Penny Stocks kya hai ? Penny Stocks in Hindi, buy Cheap share online, Best Cheap Shares, What is Penny Stocks, Small Shares, Money Making Stocks, Penny Share Investement, Penny Share Risk,
हेलो दोस्तों ! अगर आपकी शेयर बाजार में निवेश ( Invest in Share Bazar ) करते हो तो आपने Penny Stocks / Cheap Sharesके बारे में तो सुना ही होगा उसके बारे में मैं एक बात बता दो उसमें अक्सर सुना जाता है कि इसमें बहुत ही कम समय में बहुत ही बड़ा रिटर्न आ जाता है मतलब आप बहुत ही कम पैसे लगाते हो और यह निवेशकों को बहुत ही मालामाल कर देती है बहुत ही कम समय में।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस एक नए ब्लॉग में जिसमें आज हम आपको बताएंगे कि Penny Stocks होता क्या (Penny Stocks kya hai )है क्या पेनी स्टॉक से रातो रात अमीर बना जा सकता है क्या रातों रात मालामाल हुआ जा सकता है क्या है इस पैनी स्टॉक्स के पीछे की सच्चाई आज हम जानेंगे।
Myth About Share market in Hindi
आपने अक्सर सुना होगा
- सिर्फ एक रुपए का पेनि स्टॉक्स 10 दिन में बना मल्टीबैगर
- केवल 1 से 2 महीने में एक्साइड कंपनी में पेनी स्टॉक की कीमत हुई दुकान में एक लाख हो गया ₹300000 रूपये।
अक्सर आपको न्यूज़ आपके मोबाइल पर आपके टीवी पर और आपके पास मैसेज नहीं जाते रहते हैं कि फलाने कंपनी के पैनी स्टॉक्स खरीद के लोग हुए मालामाल । क्यों उसने पुराने कंपनी का स्टॉक खुदा और उसका पैसा रातों-रात 3-4 गुना बढ़ गया ।
क्या ये संभव है कि पैनी स्टॉक्स रातों-रात दो से 3 गुना बढ़ जाता है?
जवाब है, हां जी क्यूं नही हो सकता।
लेकिन पैनी स्टॉक्स में जोखिम कितना है । क्या कोई ऐसा तरीका है जिसके दौरान यूज़ करके कम से कम पैसों पर ज्यादा से ज्यादा शानदार रिटर्न कमा सकते हैं।
अगर आपने अच्छी पेनी स्टॉक करना सीख लिया तो भले ही आपके पास पैसा कम है लेकिन आप उस कम पैसे में भी कुछ हफ्ते या कुछ महीने में कई गुना कर सकते हैं उस पैसे को।
लेकिन सबसे आवश्यक है कि आपने कौन से पेनी स्टॉक्स को चुना है अगर आप अच्छे पैनी स्टॉक्स चुनने में माहिर हो गए ।
तो यह सब प्रतिशत आप बहुत ही अच्छा खासा रिटर्न ला सकते हैं।
Penny Stock me Risk Kitna ?
यही तो एक बहुत बड़ा रीजन है कि बहुत सारे निवेशक बिना पैनी स्टॉक को समझे इसको कैसे भी खरीद कर सिर्फ और सिर्फ अपने पैसों का नुकसान कर लेते है ।
दोस्तों आज मैं इस पोस्ट के जरिए आप सभी को उन सारे सवालों का जवाब मिलेगा और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप के पास पैनी स्टॉक से संबंधित जितने भी आपके पास समस्याएं हैं जितने भी आपके पास डाउट्स है वह सब क्लियर हो चुके होंगे ।
हमने इस आर्टिकल को बहुत ही ज्यादा आसान तरीके से लिखा है और ज्यादा से ज्यादा पैनी स्टॉक्स के बारे में हर एक डाउट हर एक समस्या समाधान करने की कोशिश की है। और हमने यह भी कोशिश की है कि अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो आपको इस वेबसाइट के अलावा किसी और का वेबसाइट पर जाकर पढ़ने की जरूरत नहीं होगी आप आसानी से पेनी स्टॉक्स के बारे में हर एक जानकारी इस पोस्ट के जरिए आप जान लेंगे।
दोस्तों आइए सबसे पहले हमें जानते हैं कि असल में ये Penny Stocks kya hai ?
पैनी स्टॉक्स क्या है – Penny Stocks kya hai ?
दोस्तों पैनी स्टाक व शेयर होता है जो शेयर बाजार में बहुत ही कम दाम पर ट्रेड हो रहे होते हैं और जिनका शेयर प्राइस बहुत ही कम होता है, मतलब ₹10 में ₹20 से कम कीमत वाले से उसको हम पैनी स्टॉक्स कहते हैं।
सबसे जरूरी है की आप पैनी स्टॉक्स को समझे । Penny Stocks kya hai
सबसे बड़ी बात है आपको यह पता होना चाहिए कि अगर कोई शेयर पैनी स्टॉक्स बन चुका है मतलब कि उस शेयर की कीमत बहुत ही ज्यादा कम हो चुकी है लेकिन ऐसा है क्यों?
सच तो यह है कि ज्यादातर निवेशक इस सवाल ही नहीं करते अपने आप से वास्तव में उन्हें कुछ पता ही नहीं होता है कि आखिर पैनी स्टॉक्स होते क्या है पेनी स्टॉक्स कब खरीदना चाहिए या पेनी स्टॉक खरीदनी चाहिए या नहीं। कभी अपने आप से ही सवाल करते ही नहीं है बस उन्होंने सुन रखा है कि पैनी स्टॉक्स में पैसे लगा देने से कुछ दिनों में वह डबल और ट्रिपल हो जाता है।
लेकिन वास्तव में और सबसे जरूरी यह चीज है कि आप पैनी स्टॉक्स खरीदने से पहले पेनी स्टॉक्स कैसे ढूंढने के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी रखें।
पैनी स्टॉक्स का मतलब
पैनी स्टॉक का मतलब सस्ते शेयर होता है इसे छोटा शेयर, लो प्राइस शेयर, चिप स्टॉक्स भी कहा जाता है। Cheap Stocks, Small Share
पैनी स्टॉक्स की परिभाषा (Definition of Penny Stocks)
पेनी स्टॉक क्या है? Small Stocks, माइक्रो कैप कंपनियों के बेस्ट Share जो स्टॉक मार्केट में कम पैसे पर खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं वही पैनी स्टॉक्स(Penny Stocks ) कहलाते हैं।
कम प्राइस वाले Share में आप दोनों ही बहुत ही ज्यादा होती है पैनी स्टॉक्स में रिस्क(Risk) भी बहुत ज्यादा है और रिटर्न(Return) भी बहुत ज्यादा है डिपेंड करता है कि आप कौन से Penny Stocks kya hai को चुनते हैं।
नए निवेशकों के लिए यह शेयर काफी आकर्षित होता है क्योंकि वह जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं और जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में कोई भी पैनी स्टॉक्स खरीद लेते हैं वह बिना जांचे परखे कोई भी Penny Stocks खरीदने के बाद होता क्या है उस पर उन्हें रिटर्न मिल नहीं पाता है। How to Buy Cheap Shares
अभी तक तो हमने पैनी स्टॉक्स के बारे में जान लिया लेकिन क्या एक ही डिजाइन है पेनी स्टॉक खरीदने का किसका कीमत बहुत कम होता है या और कोई भी इसका कारण है।।
क्या सिर्फ पैनी स्टॉक कम दामों मिलती है इसलिए लोग इसे कहते हैं या और कोई भी कारण है, जो लोग ऐसा अलग करते हैं पैनी स्टॉक खरीद कर बहुत ही कम समय में अमीर बन जाते हैं क्या वह सिर्फ उनकी किस्मत होती है या फिर उन्हें कुछ ऐसा चीज पता होता है जो की हमे नही पता होती है। तो चलिए जानते इन सब चीजों के बारे में
निवेशक पैनी स्टॉक्स क्यों खरीदते हैं ( Why Investors buy Penny Stocks )
पैनी स्टॉक्स में निवेश करने का कारण :
Penny Stocks में निवेश करने के बहुत से ऐसे काम है जो हर एक निवेशक को ऐसे ही लुभाते रहते हैं ।
Penny Stocks खरीदने के कुछ महत्वपूर्ण कारणों को नीचे बताया गया है कृपया आप इसे ध्यान से पढ़ें :
- कम पैसे में ज्यादा शेयर मिलने के कारण : अधिकतर छोटे निवेशक पेनी स्टॉक्स के प्राइस की तरफ बहुत ही ज्यादा आकर्षित होते हैं आपको पता है कि पेनी स्टॉक्स को आप सिर्फ एक रुपए में भी खरीद सकते हैं तो अगर आपके पास ₹100 भी है तो आपको उस कंपनी के 100 शेयर मिल जाएंगे जबकि वहीं अगर आप एक मजबूत कंपनी के जैसे कि अगर आप टाटा मोटर्स के शेयर कर देंगे तो आपको 400 से ज्यादा का भी भुगतान करना पड़ेगा एक शेयर के लिए मात्र। तो फिर होता क्या है कि बहुत ही कम पैसे में बहुत ही ज्यादा शेयर खरीद के बहुत सारे निवेशक अपने आप को बहुत ही ज्यादा समझदार खरीद समझते हैं।
- ज्यादा रिटर्न का चक्कर बाबू भैया: लोगों को लगता है कि अगर कोई शेर सिर्फ ₹2 से कम मूल्य पर भी मिल रहा है तो इसका प्राइस अगर ₹3 भी होगा । और मैंने तो इसका ₹1000 शेयर खरीद लिया मतलब टोटल कीमत मुझे 2000 लगी और इसका मूल्य अगर २ रुपए भी बढ़ा तो मुझे सीधे दो गुना का फायदा हुआ ।
- ग्रोथ के कारण : अक्सर ये होता है कि कम कीमत वाले शेयरों में चांसेस बहुत ही ज्यादा होती है क्योंकि आहर कंपनी कभी न कभी छोटी होती है बाद में वह बड़ा होता ही नहीं है तो अगर कोई बिजनेस अगर छोटे से बड़ा होता है और जब वह छोटा था तब आप उसमें कुछ पैसे अपने इन्वेस्ट कर दिए कि बहुत ही बाय चांस होता है कि अगर जैसे ही कंपनी अगर थोड़ा भी प्रॉफिट बढ़ाएगी तो आपका एक बहुत बड़ा हिस्सा बट्टे जाएगा और आपका एक बहुत बड़ा शेयर प्राइस उनके कंपनी में रहेगा।
Additional Benefits बोल सकते हैं क्योंकि अगर आपने HDFC Bank के फिर किसी बड़ी कंपनी के शेयर में उस समय निवेश किया होता जब वह कंपनी एक पेनी स्टॉक थी तो आप समझ सकते हैं कि इस टाइम का जो मार्केट कैपिटलाइजेशन है एचडीएफसी का आज बहुत ही ज्यादा है तो आप इसे समझ सकते हैं कि आप मतलब अगर आप उस समय एचडीएफसी के पेनी स्टॉक्स को खड़े होते तो आप आज एक बहुत ही ज्यादा पैसे वाले होते।
यह तीनों ही कारण है जो सिर्फ छोटे डिटेल निवास को को ही नहीं बल्कि बड़े इंस्टिट्यूट न इन्वेस्टर उसको भी आकर्षित करते जो कि अच्छा खासा पैसा पेनी स्टॉक्स मिलाकर मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की आशा करते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि उन्हें मिल भी जाता है और कभी-कभी ऐसा होता है कि नहीं मिल पाता है ।
शेयर कैसे खरीदें | Share Market में निवेश कैसे करें | Share Kaise Kharide
पैनी स्टॉक कितनी रिस्की क्यों होते हैं? (Why Penny Stocks are so Risky )

ऐसा होता है कि कम भाव में मिलने वाले शेयर ब्लूचिप कंपनियों की तुलना में बहुत रिस्की होते हैं, अब आपके मन में एक सवाल जरूर आना चाहिए कि अगर कोई शेयर पेनी स्टॉक है तो ऐसा आखिर है क्यूं।
- क्या ऐसा तो नहीं है कि कंपनी सेल से प्रॉफिट जनरेट नहीं कर पा रही है।
- क्या ऐसा तो नहीं किसी बड़ी कंपनी ने उसके बिजनेस मॉडल को कॉपी कर लिया है ।
- कि ऐसा है कि कंपनी ने बहुत ही ज्यादा कर्ज लिया है जिसका वह भुगतान नहीं कर पा रही है।
- या फिर कंपनी का बिजनेस ही चौपट हो गया है।
Demat Account क्या है? Demat Account Kaise Khole
सबसे पहले कोई भी पेनी स्टॉक्स लेने से पहले आप को इन सारी बातों के बारे में पता करने की जरूरत है ।
क्योंकि मैं आपको एक जानकारी के लिए बात बता दो कि हर एक शेर के पीछे कोई न कोई कंपनी होती है और डी कंपनी का कोई ना कोई बिजनेस होता है जहां से वह प्रॉफिट और लॉस में जाता है। इसलिए आप याद रखेंगे सिर्फ से हमें इंग्लिश नहीं कर रहा है बल्कि शेयर के माध्यम से उस कंपनी के उस बिजनेस में लगा रहे हैं जहां से वह कंपनी कुछ पैसे कमा रही है। शेर खरीदने का सीधा ही मतलब नहीं होता है कि बस आप ऐसे ही पैसा लगा रहे थे और खरीदने का मतलब होता है आपका उस कंपनी में हिस्सेदारी बन रहा है ।
इसलिए आपको अपने आप से सवाल करना चाहिए क्या कोई कंपनी में कोई दिक्कत है की ये शेयर इतनी कम कीमत में मिल रहा है ।
पैनी स्टॉक्स के रिस्की होने के 5 कारण
पैनी स्टॉक्स के रिस्की होने के ये 5 बहुत ही बड़े कारण जो कि हर एक निवेशक को पता होना ही चाहिए।
- जानकारी का अभाव होना : अगर आप किसी भी पैनी से उसके बारे में इंटरनेट से जानकारी ढूंढोगे तो आपको उसके बिजनेस के बारे में बहुत ही कम जानकारी मिलेगी । क्योंकि ऐसे शेयर न्यूज में तब ही आते है, जब कैसी बड़े कंपनी ने अनाउंस किया होता है । आपको क्या लगता है कि अगर अपनी हेस्टैक्स आप ही हो जिस को दिख रहा है ऐसा नहीं होता है ऐसा होता है कि जब मार्केट में उसे कोई बड़ी कंपनी है या बड़े लोग उसे अचानक अनाउंसमेंट करते हैं तब जाकर उसके शेयर में तेजी आना शुरू होता है ।
Penny Stocks के बारे में जानकारी इकट्ठा करना एक बहुत ही मुश्किल काम होता है बहुत मुश्किल से उसके बारे में पूरी जानकारी मिल पाती है तो इसीलिए ज्यादातर इसे रिस्की भी माना जाता है । - लिक्विडिटी कम होना : दोस्तों लिक्विडिटी का मतलब है कि किसी शेयर को कितनी आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है अगर किसी शेयर की लिक्विडिटी ज्यादा होती है तो आप उसे आसानी से खरीद और बेच सकते हैं। संभवत सबसे ज्यादा लिक्विडिटी ब्लू चिप कंपनी है जो कि नियुक्ति की 50 कंपनियां होती है उनमें बहुत है उसको ने पैसा लगाया होता है इसलिए उनकी लिक्विडिटी ज्यादा होती है।
जब की बात की जाए इसके विपरीत वाले पेनी स्टॉक्स की जिसकी लिक्विडिटी बहुत ही कम होती है क्योंकि इनके बारे में जाति लोगों को पता ही नहीं होता है कि यह किसकी कंपनी है और ए किसी सस्ते शेयर को खरीद लेते हैं लेकिन उसे बेच नहीं पाते क्योंकि उसमें उसका अपर सर्किट लोअर सर्किट होता ही नहीं है । - वोलैटिलिटी ज्यादा होना: बुलेट का सीधा मतलब है कि शेयर का दाम कितना ज्यादा ऊपर नीचे होता है volatile इसको बोल सकते हैं।
दोस्तों अगर का चार्ट बिल्कुल स्मूथ तरीके से चल रहा होता है, तो इसका सीधा मतलब है की वो एक ही लाइन में वह हमेशा चल रहा है तो वह बहुत ही कम volatile है। लेकिन अगर वही कोई स्टॉक बहुत ही ज्यादा ऊपर नीचे हो रहा है तो इसका सीधा मतलब है कि वह काफी बोलेtile hai जो कि होते हैं क्योंकि उन्हें खरीदने और बेचने वाले की संख्या बहुत ही कम होती है।
Disclaimer : इस वेबसाइट (The Hindustan Voice ) पर आपको जो जानकारी मिलती है, Share Market ya Stocks Market ke bare me , उस पर आप जो भी कार्रवाई करते हैं, वह पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर है। The Hindustan Voice हमारी वेबसाइट के उपयोग के संबंध में किसी भी नुकसान और/या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।