Electronics Shop Business Idea in Hindi | इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान कैसे खोले

तो आज हम हाज़िर हैं एक और नए बिज़नेस आईडिया को लेकर। आज हम बात करेंगे की कैसे एक Electronics Shop Business Idea की शुरुवात कर सकते है।  आपके जानकारी के लिए बता दू, Electronics Products India में आयात होने वाला तेल के बाद दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। और आपको मालूम ही है, Electronics Items की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है। 

अगर आप किसी अच्छे बिजनेस आइडिया के तलाश में है तो हम हाजिर है बहुत ही अच्छे से लेकर आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के बारे में कैसे हम इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोलकर बहुत ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।  मैं बता दूं आज जो इलेक्ट्रॉनिक्स की डिमांड दिन- प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।  आज हर दिन आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक्स खुलेगी कोई न कोई ऐसे एक छोटी सी छोटी बल्ब से लेकर छोटी सी तार से  लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स  कि बहुत सारी  हमारी लाइफ जरूरत बन चुकी है।  जहां पर आप एक दुकान खोल कर सकते हैं।

आखिर Electronics Shop Business Idea ही क्यों ?

आज इलेक्ट्रॉनिक्स हमारी हर घर में एक बहुत ही बड़ी जरूरत बनी हुई है मैं आपको बता दूं कि अगर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स कुछ आइटम से जैसे टीवी हो गई फ्रीज मिक्सिंग मशीन, तार, बल्ब, और मोबाइल फोन इत्यादि ।

जैसा की हमने अपने सबसे पहले ही आर्टिकल ( [ Top 50 ] Business Ideas in hindi ) में बात किया था, आज हम इस लेख के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस से जुडी हुई सारी जानकारिया जैसे क्या लागत  है, कैसे सुरुवात कर सकते है, क्या आइटम्स होती है? और भी बहुत साडी जानकारिया होंगी।  जैसा की हम सब जानते है  इलेक्ट्रॉनिक आइटम एक ऐसी आवश्यक्ता है जो की सारे लोगो की ज़रूरत है। क्यों के हर एक  मिडिल क्लास फैमिली में कम से कम TV, फ्रीज, मिक्स मशीन, मोबाइल फ़ोन इत्यदि जैसे आइटम का होना आम बात है। इसलिए इससे जुड़े छेत्र में रोज़गार के भी ज़्यादा रोजगार  बढ़  रहे हैं।

और मैं बात करू Electonics Shop Business Idea की तो इसमें काफी अच्छा खाशा मुनाफा भी कमा सकते है,  और सबसे बड़ी बात आप इस बिज़नेस को कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हो, चाहे वो गाँव ही क्यों ना हो। ये बिज़नस प्लान एक Low Budget Business Idea & Small Business Idea हैं जिसे आप शुरू कर बहुत सारा पैसा  आसानी से कमा सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप बिज़नेस क्या होता है ? Electronics Shop Business Idea in Details

यह बिज़नेस Electronics Products जैसे TV, फ्रीज, मोबाइल,पंखा, आयरन वायर  इत्यदि जैसे प्रोडक्ट को सेल करने का बिज़नेस है। इस बिज़नेस में आप एक शॉप या शो रूम खोल कर अलग अलग कंपनी के हर प्रकार की  इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बेच सकते हैं।

इस बिज़नेस में  बात यह है की अगर आपके पास इलेक्ट्रॉनिक्स की थोड़ी भी जानकारी हो तो बहुत ही अच्छे पैमाने पर आप कमा सकते है , मतलब अगर आपको हाउस वायरिंग और बोर्ड सेटअप अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में थोड़ी भी जानकारी है तो ये आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। 

किसी भी  बिज़नेस की शुरुआत करने से पहले आपको सबसे पहले उस बिज़नेस के  बारे में पर्याप्त जानकारी होना जरूरी होता है। क्योकि एलेक्ट्रॉनक्स का बिज़नेस एक बहुत ही बड़े स्केल पर ले कर जाई जा सकती है तो इस बिज़नेस को स्टार्ट करने की लागत आप पर निर्भर करेगा । इसलिए ये बहुत ज़रूरी है के आप को यह बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले आपको इसके बारे में पर्याप्त जानकारी हो। आप ये जानकारी किसी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में कुछ दिन रहकर या अपने किसी करीबी से जो इस बिज़नेस जुड़े हो उनसे हांसिल कर सकते हैं। Electronics Shop Business idea

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिज़नेस में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे टीवी फ्रिज मोबाइल इत्यादि जैसे प्रोडक्ट का सेल करने का बिजनेस होता है । आप इस बिज़नेस में एक अपना शोरूम अथवा रूम लेकर अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग प्रकार के लिए कॉल कर सकते हैं इस बिजनेस में आप को सबसे बड़ा बेनिफिट यह होगा । कि आप उसको सेल्फी करेंगे साथ में अगर आपके पास है तो आप खुद भी इलेक्ट्रॉनिक्स के घरों में सेवा दे सकते हैं जिससे आपको बहुत ही अच्छी खासी इनकम होगी कि आप खुद ही प्रोडक्ट सेल कर रहे हो खुद ही कर रहे हो सकते हो इतना बड़ा बिजनेस हो सकता है मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप यहां से बहुत ही अच्छी खासी इनकम भी कमा सकते हो जो कि आप घर बैठे आराम से कर सकते हो।

इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस ( Electronics Business ) की शुरुआत कैसे करें?

दोस्त मैं बता दूं इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको इस बिजनेस के बारे में एक थोड़ी सी जानकारी तो होनी चाहिए कि इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स क्या-क्या है?  क्या-क्या इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम हमारे घर में मौजूद होते हैं ? क्या-क्या Electronics Items हम हमेशा इस्तेमाल करते हैं?  और इसके बारे में आपको थोड़ी सी जानकारी होना जरूरी है ताकि आप खुद इस बिजनेस से अच्छा खासा पैसा कमा सके । 

इस बिजनेस की एक सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं आपको बता देना चाहता हूं कि जब भी आप इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस(Electronics Shop Business ) की शुरुआत करेंगे तो आपको लागत तो आएगी ही लगभग कुछ लाखों में लागत आएगी तो आप इतने पैसे कोई निवेश करने से पहले आपको इस बिजनेस के बारे में जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कोई भी बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो उसमें आप कुछ पैसा लगा रहे हो तो आपको उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए इसलिए आपको जानकारी होना चाहिए ।

और आपके आसपास में कौन से अच्छे इलेक्ट्रॉनिक्स के सेलर है कौन से अच्छे इलेक्ट्रॉनिक्स के बन रहा है इनके बारे में भी आपको अच्छे से जानकारी होनी चाहिए क्योंकि अगर आपके आसपास के मार्केट के बारे में मालूम रहेगा तो आप बहुत ही आसानी से इस बिजनेस को कर सकते हैं और बहुत ही अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं दोस्तों।

अपने बिजनेस के मिशन और विजन की पहचान !

इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आपको अपने मिशन और विजन को जानना बहुत ही जरूरी है।  मतलब अगर आप किसी भी बिजनेस को जा रहे हैं स्टार्ट करनी तो उसके लिए आपके पास एक लक्ष्य होगा,  कि हां मुझे इस बिज़नेस में क्या  क्या  करना है।  आपके पास पूरा का पूरा Business plan होना चाहिए पूरा का पूरा बिजनेस तरीके से होना चाहिए । आपके पास पूरा का पूरा फ्यूचर प्लान होना बहुत जरूरी है । की कैसे आप इस बिजनेस को आगे बढ़ाने वाले है। 

 बिजनेस के लिए सही जगह का चयन !

दोस्तो  में आपको बता दूं अगर आप कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसके लिए सही जगह का चयन करना । सही जगह का चयन के लिए मैं आपको बता दूं कि आप अगर कोई बिजनेस स्टार्ट कर रहे है, तो एक सही जगह पर होना चाहिए आसपास में थोड़ी सी भीड़ वाले इलाके होनी चाहिए।  तो आप कहीं जाकर खेत वाले इलाके में नहीं कर सकते हैं जहां पर लोग होंगे जहां पर घर होंगे वहीं पर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। तो इसलिए मैं आपको बता दूं कि इस बिजनेस के लिए ऐसी जगह आप को ढूंढना होगा।

जहां पर लोग ज्यादा आते जाते हैं आपके भीड़-भाड़ इलाके के पास हो और  आपको  बता  देता हूं कि इसके लिए आपके पास कम से कम 1000 वर्ग फुट की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि आपको अपने पास इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स अच्छे मात्रा में रखने होंगे । और साथ ही में आपका जो स्पेस होगा वह बहुत ही आकर्षक दिखना चाहिए क्योंकि अगर आपकी दुकान अच्छे दिखेगी तो यह आपके कस्टमर के लिए बहुत ही आकर्षक होगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप (Electronics Shop Business Idea ) के लिए आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण

मैं आपको बता दूं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान (Electronics Shop Business Idea )खोलने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया होते हैं कुछ कागजात की आवश्यकता होती है इसके देने के बाद आपको एक लाइसेंस मिल जाएगी अगर आप अपना खुद का दुकान देखना चाहते हैं तो आपको इसका नंबर भी प्राप्त करना होगा इसके बाद ही आप इस दुकान को सुचारु रुप से चालू कर सकते हैं कानूनी रूप से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यकता होती है उनका ले रखा है आप उसे देख सकते हैं।

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं जिन कागजी की जरूरत पड़ती है वह है : 

1. एक शॉप का अच्छा सा नाम रखना ।

2. कंपनी के चुनाव के लिए प्राइवेट लिमिटेड को एलएलपी खोना चाहते तो अभी आपका सकते हैं यह ज्यादा जरूरी नहीं है आप कर भी सकते हो नहीं भी कर सकते हैं।

 3. GST रजिस्ट्रेशन करना।

 4. शॉप खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना।

 5. ISO लाइसेंस ले सकते हैं ।

 6. खुद का जमीन हो तो बिल्डिंग का परमिट ले सकते हैं अगर आप भाड़े पर हो तो उस बिल्डिंग वाले से आप उसका कागजात ले सकते हैं । 

7. ट्रेड लाइसेंस लाइसेंस लेना पड़ेगा ।

8. करेंट एकाउंट खुलवाना होगा ।

9.अगर किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हो तो उसकी कागदी प्रक्रिया को पूरी करनी होगी।

Electronics Shop Business की मार्केटिंग कैसे करे ?

दोस्तों आजकल आपको जैसे मार्केट का मालूम नहीं है सबसे ज्यादा बिकता वही है जिसके पास ज्यादा सामान होती है अगर आपके पास सामान की मात्रा कम होगी कि आपके सामान भी कम बीके क्योंकि अगर आपके पास से कस्टमर वापस जाएंगे तो आपकी सामान बिकने की संभावना बहुत ही कम होगी इसलिए आपको अपने शॉप में बहुत ही प्रचुर मात्रा में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रखने होंगे ।

जिससे आपके पास से कोई भी कस्टमर वापस ना जाए इस प्रकार से आपका बजट भी थोड़ा सा ज्यादा हो सकता है लेकिन आपको अगर आप अलग-अलग के आइटम्स की कलेक्शन रखते हैं । तो आपके पास कस्टमर रेगुलर रहेंगे और जो कस्टमर आएंगे वह अच्छे से आपके पास है ।सामान उनको मिल जाएगा तो इससे आपके बिजनेस को बहुत ही बड़ा बेनिफिट होगा और आप इस बिजनेस ( Electronics Shop Business Idea )को ऑनलाइन भी कर सकते हैं अगर आपके पास सारी कागजी प्रक्रिया है ऑनलाइन भी बहुत सारी प्रॉब्लम सॉल्व करके ऑनलाइन भी आप अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं यह बहुत ही आजकल मार्केट में आप अपने को होम डिलीवरी कर सकते हैं यह आपके लिए बेनिफिट होगा जो मैं आपको दे रहा हूं।

ऐसे ही अनेकों  आइटम है, जिनका आप उपयोग कर सकते है । मैं आपको बता दूं इलेक्ट्रॉनिक आइटम एक ऐसा सेगमेंट बोल सकते हैं जो कि मिल्कमर क्लास से लेकर हाई क्लास तक के फैमिली के लिए बहुत ही बड़ी जरूरत बनी हुई है आज हर एक मिडिल क्लास में कम से कम एक टीवी, मिक्सी  मशीन, मोबाइल और भी बहुत सरे एलेक्ट्रॉनिक्स  आइटम होना आम बात हो चुकी है।  इसलिए इससे जुड़े क्षेत्र में रोजगार के लिए कौशल बहुत ही ज्यादा है जो कि आप आराम से एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान खोलकर एक एक दो आदमी को आप रोजगार भी दे सकते हैं।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval