Kapde ka Wholesale Business कैसे शुरू करें ? Business Idea in Hindi

नमस्कार दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पर आज हम बात करेंगे की Kapde ka Wholesale Business Idea in Hindi कैसे शुरू कर सकते हैं वो भी काफी कम पैसे में । आज आपको बताया जाएगा कि आप अपना खुद का कपड़ा होलसेल बिजनेस कैसे शुरू  कर सकते हैं और महीने का काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है ।

आजकल लोग फैशन की दुनिया के तरफ आकर्षित हो रहे हैं ज्यादातर लोग फैशन में रहना पसंद कर रहे हैं। अगर आप फैशन में ज्यादा रुचि रखते हैं और आपको कपड़ों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो और इस जानकारी से आप रुपए कमाना चाहते हैं। तो आपको कपड़ों का बिजनेस करना चाहिए। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप अपने बजट पर ध्यान दें अपने बजट के अनुसार काम करें। New Business Idea in Hindi

इस बिजनेस को कई तरह से किया जाता है जैसे फेयरी करके, दुकान खोल कर, शोरूम खोल कर, सुपर मार्केट और होलसेल इत्यादि खोलकर। आप इसमें किस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं अपने बजट के अनुसार करें। अगर आपके पास अच्छा बजट हो तो आप होलसेल का बिजनेस कर सकते हैं इसमें आपको अधिक ग्राहकों को डीलिंग करने की टेंशन नहीं रहेगी। आप इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस के अधिक जानकारी के लिए आप कुछ स्टेप पर ध्यान दें। Kapde ka Wholesale Business

कपड़ों का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें | Kapde ka Wholesale Business

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इसकी पूरी जानकारियां हम आपको कुछ स्टेप के माध्यम से देने जा रहे हैं। Kapde ka Wholesale Business Idea in Hindi

स्टेप 1: पूंजी लगाने से पहले सारे जोखिम जान ले

कपड़ों का होलसेल बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है यह बिजनेस अन्य बिजनेस की तुलना में बहुत अधिक फायदेमंद सिद्ध होता है और यह बिजनेस अधिक मुनाफा देने वाला है। इसलिए काफी लोग इस बिजनेस करना पसंद करते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए बहुत ही कंपटीशन होता है। जो भी लोग इस बिजनेस को करते हैं उनको अच्छा खासा रूपए खर्च करना पड़ता है। 

इस बिजनेस को वही लोग कर सकते हैं जिनके पास रुपए बहुत हो। इस बिजनेस में जितना पैसा लगाएगे उससे ज्यादा मुनाफा कमाएंगे। इस प्रकार का बिजनेस करने से पहले आप अपना बजट को अच्छी तरह से जांच लेनी चाहिए और इस बिजनेस के सारे जोखिम को पता लगा लेना चाहिए। कि इस जोखिमों से कैसे बचा जाए अगर कोई समस्या आती है तो उस से कैसे निपटा जाए इन सारी बातों को जानना बहुत ही जरूरी होता है। तब सोच विचार के इस बिजनेस को शुरू करना चाहिए।

स्टेप-2: वन मैन आर्मी बनकर करना होगा बिजनेस

इस बिजनेस को आप तभी कर सकते हैं जब इसको करने का पक्का मन हो। आपको लगे कि हम इसको कर सकते हैं और इससे अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपके मन में किसी भी तरह का संकोच हो की हम इस बिजनेस में यह काम नहीं कर सकते हैं।

तो आपको इस बिजनेस के बारे में सोचना नहीं चाहिए। क्योंकि इस बिजनेस को करने के बाद इसका जितने भी काम है वह आपको करना होगा कोई भी समस्या आएगी तो उसको निपटाना होगा। आपको इस बिज़नेस में वन मैन आर्मी की तरह काम करना पड़ेगा तभी जाकर इस बिजनेस में सफल हो पाएगा।

स्टेप-3: आप किस तरह के कपड़ो का बिजनेस करना चाहेंगे

आप कपड़ों का होलसेल बिजनेस करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आपको ध्यान देना होगा की कपड़ों के होलसेल बिजनेस में आपको किस  क्षेत्र में किस तरह के कपड़ों का बिजनेस करना चाहते हैं। वहां कौन से कपड़ों की अधिक सेलिंग होती है महिलाओं की या पुरुषों की अथवा बच्चों की। 

वहां के लोग रेडीमेड कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं या बिना सिले कपड़ों को सिल्वा कर पहनना पसंद करते हैं। रेडीमेड कपड़ों में वहां के लोग लोकल कपड़ा पहनना पसंद करते हैं या ब्रांडेड पहनना पसंद करते हैं। इन सारी बातों को आपको पता लगाना होगा। तभी जाकर होलसेल बिजनेस वहां पर शुरू कर सकते हैं।

स्टेप-4: मार्केट का सर्वे करके जाने खास बातें

अब आप पूछेंगे कि कहां पर कौन से कपड़े अधिक बिकते हैं आपके यह बात को और उपरोक्त सभी कथनों को ध्यान में रखते हुए बता दें कि इन सारी जानकारियों को लेने के लिए आपको अपने मार्केट का सर्वे करना पड़ेगा। मार्केट में जाके कपड़ों की दुकान में देखना होगा सबसे ज्यादा कौन से कपड़े उनके दुकान में स्टॉक हैं। Kapde ka Wholesale Business Idea in Hindi

और उन दुकानदारों से विचार विमर्श करनी होगी कि यहां अधिक से अधिक कौन से कपड़े बिकते हैं और कौन से कपड़े कम दिखते हैं। इन बातों को आप नोट कर सकते हैं नोट करने से आपको बहुत रिलीफ मिलेगा। जब आप का सर्वे खत्म हो जाएगा तो आपको पता चल जाएगा किस मार्केट में कौन से माल का अधिक डिमांड है। 

इतना करने से आप कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कर सकते हैं। शुरुआत में आपको उन कपड़ों को रखना है जो अधिक बिकता है वहां पर। जैसे आप वहां पर कुछ दिन बताइएगा तो आपको उस मार्केट का सभी खास बातें मालूम पड़ जाएंगे तब उसके बाद आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

स्टेप- 5: बिकने वाले प्रोडक्ट का इस तरह करें चयन

इस बिजनेस में कुछ दिन बीतने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि कौन सा प्रोडक्ट अधिक बिक रहा है तो उस प्रोडक्ट के थोक मार्केट या मैन्युफैक्चर का पता लगाना होगा जहां से या प्रोडक्ट सस्ते में मिल सके। 

आप उन कपड़ों को मैन्युफैक्चर्स या थोक मार्केट से ले जो आपके दुकानदार को पसंद हो। जहां से कम दाम में ही आप अपने ग्राहकों को दे सके। क्योंकि हर ग्राहकों की पसंद अलग अलग होती है। अब आप कस्टमर्स यानी रिटेलर्स का चयन किस तरह से करेंगे कि आपको बिजनेस करने में आसानी होगा। इसके लिए आपको प्लान बनाकर मार्केट में जाना पड़ेगा। Kapde ka Wholesale Business

स्टेप-6: अपने कस्टमर की लिस्ट बनाएं

आपको सभी कस्टमर से मिलना पड़ेगा और अपना विजिटिंग कार्ड सभी दुकानदारों को देना होगा उन लोगों से बिजनेस के बारे में जिक्र करना होगा। इन सबों से ऐसे बात करना होगा कि यह लोग आपसे प्रभारी हो सके। Kapde ka Wholesale Business Idea in Hindi

ऐसे करके आप अपने कस्टमर्स का एक लिस्ट तैयार करें। इन सबों का दुकान का नाम और पता फोन नंबर इत्यादि नोट कर ले। इन लोगों से कपड़ों की जानकारी ले इन्हें कैसे कपड़ों की आवश्यकता है। इतना करने के बाद आप अपना अगला कदम उठाया।

स्टेप-6: दुकान व गोदाम कहां तलाश

आप कपड़ों के होलसेल दुकान खोलने के लिए आपको होलसेल मार्केट के पास एक दुकान लेना होगा और कपड़ों को स्टोर करने के लिए एक गोदाम भी लेना होगा। दुकान के लिए थोक ठोक मार्केट के पास ही जमीन ले ताकि आपके ग्राहकों को कोई तकलीफ ना हो। अगर वहां पर ना मिले तो उसके आसपास में जमीन ले दुकान के लिए।

 दुकान के लिए स्थान का चयन बहुत ही मायने रखता है गोदाम के लिए आप अलग जमीन ले सकते हैं लेकिन दुकान के लिए मार्केट में ही जमीन ले। गोदाम भी ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर माल लाने ले जाने में आसान हो। गोदाम ज्यादा दूरी पर नहीं होनी चाहिए। इस बिजनेस मे हेल्परो की भी आवश्यकता होती है जो आपके सामान को रखने या लाने ले जाने में सहायक हो।

स्टेप- 7: किस तरह करें अपने बिजनेस का शुभारंभ

अपने बिजनेस की शुरुआत ऐसे खास समय पर करें जिस समय कपड़ों का डिमांड बहुत ज्यादा हो। दुकान के उद्घाटन पर छोटा-मोटा समारोह करें। जिससे आपके दुकान का प्रचार  प्रसार हो सके। समारोह में उन सभी व्यापारियों को बुलाया जिनका आप लिस्ट तैयार किया है। इसके साथ ही आप अपने दुकान की बैनर पूरे उस एरिया में लगवा दें जिससे लोग पढ़ के जान जाए। और इस अवसर पर अपने कस्टमर को कुछ ऑफर दे सकते हैं।

स्टेप-8: कानूनी कार्य भी निपटाए

इस बिजनेस को चलाने के लिए कुछ कानूनी कार्य को भी निपटाना पड़ेगा। सबसे पहले अपने स्टोर का कोई अच्छा सा नाम रखना पड़ेगा इसके लिए आप किसी महापुरुषों से या बुजुर्गों से नाम रखवा सकते हैं। ऐसा नाम रखना है जिन्हें आसानी से पुकारा जा सके। 

ऑनलाइन बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने फर्म के नाम का डोमिन लेना पड़ेगा जो आपके ऑनलाइन बिजनेस में काम आएंगे। इसके बाद आप को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा के बाद 15 अंक वाले जीएसटी नंबर मिलेगा। अगर आप अपनी फर्म का पेटेंट कराना चाहते हैं ट्रेडमार्क लाइसेंस लेना होगा। यदि आप कर्मचारी रखते हैं तो उनके लिए ईपीएफ और ईएसआई मैं भी रजिस्टर्ड कराना होगा। Kapde ka Wholesale Business Idea in Hindi

https://thehindustanvoice.in/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%86%e0%a4%a4/

स्टेप-9: कितनी पूंजी चाहिए बिजनेस शुरू करने के लिए

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितने पूंजी लग सकते हैं। यह बताया नहीं जा सकता है। क्योंकि इस बिजनेस में बहुत सारे आइटम है। आप कौन कौन से आइटम ओं का बिजनेस करना चाहते हैं। 

उस पर लागत का अनुमान लगाया जा सकता है। अगर आप रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 20 से ₹300000 लग सकते हैं। आप छोटे अस्तर पर 5 से 10 लाख में या बिजनेस शुरू कर सकते हैं। Kapde ka Wholesale Business

स्टेप -10: कितना मुनाफा मिलेगा

मुनाफे के बारे में जानना आपको बहुत जरूरी है। यह मान के चलिए कि आप अपना व्यापार व्यापारियों से करने जा रहे हैं। अभी जान भी की कंपटीशन के जमाने में अनुभवी व्यापारी से आप ज्यादा मुनाफा नहीं कमा सकते हैं। इस बिजनेस में रिटेलर्स को होलसेल व्यापारी से ज्यादा मुनाफा मिलता है। 

अंतर की बात करें तो रिटेलर्स अकेला बिजनेस करके मुनाफा कमाता है। और होलसेल को सारे रिटेलर्स के द्वारा बिजनेस किए जाने पर मुनाफा मिलता है। मुनाफे की बात करें तो रिटेलर्स को 20 से 50%का मिलना होता है वही होलसेलर को 15 से 20% का मुनाफा मिलता है। होलसेलर के बड़े बिजनेस होने के कारण मुनाफे की रकम बड़ी होती है।

स्टेप-11: किस तरह से अपने बिजनेस को बढ़ाएं

अब रही बात बिजनेस को कैसे बढ़ाया जाए। तो आप जितने भी कस्टमर्स कार लिस्ट बनाए हुए थे। इससे आपको मालूम चला कि यह मार्केट आपके लिए छोटा है तो आप आसपास के अन्य मार्केटो की सर्वे करें। और अपने ऑफलाइन बिजनेस को ऑनलाइन बिजनेस की तरफ ले जाएं। Kapde ka Wholesale Business ऐसा करने पर आपको बहुत सहयोग मिलेगा। आप मशहूर ब्रांडेड कंपनियों से टाईअप करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। 

और आप पहले से जो डोमेन लिया है उसके नाम से एक वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इससे आपके बिजनेस को दोहरा लाभ मिल सकते हैं। ऑनलाइन से आपको फायदा यह मिलेगा कि आपको कौन भागदौड़ करनी पड़ेगी। अपने प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें जिससे ग्राहक देखकर ऑनलाइन कर सकते हैं और कुछ नए ग्राहक भी आपके बन सकते हैं।

इन बातों का खास ध्यान रखें

Kapde ka Wholesale Business में माल कस्टमर के घर तक भी पहुंचाना पड़ सकता है। अपने कस्टमर के डिमांड के अनुसार सप्लाई सही समय पर करें। पौजिस्टिक सर्विस को बहुत ही स्मार्ट बनाना होगा आपको अपने कस्टमर्स के साथ बहुत अच्छा व्यवहार रखना होगा आपको उनका विश्वास जीतना होगा। इतना करने पर आपका बिजनेस रफ्तार पकड़ लेगा।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval