मोमबती व्यापार की शुरुआत कैसे करें? Candle Making Business idea in Hindi

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारा यह लेख मोमबती व्यापार की शुरुआत कैसे करें? Candle Making Business idea in Hindi में इसमें हम जानेंगे की Candle का व्यवसाय कैसे शुरू करें और उसके bare में पूरी जानकारी हम लोग लेंगे .

इसलिय सबसे पहले हम लोग जाते हैं । Candle Making Business Idea के बारे में जानते हैं । तो मोमबत्ती के बिजनेस में सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इस बिजनेस में आपको सबसे पहले क्या करना होगा कि मोमबत्ती के बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है।

मोमबत्ती बिजनेस है क्या? Candle Making Business Idea

 जो Candle Making Business idea है Small Business Idea इसके अंतर्गत आता है । और इसमें सबसे अच्छी बात है कि आप इस बिजनेस आइडिया को घर बैठे हैं । बहुत ही कम पैसे में आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं । मैं आपको अगर इस बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊं तो इसमें क्या किया जाता है कि एक छोटी सी कंपनी आप अपने घर से साफ कर सकते हैं और उसमें खुद का मोमबत्ती बना सकते हैं और इसमें सबसे बड़ी बात है कि हम बत्ती बनाने वाली जो बात है वह कुछ भी बना सकते हैं इसके लिए कोई मतलब।

इस बिजनेस को करने के लिए कुछ खास महंगी Raw Material की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही महंगी मशीनों की जरूरत होती है ।

मोमबत्ती के उपयोग  / Candle Making Business Idea

आजकल मोमबत्ती का उपयोग अनेकों जगहों पर किया जाने लगा है जो इस प्रकार हैं 

  • सजावट के रूप में किया जाने लगा है
  • बर्थडे में
  • चर्च में गॉड के लिए
  • रोमांटिक डिनर पर
  • इसी प्रकार और कई जगह पर

मोमबत्ती बनाने का व्यापार छोटे या बड़े पैमाने पर भी किया जा सकता है छोटे पैमाने पर करने के लिए कोई बड़ा फैक्ट्री की जो आवश्यकता नहीं पड़ती है और बड़े पैमाने पर भी करने से छोटी सी जगह से शुरुआत किया जा सकता है ।

मोमबत्ती बिजनेस के शुरू करने के फायदे !

मोमबत्ती बनाने के लिए मशीन की आवश्यकता होती है मशीन में सांचा लगा होता है जिसमें मोम डालकर मोमबत्ती बनाया जाता है इस मशीनों की क्षमता अलग-अलग होती है । Candle Making Business Idea

मोमबत्ती को बनाने के लिए सबसे इंपोर्टेंट सामग्री उसका मशीन होता है। मशीन के द्वारा ही मोमबत्ती के अच्छे आकार को बनाया जाता है। इसके बिना हम मोमबत्ती को आकार नहीं दे सकते हैं। मार्केट में कई प्रकार के मोमबत्ती बनाने वाला मशीन मिलता है। जिससे आप बहुत तरह के मोमबत्ती बना सकते हैं। अलग-अलग मोमबत्ती बनाने के लिए अलग-अलग सांसो की आवश्यकता होती है।

Candle Making Machines

अगर आप मोमबत्ती बनाने वाला मशीन को खरीदना चाहते हैं तो इंटरनेट के माध्यम से खरीद सकते हैं या मार्केट में जाकर दुकान से खरीद सकते है।

मोमबत्ती बनाने के लिए कुछ  सामग्री की आवश्यकता होती है। जैसे मोम, धागे, रंग और ईथर तेल। इन सभी सामानों को खरीदना पड़ेगा। यह सभी सामान मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन हो सकता है मोम आपको मार्केट में ना मिले तो इससे घबराने की कोई बात नहीं है। कच्चे माल व्यापारी से संपर्क करके उससे मंगवाए या इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन करके मंगवा सकते हैं।

मोमबत्ती बनाने के लिए मोमबत्ती के सभी सामग्री के साथ साथ मोमबत्ती केसांची की भी अहम भूमिका होती है। इससे मोमबत्ती के माल को मोमबत्ती के आकार में बदला जाता है।

हाथ से मुंबई बनाने वाले लोगों को सांचे की आवश्यकता बहुत ज्यादा पढ़ती है और जो लोग मशीन की सहायता से मोमबत्ती बनाते हैं उन्हें सांचे की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि मशीन में पहले से ही सांचे लगी होती है।

Candle Making Business Idea

मोमबत्ती बनाना बहुत ही आसान है कब जब आपके पास सभी सामग्री उपलब्ध हो। तो आइए जानते हैं मोमबत्ती कैसे बनाया जाता है। इसे बनाने का प्रोसेस क्या क्या है।

  • मोमबत्ती के धागे को लेना है और उसके सांचे  में डाल देना है।
  • कच्चे मोम को गर्म करके उसे लिक्विड रूप में लाना है और इसको उतना ही गर्म करना है जितना जरूरी हो।
  • लिक्विड मॉम को सावधानीपूर्वक उस सांचे में डालना है।
  • मोम के लिक्विड को सांचे में भरने के समय ध्यान रखें कि सांचा अच्छे से भर जाए।
  • इंतजार करना है ताकि मोम अच्छी तरह से सूख जाए। इस काम में 15 से 20 मिनट लग सकते हैं।
  • मोमबत्ती बनकर तैयार हो गया मोमबत्ती के धागे को काटकर अलग कर लिया जाए।
  • आप रंगीन मोमबत्ती बनाना चाहते हैं तो मोम के लिक्विड में रंग मिलाएं ताकि वह रंगीन बन जाए।

आप मोमबत्ती का व्यापार करना चाहते हैं तो आपके पास मोमबत्ती का सारा सामग्री होना चाहिए और आपको मोमबत्ती बनाने आना चाहिए। अगर आपको मोमबत्ती बनाने आता है तो आप आसानी से मोमबत्ती बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं। सबसे बड़ी बात बेचना कहां है तो मैं बता दूं कि आपके आसपास के किराना किराना स्टोर में, बर्थडे केक के दुकान पर और शहरों में सप्लाई करके।

मोमबत्ती का व्यापार शुरू करने के लिए मोमबत्ती का सारा सामग्री का होना बहुत जरूरी होता है जिसको खरीदने में 50000 से 100000 के खर्च होती है। यह खर्च शुरुआत में ही लगते हैं क्योंकि सारा सामान खरीदना पड़ता है मशीन से लेकर कच्चे माल तक को खरीदना पड़ता है। Candle Making Business Idea

बिना पैसे का बिज़नेस कैसे करे ?

आपके पास अगर इतना रुपया नहीं है तो बैंक की सहायता ले सकते हैं बैंक से लोन ले सकते हैं। और इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

भारत सरकार के एक योजना के तहत व्यापारियों को मुद्रा लोन मुहैया कराए जा रहे हैं आप मुद्रा लोन ले सकते हैं अपने मोमबत्ती के बिजनेस के लिए इस लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी कार्यालय जाकर समझ सकते हैं

इस लोन की जानकारी के बाद आपको एक लिस्ट तैयार करना होगा कि मोमबत्ती के बिजनेस में लगने वाले सारे सामानों का विवरण उस लिस्ट में हो। इन सामानों को खरीदने में कितना लागत लगेगा यह भी लिखना होगा।

यह सब करने के बाद आपको एक आवेदन जमा करना होगा जब आवेदन स्वीकार  हो जाएगा तो आपको मोमबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए लोन मिल जाएंगे । Candle Making Business Idea

ध्यान रखने योग्य बातें ?

ऊपर दी हुई जानकारी की मदद से आप मोमबत्ती अपने घर पर ही बना सकते हैं । बस एक बात का ध्यान रहे की गरम मोम को सावधानीपूर्वक सांचे में डालें अगर आपके आसपास बच्चे हो उसको दूर रखें यह काम बहुत ही आसान है। Candle Making Business Idea

किसी व्यक्ति के शरीर पर गर्म मोम गिरता है । तो उस व्यक्ति के त्वचा कोजला देता है। गरम मोम को सांचे में डालते समय ध्यान रहे कि शरीर पर ना गिरे।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval