कम खर्चे में घर बैठे शुरू करे ये 8 व्यापार | Small Business Idea

नमस्कार स्वागत है आपका फिर से एक नए लेख में तो दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे हम कम खर्चे ( Small Business Idea )में एक अच्छे बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है। आज कल ज्यादातर लोग ऐसे  हैं।   जो नौकरी नहीं करना चाहते हैं।  और वो चाहते है की  अपना खुद का कोई बिज़नस करे।  उनके लिए ये लेख बहुत ही अच्छा हो सकता है।  

हालांकि, एक नए बिज़नेस को शुरू करना आसान नहीं है।  क्योंकि इसमें पैसे की आवश्यकता अधिक होती है।  और मैं आपको बता दू इस समय एक आम आदमी के लिए इतने पैसे एक साथ जुटा पाना आसान नहीं है।  लेकिन इन छोटी- मोटी समस्यावो से  आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है।   क्योंकि इन ही सब समस्यावों के समाधान के लिए हमने  इस पोस्ट में कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया लाये है ।  जो की बहुत ही kam bajat me business में आपको दिला सकती है एक अच्छी शुरुवात। 

आज हमारे पास ऐसे कई सारे Small Business ideas हैं।  जो की आपके द्वारा किये गए बचत  पैसों से ही शुरुवात किये जा सकते है।  इस लेख के माध्यम से हम आपको  20 हजार रूपये से भी कम खर्च के साथ शुरू किये जाने वाले व्यवसाय के बारे  जानकारी देंगे।   इसलिए  आपसे न्रम निवेदन है आप इस लेख के अंत तक बने रहे और अपने साथ कुछ बहुत ही अच्छे Ideas लेके जाये।  और अपने बिज़नेस को अच्छे से शुरुवात करे। 

कम खर्चे में घर बैठे शुरू करे ये 8 व्यापार | Small Business Idea

कम पैसो के साथ आप कई तरह के व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है।  बस आपको चाहिए एक छोटा का मार्ग दर्शन Small Business ideas के बारे में ।  Kam Bajat me Business हमने यहाँ पर कुछ सूची प्रदर्शित की है जिसे आप आसानी से पढ़ के समझ सकते है –

1. अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय – Agarbati Making Business Idea:-   

हमारे इस सूचि में जो पहले बिज़नेस का नाम है वो है, अगरबत्ती बनाए के बारे में , जैसा की हम सब जानते है की हमारे भारत में  हर घर में भगवन की पूजा होती है। और  भगवान की पूजा करते हुए हमे कई सारी सामग्रियों की जरुरत होती है। 

 है!  ना जैसे कपूर, हल्दी, चंदन, चावल, माचिस, रक्षा सूत्र आदि और भी बहुत कुछ है।  पूजा की इन सभी सामग्रियों में एक चीज है जो बहुत ही  काम आती हैं, और बहुत ही प्रधान मणि जाती है।  वह है अगरबत्ती, जिसके बिना आपकी पूजा अधूरी रहती है।  

आप बोल सकते है इन्ही सब वजहों के कारण  बाजार में इसकी मांग बहुत ही जयादा होती है।  और आज कल आपको मालूम ही है की पूजा पथ बहुत ही जयादा बढ़ा हुआ है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अतः अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय आप शुरू करते हैं।  तो यह आपके लिए किसी लॉटरी के लगने से काम नहीं होगा।   इसमें आपको बहुत ही जयादा पैसा भी लगाना नहीं होगा।  इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम पैसे में शुरुवात कर सकते है। 

2. हाथ से बने हुए सामान – HandMade Products Business Idea :-

जैसा की हम पहले ही बात किये थे की हमे आज कम खर्चे वाले व्यापर के बारे में बात करनी है ।  तो काम खर्चे वाले व्यवसाय में हाथ से बने हुए सामान का बिज़नेस भी बहुत ही अच्छा हो सकता है। इसमें सबसे बढ़िया बात यह है की आप घर पर रह कर भी बड़े ही कम खर्चे के साथ कई सारे व्यवसाय शुरू कर सकते है। साथ ही में आप और भी सामान बेच सकते है।

अब हम बात करते है है की हाथ से बने बिज़नेस का मतलब  क्या है? हाथ से बने बिज़नेस के अंतर्गत आपको कागज  से  बेहतरीन कार्ड्स, घर में बने आचार , घर में बने पापड़, कपड़ो पर कड़ाई और अन्य बहुत सारे बिज़नेस आते है , जिनको आप बड़े ही आसानी से घर से  ही शुरुवात कर सकते है।  वो भी बहुत ही काम पैसो में। 

आप इनमें से किसी भी व्यवसाय को बहुत ही काम  पैसे में शुभारंभ कर सकते हैं।  मुझे लगता है ये  5 से 10 हजार के बीच में ही शुरू की जा सकती है।  यदि आपका सामान लोगों को पसंद आ गया, तो इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर ले जाया जा सकता है। 

3. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय – Candle Making Business Idea :-

इस  बिज़नेस  को शुरू करना बहुत ही आसान है तथा साथ में ही आप इस बड़े ही काम  कर सकते है। और जैसे हमे मालूम ही है की मोमबत्ती एक ऐसी वास्तु है जिसका इस्तेमाल बहुत ही जगहों पर  किया जाता है।  चाहे वह स्थल धार्मिक हो या घर परिवार हो  या घर की सजावट के लिए हो या दीपावली में जलने के लिए हो।  हर जगह मोमबत्ती का इस्तेमाल किया  ही जाता है।

आप इस बिज़नेस को मात्रा 10 हजार से ही शुरुवात कर सकते है।  और साथ में ही इससे काफी मुनाफा कमा सकते है। तो हैं न ये काफी मजेदार बिज़नेस।  इस प्रोडक्ट को आप अपना खुद के ब्रांड के नाम से भी पैकेजिंग करके बेच सकते है। Kam bajat me Business

[Top 50] Business Ideas in Hindi 2021 | ज्यादा मुनाफे वाले व्यवसाय

4. टी – शर्ट  प्रिंटिंग बिज़नेस  – TShirt printing Business Idea : –

जैसा की हम सब जानते हैं , अभी के इस तेजी से बढ़ते और बहुत ही आगे निकल चुके दुनिया में समय के साथ आज हर कोई मॉडर्न हो गया है।  इसी के साथ आज कल प्रिंट किये हुए टी -शर्ट और कपड़े की बहुत ही मांग ह रही है।  आज के इस समय में हर  कोई एक  से बढ़कर एक नए  डिजाईन के  टी शर्ट को  पहनना पसंद कर  रहे है। 

 इस मौके का फायदा उठाते हुए कई  लोग अपना खुद का कपड़ों की एक कंपनी जो की मात्र  प्रिंटेड स्टाइलिश टी शर्ट बेच  रही है आज इस  बाज़ार में छाये हुए है।  घर पर बैठे हुये अलग अलग डिज़ाइन के कपड़े प्रिंट कर रहे है।  और काफी मुनाफा कमा रहे है वो भी बहुत ही काम बजट में इस बिज़नेस की शुरुवात की जा सकती है।  

अगर आप भी सोच रहे है इस बिज़नेस को शुरुवात करने की तो , आप बड़े ही आसानी से इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है।  अगर आपको इस बिज़नेस के बारे में और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस लेख के माध्यम से सारी  जानकारी ले सकते है।  ये बिज़नेस Low Budget Business Idea / kam bajat me business और ज्यादा मुनाफे वाले बिज़नेस के अंतर्गत आती है। 

Mobile Repairing

आज कोई ऐसा आदमी नहीं है जिसके पास फ़ोन न हो।   और जब भी हम फ़ोन लेते है तो वो ख़राब तो होती ही है।  तो आप इस बात से यह अंदाजा लगा सकते है की येह बिज़नेस कितनी बड़ी Opportunity वाला है।  आज पूरी दुनिया में मोबाइल फ़ोन  का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा  तेजी से बढ़ रहा है। 

और इससे ये पता चलता है की आने वाले समय में मोबाइल खराब भी होंगे तो अब आपको खुद ही मालूम हो गया होगा की कितनी बाद Opportunityहै। 

आज हर घर में स्मार्टफोन्स है , हर आदमी रोज फ़ोन लेही रहा है।  इंटरनेट से लेकर फ़ोन में रिचार्ज तक।  ये सब  एक छोटे से दुकान से हैंडल कर सकते है।  तो देर किस बात की दोस्तों आपको पता चल गया है न की ये बिज़नेस कितना बवाल है।  ये न पूरी दुनिया में सबसे बढ़िया बिज़नेस है Small Business Ideas के मामले में kam bajat me business कर सकते है|

ऐसे में एक Mobile Shop खोलना कितना  फायदे मंद हो सकता है| सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको ज्यादा Capital की भी जरुरत नहीं पर रही है | बस एक छोटी सी दूकान से ही आप अपने इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है|

साथ ही में अगर आपके पास अगर Capital जयादा है तो आप कम्पनीज के फ़ोन भी सेल्ल कर सकते है बहुत बढ़िया मार्जिन है और बहुत ही जयादा Benefits होगा।  दोस्तों तो कैसा है ये बिज़नेस आईडिया हमे जाकमेंट कर के जरूर बताये। 

6. इलेक्ट्रॉनिक की दूकान – Electronic Shop Business Idea –

अगर हम बात करें Electronic Shop Business की तो ये भी एक Small Business Ideas के अंतर्गत ही आता है। आज हर घर में बिजली है लोग गर्मियों में कूलर और पंखे खरीदते है तो सर्दियों में हीटर। आज आये दिन सभी लोग अपने घरों में Wiring करवाते ही  रहते हैं ऐसे में लोग कूलर,पंखा,बल्ब, wire,बोर्ड,वायरिंग के लिए पाइप,और बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदते रहते हैं।

अगर आप थोड़ी  इलेक्ट्रॉनिक्स के जानकर है तो आप निसंदेह  इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को आप  कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हो चाहे वो गाँव ही क्यों ना हो। ये बिज़नस प्लान एक बहुत ही बढ़िया तथा स्थिति को देखते हुए  Low Investment Business Plan / Low Budget Business Idea / kam bajat me business idea हैं जिसे शुरू कर आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।

7. प्रॉपर्टी डीलर  (Real Estate Consulting):

मैं अगर बात करू Real Estate Consulting Agency एक ऐसा बिज़नस है जिसे आप गाँव और शहर दोनों जगह शुरू कर सकते हैं। इस तरह के बिज़नेस में मुनाफे बहुत ही ज्यादे होते है, तथा इन्वेस्टमेंट न के बराबर होता है,  इस तरह के बिज़नस में आप रियल एस्टेट एजेंसी खोलकर Commission के तौर पर पैसे कमाते है।

अक्सर आप देखते होंगे, की गांव अथवा शहरों में, जहा अगर हमें कोई जमीन ( Property ) खरीदनी हो तो, हम लोग प्रॉपर्टी खरीदने के लिए Real Estate Agency वालों से कांटेक्ट करते हैं , और Real Estate Agency वालों का संपर्क ऐसे लोगों से होता है जो लोग अपना जमीन बेंचना चाहते हैं, तो Real Estate वाले उनके जमींन को बिकवाकर तथा आपको जमीं ख़रीदवाकर 1 से 5% तक का Commission लेते हैं। ये बिज़नस Best Small Business idea / Top Small Business Idea है ।  

8. Wedding Planner – शादी योजनाकार:

हमारे भारत में शादियां कभी भी Out Of Fashion नहीं होती हैं। चाहे हमारी अर्थव्यवस्था फलफूल रही हो या मंदी के दौर से गुजर रही हो।  चाहे कैसा भी मौसम हो शादिया तो होती ही है।  शादियों का बाजार हमेशा बना रहता है। चाहे वो गांव हो या शहर सब जगह उतने ही धूमधाम से होती है।  

और शादियों के बिच में जो सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है वो होती है मैनेजमेंट की।  आज हर कोई चाहता है की बस वो पैसे दे दे बाकि का टेंशन न हो क्योकि आपको मालूम ही होगा एक शादी में कितना सारा काम होता है अगर बाहर के कामो की बात करे तो पंडाल , डेकोरेशन, खाना , मेहमान का सेवा – पानी , और उसके बाद शादी के दिन का सारा काम , मेहँदी का रस्म वगैरह वगैरह। ये बिज़नस Best Small Business idea / Top Small Business Idea है ।  

चलते चलते

तो दोस्तों आपको ये लेख आपको कैसा लगा आप अपनी राय जरूर दे  ।  जैसा की हमने इस लेख के माध्यम से जाना की  कम खर्चे में घर बैठे शुरू करे ये 8 व्यापार | Small Business Idea की पूरी जानकरी ली है।  अगर आपको इसमें कुछ भी दिक्कत हो या कुछ भी जानना हो तो कृपया कमेंट जरूर करे।  

तो दोस्तों चलिए मिलते है फिर एक नए बिज़नेस आईडिया के साथ एक नए लेख में। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !! 

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval