One Nation One Charger Policy क्या है |जाने पूरी जानकारी हिंदी में

केंद्र सरकार के द्वारा वन नेशन वन चार्जर ( One Nation One charger Policy Hindi) के मुहिम पर काम बड़े ही जोरो शोरो से चल रही है । इस मुहिम के तहत तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के लिए एक ही चार्जर होगा , में आपको बताते चालू इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगा । 

नमस्कार दोस्तो! जैसा की आपको आज बताते चलु। केंद्र सरकार एक नए मुहिम जो की वन नेशन वन चार्जर पर तेजी से काम कर रही है । तो आज हम इस नियम के बारे में जानने का कोशिश करेंगे की आखिर ये वन नेशन वन चार्जर मुहिम के तहत क्या होने वाली है । 

आज हम इस आर्टिकल के इसी सारी बातों पर बात करेंगे । 

Mobile Repairing Business कैसे शुरू करें?

One Nation One Charger Policy in Hindi

भारत सरकार के द्वारा इस नियम पर बहुत ही तेजी से काम की जा रही है । सूत्रों की माने तो इस नियम को बहुत ही जल्द लाने वाले है । इस नियम में रखा ये गया है की जितने भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइफ्स है जो की चार्ज होती है, जैसे सभी कंपनी के मोबाइल, लैपटॉप, इयरफोन इत्यादि डिवाइस भी शामिल है । ऐसा नहीं है की सिर्फ भारत सरकार ही काम कर रही है बल्कि अलग अलग देश भी इसी प्रयास में जुड़ी हुई है । 

वन नेशन वन चार्जर उद्देश्य ( One Nation One Charger Goals in Hindi )

दोस्तो मैं आपको बताते चलू इस नियम का मुख्य उद्देश्य ये होने वाला है की । धरती पर जितने भी ewaste यानी इलेक्ट्रॉनिक्स कचरे है उनको कम करना है । इससे प्रकृति को तो फायदा होगा ही साथ में पैसे की भी बचत होगी । और भी इसके अन्य फायदे है । आपको कैरी करने में भी आसानी होगी । तथा आप आराम से एक ही इलेक्ट्रॉनिक्स चार्जर से कुछ भी चार्ज कर सकते है । 

One Nation One Charger Policy क्यों है जरूरी ?

दोस्तो अक्सर ये होता रहता है की बहुत सारे ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जिसको हम अक्सर इस्तेमाल करके उसको बाद में फेंक देते है । जो की बाद में मिटी में मिलकर सड़ कर उसमे से निकलने वाले केमिकल्स हमारे लिये बहुत ही ज्यादा घटक होते है । जिनसे मानव जाति ही नहीं बल्कि पशु पक्षी तथा धरती पर रहने वाले तमाम जीवों के लिए काफी हानिकारक है । 

खासकर हमारे लिए क्योंकि इन केमिकल्स से बहुत सारे तरह के बीमारियां होती है जैसे, लीवर की प्रॉब्लम, कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां, और मलेरिया इत्यादि । तो ये कही न कही धरती पर रह रहे जीवो के लिए बहुत ही खतरनाक है । 

एक आंकड़े के रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 2019 में करीब 5.36 करोड़ मीट्रिक टन ई-वेस्ट निकला था । और यह आंकड़ा 2030 में बढ़कर 7.4 करोड़ मीट्रिक टन पर पहुंच जाएगा। दोस्तो हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने के साथ ही साथ ई- वेस्ट को भी  धरती से कम करना होगा ।

 जो की  सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है । हमारे सरकार का लक्ष्य ही यही है कि साल 2030 तक 45% ई- वेस्ट  को जड़ से खत्म कर दिया जाए । इससे हम को  वन नेशन वन चार्जर ( One Nation One Charger Policy Hindi ) से बहुत हद तक ई- वेस्ट को कम किया जा सकता है । इससे होगा क्या की हमे  अलग-अलग गैजेट के चार्जर रखने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।  

कम्पनियों पर इसका प्रभाव 

दोस्तो मैं आपको बताते चलू । अभी के लिए कुछ कम्पनियों ने जैसे ओप्पो, वीवो, शाओमी,सैमसंग, और रियलमी, मोटोरोला ने अपना चार्जिन पोर्ट  टाइप-सी फोन पर स्विच कर लिया है । एक सूत्रों की मुताबिक ये कहा जा रहा है  कि इस फैसले से  सबसे ज्यादा असर एप्पल कंपनी को होगा । इसका साफ साफ यह मतलब यह है कि इसके बाद एप्पल आईफोन की भी कितनी फोन आने वाली  है उनको भी टाइप-सी चार्जर यूज करना होगा । ऐसा अनुमान है 2023 तक सभी कंपनियों को टाइप सी पोर्ट में  स्विच करना पड़ सकता है । 

विदेश वाले अपनाएंगे ।

दोस्तो तो मैं आपको बता दू की इस पहल की शुरुवात ही सबसे पहले यूरोपीय संघ ने की और वो इनको 2024 तक एक छोटे से छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को भी टाइप सी पोर्ट से जोड़ने की बात कही है । और इसी तरह की कुछ मांगे अभी अमेरिका ने भी किया है । अगर भारत भी इसको अपनाता है तो ये हमारे लिए बहुत ही बड़ा योगदान होगा इस धरती के समस्त प्राणियों के लिए । 

चलते चलते 

तो दोस्तो आपको कैसी लगी ये हमारी आर्टिकल वन नेशन वन चार्जर ( One Nation One charger Policy Hindi ) की । तो ऐसेही ढेर सारी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट कर सकते है। 

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval