गूगल पैसा कमाने वाला गेम | Google paisa kamane wala game

आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे पैसा कमाने वाले एप्लीकेशन मौजूद है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ऐसा कौन सा एप्लीकेशन है जो वास्तव में गूगल पैसा कमाने वाला गेम कहा जाता है।

हम आपको आज के इस आर्टिकल में मुख्य रूप से गूगल से पैसा कमाने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं। 

अगर एक आंकड़े के अनुसार देखा जाए तो हमारे भारत में बहुत बड़ी संख्या में लोग गेम के द्वारा पैसे कमा रहे हैं।

तो चलिए अब हम विस्तार पूर्वक जानते हैं, कि गूगल से पैसा कमाने वाला गेम कौन-कौन सा है?

गूगल पैसा कमाने वाला गेम
गूगल पैसा कमाने वाला गेम

गूगल पैसा कमाने वाला गेम

ऐसे बहुत से एप्लीकेशन मौजूद है, जो गूगल के द्वारा पैसा कमाने वाले गेम एप्लीकेशन है। लेकिन सभी गेम में पैसे कमाने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं।

इतना ही नहीं गूगल पैसा कमाने वाले गेम से पैसा कमाने की प्रक्रिया आपसे समय, कौशल और मेहनत की मांग कर सकती है।

तो चलिए हम गूगल पैसा कमाने वाले कुछ प्रमुख गेम के बारे में जानते हैं कि किन-किन गेम के द्वारा आप पैसा कमा सकते हैं।

  • Pubg मोबाइल गेम
  • 8 Ball Pool
  • Dream11 
  • RummyCircle
  • Trivia Quiz Apps
  • Skill-Based Games

यह सभी एप्लीकेशन गूगल पैसा कमाने वाले गेमिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन ध्यान दें कि पैसे कमाने के तरीके सभी गेम के तरीके दूसरे गेम से भिन्न हो सकते हैं और पैसे कमाने की सभी प्रक्रिया समय, कौशल, और मेहनत की मांग कर सकती है। 

यहां कुछ ऐसे गेम के उदाहरण के नाम इस आर्टिकल में मैंने आपको बताए हैं कि जिसके द्वारा प्रमुख रूप से गूगल गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

अब हम गूगल पैसा कमाने वाले कुछ गेम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी में जानेंगे कि उन सभी गेम का इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

1. PUBG Mobile 

पबजी गेम एक काफी लोकप्रिय मल्टीप्लेयर गेम है जिसे काफी ज्यादा संख्या में लोग खेलना पसंद करते हैं, इस गेम को आप अपने मोबाइल फोन में अकेले या फिर टीम बनाकर भी खेल सकते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि पबजी के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं पबजी गूगल का ही एक गेम है।

गूगल प्ले स्टोर पर पबजी को 4.2 की रेटिंग मिली हुई इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि पब को काफी अच्छा गेम माना गया है।

तो चलिए पबजी से पैसे कमाने की कुछ तरीकों को हम महत्वपूर्ण बिंदुओं के द्वारा जानते हैं।

  • आप पबजी पर खेले हुए गेम की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं, यूट्यूब आज के समय में पैसा कमाने का नंबर वन प्लेटफार्म है।
  • पबजी के गेम पर कई सारे टूर्नामेंट होते रहते हैं उन सभी टूर्नामेंट पार्टिसिपेट होकर भी आप पैसे कमा सकते हैं।
  • पबजी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए आप इसकी वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं वेबसाइट के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं।

अब सबसे जरूरी बात आपके सामने यह आती है कि अब इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कैसे करें? तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से से डाउनलोड कर सकते हैं।

लेकिन यह गेम जितना अच्छा है उतना नुकसान दे भी है क्योंकि इस गेम को खेलने से कई सारे बच्चों को इस गेम की आदत लग जाती है और वह पढाई एवं अपने अन्य जरूरी कामों से अपना ध्यान हटा लेते हैं।

केवल इतना ही नहीं इससे उनके सेहत पर भी असर पड़ सकता है इसलिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल संभाल कर करें।

2.8 Ball Pool

यह एक तरह से ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बिलियर्ड गेम है जिसमें तरह-तरह के गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

आपने बॉल पूल गेम तो देखा ही होगा, ये ऑफलाइन तरीके से या एक तरह का कैरम ही है जिसमें एक डंडे की मदद से बॉल को circle की ओर फेंका जाता है।

इस गेम को खेलने के लिए केवल दो खिलाड़ी या फिर चार खिलाड़ियों की जरूरत होती है। इस गेम में नियम भी बिल्कुल कैरम गेम के जैसा ही होता है।

इस गेम को आप ऑनलाइन तरीके से खेल कर पैसे कमा सकते हैं गूगल आपको इस गेम को ऑनलाइन तरीके से खेलने में मदद करता है।

अब हम आपको कुछ बॉल पूल गेम के नाम बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा सकते हैं, यह गूगल का हीं एप्लीकेशन है।

  • Real8 Ball Pool Online
  • Getrush App
  • 8 Ball Pool By Miniclip
  • Gamezy
  • MPL 8 Ball Game
  • Playreal
  • Aio Games
  • Paytm First Games

हालांकि इसके अलावा भी बहुत सारे बॉल पूल गेम उपलब्ध है लेकिन मैंने आपको कुछ प्रमुख बॉल पूल गेम के नाम बताएं हैं।

इन सभी एप्लीकेशन के द्वारा आप गेम खेल कर तो पैसे कम ही सकते हैं बल्कि इसके साथ-साथ इन सभी एप्लीकेशन पर लागिन करने के बाद आपको कुछ बोनस भी मिलता है।

3.Dream11

यह एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल आदि के मैचों में पैसे लगाकर अलग-अलग प्रकार के मिलने वाले पुरस्कारों को जीत सकते हैं।

अब आपके मन में सवाल आएगा इस एप्लीकेशन पर इस गेम को खेलते कैसे हैं? तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि dream11 पर देखने वाले सभी गेम पर आपको प्रेडिक्शन करना होता है।

अर्थात आप जिस भी गेम की टीम पर अपना पैसा लगाएंगे, वह टीम जीतेगी, इस बात का प्रेडिक्शन आपको करना होगा अगर वह टीम नहीं जीतेगी तो आपको नुकसान होता है।

ये पूरा गेम प्रेडिक्शन पर निर्भर करता है अर्थात आपके द्वारा किया जाने वाला प्रेडिक्शन सही होना चाहिए तभी आप इस गेम को जीत सकते हैं।

इस गेम को जीतने के लिए एक अलग ही तकनीक होती है जिसकी पूरी तरह समझ सभी यूजर को होनी चाहिए, तभी वह इस गेम का फायदा उठा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन इस गेम को खेल कर पैसे जीतने से जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप इस गेम को हारते हैं तो आपके द्वारा लगाया गया निवेश में पैसा आपको वापस नहीं मिलता है।

इसलिए इस गेम का इस्तेमाल करने के लिए संभाल का इस गेम का इस्तेमाल करें अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को इसके ऑफिशल वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

4.RummyCircle

यह एक ऑनलाइन रमी गेम है जिसमें आप गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं, अपने रमी गेम का नाम तो अवश्य सुना होगा।

हम एक दिन में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अधिक से अधिक ₹1500 कमा सकते हैं इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि महीने में आप ₹45000 आसानी से कमा लेंगे।

यह एप्लीकेशन काफी अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन में करके अच्छे खासे पैसे कुछ समय में ही जमा कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

5. Trivia Quiz Apps

कई ऐसे गेम हैं जिनमें आप क्विज खेलकर और सही उत्तरों के साथ पैसे कमा सकते हैं, जैसे HQ Trivia और Loco आदि इसके अलावा भी अन्य बहुत सारे गेम है जिसके द्वारा आप क्विज से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन उन सभी एप्लीकेशन पर भी आपको पैसे कमाने के लिए quiz के सही उत्तर देने होते हैं। बिना सही उत्तर दिए आप क्विज देकर पैसे कम नहीं सकते हैं।

Trivia quiz application ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिसमें आपको क्विज खेल कर पैसे कमाने होते हैं आज के समय में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है।

तो चलिए उनमें से कुछ एप्लीकेशन के नाम हम जानते हैं।

  • Jeopardy
  • Trivia Crack 2
  • Psych
  • Trivia 360
  • SongPop 3

इसके अलावा भी बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है आप सभी एप्लीकेशन के नाम पता करके उन एप्लीकेशन में से जो अच्छे एप्लीकेशन होंगे उन्हें डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

6.Skill-Based Games

कुछ ऐसे ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन होते हैं जिसमें आपको मानसिक रूप से अपने स्किल की जरूरत होती है।

उन सभी एप्लीकेशन में यूजर का परिणाम उनके द्वारा दिए जाने वाले शारीरिक और मानसिक स्किल पर निर्भर करता है।

हालांकि ऑनलाइन कौशल गेम खेलना अवैध नहीं है, लेकिन ऑनलाइन कौशल गेम में कुछ ऐसे नियम है जो अवैध माने जाते हैं।

जैसे की सट्टे बाजी करना आदि यह सभी  सरकारी रूप से गैर कानूनी माना जाता है। हालांकि कुछ ऐसे भी गेम है जिस पर आपको केवल अपने स्किल की जरूरत होती है जिसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं जैसे प्रेडिक्शन आदि।

स्किल बेस्ट गेम को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे अच्छे स्किल बेस्ट गेम का पता करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Note – गेमिंग से पैसे कमाने के लिए आपको यह बात महत्वपूर्ण रूप से याद रखने की जरूरत होती है, कि गेमिंग के पैसे कमाने के लिए तरीका बदल सकते हैं लेकिन खेलने का तरीका नहीं।

अर्थात आपके पास गेम खेलने के लिए पूरे तरीका का ज्ञान और सामर्थ होना जरूरी है पैसा कमाने से पहले आपको उसे गेम के नियम और सभी तरीकों को समझना जरूरी होता है। सबसे खास बात किसी भी गेम को खेलने से पहले अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

सारांश 

गूगल पैसा कमाने वाला गेम आज के समय में बहुत सारे हैं लेकिन उन सभी गेम में से कुछ ऐसे गेम दिए जो गूगल के पैसा कमाने वाले प्रमुख गेम है जिसके नाम मैंने आपको आज के इस आर्टिकल में बताया है।

Pubg मोबाइल गेम, 8 Ball Pool, Dream11 , RummyCircle, Trivia Quiz Apps, Skill-Based Games आदि गूगल पैसा कमाने वाले गेम के नाम मैंने आपको आर्टिकल में बताया इसके अलावा मैंने आपको इन सभी गेम्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी है।

हमारे द्वारा बताए गए गूगल पैसा कमाने वाले गेम के जरिए आप पैसा कमाने में अब समर्थ होंगे, लेकिन गूगल से पैसा कमाने वाले गेम के द्वारा की पैसा कमाने के लिए आपको एक बात का खास तौर पर ध्यान रखना होता है।

आपको पैसा कमाने के लिए एक बात महत्वपूर्ण रूप से ध्यान में रखनी होती है, गेमिंग से पैसा कमाने का तरीका भले ही अलग हो सकता है लेकिन खेलने की प्रक्रिया बिल्कुल समान ही रहती है।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझे अवश्य पूछे धन्यवाद।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval