“देखिए जो अवसर को पकड़ ले वही सफल है।” क्योंकि अब Ekart Logistics की Franchise के लिए पूरे देश में धूम मचा हुआ है। लोग बहुत तेजी के साथ आवदेन कर रहें है। क्योंकि इसमें अत्यधिक प्रॉफिट मार्जिन की संभावना है। फ्लिपकार्ट ऑलरेडी कह चुकी है कि जो जितना जल्दी आएगा उसको उतना जल्दी Ekart Logistics ki Franchise सौप दी जाएगी। वैसे भी यदि आप खुद का बिजनेस करने जायेंगे तो उसके रिस्की होने के चांसेज बढ़ सकते है,लेकिन बाजार में जो फेमस ब्रांड अभी ट्रेंड पर है जैसे- Ekart Logistics की Franchise को लेकर आप अपने लिए रेगुलर सोर्स ऑफ इनकम का जरिया बहुत आसानी से बना सकते है।
Ekart Logistics Company क्या है?
जैसा कि दोस्तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू, E-kart Company भारत में Courier Service देने वाली एक बहुत ही बड़ी कंपनी है । इसका हेडक्वार्टर भारत के सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले शहर बेंगलुरु में स्थित है । Ekart Company की बात करे तो ये Logistics, Supply and Chain में भारत की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है । वैसे तो आपको भारत में Courier Service प्रदान करने वाली बहुत सारी कंपनिया मिल जायेंगी, परंतु उनमें से जो E-kart Logistics Comapny है वो इंडिया की सबसे बड़ी और Best Courier Service Company in India है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दू, E-kart Company, Flipkart की ही एक subsidiary Company है । जैसा कि आप Flipkart को तो भलीभांति जानते ही होंगे जो की इंडिया की सबसे बड़ी E-commerce कंपनी है ।
अगर बात करे इसकी शुरुवात के बारे में, तो Ekart कंपनी की स्थापना सन 2009 में एक Courier Delivery Chain के रूप में हुई थी। लेकिन आज के समय में E-kart Courier Service के मामले में इंडिया की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक बनी हुई है ।
Ekart Logistics Franchise In Hindi 2022
E-kart Logistics Franchise 2022:- वस्तुत: यह भारत की सबसे बड़ी सप्लाई चेन कंपनी है जो लगभग 1,00,00,000 (करोड़) शिपमेंट को 3800+ पिनकोड पर सिर्फ एक महीने में पहुंचाने का काम करती हैं।आपको बता दे कि यह Flipkart Pvt.Ltd कि सब्सिडरी कंपनी ऑलरेडी कुछ महीने पहले बन चुकी है। वस्तुत: बेंगलुरू से संचालित होने वाली यह कंपनी अपने ऑनटाइम डिलीवरी के लिए फेमस है और यही कारण है ।
कि इनके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी अपने नेटवर्क को और बढ़ाने के लिए E-kart Courier Franchise के माध्यम से देश के अलग अलग भागो में आउटलेट्स खुलवाने का काम कर रही है,और Ekart का Franchise लेने वाले व्यक्ति का यह कर्तव्य है, कि वह निर्धारीत समय में Courier Delivery Service की सुविधा कस्टमर तक पहुंचाए । यदि बात करे प्रॉफिट मार्जिन की तो वो आपको अलग अलग प्रॉडक्ट को ध्यान में रखते हुए हर एक डिलीवरी पर 2-10% तक का सीधा कमीशन आपके जेब में जायेगा।
Ekart Courier Service में जुड़ने के अवसर ?
जैसा हम सब को मालूम है कि आज के समय भारत में जो इंटरनेट की बढ़ती प्रचलन के कारण, आज गांव गांव में भी सबकुछ ऑनलाइन ही हो गया है । आज कल शहर तो शहर गांव के बीच लड़के लोग ऑनलाइन हो शॉपिंग करना चाह रहे हैं । क्योंकि यह सामान सस्ते भी मिल जाते है, और आपके मनपसंद का भी सामान मिल जाता है । और इस कारण आज कल दोस्तों आपको हमेशा आपके गांव मुहल्ले में कुरियर सर्विस वाले हर दिन दिख ही जाते होंगे ।
तो दोस्तो आपको अब इसी से अंदाजा लग गया होगा की इसमें job opportunity भी कितनी है । और यही सब कारण है जो की आप Ekart की फ्रेंचाइजी ले सकते है । क्योंकि दोस्तो आने वाले 1 या 2 सालों में सबकुछ ऑनलाइन शॉपिंग होने लगेगा और कुरियर डिलीवरी कंपनियों की मांग बढ़ते जायेंगी। और उनमें से Ekart franchise सबसे अहम होगी।
Ekart Logistics Franchise 2022 Overview
Service | Expenses |
Land(1200 Sq ft) | Up to 20 Lakh |
make office | Up to 4 Lakh |
Official Equipments | Up to 60k |
Franchise fee | Up to 5 Lakh |
Other Services(Purchase Vehicles+Delivery boy+Computer operator) | Up to 7 Lakh |
Official Website | (https://ekartlogistics.com/ |
Ekart Logistics की Franchise के लिए जरूरी कागजात
- Property वाला Documents(Address proof)
- आवेदक का ID Proof (Aadhar Card, DL, Voter Card, Pan Card
- आवेदक का PAN card
- आवेदक का GST Number Details
- आवेदक का Last Six month bank statement
- आवेदक का Business registration details
- आवेदक के जमीन की पुरी जानकारी
क्या भारत में Ekart Logistics की Franchise लेना लाभप्रद होगा 2022 में ?
(Ekart Logistics Franchise Profit 2022):- वस्तुत: AI के इस दौड़ में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज अपने चरम पर है तो जाहिर सी बात है ऐसे में Courier Service की मांग भी बढ़ने वाली है,क्योंकि अलग अलग मौकों पर कंपनीयो के द्वारा 90% तक की सेल जिससे लोगो का मनचाहा समान वो भी बिलकुल सस्ते कीमत पर मिल रहा हैं, तो भला इसका लाभ कौन नही लेना चाहेगा? तो अब आप भी क्यों पीछे रहे? आप भी इस बिजनेस ऑपर्च्युनिटी से मुनाफा कमाने के लिए Ekart Logistics की Franchise के जरिए अपने लिए Courier Service का सेटअप आज ही तैयार कर सकते है और अपने उज्जवल भविष्य की कहानी खुद अपने हाथो लिख सकते है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर मात्र 2 वर्षों में कुरियर कंपनियों की तादात में वृद्धि दर्ज की जाएगी और देश की सबसे बड़ी कंपनी होने के कारण Ekart Logistics की Franchise एक बहुत बड़े रेंज को कवर करने वाली है। खासकर के यदि आपके कस्बे में Courier service की सुविधा नहीं हैं तब तो ये आपके लिए और बड़ी ऑपर्च्युनिटी की बात हो सकती हैं।
Ekart Logistics की Franchise 2022 में Service’s शुरू करने के लिए जरूरी equipment क्या हैं?
- Electricity connection + inverter
- CCTV Camera
- Computer + Printer + scanner + barcode reader
- Wi-Fi
- Packaging tape
- Shipping level
- Parcel Vehicles
- Ekart Logistics की Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
Ekart Logistics Franchise के लिए आवेदन के लिए आपके पास दो ऑप्शन उपलब्ध है। पहला आप अपने घर बैठे मोबाइल फोन से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। या दूसरा आप ऑफलाइन भी उनके ब्रांच जाकर आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कर सकते है।
Apply Online
- आवेदक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए ।
- आवेदक होम पेज में menu option को ढूंढे, और अब contact us वाले option पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आवेदक registration की प्रक्रिया संपन्न करे। और apply बटन पे क्लिक कर दे। अपना वही नंबर डाले जो आधार से लिंक हो।
- इसके बाद आवेदक को कस्टमर केयर की ओर से कॉल किया जाएगा ।
- आपके द्वारा निर्धारित अर्हता पूरा करने पर Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन को approval दे दिया जायेगा ।
Official Web portal:- https://ekartlogistics.com/
Apply Offline
- आवेदक सबसे पहले नजदीकी Ekart Logistics की ब्रांच पर जाए।
- अब वहा उपस्थित अधिकारी से Franchise के लिए बात कर ले।
- वहा आवेदन की प्रक्रिया संपन्न करे अतः जरूरी कागजात ले कर ही जाए ।
- आपके द्वारा निर्धारित अर्हता पूरा करने पर Franchise के लिए आपके आवेदन को approval दे दिया जायेगा।
(FAQs) Ekart Logistics Franchise से जुड़े बार – बार पूछे जाने वाले सवाल।
Q- मेरे द्वारा E-kart Logistics Franchise के लिए बहुत बार इमेल किया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आ रहा है तो मैं क्या करूं?
Ans- आप रिप्लाई के लिए अधिकाधिक 15 दिन तक वेट करें अगर रिप्लाई ना आए तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते हैं।
Q- यदि E-kart Logistics Franchise को ले लूं तो कितनी इनकम हो सकती है?
Ans- आपको बता दे कि इस फ्रेंचाइजी में इनकम की कोई भी लिमिट नहीं है। यदि आपकी शॉप main लोकेशन पर है और कुरियर का वॉल्यूम भी ज्यादा है तो आप आराम से महीने का 2 से 5 लाख तो आसानी से कमा सकते हो। और सीजन में तो 20 लाख से 30 लाख की इनकम भी हो सकती है।
Q- मैं Ekart Logistics Franchise लेना तो चाहता हूं लेकिन जीएसटी नंबर हि नहीं है तो अब मैं क्या करूं?
Ans- यदि आप ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी लेने का मन बना चुके हैं तो जीएसटी नंबर के लिए गवर्नमेंट की जीएसटी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। और जीएसटी नंबर ले सकते हैं और उसके बाद आप ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं।