कॉपी बनाने का व्यापार शुरू करें कमाई 60 – 70 हजार / महीना | Notebook Manufacturing Business in Hindi | copy banane ka business | notebook ka business kaise kare | copy ka business kaise kare | notebook making business in hindi | notebook business profit
नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आप सभी का हमारे बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी के इस सीरीज में हम फिर से आज लाये है एक और Business Idea in Hindi । जैसा की हमे मालूम है की कॉपी अध्ययन क्षेत्र का सबसे अधिक महत्वपूर्ण वस्तु है। हम इसी के मदद पढाई लिखाई करते है। इसके बिना पढाई लिखाई करना संभव नहीं है।
अलग – अलग विषयों की आवश्यकताओं के अनुसार हम अलग – अलग तरह के कॉपी का निर्माण किया जाता है। जिसको हमलोग आवशयकता अनुशार बाज़ार। जैसे की हम Math की अलग कॉपी, हिंदी की अलग कॉपी अथवा इंग्लिश के कॉपियां आती है।
कंपनियां भी अपने अनुसार से इनको बनाते है। जिसको बाजार में अलग- अलग कीमतों पर बेचे जाते हैं। ये सारे नोटबुक बाजार में अलग – अलग कंपनी और अलग – अलग Quality के साथ मौजूद होते हैं। जिन्हें इनकी क्वालिटी के अनुसार अलग – अलग कीमतों पर बेचीं जाती है। तो इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आपको लग गया होगा। तो है न ये जयादा मुनाफा वाला बिज़नेस जिसको आप भी बहुत कम पैसे में शुरूवात कर सकते हैं। और आप इन्हे अपने ब्रांड के नाम से इन्हें बेच कर अच्छा खाशा पैसा कमा सकते है।
हमने इस लेख के जरिये ये कोशिश की है की आपको इस व्यापर से जुडी सभी आवश्यक जानकारियाँ दी जाये। और साथ ही में हम खुद का कंपनी कैसे शुरुवात करे के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश किये है। इसी तरह आप कम खर्च में चाय-पत्ती का व्यापार भी शुरू कर सकते है।
Notebook Manufacturing Business in Hindi | notebook ka business kaise kare
नोटबुक बनाने वाले व्यापार में लाभ (Notebook manufacturing business profit )
मैं आपको बता दूँ की Notebook Business Profit में आपको बहुत ही जयादा लाभ होने वाला है। जैसे अगर आप एक किलो पेपर लेते है तो इस में लगभग 7 से 8 नोटबुक बनाई जा सकती है। अगर आप इसे रिटेल में 15 रूपए प्रति पीस बेचें तो। एक नोट बुक बनाने में कुल लागत 8 रूपए की पड़ती है। अगर आप इसे व्होलसेल में बेचे तो इसकी कीमत 12 से 13 रूपए की होती है। इस तरह से व्होलसेल में प्रत्येक नोटबुक में 4 – 5 रू का लाभ कमाया जा सकता है।
अगर आप ऐसेही एक कॉपी पर 4 रूपये भी कमा रहे है तो अगर दिन का कम से कम अगर 2 हजार से 3 हजार भी कॉपिया सेल हो गयी तो दिन के 8 से 12 हजार तक की कमाई हो जाएगी। जो की बहुत ही अच्छा रकम होता है।
नोटबुक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री। ( Notebook Making Materials )
Notebook Manufacturing Business को अपने घर से भी शुरू किया जा सकता है । या अगर आपके पास खुद की जगह ना हो तो आप इसके लिए जगह भाड़े पर भी ले सकते हैं । सबसे बड़ी बात है कि इस बिजनेस में आपको ज्यादा ज्यादा से ज्यादा जरूरत नहीं है । बस अगर आपके पास एक रूम भी हो जाता है जो कि 20*20 का हो तो उससे भी काम चल जाएगा।
अभी तक आपके पास जगह हो चुका है । अब हमारे पास जरूरत है वह मशीन कि अगर मैं बात करूं मशीन की तो मशीन में दो तरह की मशीनें आती है । एक तो मैनुअल मशीन आती है । जिससे आपको एक अपना आदमी रखना होगा जो कि हर बार एक-एक करके उसको कट करेगा लेकिन एक आती है । जो ऑटोमेटिक मशीन होती है जिसमें आपको एक्साइज दे देना होगा। जिसके अनुसार यह आटोमेटिक उस साइज को कट करके देगा ।
इसके बाद जो सबसे जरूरी चीज है वह है । Raw Material जो कि आपके पास कॉपी के रूम मैटेरियल्स होने चाहिए तो ही आप उस पर काम करेंगे। तो अब मैं आपको बता दूं कि यह आप ले सकते हैं। मार्केट से जो कि आपको मार्केट में मिलेंगे और उसके अलावा भी मैं यहां पर लिंक दे दूंगा जहां से जाकर आप उसे खरीद सकते हैं । अब इसके बाद बात करते हैं घर में पावर तो आपको घर में इलेक्ट्रिसिटी बिजली कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
क्योंकि आपको मशीन चलानी पड़ेगी तो आपके घर के भी कनेक्शन साथ चल सकते हैं। यह बहुत ही अच्छी बात है इसके अलावा आपके बिजनेस में कुछ वर्कर्स को काम पर रख सकते हैं । क्योंकि उसमें कवर बनाना उसको पर करना यह सारी चीजें वह कर लेंगे। जिससे आप की नोटबुक सुरक्षित रहेगी और आपको ज्यादा मेहनत भी ना करनी पड़ेगी क्योंकि आपको वहां से गोदाम तक भेजना भी पड़ेगा ऐसा करने के लिए आप रख सकते हैं। यह सारे काम करने के बाद आप एक नोट बुक बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते है । Notebook Manufacturing Business
Notebook Business मे लगने वाले खर्चे
Notebook Manufacturing Business बनाने की विशेष के लिए कितने पैसे की जरूरत पड़ सकती है । यह सवाल आप सभी के मन में तो आ ही रहा होगा क्योंकि क्योंकि आपको बिजनेस स्टार्ट करना है । तो इससे पहले आपको जानना होगा कि इस बिजनेस में कितने रुपए लगाना पड़ेगा । और कितने रुपए भेज सकते हैं एक बहुत ही अच्छी बात है जी आप जानना चाह रहे हैं।
हमने बहुत ही अच्छे से इसके बारे में डिसाइड किया है तो उसके बाद अब हम बताएंगे इसमें आपको कितने घंटे लगते हैं । तो हमारे फीचर्स के अनुसार एक शुरुआती दौर में आपको 4 Lakh – 6 Lakh इन्वेस्टमेंट करना होगा । इतने पैसे में आपके मशीनरी से लेकर आपके रो मटेरियल तक का सारा सामान आ जाएगा । अगर हम बात कर रहा हूं मटेरियल में तो लगभग आपको एक लाख तक करो मैं 3 मिनट में आपके पास होंगे और साथ में इसके कवर किया तो एक बहुत ही अच्छी बात है साथ में अगर खबर होती है तो उसके साथ में।
नोटबुक बनाने के लिए मशीनरी ( Notebook making machines)
आपके मन में सवाल आ रहे होंगे इनमें कौन से मशीनरी ले । इनमे कौन से मशीन इस्तेमाल होंगी । अब आपको मशीनरी के बारे में भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि मार्केट में बहुत सारे ब्रांड की मशीन उपलब्ध है । और साथ में कापी बनाने के लिए कुछ अलग अलग प्रकार के मशीन की जरूरत चाहिए होता है ।
कापी बनाने के लिए आपको एक स्क्वायर मशीन, कटर मशीन और साथ में एक पिन अप मशीन की जरूरत चाहिए होता है ।