नेस में अधिक Driving kaise को काम पर है,  इससे आपके व्यवसाय में चार चाँद लग सकता है।  Driving kaise sikhe

आप नई कार खरीदने के लिए लघु व्यवसाय ऋण (Low Investment Loan) का भी लाभ उठा सकते  है। यदि उसके पास आवश्यक ड्राइविंग कौशल है, तो वह Ola / Uber Driver bane जैसी राइड-हेलिंग सेवा में नामांकन कर सकता है। एक बार जब वह ऐसा कर लेता है, तो वह राइड-हेलिंग ऐप के माध्यम से सवारी की पेशकश कर सकता है और अपने ऋणों का भुगतान करने के लिए पैसे कमा सकता है और आगे के व्यवसाय के विस्तार के लिए बचत कर सकता है।

12. वेब / सोशल मीडिया एजेंसी – Social Media Agency – Low Investment Business Ideas:

डिजिटल युग में, अधिकांश कंपनियां अपने मार्केटिंग बजट को डिजिटल चैनलों के माध्यम से और भुगतान किए गए सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से विज्ञापन पर खर्च करना चाहती हैं। यदि आपको मार्केटिंग, संचार, ब्रांडिंग, वेब उपस्थिति प्रबंधन और सोशल मीडिया का अच्छा ज्ञान है, तो आप कंपनियों को एक मजबूत डिजिटल पदचिह्न स्थापित करने में मदद करने के लिए अपना खुद का उद्यम शुरू कर सकते हैं। Business Ideas in Hindustan

आपको बस एक कार्यालय, कुछ कंप्यूटर, कुछ कुशल पेशेवर चाहिए और आप शुरुआत करने के लिए अच्छे हैं। क्या फंड एक समस्या शुरू करने के लिए हैं? आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वेब/सोशल मीडिया एजेंसी शुरू करने के लिए लघु व्यवसाय ऋण लेने के कई विकल्प हैं।

13. कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोले (Computer Training Institute ) : Low Investment Business

आज हम एक ऐसे युग में जी रहे  हैं।  जहां हर तरफ हर जगह  कंप्यूटर से ही सब कुछ हो रहा है।  आज कंप्यूटर जानना हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बना हुआ है।  जैसे मैं बात करू हमारे लिए पढाई जितना जरुरत है कंप्यूटर भी उतनी ही आवश्यक है।  आज कंप्यूटर की  साक्षरता और दक्षता की बहुत ही मांग है।  घर बैठे Computer से 60-70 हजार / महीना कमाएं |

तो अगर हम ये बोले की कंप्यूटर सीखना एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस हो  गलत नहीं होगा।  है न आज ये बहुत ही अच्छे बिज़नेस में से एक है. इसको आप शुरुवात आराम से कर सकते है।  अगर आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी है।  तो इसमें एक सर्टिफिक्टाइव करके आप बच्चो को पढ़ना शुरू कर सकते है।  

आज हमरे लिए कंप्यूटर बहुत ही बड़ा स्रोत बना हुआ है।  आने वाले समय में सब कुछ कंप्यूटर से जुड़ा होगा।  जिसका प्रतिछाया  भी रहा है।   तो आप आराम से  यदि इस बुनियादी विचार पर विचार करे कि कंप्यूटर को कैसे संचालित किया जाए और कैसे  माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के उत्पादों जैसे कि वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट जैसे सरल उपकरणों के साथ कैसे काम किया जाए, तो व्यक्ति के रोजगार की संभावना बहुत अधिक है। Online Earning Business ideas in Hindi

14. खुद का जिम चलाना (Start Fitness Center):

जैसा की हम सब जानते है की आज अच्छे शरीर बनाना सब कोई चाहता है।  आज हम सब अपना अच्छा और स्वस्थ बॉडी चाहते है।  और एक सर्वे के अनुसार  कोई भारत की 65 % से ज्यादा आबादी 35 साल से कम उम्र की है।आज हमारे भारत में युवा स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही जागरूक हैं।    और उनमें से कई फिटनेस सेंटर या जिम के सदस्य हैं। उन्हें जिम जाना, अपना शरीर बनाना  और कुछ अतिरिक्त कैलोरी बर्न करना पसंद है। Business Ideas in Hindi 

शेष 35% में फिटनेस के प्रति उत्साही और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग भी शामिल हैं। फिटनेस के क्षेत्र में प्रशिक्षित कोई भी व्यक्ति फिटनेस सेंटर शुरू कर सकता है। आप चाहे तो हेल्थ & नुट्रिशन अथवा  फिटनेस का एक छोटा सा कोर्स भी कर सकते है।  जो की आपके लिए तथा आपके बिज़नेस दोनों के लिए अच्छा होगा।  

अगर आप इस सर्टिफिकेशन को करेंगे तो आप एक सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर कहलायेंगे।  और लोग भी आप पर आसानी से  पाएंगे।  तथा आप भी अच्छे से अपने बिज़नेस को  बढ़ा पाएंगे।  तो दोस्तों मैं आपके जानकारी के लिए बता दू ये  अच्छा है अगर आप फिटनेस में इंटरेस्टेड है तो। 

 फिटनेस सेंटर खोलने का आइडिया Low Investment Business Ideas in Hindi है। यहां तक ​​कि अगर इस केंद्र को खोलने में दिलचस्पी रखने वाला व्यक्ति इसे khol नहीं कर सकता है, तो उसके पास लघु व्यवसाय ऋण प्राप्त करने के लिए कई रास्ते हैं। यह एक बहुत ही लाभदायक व्यवसायिक विचार है क्योंकि फिटनेस सेंटर के ग्राहकों को नियमित रूप से फिटनेस सेंटर में आना मुश्किल होता है, लेकिन उनमें से अधिकांश वार्षिक सदस्यता का भुगतान करते हैं।

15. टीशर्ट प्रिंटिंग व्यापारTShirt Printing Business Idea

एक सवाल हमारे मन में हमेशा आता है की क्या वास्तव में टी-शर्ट बेचकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता  हैं? जवाब है जी हाँ प्रिंटेड टीशर्ट आज मार्किट में बहुत ही Boom पर है आज इसकी मांग बहुत ही जयादा हो गया है ! यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप  कुछ ही निवेश में  आसानी से शुरुवात कर सकते है। यह बिज़नेस आईडिया Medium Budget Business Ideas in hindi के अंतर्गत आता  है। 

यह एक New Business Ideas  है जिसे आप  कम पैसे में  शुरुवात कर सकते है। यह बिज़नेस आईडिया Medium Business Ideas के अंतर्गत आता  है।  आज मैं  इस पोस्ट के माध्यम से  मैं आप  को TShirt Printing Business Ideas in Hindi जो की work from home business ideas in Hindi को कैसे शुरू किया जाय ।   के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। आप इस लेख के जरिये आप जानेंगे की कैसे एक TShirt Printing Business Ideas in Hindi आप शुरर करके लाखो की कमाई कर सकते है। 

16. माचिस बनाने का बिज़नेस शुरू करे

माचिस एक बहुत ही इस्तेमाल हर घर में होता है। इसके बारे में छोटे से लेकर बड़े व्यक्ति भी जानते हैं इसका उपयोग अग्नि प्रज्वलित करने में किया जाता है। जैसे रसोई घर में चूल्हा को जलाने में सिगरेट या बीड़ी  को जलाने में अनेकों जगहों पर किया जाता है। यह हमारे दैनिक जीवन में अत्याधिक उपयोगी वस्तु है जिसके द्वारा हम लोग पके भोजन को ग्रहण कर पाते हैं। इसीलिए इसका डिमांड मार्केट में निरंतर बने रहता है और इसका डिमांड कभी कम होने वाला नहीं है पढ़ सकते हैं लेकिन घट नहीं सकता है। Business Ideas

माचिस का व्यापार छोटे बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जो लोग इस बिजनेस को करना चाहते हैं उनके लिए इस बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं की इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है इसमें लागत कितनी होती है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े। ताकि आप समझ सके कि इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है। Match Boxing Business Ideas in Hindi

17. मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस

आज कोई ऐसा आदमी नहीं है जिसके पास फ़ोन न हो।   और जब भी हम फ़ोन लेते है तो वो ख़राब तो होती ही है।  तो आप इस बात से यह अंदाजा लगा सकते है की येह बिज़नेस कितनी बड़ी Opportunity वाला है।  आज पूरी दुनिया में मोबाइल फ़ोन  का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा  तेजी से बढ़ रहा है।  और इससे ये पता चलता है की आने वाले समय में मोबाइल खराब भी होंगे तो अब आपको खुद ही मालूम हो गया होगा की कितनी बाद Opportunity है। 

आज हर घर में स्मार्टफोन्स है , हर आदमी रोज फ़ोन लेही रहा है।  इंटरनेट से लेकर फ़ोन में रिचार्ज तक।  ये सब  एक छोटे से दुकान से Handle कर सकते है।  तो देर किस बात की दोस्तों आपको पता चल गया है न की ये बिज़नेस कितना बवाल है।  ये न पूरी दुनिया में Small Business Ideasindi के मामले में सबसे बढ़िया बिज़नेस है ।  

18. कलम बनाने का व्यापार ( Pen Making Business Ideas in Hindi )

कलम महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक है इसकी जरूरत बहुत सारे जगहों पर पड़ती हैं जैसे कि घर पर स्कूल में दफ्तर में इत्यादि यह बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु है। इसका मांग दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। इसका Small Busines Ideas के अंतर्गत आता है। इस व्यापार को शुरू करने के लिए बहुत कम रुपयों की आवश्यकता होती है। Low Budget Business Idea in Hindi

इसमें भी बॉल पेन का इस्तेमाल लोगों द्वारा ज्यादा किया जाता है क्योंकि इसकी स्याही जल्द ही सूख जाती है। आजकल यूज एंड थ्रो पेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यूज एंड थ्रो पेन या बॉल पेन का बिजनेस अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है बहुत ही आसानी से तो हम इस के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं । Ball Pen Making Business Ideas in Hindi

19. सजावट का काम  (Interior or Party Planner)


तो दोस्तो आपके पास अगर आपके पास क्रिएटिव माइंड है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा काम हुआ यह जो सजावट का New Business Idea आजकल बहुत ही ज्यादा खुश होता जा रहा है इस बिजनेस की खास बात यह है | कि आज करना कि सिर्फ शहरों में बल्कि गांव में भी तरह के फंक्शन मनाया जा रहे हैं जैसे की बर्थडे पार्टी बड़े आदमी अपना बर्थडे मना रहे हैं |

और खासकर आजकल गांव में भी लो अपना वेडिंग एनिवर्सरी से लेकर बहुत सारी ऐसी चीजें हो गई है जिसमें एक छोटी सी पार्टी वॉकनेस करना चाहते हैं और उसके लिए उन्हें सजाने वाले की जरूरत पड़ती है तो अगर दोस्तों अगर आप यह बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा ।

पार्टी प्लानर 200 यह आइडिया सिम लादो सजावट वाले के लिए अगर आपने यह ऊपर वाली जो आईडिया है उसे पड़ी है तो यह आईडी आपके लिए बहुत ही बेहतरीन होगी पार्टी पिलाना आजकल जैसे कि मैंने ऊपर एग्जांपल दी है कि गांव में यह प्रचलन बहुत ही ज्यादा चला हुआ है कि हर एक छोटी सी छोटी इवेंट के लिए छोटे-छोटे बर्थडे पार्टी के लिए वैकेंसी के लिए सजावट से लेकर एक छोटी सी पार्टी आपकी आ सकते हैं उसके लिए सजावट कर सकते हैं और वहां से 

20. घर में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय (Start Coaching & Tution center)

घर में ट्यूशन पढ़ाने का काम यह प्रचलन आजकल बहुत ही ज्यादा चल रहा है इस बिज़नेस में आपको करना क्या है या तो आप अगर पढ़े लिखे हैं तो खुद आप अपना क्या कर सकते हैं कि घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं जिससे आपको बहुत ही अच्छी कर दिया नहीं हो जाएगी अगर आप थोड़े से सहरिया से तो बच्चा 4000 से लेकर 6000 तक मिल जाएगा अगर आप वही गांव केरिया से आते हैं तो वहां पर आपको 1500 से लेकर 3000 तक मिल जाएंगे । अगर आप ऐसे ही दिन भर में 5 घंटे में पढ़ा लेते हैं तो अगर  ₹3000 मानो तो ₹15000 की कमाई आराम से  हो जाएगी जो आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा।

21. पुराना सामान खरीदने या बेचने का व्यवसाय (Buy and sell Household Items)

पुराना सामान खरीदने या बेचने का व्यवसाय व्यवसाय आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है मैं आपको नहीं बोल रहा हूं कि आप खुद जाकर पुराना सामान भेज दे और करते बल्कि आप क्या कर सकते हैं आप अपने अंदर कुछ आदमियों को रख सकते हैं जो कि अपने मोहल्ले में अपने मोहल्ले से बाहर अपने गांव में जाकर लोगों से पुराना सामान कर देंगे ठीक है तो आप अभी क्या करोगे कि यह किस काम को ही एक दूसरा नाम कबाड़ का बिजनेस जी बोलते हैं।

22. पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय ( Paper Plate Banane Ka Business )

पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय दोस्तों अपने ही तो सुना होगा कि पेपर प्लेट और कप बनाने की व्यवसाई होती है जो कि बहुत ही ज्यादा फेमस है आजकल बहुत ही ज्यादा प्रचलन में है । अगर कोई व्यक्ति चाहता है की अपना खुद का बिज़नेस शुरुवात करे,  तो उसके लिए जरूरत होती है अच्छी प्लानिंग की और बिज़नस शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि की।

जैसा कि हम सबको मालूम है कि अब हमारे देश में प्लास्टिक का जो उपयोग है बहुत कम से कम किया जा रहा है इसे बंद करने की एक मुहिम चल रही है इसके बाद हम सभी को मालूम है कि यदि अपना डिस्पोजल कप प्लेट कराने का पैसा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा हर छोटे से लेकर बड़े प्रोग्राम में अपडेट किया जाएगा ऐसे में इसके बहुत ही ज्यादा आ रही है और बहुत ही ज्यादा फायदा भी होने वाला है।

मैं आपको एक और बात बता दूं पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इसका प्रचलन अभी बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाला है क्योंकि प्लास्टिक हमारे लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक है हमारे पूरे इन्वायरमेंट के लिए हमारे पूरे इस धरती के लिए।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval