नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख जीवन बीमा क्या है ? Life Insurance in Hindi में । आज हम सब अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा इक्छुक हैं । आज हर कोई अपने पैसे को अथवा आज हर कोई पैसे कमाने में लगा हुआ है । और कही न कही वो पैसे अपने लिए अपने परिवार के लिए ही कमा रहा होता है। है ना।
तो हम अपने परिवार न कही कुछ भी जो हम जानते है। करके पैसे कमा रहे है , तो क्या वो पैसा हमारे परिवार के लिए कितना फायदेमंद है हम व्वो नहीं सोच रहे है, क्यों? आज की इस दुनिया में, जीवन बीमा एक बहुत ही जरुरी बना हुआ है। बीमा की अगर परिभाषा की बात करे , तो बीमा दो पक्षों (बीमाधारी ) और ( बीमाप्रदाता ) के बीच किया गया एक कानूनी अनुबंध है ।
जिसमें एक पार्टी (बीमाप्रदाता) प्रीमियम का भुगतान करने के लिए सहमत होता है और बदले में, दूसरी पार्टी (बीमाधारी) हानि की स्थिति पर बीमा राशि का भुगतान करती है। मेरे अनुसार आज के इस समय में हर किसी के पास एक Premium life insurance प्लान होनी ही चाहिए। आज के पोस्ट में, हम जीवन बीमा ( Life Insurance ) क्या है, जीवन बीमा ( Life Insurance ) के प्रकार, लाभ, और महत्त्व पर प्रकाश डालेंगे । Life Insurance Kya Hota Hai in Hindi
जीवन बीमा क्या है ? What is Life Insurance Policy in Hindi
जीवन बीमा एक लिखित करार है जो किसी व्यक्ति जो कि बीमाधारी (बीमा लेने वाले ) और बीमाप्रदाता ( बीमा देने वाले ) के बीच में किया जाता है । बीमा में आपको बीमाप्रदाता के साथ एक लिखित करार किया जाता है जिसमें अगर बीमाधारि की कोई घटना में उनकी मृत्यु हो जाती है । तो उन्होंने जिनका भी नेक दिया है अपने लिखित करार में उनको एक बहुत ही अच्छा राशि प्रदान किया जाता है ।
बात करें जीवन बीमा ( Life Insurance Policy ) की इसे हम लाइफ इंश्योरेंस भी बोलते हैं । लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बीमा लेने वाले व्यक्ति के बीच में होता है इसके अनुसार लेने वाले व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है अथवा इस दुर्घटना में उसकी मौत हो जाती है तो बीमा कंपनी उसके परिवार के सदस्य जिनके नाम उस बीमा में दिए गए हैं उनको एक सुनिश्चित राशि प्रदान करती है । बीमार व्यक्ति को द्वारा भुगतान करना पड़ता है । परिवार या प्रिय जनों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करती हैं । एलआईसी बीमा योजना की नई स्कीम
परिवार की आर्थिक सुरक्षा के अलावा Saral Jeevan Bima / जीवन बीमा पॉलिसी ( Life Insurance Policy ) आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी और दसवीं के तहत कर बचाने में भी सहायता करती है । क्या होता है पर मतलब आपको इसके लिए कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना होगा एक जीवन बीमा योजना के लाभ व वित्तीय सुरक्षा के अलावा भी कई लाभ मिलते हैं । लिख के माध्यम से आपको जीवन बीमा जो हमारी सारी जानकारियां है उसके बारे में बात करेंगे।
जीवन बीमा पॉलिसी क्यों खरीदनी चाहिए और इसके लाभ क्या है ? Benefits of Life Insurance in Hindi
हम सभी जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं बता सकता है कि आगे भविष्य में होने वाला है आज के समय जैसे चल रहा है वैसे तो सच में नहीं बता सकता क्योंकि आज कब क्या हो जाए कोई ठीक नहीं है इसके लिए आपके जीवन में कुछ प्रॉब्लम हो जाती है अगर आपकी कुछ हो जाती है तो आपके परिवार के लिए समस्या पैदा हो सकती है जो कि एक बहुत ही बड़ी समस्या का रूप ले सकती है । Benefits of Life Insurance in Hindi
तो ऐसे में हमारे लिए जीवन बीमा ( Life Insurance policy ) कराना बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो जाता है जिससे आपका परिवार आपके बाल आसानी से जीवन व्यतीत करता है किसी भी इमरजेंसी में किसी भी स्थिति में जीवन स्तर को बनाए रख सकता है । जीवन बीमा के फायदे क्या है सरल शब्दों में बताओ तो जीवन बीमा अगर आपके पास है तो अगर आपके साथ कोई घटना होती है ।
तो आप की परिवार को पूरी सुरक्षा मिलेगी और आपके परिवार को एक बहुत ही अच्छी राशि दी जाएगी जिससे आपकी परिवार की खर्चे के लिए थोड़ा सा हेल्प हो जाएगा ।और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण फायदे हैं जिनको आपको जानना चाहिए |
LIC जीवन बीमा क्या है ? LIC Life Insurance in Hindi
जीवन बीमा के महत्व के बारे में | Importance Of Life Insurance
अभी तक तो हमने जाना है और इसके फायदे क्या है । तो हम जानते हैं कि क्या जीवन बीमा ( Life Insurance in Hindi) हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्या ?
सब बातों के बारे में हम लोग जाएंगे तो सबसे पहले जीवन बीमा के महत्व क्या है।
- असमय मृत्यु संरक्षण के बारे में
- वृद्धावस्था के लिए बचत
- हमारे परिवार की सिक्योरिटी
- सामाजिक सुरक्षा
- अपने जोखिमों को कम करना
- जीवन बीमा पॉलिसी पॉलिसी की जमानत पर ऋण मिल सकता है।
आप जबतक कमा रहे हो तबतक तो आपका परिवार। अगर आपकी मृत्यु हो जाती है उसके बाद आप कैसे करोगे। आज का हमारा जो लेख है उसी के ऊपर ही। आज हमारे देश में एक बहुत ही अच्छी पोसी है जो की है जीवन बीमा । अब ये जीवन बीमा क्या है इसके बारे में हम आगे जानेंगे। अभी हम इतना जान लेते है। की अगर हम इस पालिसी को लेते है तो हमारे मरने के बाद परिवार वाले को इतना तो पैसा मिल ही जायेगा की वो आराम से अपना जिंदगी बिता सके।
ऐसा अनुभव है जो बीमाधारी (बीमा लेने वाले ) व्यक्ति के साथ अगर कोई घटना होती है जिनकी मृत्यु हो जाती है तो उन्हें उनके परिवार को एक बहुत ही अच्छा खासा रहता रकम दिया जाता है । जीवन बीमा आपके भविष्य के लिए एक अच्छा खासा सिक्योरिटी आप मान सकते हैं कि अगर आपको भविष्य में आपके साथ कोई घटना होती है तो आपकी फैमिली के लिए आपके फैमिली के सदस्य के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है क्योंकि आपके जाने के बाद आपकी फैमिली को पैसे मदद की जाती है । Life Insurance in Hindi
आपके घर में 5 मेंबर है ठीक है । आपके परिवार में एक कोई कमा रहा है बाकी आप हो और आप के 2 दिन बचे हैं कुल मिलाकर आपके परिवार में 5 सदस्य हैं और आपके घर में कमाने वाले एक व्यक्ति है तो उनके नाम पर यह जीवन बीमा खोली जाएगी और उनके साथ ही साथ आप चारों में बस के नाम होंगे आप उसी परिवार से आते हैं अगर भविष्य में किसी दुर्घटना के कारण आपके घर के काम आने वाले की मौत हो जाती है उनके नाम पर बीमा खोला गया है ठीक है तो होगा क्या कंपनी द्वारा आपको एक बहुत ही अच्छा पैसा दिया जाएगा ।
Share Market क्या है ? Share Market Kya Hai
जीवन बीमा के प्रकार ? Types of Life Insurance in Hindi
जी
वन बीमा है क्या इसके महत्व क्या है इससे फायदा क्या है । जीवन बीमा कितने प्रकार के होते हैं इसमें कितनी शाखाएं हैं इसमें कैसे हम लोग अपने पैसे को लगा सकते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैंने यहां पर एक लिस्ट निकाला है जिसमें मैंने बताया है इस जीवन बीमा के प्रकार किया है तो सबसे पहले हम लोग प्रकाश डालेंगे ।
- आवधिक बीमा पॉलिसी ( Term Insurance policy )
- आजीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance policy )
- सामान्य जीवन बीमा पॉलिसी ( General Life Insurance policy )
- सीमित भुगतान आजीवन बीमा पॉलिसी ( Limited Pay Life Insurance policy )
- एकमुश्त प्रीमियम आजीवन बीमा पॉलिसी ( Premium Insurance policy )
- बंदोबस्ती जीवन बीमा पॉलिसी ( Endowment Life Insurance Policy )
- स्वास्थ्य बीमा योजनाएं ( Health Insurance policy )
- संयुक्त बीमा पॉलिसी ( Joint Insurance policy )
- समूह जीवन बीमा पॉलिसी ( Group Life Insurance policy )
- लाभ रहित बीमा पॉलिसी ( Non Profit Insurance policy )
- दोहरी दुर्घटना बीमा पॉलिसी (Dual accident Insurance policy )
1. आवधिक बीमा पॉलिसी ( Term Insurance policy )
जीवन बीमा के फायदे
1. दुर्घटना जोखिम कवर
बीमा पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य की रक्षा करना होता है । जीवन बीमा बीमित व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता मदद करने के लिए तैयार किया गया है। दुर्घटना के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है उसके परिवार की जाती है । यही इनका मुख्य उद्देश्य है ।
2. सुरक्षित निवेश
एक बहुत ही सुरक्षित निवेश बिजी है एक व्यक्ति अपने भविष्य के लक्ष्य ( जैसे शादी करने की योजना बनाना, बच्चो की शिक्षा के लिए योजना बनाना, घर खरीदने की योजना बनाना आदि ) अपने पैसों का निवेश करता है और इमरजेंसी घटनाओं से अपने परिवार की सुरक्षा करता है ।
3. मन का शांति
आमतौर पर परिवार के मुखिया होते हैं उन्हें चिंता लगी रहती है उनके जाने के बाद उनका परिवार का गुजारा कैसे होगा अगर ऐसे व्यक्ति के पास जीवन बीमा होता है उनको बहुत ही शांति प्रदान होती है उनके पास इतनी टेंशन नहीं होती है । बहुत ही अच्छा कदम अपने परिवार के लिए निवेश कर दिया होता है । Life Insurance Kaise Karaye
4. रिटायरमेंट के बाद एक कुशल जीवन
रिटायरमेंट के बाद फसाने से मुक्त होकर अपने जीवन जीना चाहता है बीमा पॉलिसी होने से यह संभव हो सकता है । क्योंकि परिपक्वता पर निश्चित बीमा राशि प्रदान करती है ।
5. बीमा पॉलिसी पर लोन ।
कुछ बिना बीमा कंपनियां पॉलिसी धारकों को अपने पॉलिसी से लोन लेने की अनुमति देता है पॉलिसी धारक अपने
पॉलिसी के देता है । SBI Life Insurance , HDFC Life insurance, ICICI Life Insurance
चलते चलते
तो दोस्तों आपको ये लेख आपको कैसा लगा आप अपनी राय जरूर दे । जैसा की हमने इस लेख के माध्यम से जाना की जीवन बीमा क्या है ? Life Insurance in Hindi की पूरी जानकरी ली है। अगर आपको इसमें कुछ भी दिक्कत हो या कुछ भी जानना हो तो कृपया कमेंट जरूर करे।
तो दोस्तों चलिए मिलते है फिर एक New Finanace / Investment के एक नए लेख में। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !!