चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे लें? Chai Sutta Bar Franchise Details Hindi

Hello दोस्तो आज Chai Sutta Bar Franchise Details Hindi के माध्यम से हम आपको पुरे विस्तार में बताएंगे कि चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे लें?साथ हि इसका पुरा Process आपको बताएंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

चाय को “Heart of Indian Drinks” बोला जाता हैं और यदि आंकड़ों कि बात करे तो देश में चाय उत्पादन का 80% हिस्सा तो हमारे द्वारा उपभोग कर लिया जाता है और पुरे विश्व में सबसे ज्यादा चाय की खपत हमारे द्वारा की जाती है और खपत की यह संख्या लोगों को इस व्यवसाय में अच्छा लाभ मार्जिन प्राप्त करने में मदद करती है। इस आर्टिकल में, हम प्रैक्टिकली सीखेंगे कि चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे ले? ताकि खुद का चाय कैफेशुरू करें। इसके लिए लागत कितनी आएगी? साथ हि प्रॉफिट मार्जिन कितना बनेगा? जरुरी दस्तावेज क्या लगेंगे? और कांटेक्ट डिटेल्स क्या है?

इसे शुरू करने से पहले मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि चाय सुट्टा बार,यह धूम्रपान या किसी भी संबंधित सामान के बारे में नहीं है। यह बिजनेस 100% शुद्ध चाय कैफे का है।

Chai Sutta Bar Franchise Details in 2022

Chai Sutta Bar युवाओं की पहली पसंद बन चुका है।आपको बताते चले की इस समय भारत में इनके 250 से भी ज्यादा आउटलेट हैं साथ हि यह बिजनेस मॉडल इतना प्रॉफिटेबल है कि इनके बंद होने के चांसेज तो न के बराबर है क्योंकि यह एक शानदार और प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल है।

अभी वर्तमान में 5 देशों के 90 शहरों में इसके 200 से ज्यादा आउटलेट हैं। कंपनी तीन मॉडल में फ्रेंचाइजी देती है। पिछले पांच सालों में इसने अपनी जड़े भारत के बाहर दुबई और ओमान के अलावा और भी देशों में जमा रखी है। आपको बता दें कि अनुभव, राहुल और आनंद ने मिलकर चाय सुट्टा बार की शुरुआत 2016 में की थी। सबसे मजेदार बात यह है कि चाय सुट्टा बार में आपको स्मोकिंग की इजाजत नहीं है। यहां आपको सिगरेट भी नहीं मिलती है।

Chai Sutta Bar Fenchise
Chai Sutta Bar Frenchise

Chai Sutta Bar (CSB) इंडिया क्या है?

चाय सुट्टा बार एक इन्डियन ब्रांड है। इस कंपनी की शुरुआत 2016 में हुई। जो भारत में तेजी से बढ़ती फ्रेंचाइजी ब्रांड में से एक है। इसकी शुरुआत इंदौर, मध्य प्रदेश से एक चाय कैफे के रूप में हुई और जब ये अच्छी चल निकली तो इन्होंने इसे फ्रेंचाइजी देना शुरू कर दिया।

इसी तर्ज पर Chai Sutta Bar जो एक ब्रांड के रूप में उभरा है। सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। फ्रेंचाइजी मॉडल के द्वारा ये पुरे विश्व में अपनी पहचान बनाना चाहते है, जिसमें वो

दिन-प्रतिदिन सफलता हासिल कर रहे हैं। इसके द्वारा चाय मिटटी से बने कुल्हड़ में सर्व की जाती है, जिसका मुख्य लक्ष्य मिटटी के बर्तन बनाने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना. ये ब्रांड भारतीय संस्कृति को खुद में समाए हुए है और स्वच्छ पेय प्रदान करता है।

आमतौर पर एक आंकड़े के अनुसार एक साल में 837,000 टन चाय की खपत हर भारतीय द्वारा की जाती है यानि दिन का 2 कप चाय तो हम जरूर पीते हैं और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 2020 में 1.10 मिलियन टन चाय की खपत हमारे द्वारा कि गई थी और हर साल 20% के हिसाब से बढ़ रहा है। जहा ये आंकड़ा 2026 में 1.40 मिलियन टन तक पहुंच

जायेगा इसके इलावा भारत एक चाय का बड़ा एक्सपोर्टर भी है।

Chai Sutta Bar Franchise आखिर क्या है?

Chai Sutta Bar Franchise के बारे में जानने से पहले आपको Chai Sutta Bar Franchise क्या हैं? उसके बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है। दोस्तों जब भी कोई कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहतीं है। तो वह लोगो को अपने नाम से बिज़नेस करने का मौका देता है। लेकिन सभी जगह अकेले तो यह काम नही कर सकती इसलिए वह अपने नाम से आउटलेट्स खुलवा देती है और अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं को बेचने का अधिकार जैसे- अपना लोगो, बिजनेस मॉडल, बिजनेस का नाम थर्ड पार्टी(आप) को देती है।

वर्तमान में यह 25+ शहरो के अन्दर काम कर रही है। जैसे:- Indore , Ahmedabad, Bangalore, Chandigarh, Dehradun, Dewas, Jamnagar, Ujjain, Bhopal, bilaspur, Itarsi, Satna, Indore, Jaipur, Nagpur, Delhi,आदि कंपनी धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है जिसके लिए नई नई ब्रांच के लिए दे रही है तो कोई भी जो Chai Sutta Bar Frenchise लेना चाहता है उनके लिए बिलकुल सही बिज़नेस है,जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है।

चाय सुट्टा बार के मालिक का क्या नाम है?

Mr. Anand Nayak (DIRECTOR & Co-Founder)

Mr. Anubhav Dubey (DIRECTOR & Co-Founder)

Mr. Rahul Gothi (Managing Director)

Chai Sutta Bar Franchise Menu 2022

चाय सुट्टा बार एक इंडियन चाय कैफ़े या बार कंपनी है Chai Sutta Bar के Menus में 100+ विराइटी है जो कस्टमर को प्रोवाइड किये जाते है। वर्तमान में प्रतिदिन कंपनी 10000+ चाय के कप कस्टमर को पिलाये जाते है और इंडिया के अंदर कंपनी के 60 + ब्रांच है जंहा अच्छी क्वालिटी की चाय कस्टमर को पिलाई जाती है।

  • Chocolate Chai
  • Elaichi Chai
  • Regular Chai
  • Masala Chai
  • Tulsi Chai
  • Adrak Chai
  • Rose Chai
  • Paan Chai
  • Kesar Chai

इन अलग अलग चाय की वेरायटी के अलावा वो और भी अलग अलग पेय पदार्थों को अपने मेन्यू में सामिल किए है। जैसे- Green tea, Coffee, Three types of Mojito, and Coolers साथ हि साथ उन्होंने नाश्ते का भी प्रबंध किया है। जैसे-Sandvich, Maskaban, Maggi, French fries, Puff, etc. वो भी बिलकुल रीजनेबल कीमत पर ।

आख़िर Chai Sutta Bar की फ्रेंचाइजी कैसे लें?

यदि आप भी खाद्य और पेय इंडस्ट्री में निवेश करने के ईक्षुक हैं तो Chai Sutta Bar की फ्रेंचाइजी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि चाय जैसा पसंदीदा प्रोडक्ट जिसकी मांग लगातार बनी रहती है। इसमें आपका निवेश एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

फ्रेंचाइज़र का ऐसा मानना है कि 16 लाख के शुरुआती निवेश और 90,000 प्रति माह के मासिक औसत रिटर्न(Monthly

Average Return) के लिए 15 महीने की त्वरित वापसी अवधि जो कि एक चतुर रणनीति है जो आम चाय को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ब्रांड तक ले जाती है।

साथ हि भारतीय कारीगरों को बढ़ावा देती है (लगभग 5 मिलियन कुल्हड़ की दैनिक आवश्यकता होती है), प्लास्टिक के उपयोग को कम करती है, और भारतीय संस्कृति को उजागर करती है। साथ हि ये युवाओं, छात्रों और चाय प्रेमियों के स्वाद को बखूबी समझते हैं। अब हम यहां फ्रैंचाइज़ी के कई पहलुओं और कुछ विवरणों पर भी चर्चा करने वाले है,जो इस बढ़ती फ्रैंचाइज़ी को प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं।

ModelCafe
Space300 – 400 Sq.ft
Machinery & Equipment03 Lakhs
Interior & Furniture05 Lakhs
Initial Raw Materials02 Lakhs
Franchise Fee06 Lakhs
Total Investment16 Lakhs
ROI14-18 Months
Royalty2%

Chai Sutta Bar Franchise Cost

यदि आप ऑलरेडी मन बना चुके है, कि आपको Chai Sutta Bar Franchise लेनी है। तो आपको बता दे इसमें लगने वाला खर्च इस बात से तय होगा कि आप आउटलेट खोलने के लिए कौन से एरिया का चुनाव करते है। वैसे आप लगभग ₹15 लाख का हिसाब मान कर चल सकते हैं। नीचे एक टेबल के माध्यम से हमने साधारण रूप से आपको आंकड़े समझाने की कोशिश की है ।

Particulars
Investment
Commercial space
300 to 400 sq. ft minimum
Equipment and machinery₹ 3 lakh
Furniture and décor of interiors₹ 5 lakh
Raw materials initial investment₹ 2 lakh
Franchise Fee₹ 6 lakh
Total investment₹ 16 lakh
ROI108%
Payback period14 to 18 months
Royalty fee2% of turnover
Term of agreement5 years

Chai Sutta Bar की Franchise के लिए Term & Condition

जब आपको Franchise के लिए approval मिल जाता है तब कंपनी के द्वारा एक एग्रीमेंट बनाकर दिया जाता है कि आप कितने सालों तक as a Franchise उनके साथ काम कर सकते है। जैसे-Chai Sutta Bar के केस में यह 10 साल का है। यदि उसके बाद भी कंपनी को आपका काम पसंद आए तो वह आपकी समय सीमा बढ़ा भी सकती है, या आप दुबारा Renew भी करवा सकते है।

Chai Sutta Bar Franchise शुरू के लिए कितना जमीन चहिए?

यदि अब बिजनेस की गाड़ी को तेज़ भगाना चाहते है, तो मार्केट का SWOT Analysis तो आपको करना हि चाहिए ताकि आपका बिज़नेस बुलंदियों को चूमे लेकिन उसी के साथ यदि आप Prime Location का चुनाव कर ले तब वो आपकी झोली आसानी से भर सकता है,और जब Cafe बिजनेस की बात आती है तो आपके ऐसे जगह का चुनाव करना चाहिए जहा लोग मौज – मस्ती करने जाते है। जैसे- मॉल, सुपरमार्केट,सिनेमा हॉल etc. वैसे आपको बता दे कि Chai Sutta Bar Franchise लेने के लिए आपको 300-400 sq ft का एरिया काफी है।

Franchise खोलने के लिए लोन कैसे ले ?

कई बार लोग अपना बिजनेस या फ्रेंचाइजी की शुरुआत करना तो चाहते है लेकिन पैसे की कमी उनके लिए एक बड़ी समस्या रहती है। इसको दूर करने और भारत में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने लिए भारत सरकार की तरफ से आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना द्वारा लोन लेकर पैसों की दिक्कत दूर कर सकते है। इस लोन मे बहुत कम interest rate होता है।

Chai Sutta Bar फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin Chai Sutta Bar Franchise Hindi:- चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी द्वारा बहुत सारे प्रोडक्ट बनाएं जाते है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता हैं। और प्रॉफिट मार्जिन के बारे में Franchise दिए जानें के टाइम बताया जाता है या फिर आप कंपनी से कांटेक्ट करके भी इसके बारे में जानकारी आसानी से ले सकते है।

चाय सुट्टा बार​ फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी दस्तावेज (Document For Chai Sutta Bar Franchise Hindi)

Personal Document (PD) :– Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Financial Document
  • GST Number
  • Other Document

Chai Sutta Bar Franchise के लिए आवदेन कैसे करे ?

How to apply for Chai Sutta Bar Franchise:- यदि आप भी अपना बॉस खुद बनने का ठान चुके है तो आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन है। जो आपके रास्ते और आसान बन गए है।

Franchise के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है। जो आपको कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट से करना होगा

आइये जाने कैसे-

  • बस आपको उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, वहा Get A Franchise वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • उसके बाद आपको I Want To Franchise क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया interface खुलेगा उसमे अपना details भर के सबमिट बटन पे क्लिक कर दे।
  • उसके एक सप्ताह के भीतर हि कंपनी आपसे संपर्क करेगी और आपका telephonic interview लेगी।
  • उसके बाद कंपनी के अधिकारी खुद दुकान का मुआयना करने आयेंगे।
  • इन सारी प्रक्रियाओ के संपन्न होते हि आपको Franchise का approval मिल जायेगा।

Chai Sutta Bar Franchise Contact Details (Customer Care Number)*

आपको बता दें कि Anubhaw Dubey का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है। इसलिए अगर आप उनके साथ Franchise की डील करना चाहते हैं या फिर सिंपल बातचीत करना चाहते हैं, तो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे हम आपको उनकी कंपनी से संपर्क स्थापित करने के डिटेल्स दे रहे है।

*Customer Care Number* = +91-6262300031

Official Website:- Chai Sutta Bar India

Tel no: 91-6262300031

406, Silver Arc Plaza, Janjeerwala square,

Janjeerwala Chouraha, New Palasia, Indore,

Madhya Pradesh -452001, India

chaisuttabar@gmail.com | info@chaisuttabarindia.com

Chai Sutta Bar Franchise India Expansion Location Hindi

  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh,
  • Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
  • North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha

(FAQs) Chai Sutta Bar Franchise से जुड़े बार बार पूछे जाने वाले सवाल।

Q-भारत में चाय सुट्टा बार के कितने आउटलेट्स हैं?

Ans- आज 28/07/2022 को इनके 250 से अधिक आउटलेट्स हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं।

Q- एक चाय सुट्टा बार आउटलेट कितना अधिक से अधिक कमा सकता है?

Ans- CSB के फ्रैंचाइज़ी मॉडल के अनुसार, चाय सुट्टा बार का एक आउटलेट लगभग 90,000 रुपये प्रति माह कमाता है।

Q- चाय सुट्टा बार मेनू में कितने प्रकार के आइटम है?

Ans- CSB में चाय के साथ मेगी, सैंडविच, जूस, पास्ता, फ्राइज आदि से जुड़े 100 से अधिक आइटम मौजुद है।

Conclusion:- आशा करते है दोस्तो चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे लें? इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval