गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स | Game khel kar paisa kamane wala apps

आज के समय में बहुत से बच्चे या ऐसे लोग हैं जिन्हें गेम खेलना बहुत पसंद है, लेकिन गेम खेलने से पैसे कमाए जाते हैं। इसके बारे में जानकारी होते हुए भी पैसे कमाने पाते हैं, तो गेम खेल कर पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा होता है इसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं।

 ऐसे कई सारे ऐप मौजूद हैं आज के समय में जिससे लोग घर बैठे ऑनलाइन तरीके से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं बहुत से गेम में निवेश की जरूरत होती है बहुत से गेम ऐसे होते हैं जिसमें बिना निवेश के पेपर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर गेम खेल कर पैसे किस तरह कमाया जाता है या गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप कौन कौन सा होता है इस सब के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।

तो चलिए आखिर हम जानते हैं गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स कौन सा है?

गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स
गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स

गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स

बहुत सारे ऐसे ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसके द्वारा आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं इतना ही नहीं यह सभी गेम भरोसेमंद और safe है तो चलिए उन सभी गेम के नाम जानते हैं।

  • Mobile Premier League (MPL)
  • Bulb Smash
  • FRIZZA
  • Brickz
  • PlayerZon
  • AiO Games
  • LOCO Game
  • Winzo
  • Dream 11
  • My11Circle
  • Bigcash
  • SkillClash
  • Rush
  • Gamezy
  • Zupee
  • Qureka
  • FieWin
  • A23 Games App
  • Teen Patti Live
  • Paytm First Game

इतना ही नहीं इसके अलावा भी अन्य बहुत सारे ऐप आज के समय में प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसके द्वारा आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं मैंने आपको सिर्फ कुछ प्रमुख एप्स के नाम बताए हैं।

बहुत से ऐसे लोगों होंगे, जिनके मन में सवाल आएगा कि इन सभी एप्स की मदद से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? या किस प्रकार के गेम मुझे खेलने होते हैं?

तो चलिए अब हम इन सभी ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक एक-एक करके जानते हैं।

Mobile Premier League (MPL)

कौन से गेम खेल सकते हैं?पेमेंट और निकासी का तरीका
Fantasy Sports, Card Games (Rummy, Poker, Call Break, Win Patti Skill), Casual Games (Ludo Win, Snakes and Ladders, Carrom, Speed Chess)Rummy, Fantasy Cricket, Bulb Smash, Knife Hit, Fruit Chop

Mobile premier league ऐप का इस्तेमाल करके आप Fantasy Sports, Card Games (Rummy, Poker, Call Break, Win Patti Skill), Casual Games (Ludo Win, Snakes and Ladders, Carrom, Speed Chess) आदि गेम्स खेल सकते हैं।

आज के वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 10 करोड़ से अधिक लोग भी कर रहे हैं और बहुत से लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं।

इस ऐप पर आप को बहुत तरह के गेम खेलने के मौके मिलते हैं इतना ही नहीं गेम खेल कर आप उस गेम को जीतकर पैसे अपने अकाउंट में दे सकते हैं।

इन सभी बातों के अलावा इस ऐप को लॉग इन करने के बदले में आपको इस ऐप के द्वारा ₹100 मिलते हैं।

Bulb Smash 

कौन से गेम खेल सकते हैं?पेमेंट और निकासी का तरीका
Bulb smash Bank, Paytm

इस गेम के द्वारा भी पैसे कमाए जा सकते हैं, गेम में आपको बल्ब smash करना होता है जिसके आपको पैसे मिलते हैं।

इसमें आपको कहीं सारे आसान, मध्यम एवं कठिन वर्ग के गेम मिलते हैं जिसको आपको करने के बदले पैसे मिलते हैं।

Physics-based puzzle, brain riddles, teasers, logical levels और भी कई सारे लेवल के इसमें गेम रहते हैं। जिसको जीतने के बाद आपको अधिक से अधिक पैसे इस गेम के द्वारा मिलते हैं।

ये 2017 में ही लॉन्च हुआ था जिसे प्ले स्टोर पर आज के समय में अधिक से अधिक लोगों ने भी डाउनलोड कर लिया है और इसका इस्तेमाल करके पैसे भी कमा रहे हैं।

इस ऐप पर आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है, आपको केवल इस ऐप को लॉगिन करके गेम को खेलने के लिए स्टेप बाय स्टेप गेम खेलने होते हैं।

FRIZZA 

कौन से गेम खेल सकते हैं?पेमेंट और निकासी का तरीका
QuizzesPaytm, UPI

यह एक प्रकार का अनोखा गेम खेलने वाला ऐप है जिसके द्वारा आज के समय में लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं।

आपको यह बात जानकर थोड़ी हैरानी और थोड़ा अच्छा भी लगेगा कि इस ऐप को डाउनलोड करने के बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

इस ऐप को आप फ्री में डाउनलोड करके ₹50 तक का कैश डाउनलोड करने के बदले पैसे कमा सकते हैं, उसके बाद इस ऐप को लॉगिन करें और गेम खेल कर पैसे कमाए।

अगर आप इस ऐप के लिंक को किसी दोस्त या किसी फ्रेंड को शेयर करते हैं तो आपको शेयर करने के बदले ₹100 पैसे मिलते हैं।

आमतौर पर यह ऐप गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप है, लेकिन इस ऐप के लिंक को आप शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे इस ऐप को डाउनलोड कैसे करें? इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है, आपको केवल प्ले स्टोर पर जाकर ,ऐप को सर्च करना होता और डाउनलोड कर लेना होता है।

Brickz

आज के समय में बहुत से लोग ब्रिक्ज ऐप को भी डाउनलोड करके  गेम खेल कर पैसे कमा रहे हैं लेकिन बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं इसलिए हम इस ऐप के बारे में बताते हैं।

कौन से गेम खेल सकते हैं?पेमेंट और निकासी का तरीका
Puzzle, Brick Break, Casual GamesPaytm

इस ऐप पर आपको कई तरह के गेम खेलने के ऑप्शन मिल जाते हैं, जैसे कि Puzzle, Brick Break, Casual Games आदि जैसे कई तरह की गेम, इन सभी गेम को खेल कर आप को जीतना होता है इसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आज के समय में 100000 से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं एवं दो लाख से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड किए हुए हैं।

इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस एप पर आप भरोसा कर सकते क्योंकि इतने अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया हुआ है और उपयोग भी किए हुए हैं, तो अवश्य ही यह एप्लीकेशन भरोसेमंद होगा।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को सर्च करना है और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके गेम खेलना होता है।

PlayerZon 

कौन से गेम खेल सकते हैं?पेमेंट और निकासी का तरीका
Free Fire, BGMI, Call of Duty MobilePaytm, Gpay, UPI, PhonePe

AiO Games 

कौन से गेम खेल सकते हैं?पेमेंट और निकासी का तरीका
Fantasy Cricket, Rummy, Call Break, Bingo, Quiz GamesPaytm

LOCO Game

कौन से गेम खेल सकते हैं?पेमेंट और निकासी का तरीका
Ludo, Carrom, Pool, and Bull BashPaytm Cash

यह एप्लीकेशन बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन में से एक एप्लीकेशन माना जाता है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आज के समय में बहुत से लोग कर रहे हैं और इसके द्वारा पैसे भी कमा रहे हैं।

आज के समय में बहुत सारे ऐसे ऐप है जो गेम खेलने के लिए आपसे पहले पैसे लेते उसके बाद आपको उससे अधिक पैसे देते हैं लेकिन ये ऐसा नहीं है इस ऐप में आप फ्री में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में गेम खेल कर आप जीतकर पेटीएम में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और पेटीएम के द्वारा अपने अकाउंट में ले सकते हैं।

आपको इससे पैसे की राशि लेने में भी कोई मुसीबत नहीं होती है क्या बहुत ही आसान तरीके से आपके पैसे आपको पेटीएम के द्वारा देता है।

इस एप्लीकेशन पर आपको लूडो ,कैरम, पूल  आदि जैसे कई तरह के गेम खेलने के ऑप्शन मिलते हैं।

Winzo

कौन से गेम खेल सकते हैं?पेमेंट और निकासी का तरीका
Fantasy Cricket, Bingo, Pool, Carrom, LudoUPI, Bank, Paytm

विंजो को आज के समय में घर बैठे पैसा कमाने वाला सबसे अच्छा है ऐप बोला जाता है, इस एप्लीकेशन के द्वारा आज के समय में कई सारे लोग पैसे कमा रहे हैं।

Fruit Samurai, Ludo, Carrom, Metro Surfer इसके अलावा अन्य बहुत से गेम इस एप्लीकेशन पर आप को खेलने को मिल जाते हैं।

इस gaming platform पर अगर आप साइनअप भी करते हैं तो इसके बदले आपको पैसे मिलते हैं और यह गारंटी देता है कि ये एप्प भरोसेमंद है।

आप अपनी पसंद अनुसार अपने गेम भी पसंद करके इस एप्लीकेशन पर खेल सकते हैं यह बच्चों एवं बड़ों दोनों के दृष्टिकोण से अच्छा एप्लीकेशन है।

इस एप्लिकेशन के द्वारा जीते हुए पैसे आप पेटीएम के द्वारा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है, जो कि बहुत ही आसान प्रक्रिया है।

Dream 11 

कौन से गेम खेल सकते हैं?पेमेंट और निकासी का तरीका
Fantasy Cricket, Fantasy FootballPaytm, GPay, PhonePe, UPI

आपने dream11 game का नाम तो सुना ही होगा इस गेम के द्वारा आज के समय में बहुत से बच्चे और बड़े पैसे कमा रहे हैं।

कई सारे विज्ञापन में भी dream11 गेम का विज्ञापन दिखाया जाता है,की इस ऐप के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

तो बहुत से लोगों का भरोसा नहीं होता कि इस ऐप से सही में पैसे कमाए जाते हैं? तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं, आज के समय में लाखों से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया हुआ है और इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं।

आप भी चाहे तो इस ऐप का इस्तेमाल करके गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है गेम खेल कर पैसे कमाने का।

FAQ

गेम खेलकर पैसा कमाने वाला कौन सा ऐप है?

Winzo, Big Cash, Skill Clash, MPL और Paytm First Games आदि एप्स के जरिए आप गेम खेल कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं, यह ऐप गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए बेस्ट ऐप है।

कौन सा ऑनलाइन गेम असली पैसा देता है?

जी हां सभी ऑनलाइन गेम से असली पैसा आते हैं, हालांकि कुछ ऐप होते हैं जो असली पैसा नहीं देते हैं उसके बदले में आप शॉपिंग, रिचार्ज आदि कर सकते हैं लेकिन ऐसे ऐप होते हैं जो आपको असली पैसा देते हैं।

क्या गूगल फ्री पैसे देता है?

जी हां, गूगल फ्री पैसे दे अगर आपकी पैसे $100 हो जाते हैं तो आपको गूगल पैसे देता है।

मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

Reasealing करके, टेलीग्राम, यूट्यूब इंस्टाग्राम आदि के द्वारा मोबाइल से आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा बहुत से ऐसे एप्लीकेशन जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

सारांश 

आज के वर्तमान समय में कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जिसके द्वारा गेम खेल कर पैसे कमाए थे जैसे कि उनमें से कुछ गेम के नाम इस प्रकार है।

Mobile Premier League (MPL), Bulb Smash, FRIZZA, Brickz, PlayerZon, AiO Games, LOCO Game, Winzo, Dream 11 आदि अन्य बहुत सारे गेम के बारे में मैंने आज के इस आर्टिकल में बताया है।

इसके अलावा मैंने इन सभी ऐप में से ऐसे कुछ प्रमुख गेम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी है, ताकि उन सभी ऐप से गेम खेल कर आप पैसे कमा सकें।

आशा है, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े प्रश्न तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे हमारे आर्टिकल में अब तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval