Blog Website Kaise Banaye in Hindi – ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाए?

हैल्लो नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आप सभी का हमारे Blog Website Kaise Banaye in Hindi – ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाए? ब्लॉग में।  आज हम जानेंगे की कैसे हम अपना खुद का  ब्लॉग वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, वो भी घर बैठे – बैठे। आज के इस समय में ऑनलाइन पैसा कमना बहुत ही  ज्यादा मुश्किल ना रहा। ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका है। 

मुझे लगता है पास एक ब्लॉग वेबसाइट होनी चाहिए। जहाँ  जो आपको मुफ़्त या थोड़े पैसे ही  निवेश करके आसानी से बनाई जा सकती है। और इसे बनाना भी काफी असान है।  यदि आप नही जानते है की एक ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाया जाता  है।  तो आप इस पोस्ट के ज़रिए ये जान पाएँगे कि एक  Blog Website Kaise Banaye?

सामान्यतः अगर आप चाहते है की ब्लॉग वेबसाइट बनाये।  तो इसके बनाने के दो तरीक़ो है।  सबसे पहले एक तो आप  ब्लॉगस्पोट की मदद से  मुफ़्त में अपना ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है  और दूसरा  वॉर्डप्रेस  मदद से ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है।  जिसके लिए आपके  पास निम्नलिखित चीजे होनी  चाहिए –

  • Domain Name (ब्लॉग वेबसाइट का नाम / पता)
  • Web Hosting (वेबसाइट को इंटरनेट पर Server )
  • Website Theme (वेबसाइट का Design )

Blog Website Kaise Banaye

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval