आइसक्रीम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें – Start a Ice Cream Making Business In Hindi
आजकल कई ऐसे व्यापार हो गए हैं जो की बहुत ही कम पैसे लगाकर आसानी से शुरू किए जा सकते हैं और ऐसे भी पैसों की कोई कमी नहीं है लेकिन दोस्तों बातें है कि हमसे करें कैसे और कैसे उससे पैसे कमाए यह हमको नहीं मालूम है । तो दोस्तो घबराने की बात नहीं है आज कैसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जो कि बहुत ही कम पैसे में आपसे अपने घर से शुरू कर सकते हैं बहुत ही अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
आज हम आपके आइसक्रीम बनाने का बिजनेस को छोटे पैमाने पर कैसे शुरू कर सकते है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है । वही वैसे ही आप इसको व्यापार में सफलता मिली वापिस व्यापार को बड़े पैमाने के लिए जा सकते हैं।
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इस बिजनेस की मांग कितनी है यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा मांग वाली बिजनेस है कि हर घर में बच्चे होते हैं बच्चे से लेकर बूढ़े तक बहुत ज्यादा पसंद है। इसे बहुत लोग पसंद करते हैं खाने के लिए तो इससे पता चलता है कि यह बिजनेस में बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस है।
आइसक्रीम व्यापार की डिमांड
- दोस्तों जैसे कि मैं आपको बता दू एक डेयरी ही ऐसा उत्पाद है जिसकी डिमांड गर्मी से लेके ठंडी तक बनी रहती है , वैसे ठंडी में थोड़ी कम लेकिन गर्मी में तो बहुत ही ज्यादा ऊंची डिमांड पर रहता है ।
- बाजार में दही बनाने वाली कंपनियां मौजूद है जिनके नाम है मदर डेयरी, amul , हेवमोर, वाडीलाल, सुधा इत्यादि
- इन सभी कंपनियों के द्वारा बहुत ही अच्छी आइसक्रीम बनाई जाने वाली आइसक्रीम बहुत ही ज्यादा डिमांड से होती है इसलिए आपको अपने व्यापार को कामयाब बनाने के लिए इन कंपनी जैसी आइसक्रीम ही बनानी है आप आसानी से अपने कंपनी को स्थापित कर पाए।
आइसक्रीम बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मालूम होना चाहिए कि आइसक्रीम को कैसे बनाया जाता है आइसक्रीम में क्या-क्या सामान ग्का इस्तेमाल होती है।
आइसक्रीम को बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
आइसक्रीम बनाने के लिए दूध दूध का पाउडर क्रीम चीनी मक्खन एंड जैसी चीजों की जरूरत पड़ती है और ये सब चीजें बाजार में आसानी से मिल जाती है।इन सब के अलावा आपको कलर पाउडर और फ्लेवर पाउडर की भी जरूरत पड़ती है। दोस्तों यह सब सामग्री है जो की आइसक्रीम बनाने में इस्तेमाल की जाती है जो कि आप वजह से आसानी से ला सकते हैं।
कहां से खरीदे आइसक्रीम में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
जैसा कि हमने बताया यह जितने भी सारे सामग्री है वह आपको आसानी से आपके बाजार में मिल जाएंगे जहां से आप आसानी से लेकर आ सकते हैं दूध आप किसी भी डैडी से ले सकते हैं इसके अलावा क्रीम सुपर जैसी चीजें किसी भी दुकान से कर दी जा सकती है वह हमेशा बदलते रहते हैं तो आपके हमेशा ये ध्यान में रहनी चाहिए।
Ice cream banane ki machine
अगर आप आइसक्रीम बनाने की शुरुआत करने की सोच रहे है। तो इसके लिए आपके पास इसकी मशीन भी होनी चाहिए । क्योंकि आइसक्रीम बनाने के लिए कई तरह की मशीनों की आवश्यकता पड़ती है और इन मशीनों की मदद नहीं आप आइसक्रीम को बना सकते हैं वही मशीन बनाने के लिए पड़ती है उनके नाम में नीचे बता दे रहा हु ।
- फ्रीज जो की ज्यादा कैपेसिटी वाला होनी चाहिए
- मिक्सर
- थर्मोकोल ice cooler Box
- Cooler कंडेंसर
- Brine tank ityadi