किसी भी Business को शुरू करने के 10 महत्वपूर्ण बातें ? Business Kaise Start Kare
अगर आप अपना Khud ka Business Kaise शुरू करने का सोच रहे है। तो Congratulations आप बहुत ही अच्छा सोच रहे है। क्योंकि ज्यादातर लोग इसे सोचते भी नहीं है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करना बहुत ही अच्छी बात है। क्योकि आप एक बहुत ही बड़ा काम करने जा रहे है न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने परिवार, समाज, गांव, राज्य और अपने देश के लिए भी।
जब भी हम कोई Business Idea के बारे में सोचते है। तो हमारे साथ सबसे पहले यही सवाल उठता हैं। कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले क्या करना होगा, किस तरह से Business शुरू कर सकते हैं, हमे किन – किन चीजों की आवश्यकता होगी आदि। आज हम उन्ही सब बातो करेंगे। की कैसे हम अपना खुद का बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है।
खुद का बिज़नेस ( Apna Khud Ka Online Business Kaise Kare ) की शुरुवात कैसे करें? Online Business Ideas in Hindi | Kam Bajat me Business Ideas
खुद का व्यापर करने के फायदे।
किसी बिज़नेस को शुरू करना बहुत ही बड़ी बात है। विशेष रूप से जब आप इसे पहली बार कर हो। अगर चाहते है की आप अपने 8 से 9 घंटे के ऑफिस के काम से आजादी चाहते हैं। तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा रहेगा। इसमें आप अपने अनुसार कभी भी अपना व्यापार को कर सकते हैं।
इसमें आपका कोई कोई बॉस नहीं होता है। online business kaise kare hindi me जिसे आप रोज रिपॉर्ट करते हो ऑफिस में। साथ ही में आप खुद मालिक रहोगे। आपके अंडर में बहुत लो काम करेंगे। जहा से आप लोगो को रोजगार भी दे सकते है। जो की अपने देश के लिए बहुत जरुरी है। आप अपने बिज़नेस में रह कर बहुत सरे स्किल्स में अच्छे हो जाओगे। आप बहुत कुछ कर सकते हो जो आपने सोच रखी है।
किसी भी Business को शुरू करने के 10 महत्वपूर्ण बातें | Khud ka Online Business Kaise Start Kare
किसी भी Business को शुरू करने में जो मुख्य बातें ध्यान रखने योग्य है वो है सबसे पहला कदम है उस बिज़नेस के बारे में मार्किट रेसच करना, योजना बनाना, फिर उस बुसिनेस के कानूनी गतिविधियों को पढ़ना इस श्रृंखला को पूरा पढ़ने के लिए निचे दिए गए टॉप 1 मुख्या स्टेप्स को पढ़े । प्रत्येक चरण के बारे में जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। Khud ka Online Business Kaise Start Kare
1. Market Research
अब मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू। किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है। वो है मार्किट रिसर्च। आपको अपने बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। ये सबसे जरुरी है की आप जिस Business Kaise Start Kare करने जा रहे हो उसके बारे में आप कितना जानते हो। क्योकि बहुत लोग इस कदम को जयादा Serious न लेते है और इसको छोर देते है । जो की उनके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है। तो जितना ज्यादा हो सकते आप अपने बिज़नेस के बारे में अच्छी से जानकारी इकट्ठा करे।
क्योकि अगर आपको Marketing Researchऔर आपके बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकरी होगी । तो आगरा छोटी मोटी कोई दिक्कते भी आयंगी तो उसको आप आसानी से ठीक कर सकते हो। क्योकि आपको मालूम होगा की इस बिज़नेस को करने में आपके पास क्या क्या दिक्कते आ सकती है।
2 . अपने बिज़नेस आईडिया को लिखे ( Write Your Business Plan)
चाहे आपका बिज़नेस आईडिया कुछ भीहो आप सबसे पहले उसके कुछ पॉइंट्स को लिखो। मैं इस लिए ये बटराहा हुजब आप किसी भी आईडिया को अच्छे से मार्किट रिसर्च तो आपके पास बहुत ऐसी जानकारिआ जाती है । जो की बहुत हद तक मदद करेगी । तो आप वैसे बातो कोअपने रिसर्च रखे। ताकि आप जब अपने की शुरुवात कर रहे हो तो उस समय आपको अपने बिज़नेस केबारे में सारे डॉब्टस क्लियर होंगे।
की क्या करना मेरे इस बिज़नेस के लिए अच्छा होगा और क्या हमारे इस बिज़नेस के लिए अच्छा नहीं होगा। तो आपके पास एक पूरी लिस्ट होगी की आगे क्या है। एक पूरा प्लान होगा आपके सामने की मेरा बिज़नेस आगे कुछ सालों में कहा होगा।
3. पैसे इकठा करना ( Fund Your Business )
अब जो आपके Business का अगला कदम होगा वो है पैसे। जी हाँ आप जो आपके बिजनेस का अगला कदम होगा कैसे आप अपने बिजनेस के लिए पैसे एकठे कर सकते हैं और कितने पैसे आपके Business के लिए आपको चाहिए तो मैं आप की जानकर के लिए बता दू। Online Business ke liye funding kaha se laye
4. सही लोकेशन की पहचान करना (Pick The Best location For Your Business )
आपके बिज़नेस का सबसे महत्वपूर्ण होता है सही लोकेशन को ढूँढना , अगर आपका बिज़नेस ऑफलाइन है तो। इवन अगर आपका बिज़नेस ऑनलाइन है तो भी आपको एक ऑफिस अथवा स्टोर की जरुरत पर सकती है। इसका सीधा संपर्क आपके बिज़नेस के फाइनेंस पर पर सकता है और मार्केटिंग वाला फील्ड भी एफेक्ट हो सकता है।
तो जब भी आप कोई बिज़नेस का सोच रहे हो तो उसके लोकाइओं के बारे में भी आपको ध्यान रखना चाहिए। क्योकि सही लोकेशन का चुनाव का भी बहुत ही गहरा असर पड़ता है। तो इसका चुनाव सोच समझ कर करे।
5. बिज़नेस का ढांचा तैयार करना ( Choose a Business Structure )
अगर आप अपने बिज़नेस को एक बड़े स्टार पर ले जाना चाहते है तो आपके पास एक पूरा ढांचा अथवा पूरा प्लान होना चाहिए। वो भी इस विषय पर बिज़नेस चलेगा , कैसे आप अगले साल इस बिज़नेस में कुछ ऐड करोगे क्या नया कर रहे हो। और क्या इसका प्रभाव पर सकता है।
पूरी की पूरी प्लान आपको करनी होगी। क्योकि बहुत बार ये देखा जाता है की हम जब अपनी बिज़नेस को स्टार्ट करते है तो हमारे पास एक अच्छा प्लान न होने के कारन हम बिच में ही उसको छोर देते है। जो की हमे बहुत ही बड़ा नुकसान तथा हमारे पर्सनल जीवन समस्याएं दे जाता है।
तो हमारी राय यही है की जब भी आप किसी बिज़नेस को स्टार्ट करने की सोच रहे है तो प्लान अपना अच्छा रखे।
अगर आपको किसी भी बिज़नेस के बारे में जानना है तो आप यहाँ कमेंट कर सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे अथवा अगर आपके पास कोई अच्छा बिज़नेस प्लान नहीं दिख रहा तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते है।
अब आप बोलोगे की भाई हम तम्हारा ही लेख क्यों पढ़े , तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू । हमारे लेख की ये खासियत है की हम किसी भी बिज़नेस के बारे में पूरी रिसर्च और एक अच्छा प्लान के साथ आपको दे रहे होंगे। जहा आपको इस बिज़नेस में होने वाली जयादातर Steps को नहीं करना होगा हमारी रिसर्च टीम आपको पूरी मदद से इस लेख के माध्यम से आपको सारी जानकारी दे रहे होंगे।
[Top 50] Business Ideas in Hindi 2021 | ज्यादा मुनाफे वाले व्यवसाय
6. अपने बिज़नेस का नाम रखना ( Choose your Business Name)
अभी तक तो हमने पूरी Research कर ली की कैसे एक बिज़नेस के बारे में पूरी Research करनी है । लेकिन अब हम अपने बिज़नेस के लिए कोई नाम ढूंढेंगे और उसे रजिस्टर कर सकते है। क्योकि हम जब कोई बिज़नेस सॉर्ट कर रहे है तो उसके प्रचार अथवा उसके लिए एक नाम होना बहुत ही जरुरी होता है।
क्योंकि अगर आप सोच रहे है नाम को Select करना Easy है। तो ये आसान नहीं है क्योकि आपको ऐसा नाम चाहिए जो अलग हो , आपके बिज़नेस से जुड़ा हो और आसानी से मिल सके। इतनी तो आपको करनी होगी।
7. अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना ( Register your Business)
अभी तक आपने अपने बिज़नेस का सबसे अच्छा नाम रख लिया है। लेकिन क्या आप नहीं चाहेंगे की आपका Business आपके चुने हुए नाम के साथ रजिस्टर ( Register Your Business Online ) हो जाये। मतलब वो बिज़नेस नाम अब आपने अपने नाम कर लिया है । अब आप आसानी से उसे कही भी इस्तेमाल कर सकते है।
ये किसी भी बिज़नेस को Legal तरीके से अपने नाम करना हुआ। अब आप इस नाम को कही भी प्रचार कर सकते है। वो भी पुरे Legal तरीके से। GoDaddy पर जाकर आप अपने बिज़नेस के लिए डोमेन भी रजिस्टर कर सकते है। GoDaddy Se Apne Business ke Liye Domain Kaise Kharide
8. संघीय और राज्य कर आईडी प्राप्त करना ( Get Federal and tax IDs)
अगर आप भारत देश से हो तो यहाँ बिज़नेस को रेजिस्टर्ड करवाना और आपको Tax IDs, GST वगैरह लेना पर जायेगा। अगर आप अपने बिज़नेस को बहुत ही बड़े लेवल पर ले जा रहे है या आप अपने बिज़नेस में कुछ बेचना चाह रहे है तो आप अपना बिज़नेस को रजिस्टर करवा सकते है और tax IDs भी ले सकते है। अगर आप GST Number भी ले लो तो और अच्छा होगा।
9. लाइसेंस के लिए अप्लाई करना ( Apply for Licenses and Permits)
अब तक आपने अपने बिज़नेस का बहुत सारा हिस्सा कर लिया है जो की एक Small Business Idea Licenses के लिए काफी है। लेकिन अब आप अगर अपने बिज़नेस को देश , विदेश वाले स्तर पर ले जाना चाह रहे है तो आपको अब अपने Business के लिए License लेना पड़ेगा। तब आप अपने बिज़नेस को नेशनल ( National Level Business Kaise Start Kare / Online Business Kaise Kare ) और इंटरनेशनल ( International Level Business Kaise Start Kare) लेवल पर आसानी से बिना किसी इशू के काम कर सकते है।
10. Business Account Kaise Khole ?
आखरी और सबसे अहम् Point business kaise kare in hindi । अब तक हमने बिज़नेस का सरे प्रोसेस को समझे अब है बारी बैंक में Business Account खोलने का । जहाँ आप अपने Business से हुए All Transactions का पता होगा। एक छोटा Business चेकिंग खाता कानूनी, कर और दिन-प्रतिदिन के मुद्दों को संभालने में आपकी सहायता कर सकता है। अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास सही पंजीकरण और कागजी कार्रवाई तैयार है तो इसे स्थापित करना आसान है।
चलते चलते
तो दोस्तों आपको ये लेख आपको कैसा लगा आप अपनी राय जरूर दे । जैसा की हमने इस लेख के माध्यम से जाना की खुद का बिज़नेस शुरू करने से पहले ध्यान देने वली बातों के बारे में। इसमें हमने एक Khud ka Online Business Kaise Start Kare, khud ka business kaise start kare, Online Business Idea for free , की पूरी जानकरी ली है। अगर आपको इसमें कुछ भी दिक्कत हो या कुछ भी जानना हो तो कृपया कमेंट जरूर करे।
तो दोस्तों चलिए मिलते है फिर एक नए बिज़नेस आईडिया के साथ एक नए लेख में। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !!