नमस्कार दोस्तों! तो स्वागत आप सभी का हमारे इस लेख में Amazon Delivery Boy Kaise Bane? जैसा की आप सभी जानते है कि आज Internet का महत्व कितना बढ़ गया है। आज हम क्या नहीं कर रहे है। ऑनलाइन पढाई से लेकर ऑनलाइन कमाई तक। आज सब कुछ डिजिटल हो गया है। आज हम घर बैठे बैठे कुछ भी ऑनलाइन आर्डर करके माँगा सकते है।
आज अगर हमे पैसे भी कमाने है तो आराम से घर बैठे अपने फ़ोन से भी कमा सकते है। आज हम अपने घर पर बैठे बैठे खाना माँगा रहे है और भी बहुत सारी सुबिधावो का लाभ उठा रहे है। आज हम सब कुछ आसानी से कर पा रहे है। ये सब हुआ है इस Internet के आने से। ऐसा ही कुछ Online Shopping and retail Industry Business Idea में भी हुआ।
दोस्तों अगर आपको भी किसी काम की तलाश है, अगर आप भी चाहते हो की घर से ही कोई जॉब किया जाय। तो आपके लिए अमेज़न की जॉब एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। आज के समय लाखों लोग Amazon के साथ जुड़कर हर महीने आराम से हजारों और लाखों में कमाई कर रहे हैं। Amazon Delivery Boy Kaise Bane
दोस्तों की जैसा मैं आपको बता दू की अमेज़न जो किसी पहचान की मुहताज नहीं है। Amazon जो की इस फील्ड की सबसे बड़ी कंपनी है इस के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरुरत भी नहीं है। क्योंकि आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन तो जरूर है। और हर एक स्मार्टफोन यूजर इसके बारे में जानते ही हैं।
अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक मानी जाती है। मैं आपको बताते चलु अमेज़न सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में अपना सर्विस दे रही है । संभवतः भारत में भी Amazon काफी सालों से काम कर रही है, ऐसे में भारत के लाखों लोग इस कंपनी से लाखों की कमाई कर भी रहे हैं।
क्या है ये डिलीवरी बॉय काम ? Amazon Delivery Boy Kaise Bane
जब भी हम अपने मोबाइल से किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कोई भी समान ऑर्डर करते हैं, तो जब हमारे समान की डिलीवरी की बात आती है तो डिलीवरी को देने के लिए बाइक पर Delivery Boy आता है। हालाँकि इसमें भी हम दो बात कह सकते है , अगर हमारा सामान छोटा है तो संभवत वह बाइक पर ही हमें डिलीवरी कर देते है , लेकिन अगर हमारा समान फ्रिज, टीवी या AC जैसा है, तो इसके लिए बकायदा उनको चार पहियों से डिलीवरी देनी पड़ेगी ।
इन सभी कामो को करने के लिए हमे Delivery Boy की जरुरत पड़ती है। इस काम को करने के लिए, आपके सामान को सुरक्षित आप के घर तक पहुंचने में डिलीवरी बॉय की अहम भूमिका होती है। और इसके लिए उनको बहुत ही अच्छा खाशा पेमेंट भी दिया जाता है। अगर आप भी जानना चाहते है कि कैसे आप Amazon Delivery Boy की Job कर सकते है।
Amazon Delivery Boy बनने की प्रक्रिया
तो दोस्तों मैं सबसे पहले आपको ये बताते चलूँ की अमेज़न में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास दो तरीके है, या तो आप इसका आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है या आप इसके ऑफलाइन लोकेशन पर जेक इसके लिए आवेदन कर सकते है।
ऑफलाइन आवेदन
ऑफलाइन आवेदन
- Amazon Delivery Boy के ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको सबसे पहले Amazon Center पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा।
- अब आपको लग रहा होगा की अमेज़न का ऑफिस कैसे ढूंढे तो इसके लिए आपको गूगल पर जाकर “Amazon Delivery Office Near me अथवा Amazon Delivery Center In My City ” लिखकर सर्च करना होगा।
- जैसे ही आप सर्च करोगे आपके आस पास आसपास जो भी ऑफिस होगी उस की जानकारी आपको मिल जाएगी। यह एक बहुत ही आसान तरीका है ऑफिस में जाकर जॉब के लिए आवेदन करने का ।