इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? | Instagram pr sabse jyada paise kon kamata h?

आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिन्हें नहीं पता होगा, कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जाते हैं। लेकिन अब सवाल आता है कि इंस्टाग्राम से ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

क्योंकि आज के समय में अधिकतर व्यक्ति इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं, तो यह सवाल आना जाहिर सी बात है कि अधिकतर पैसे कौन कमाता है।

आज की इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से इंस्टाग्राम से पैसे कौन ज्यादा पैसे कमाता है? इसके बारे में बात करने वाले हैं।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

इसलिए हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने वाले लोगों की सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो चलिए हम जानते हैं।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

Instagram से सबसे ज्यादा पैसे ‘क्रिस्टानो रोनाल्डो’ कमाते हैं। यह एक पोस्ट पर instagram से 3.92 मिलियन डॉलर कमाते हैं।

आज के समय में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बारे में तो हर कोई जानता ही होगा या बहुत ही प्रसिद्ध फुटबॉलर है।

देश में नंबर वन पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है, जो इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं।

वैसे तो इंस्टाग्राम के द्वारा बहुत से लोग की बहुत सारे पैसे कमाते हैं इंस्टाग्राम से अधिक पैसे कमाने वाले लोगों की संख्या भी अधिक है।

तो चलिए इंस्टाग्राम से अधिक पैसे कमाने वाले कुछ इंस्टाग्रामर के नाम हम जानते हैं।

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • लियो मेसी
  • काइली जेनर
  • सेलेना गोमेज़
  • ड्वेन जॉनसन
  • एरियाना ग्रांडे
  • किम कार्दशियन
  • बियॉन्से नोल्स
  • ख्लो कार्दशियन
  • जस्टिन बीबर

इसके अलावा भी बहुत सारे इंस्टाग्राम है, जो इंस्टाग्राम से अधिक पैसे कमाते हैं।लेकिन इंस्टाग्राम सबसे अधिक पैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो कमाते हैं।

हमने इंस्टाग्राम से अधिक पैसे कमाने वाले लोगों के नाम तो जान लिया, लेकिन हमने यह नहीं जाना कि यह सब इंस्टाग्रामर कौन है और यह पैसे किस तरह इंस्टाग्राम के द्वारा कमाते हैं।

तो चलिए हम इन सभी लोगों के बारे में विस्तारपूर्वक बात करते हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)

फॉलोवर्स की संख्या – 545 Million 

प्रति पोस्ट कमाई – 3.92 million dollar 

Cristiano Ronaldo पूरी दुनिया की प्रसिद्ध फुटबॉलर में से एक है। आज के समय में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को शायद ही किसी परिचय की आवश्यकता हो क्योंकि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो इन्हें नहीं जानता होगा।

यह केवल इंस्टाग्राम से ज्यादा पैसे कमाने वाले व्यक्ति ही नहीं बल्कि फुटबॉलर्स में भी सबसे अधिक पैसा कमाने वाले फुटबॉलर्स में तीसरे नंबर पर आते हैं।

दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का नाम है। इन्होंने अपनी मेहनत से अपने खेल को परफेक्शन पर ला दिया है।

रोनाल्डो स्कूल के समय सही फुटबॉल खेलने में इच्छुक थे उन्हें फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था। इस वजह से वह फुटबॉल की वजह से ही बहुत फेमस हो गए थे।

वह अपने स्कूल के समय में बाकी सभी बच्चों से फुटबॉल खेलने में काफी अच्छे थे इसलिए रोनाल्डो की मां ने उसे फुटबॉल के खेल में कैरियर बनाने को प्रेरित किया।

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो केवल 8 वर्ष की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिए थे। जब केवल 8 वर्ष के थे तब वह एक स्पोर्ट्स क्लब की ओर से खेलना शुरू कर दिए थे।

आज के समय में यह देश और दुनिया के नंबर वन फुटबॉलर और अमीर आदमियों में से एक माने जाते हैं।

लियो मेसी (Leo Messi)

फॉलोवर्स की संख्या – 427 M

प्रति पोस्ट कमाई – 2.94 मिलियन डॉलर

यह अर्जेंटीना के काफी प्रसिद्ध फुटबॉलर है या इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले दूसरे सबसे अमीर फुटबॉलर और व्यक्ति हैं।

दुनिया की सभी श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी हैं इन्होंने 21 वर्ष की उम्र में ही अपने नाम पर बहुत सारे कप कर लिए।

इन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत फुटबॉल के खेल में की थी और यह आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर माने जाते हैं।

उन्होंने अपने करियर के समय में अनेक तरह के फुटबॉल के कप और अनेक प्रतियोगी खेलों में हिस्सा लिया और उन्हें जीता।

अर्जेंटीना को लिओ मेसी ने ही विश्वकप दिलाया, और उन्होंने विश्व कप जीत की खुशी में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कि जिस पोस्ट पर 67 मिलियन से भी अधिक लाइक आए हैं।

इससे हमें यह समझ में आता है कि इंस्टाग्राम पर लिओ मेसी के कितने फॉलोवर्ष हैं जो उन्हें पसंद करते हैं।

काइलाइन जेनर (Kylie Jenner)

फॉलोवर्स की संख्या – 379M 

प्रति पोस्ट कमाई – 1835 मिलियन डॉलर

काइलाई जेनर एक प्रसिद्ध कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक हैं। लग्जरी फैशन और बड़े बड़े ब्रांडों को बढ़ावा देती है।

इन्होंने काइली कॉस्मेटिक्स, प्यूमा, एडिडास, केल्विन क्लेन, बीट्स एक्स बालमैन, स्किम्स, पैक्सुन, टॉपशॉप, निप्स + फैब्स और अन्य ऐसे युवा दर्शकों के साथ लोकप्रिय ब्रांड बनाए हैं।

इंस्टाग्राम से सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला है,जो इंस्टाग्राम के द्वारा अधिक से अधिक पैसे कमा रही है।

सेलेना गोमेज़ (Selena Gomez)

फॉलोवर्स की संख्या – 376 M

प्रति पोस्ट कमाई – 1735 मिलियन डॉलर

यह एक प्रसिद्ध गायिका भी हैं जो स्पेनिश की रहने वाली है इनके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोअर्स है।

इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है इसलिए हमें कह सकते हैं यह इंस्टाग्राम के अलावा भी अन्य बहुत सारे जगह से पैसे कमा रही हैं।

इन्होंने 2017 से लेकर अभी तक 7 मिलियन से भी अधिक गाने के एल्बम बनाए हैं और 22 मिलियन एकल संगीत गाया है।

जिस वजह से इंस्टाग्राम पर लोग इन्हें जानने लगे और इनके द्वारा गाए गए संगीत को पसंद करने लगे हैं।

पूरे देश भर में सभी देशों के लोग इन्हें पसंद करते हैं इसलिए इनके इंस्टाग्राम पर 376m फॉलोवर्स है।

इसके बाद उन्होंने मेकअप लाइन में कॉस्मेटिक्स और कपड़ों की एक कंपनी लॉन्च की है। जिसमें यह ब्रांड सहयोग के रूप में काम कर रही है।

ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson)

फॉलोवर्स की संख्या – 362 M

प्रति पोस्ट कमाई – 1713 k मिलियन डॉलर

यह एक हॉलीवुड एक्टर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 362 मिलीयन फॉलोअर्स है। जब पहली बार डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक पहलवान के रूप में दिखाई दिए थे।

उसके बाद इन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। हॉलीवुड फिल्मों में भी यह अपने एक्शन सीन की वजह से प्रसिद्ध है।

यह केवल एक हॉलीवुड एक्टर ही नहीं बल्कि एक फिटनेस ट्रेनर भी है जो हेल्थ से जुड़ी फिटनेस ट्रेनिंग भी देते हैं।

इन्हें द रॉक के रूप में इनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता है।Got Milk, Nascar, VOSS Water, Apple, Ford, Under Armour, Seven Bucks Production, Termana Tequila आदि जैसे अन्य कंपनियां the Rock के समर्थन में शामिल है।

एरियाना ग्रांडे (Ariana grande)

फॉलोवर्स की संख्या – 355 M

प्रति पोस्ट कमाई – 1687 k मिलियन डॉलर

यह एक युवा अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री हैं जिनकी फॉलोअर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर 355 मिलियन है।

इनके एक पोस्ट से इन्हें लगभग 1687 हजार मिलियन डॉलर कमाई होती है। इन्होंने 15 साल की उम्र में ही अपना अभिनय में करियर शुरू किया।

इतना ही नहीं इन्होंने यूट्यूब के द्वारा अपने संगीत के करियर की शुरुआत की। वर्ष 2019 से यह इंस्टाग्राम से द्वारा अधिक से अधिक पैसे कमाने लगे।

किम कार्दशियन (kim kardarshiyan)

फॉलोवर्स की संख्या – 344 M

प्रति पोस्ट कमाई – 1689 k मिलियन डॉलर

यदि इंस्टाग्राम के काफी प्रसिद्ध व्यक्ति हैं इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 344 मिलीयन फॉलोअर्स मौजूद है।

किम कार्दशियन की भी कमाई इंस्टाग्राम से बहुत अधिक होती है। यह आपने एक पोस्ट से लगभग 1689000 मिलियन डॉलर कमाई कर लेते हैं।

इतना ही नहीं है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने साथ अपना खुद का एक बिजनेस भी चलाते हैं, इनकी अधिक कमाई अपने बिजनेस के द्वारा ही होती है। लेकिन इंस्टाग्राम के द्वारा इनकी प्रसिद्धि के कारण इन्हें कमाई होती है।

बियॉन्से नोल्स( biyansey nols)

फॉलोवर्स की संख्या – 295 M

प्रति पोस्ट कमाई – 1393k मिलियन डॉलर

यह ब्रांडों को समर्थन देने के लिए काफी प्रसिद्ध है इनकी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 295 मिलियन है और यह आपने एक पोस्ट से लगभग 1393000 million-dollar कमाते हैं

इंस्टाग्राम के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं लेकिन इसके अलावा भी यह अन्य बहुत सी चीजों के लिए प्रसिद्ध है।

ख्लो कार्दशियन (khloe kardashian)

फॉलोवर्स की संख्या – 293 M 

प्रति पोस्ट कमाई – 1320 k मिलियन डॉलर

इनकी इंस्टाग्राम पर लगभग 293 मिलीयन फॉलोअर्स अपनी पोस्ट से लगभग 1320000 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं।

जस्टिन बीबर ( justin bieber)

फॉलोवर्स की संख्या – 275 M 

प्रति पोस्ट कमाई – 1281k मिलियन डॉलर

यह एक प्रसिद्ध लोकप्रिय कनाडा के संगीतकार हैं जो की बहुत प्रसिद्ध है,  इनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 275 मिलियन है।

इन्हें कनाडा में सबसे अधिक भुगतान करने वाला इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर माना जाता है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि इंस्टाग्राम से सबसे अधिक पैसे कौन कमाता है?या आज के समय में इंस्टाग्राम के द्वारा अधिक इनकम कौन कर रहा है?

इतना ही नहीं मैंने इसके साथ-साथ आपको इंस्टाग्राम से अधिक पैसे कमाने वाले सभी लोगों के नाम भी बताएं है।

मैंने आपको इंस्टाग्राम से अधिक पैसे कमाने वाले लोगों के बारे में भी बताया है, और यह लोग इंस्टाग्राम के द्वारा पैसे कैसे कमा रहे हैं? और जीवन में किस पद पर कार्य कर रहे हैं यह सभी विस्तार पूर्वक बताया है।

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval