PMEGP Loan Yojana क्या है। PMEGP Loan Yojana in Hindi

पीएमईजीपी ( PMEGP Loan Yojana )  एक तरह की सरकारी योजना है । जिसका पूरा नाम अथवा PMEGP Full Formप्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम ( Prime Minister Employment Generation Programme )  है । इस योजना के तहत हमारे देश के तमाम स्व-रोजगारों के लिए बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान की जाती है । 

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको इस योजना के बारे में हर एक जानकारी देने वाले है। की कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। सबसे मुख्या बातें होंगी की ये योजना है क्या और आप इस योजना के लिए कैसे घर बैठे खुद से ही अप्लाई कर सकते है।

पीएमईजीपी लोन योजना ( PMEGP Loan Yojana in Hindi )  क्या है ? 

पीएमईजीपी( PMEGP ) को हिंदी में हम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( Prime Minister Employment Generation Programme ) के नाम से भी जानते हैं बहुत से लोग इस योजना को एक बिजनेस लोन के रूप में भी जानते हैं । अभी आपने देखा होगा कि हम यहां पर बार  बार का बिजनेस लोन की बात कर रहे हैं क्योंकि इस योजना में लोन उन लोगों को मुहैया कराया जाएगा जो खुद ही कारोबार करने की सोच रहे हैं या खुद की कारोबार करना चाहते हैं।

इस योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रुपयों तक का लोन मुहैया करवाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारत सर्कार बेरोजगार युवाओं को रोजगार करने के लिए एक बहुत ही अच्छा खाशा लोन दे रही है। और सबसे बड़ी बात इस योजना के लाभ एक ग्रामीण और शहरी दोनों युवाओं को दिया जा रहा है। ग्रामीण उद्योग लोन योजना

PMEGP Loan Yojna ( पीएमईजीपी लोन योजना ) / प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम  से जुड़ा हुआ एक प्रकार का सब्सिडी कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम का संचालन खुद मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज ( MoMSME) करती है । 

 

PMEGP Yojana 2022 मुख्य बातें 
योजना का नामPMEGP Scheme 
किनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थी ( किनके लिए है )देश के बेरोजगार युवा
योजना का मुख्य उद्देश्यरोजगार के लिए लोन प्रदान करना
आवेदन कैसे करे  ऑनलाइन
योजना का ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.kviconline.gov.in/

PMEGP योजना की शुरुवात ? 

मैं आपको जानकारी के लिए बता दू,  PMEGP Project पहले से चली आ रही दो योजनाओं को जोड़कर बनाई गई है, जो योजनाएं निम्नलिखित है :  प्रधानमंत्री रोजगार योजना ( Pradhan Mantri Rojgar Yojana )  और रूरल एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (Rural Employment Generation Programme )   है । 

यह योजना को राष्ट्रीय स्तर पर एक नोडल एजेंसी के रूप में एमएसएमई मंत्रालय के नियंत्रण में एक संगठन है खादी और ग्रामोद्योग आयोग जिसके  द्वारा चलाई जाएगी । राज्य स्तर पर यह योजना राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्डो ( KVIB ) तथा जिला उद्योग केंद्र (DIC) और बैंको की मदद से लागू की जाएंगी । 

PMEGP योजना का मुख्य उद्देश्य? ( Objective of PMEGP Loan Yojana)

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे देश में एंप्लॉयमेंट की बहुत ही ज्यादा कमी हो गई है ज्यादातर लोगों के पास आज नौकरी की कमी है । तो ऐसे में बहुत ऐसे लोग भी हैं जो खुद का कारोबार करना चाहते हैं तो यह योजना उन लोगों को एक बहुत ही बड़ा सहायता के रूप में जानी चाहिए क्योंकि सरकार आपको कोई भी एक नए रोजगार शुरुआत करने के लिए आपको एक अच्छे अमाउंट में पैसे दे रही है । 

दोस्तों मैं आपको बता दूं इस योजना का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के द्वारा देश को वैसे युवाओं को लोन देना है जो कि खुद का रोजगार या खुद की बिजनेस करने की सोच रहे हैं। 

युवाओं को रोजगार के लिए लोन देने के लिए सरकार तैयार है इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है । PMEGP Scheme और हमारे सर्कार का मुख्या उद्देश्य ही यही है की इस योज्मा के अंतर्गत अधिक से अधिक युवा अपना खुद का कोई व्यापर कर पाए।

pmgep Loan Yojna
PMGEP Loan Yojana

PMEGP Loan Yojana कैसे प्राप्त करें ?

दोस्तों किसी भी कारोबार को करने के लिए अगर आप कहीं और से लोन लेते हैं तो वह उसका ब्याज दर बहुत ही ज्यादा होता है ।  लेकिन यही  PMEGP Scheme से मिलने वाला Business Loan का ब्याज दर बेहद ही  कम होगा। PMEGP Loan Yojana के तहत जो भी बिजनेस लोन मिलेगा उसकी सबसे खास बात यह होती है की  इसमें सरकार द्वारा 35 परसेंट तक की सब्सिडी भी मिलती है  ।  


लोन ब्याज दर 
ये अलग अलग बैंको अथवा अलग अलग संस्थानों का अलग होगा । आप किस बैंक से लोन ले रहे है ये उसपर निर्भर करेगा ।


 उम्र सीमा क्या होनी चाहिए 

न्यूनतम उम्र आपकी 18 साल होनी चाहिए 
    प्रोजेक्ट पर सब्सिडी क्या होगा
लगभग  15% से 35%
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए । 
 आवेदक कम से कम 8 वी पास होने चाहिए । 8 वी की सर्टिफिकेट होनी चाहिए 
आवेदक की योग्यता बिजनेस के लिए बिज़नेस मालिक, संस्थान, को-ऑपरेटिव सोसाइटी, चैरिटेबल ट्रस्ट व स्वयं सहायता समूह
प्रोजेक्ट का अधिकतम लागत मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के लिए ₹25 लाखसर्विस यूनिट के लिए ₹20 लाख
PMEGP Loan Yojana in Hindi

PMEGP Scheme Loan कैसे ले ?

पीएमईजीपी लोन के तहत उन लोगों को बिजनेस लोन सरकार के द्वारा मुहैया कराया जाएगा जो लोग अपना खुद का कोई रोजगार या बिजनेस शुरू करना चाहते है । हालांकि आपको में एक बात बताते चलू , इस योजना में बिजनेस  लोन लेने की एक  शर्त ये भी है की जो व्यक्ति इस बिजनेस लोन हो देना चाहते हैं उस उस पूरी रकम का 10 % तक लगाना होगा। 

इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए मैं यहां पर एक उदाहरण इस्तेमाल कर रहा हूं। माना की राम  को अपनी खुद की बिजनेस शुरू करनी है इसलिए राम ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 10 लाख का  बिजनेस लोन के लिए अप्लाई किया ।  अब राम  को 10 लाख  तक का बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए पहले खुद 10 लाख का 10 % यानी कि 1 लाख  खुद लगाना होगा इस तरह जो भी व्यक्ति बिजनेस लोन लेना चाहते हैं उनको उस बिजनेस लोन की कुल राशि का 90%  तक की राशि PMEGP योजना की तहत उसको मिलेगी । 

तो दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं अपना खुद की कोई कारोबार करना अपना खुद का कोई बिजनेस करना और उस बिजनेस के लिए अगर तक आपकी जरूरत है तो आप की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( Prime Minister Employment Generation Programme ) की मदद से बहुत कम पूंजी से कारोबार को शुरू कर सकते हैं तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की अतः आप अपने कारोबार के लिए बिजनेस लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ किन्हें मिल सकता है?

पीएमईजीपी योजना का  लाभ प्राप्त करने के लिए लोगो के पास निम्नलिखित चीजे हो जैसे की  : 

  • वो 18 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्तिहोना चाहिए ।  
  • जो भी लोग अप्लाई करना चाहते है वो पढ़ा लिखा हो- कम से कम  पढ़ाई 8वीं से अधिक की मान्य होनी चाहिए । 8वीं या 8वीं से अधिक चाहें कितना भी अधिक पढ़ा – लिखा होने पर मान्य किया जाएगा । 
  • अगर आप 10 लाख से अधिक वाली मैनुफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी स्थापित करने के लिए तथा 5 लाख रुपये से अधिक का का बिजनेस शुरु करने के लिए आवेदक को  बीपीएक श्रेणी का होना अनिवार्य है । 
  • वो  सभी सेल्फ हेल्प ग्रुप (Self Help Group ) जिन्हें किसी और योजना का लाभ न मिला हो, वो भी प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे । 
  • आप जिस भी सोसायटी से हो वो  एक्ट 1960 के तहत पंजीकृत सोसायटी होनी चाहिए ।
  • पीएमईजीपी के तहत परियोजनाओं की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए उनके परिवार के  एक परिवार का केवल एक ही व्यक्ति पात्र हो । परिवार में आप अपने आप को और जीवनसाथी शामिल हैं । 

PMEGP Scheme 2022 उद्योग लिस्ट 

PMEGP Scheme 2022 के तहत आप किस उद्योग ( Business ) को लगा सकते है । तो दोस्तो PMEGP स्कीम के तहत निम्नलिखित उद्योगों को शुरू करके इसका लाभ आप ले सकते है । 

  • खनिज आधारित उद्योग
  • वन आधारित उद्योग
  • रसायन आधारित उद्योग
  • वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर)
  • सेवा उद्योग से आधारित
     
  • खाद्य उद्योग से आधारित
     
  • कृषि आधारित
  • इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ
     
  • गैर परम्परागत ऊर्जा से आधारित 

पीएमईजीपी योजना में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल निम्नलिखित है ?

PMEGP Loan Yojna Kya hai | PMEGP Loan Yojna in Hindi | PMEGP Yojna | Pradhanmantri Loan Yojna Kya ahi | Pradhan Mantri Yojna 2023 | PMEGP Loan Yojna Kya hota hai |

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval