50000 में कौन सा बिजनेस करें? | 50000 mai kaun sa business kare

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, क्योंकि आप कोई भी बिजनेस शुरु करते हैं तो उसमे अच्छी खासी इनकम हो ही जाती है, जो कि एक व्यक्ति को साधारण नौकरी में नहीं मिल पाता है।

बिजनेस शुरू करने से बात आती है, कि कम पैसों में एक अच्छा खासा बिजनेस कैसे शुरू करें? इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से ₹50000 में कौन सा बिजनेस करें? इसके बारे में बताने वाले हैं।

आज के समय में बिजनेस शुरू करना कोई बड़ी बात नहीं है, कोई भी व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस कम बजट में भी शुरू कर सकता है।

लेकिन कुछ निर्धारित पैसों में ऐसा कौन सा बिजनेस शुरू करें? जिससे हमें अच्छी खासी इनकम हो, इसके बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नहीं होती है।

50000 में कौन सा बिजनेस करें?

तो चलिए हम जानते हैं, 50000 में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं? या 50000 में कौन सा बिजनेस करें?

50000 में कौन सा बिजनेस करें?

50000 की लागत के साथ आपके पास business शुरू करने के लिए निम्नलिखित विकल्प हैं-

  • नाश्ते की दुकान 
  • फ्रूट जूस का बिजनेस
  • बैग बनाने का बिजनेस
  • कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल रिपेयर सर्विस सेंटर
  • ट्रैवल एजेंसी बिजनेस 
  • किराने की दुकान 
  • फिटनेस सेंटर का बिजनेस 
  • कपड़ो की दूकान 
  • आदि

इन सबके अलावा भी बहुत सारे ऐसे बिजनेस होते है, जिसे 50000 रूपए में start करके आप अपना खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम कुछ प्रमुख बिजनेस और उस बिजनेस से होने वाले फायदे और उसके निवेश के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं, जिन्हें करके आप अपना खुद का एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

1.नाश्ते की दुकान 

अगर आपके पास अपना ₹50000 है, तो आप अपनी एक नाश्ते की दुकान शुरू कर सकते हैं।

दुकान शुरू करने के लिए आपको कोई खास सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है।

कुल खर्च 50,000
प्रॉफिट 10 -15%
मासिक इनकम 35,000 – 40,000rs

आपको वही सामग्री की आवश्यकता होती है, जो नाश्ता बनाने के लिए चाहिए होता है। जैसे आटा, चावल आदि।

अनुमान लगाया जाए तो इन सभी सामग्री और दुकान बनाने में कुल खर्च आपको 50000 रूपए लग जाएंगे। और आपको मासिक इनकम लगभग 35000 से 40000 रूपए तक आसानी से हो जाएगी।

जाहिर सी बात है, कि नाश्ते के लिए बहुत सारे लोग दुकान पर आएंगे ही क्योंकि कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो सुबह के समय जल्दबाजी में ऑफिस चले आते है।

ऐसे में वे लोग नाश्ते की दुकान पर जाकर नाश्ता करते हैं। इन सबके अलावा भी बहुत सारे लोग होते हैं जो ग्राहक के रूप में आपके दुकान पर आते हैं इससे आपका बिजनेस बढ़ता है।

लेकिन ध्यान रहे आपको अपने नाश्ते की दुकान ऐसी जगह पर लगानी है, जहां पर आप के पास ग्राहक आए यानी किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, ऑफिस, मार्केट या भीड़ भाड़ वाले इलाके के पास में दूकान लगाए।

2. फ्रूट जूस का बिजनेस

आज के समय में आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग ऐसे होते जो सुबह व्यायाम के लिए जाते हैं और रास्ते में फ्रूट जूस की दुकान पर रुक कर फ्रूट जूस पीते हैं।

इसलिए ऐसा अंदाजा लगा सकते हैं कि आज के समय में अगर हम फ्रूट जूस का बिजनेस शुरू करते हैं तो लोग आपके दुकान पर आएंगे और आपका बिजनेस भी चलेगा।

कुल खर्च 50000
प्रॉफिट 70 – 80%
मासिक इनकम 30000

फ्रूट जूस के बिजनेस में अगर आप ₹50000 खर्च करते हैं, तो आपको लगभग 70 से 80 परसेंट का प्रॉफिट आता है।

इसके अलावा आप की मासिक इनकम ₹30000 से लेकर ₹40000 तक आ ही जाती है।

इसलिए अगर आपके पास ₹50000 निवेश करने के लिए है तो आप अपना खुद का एक फ्रूट जूस का बिजनेस कर सकते हैं।

लेकिन फ्रूट जूस का बिजनेस आपको ऐसी जगह पर खोलना होगा जहां पर भीड़ भाड़ का इलाका हो जैसे मार्केट , गार्डन आदि।

आमतौर पर ऐसा देखा जाता कि सुबह के समय फ्रूट जूस का बिजनेस ज्यादा चलता है और सबसे ज्यादा बिक्री सुबह के समय में ही होती है।

3. बैग बनाने का बिजनेस

आज के समय में जिस तरह हमारा मार्केट बढ़ा है, उसी तरह बैग की भी डिमांड बढ़ती जा रही है इसलिए बैग बनाने का बिजनेस भी बढ़ता जा रहा है।

जब से प्लास्टिक के बैग बनाने पर सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगा है तब से बैग बनाने का बिजनेस और भी बढ़ गया है। 

आपने गौर किया होगा कि मॉल, मार्केट आदि में पेपर, जुट आदि के बैग मिलने लगे हैं। क्योंकि सरकार के द्वारा प्लास्टिक के बैग को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इसलिए लोग पेपर, जुट एवं अन्य तरह के कागज से बने बैग बनाकर मार्केट में ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से बेच रहे हैं।

ऐसे में अगर आप अपना खुद का बैग बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो वह भी बहुत अच्छी तरह चलता है और इसमें आपको अच्छी इनकम भी होती है।

कुल खर्च 50000
प्रॉफिट 10 पैसा प्रति बैग 
मासिक इनकम 60000 

बैग बनाने के बिजनेस में भी आपको अच्छी खासी इनकम हो जाती है इसलिए आप चाहे तो 50000 कि निवेश के साथ बैग बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

अगर आप एक बैग बेचने से 10 पैसा कमाते हैं तो आप प्रतिदिन लगभग 2000 से ₹3000 कमा लेंगे।

उस हिसाब से कहा जाए तो महीने में आपको लगभग 60000 से लेकर 70000 रूपए एनकम मिल जाएगी।

अब आप सोच रहे होंगे कि रोज इतना बैग बिकेंगे? क्या बैग बेचने का बिजनेस चलेगा?

हां बेशक, बैग बेचने का बिजनेस चलेगा क्योंकि ऑफलाइन तरीके से शायद ही आपका बिजनेस ना चल पाए क्योंकि ऑफलाइन में आपको हर स्टोर या मॉल आदि में जाकर अपने बैग को बेचना होगा।

लेकिन अगर आप अपने बैग को ऑनलाइन बेचेंगे तो यकीन मानिए ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा होती है, इसलिए आपके बैग रोजाना लगभग 2000 से 3000 बिक ही जाएगी।

4.कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल रिपेयर सर्विस सेंटर

आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास खुद का कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल आदि ना हो। बहुत कम ही ऐसे लोग होते है,जिसके पास यह सभी सुविधा नहीं होती हैं।

इसलिए अगर आप अपना खुद का एक कंप्यूटर, लैपटॉप आदि रिपेयरिंग सेंटर खोलते हैं तो वह भी बहुत चलता है, क्योंकि जिस तरह सभी के पास इलेक्ट्रॉनिक समान है।

उसी तरह सभी के इलेक्ट्रॉनिक सामान में कुछ ना कुछ खराबी तो आती ही रहती है, अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान की थोड़ी बहुत भी नॉलेज है तो आप अपना खुद का एक रिपेयरिंग सेंटर खोल सकते हैं।

कुल खर्च50000
प्रॉफिट20 -30%
मासिक इनकम 40000

अगर आप अपना खुद का एक रिपेयरिंग सेंटर खोलते हैं, तो आप ₹50000 खर्च करके महीने में 20 से 30% प्रॉफिट कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको रिपेयरिंग की थोड़ी बहुत नॉलेज होनी चाहिए। रिपेयरिंग के डिजाइन आपको हर महीने 40000 से ₹50000 महीने आ जाते हैं।

यानी आप जितना निवेश करेंगे उतना प्रॉफिट आपको हर महीने मिल जाएगा। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसे जगह आप इस बिजनेस को शुरू करें जहां पर लोग आए।

जैसे मार्केट आदि जगहों पर जहां पर भीड़ होती हो। क्योंकि लैपटॉप, मोबाइल आदि साल में एक या दो बार किसी न किसी का खराब तो होता ही है।

इसलिए अगर आप अपना खुद का रिपेयरिंग सर्विस सेंटर खोलते हैं, तो आपका यह बिजनेस भी बहुत अच्छी तरह चलता है।

5.ट्रैवल एजेंसी बिजनेस 

अगर आपके पास ₹50000 निवेश करने के लिए है, तो आप अपना खुद का एक ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

कुल खर्च 50000
प्रॉफिट 10%
मासिक इनकम 45000

हमारे देश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो घूमना बहुत पसंद करते हैं इसलिए अगर आप अपने ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस शुरू करते हैं तो विदेश एवं बहुत सारे पर्यटक जगहों पर लोग जाना पसंद करेंगे।

ऐसे में आपका ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस बहुत चलेगा, आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि बहुत सारे लोग जिनके पास अच्छे खासे पैसे होते हैं वह घूमने का शौक रखते हैं।

इसलिए हमारी राय के अनुसार, आप  ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस भी आप ₹50000 में start कर सकते हैं।

ट्रैवल एजेंसी के बिजनेस में आपको केवल ट्रैवलिंग से जुड़ी जानकारी पता होना जरूरी होती है जैसे कि किसी भी जगह का रास्ता कहां है?, कैसे वहां पर जाया जाता है?, वहां घूमने लायक जगह कौन कौन से है? आदि।

6.किराने की दुकान 

आज के समय में किराना स्टोर की दुकान की मांग तो हर एक गांव, मोहल्ले, शहर आदि में होती ही है। इसलिए आप अपना खुद का एक किराना का दुकान भी खोल सकते हैं।

कुल खर्च 50000
प्रॉफिट 10 -15%
मासिक इनकम 30000 – 40000 rs

अगर आप अपना खुद का किराने का दुकान पर ₹50000 निवेश करके खोलते हैं तो आपको 10 से 15 परसेंट प्रॉफिट हर महीने आ जाएगा।

इसके साथ साथ आप हर महीने 30000 से ₹40000 आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन किराने की दुकान भीड़भाड़ वाले इलाकों पर ही खोलें, जिससे आपके दुकान के सामान की बिक्री होगी।

किराने की दुकान में आप साबुन, तेल, आटा जैसे घरेलू सामग्री रख सकते है, जिससे आसपास रहने वाले लोग आपके किराने की दुकान पर आकर आपसे सामान ले और आपका बिजनेस चले।

7. फिटनेस सेंटर का बिजनेस 

अगर आप ₹50000 निवेश करके फिटनेस सेंटर का बिजनेस शुरू करते है, तो आपका यह बिजनेस भी बहुत चलता है।

क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग फिटनेस सेंटर अपने बॉडी को फिट करने के लिए जाते हैं। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि आज के समय फिटनेस सेंटर बिजनेस की डिमांड है।

कुल खर्च50000
प्रॉफिट 15 – 20%
मासिक इनकम 35000-40000

आज के समय की दैनिक दिनचर्या के कारण बहुत सारे लोग अपनी बॉडी को फिट नहीं रख पाते है, इसलिए वह फिटनेस सेंटर ज्वाइन करते हैं। 

ऐसे में अगर आप अपना खुद का एक फिटनेस सेंटर खोलते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके फिटनेस सेंटर पर लोग आएंगे।

शुरुआत के समय ₹50000 निवेश करके आप साधारण सा फिटनेस सेंटर खोलें लेकिन जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ने लगे आप वैसे अपने बिजनेस को बढ़ाएं।

8. कपड़ो की दूकान 

आज के समय में लोगों को नए नए कपड़े पहनना तो बहुत ही पसंद होता है, लोग नए-नए तरह-तरह के डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करते है।

इसलिए अगर आप कपड़े की दुकान खोलते हैं तो जाहिर सी बात है, कि आपकी दुकान पर ग्राहक आएंगे और आपका बिजनेस बढ़ेगा।

कुल खर्च 50000
प्रॉफिट 50%
मासिक इनकम 40000 – 50000

आज के समय में अगर आप अपने कपड़े की दुकान खोलते हैं, तो ₹50000 निवेश करके आपको 40000 से ₹50000 महीने की इनकम हो जाती है।

हालांकि सामान्य दिन कपड़ों की उतनी बिक्री नहीं होते है, जितना त्योहारों और किसी उत्सव पर होती है। 

अगर आप कपड़ों की दुकान खोलते हैं तो आप को न्यूनतम ₹40000 महीने की इनकम हो ही जाती है।

लेकिन कपड़ों की दुकान खोलते समय ध्यान रहे आप दुकान ऐसी जगह पर खोले जहां पर आबादी अधिक हो या फिर भीड़भाड़ वाली जगह हो।

FAQ

आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

कैटरिंग बिजनेस, डिजीटल मार्केटिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, कपड़ों की दुकान, किराने की दुकान, ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस आदि जैसे बिजनेस आज के समय के सबसे अच्छे businesses हैं।

कौन सा बिजनेस सबसे ज्यादा पैसा देता है?

रेस्टोरेंट्स, किराने की दुकान, कपड़े की दुकान, नाश्ते की दुकान एवं ब्यूटी पार्लर आदि के बिजनेस सबसे ज्यादा पैसे वाले बिजनेस है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

दूध, पनीर, बटर का बिजनेस, रेस्टोरेंट, दुकान आदि का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इन सभी बिजनेस की मांग पूरे साल होती है।

भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

जनरल स्टोर की दुकानें भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है, जनरल स्टोर से हमारा मतलब है, किराने की दुकान।

Conclusion 

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिनके पास ₹50000 तो होता है लेकिन उनके पास ऐसा कोई ideas या विचार नहीं होता है, कि किस तरह वह उस पैसे को utilise करे?

इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको ₹50000 मैं कौन सा बिजनेस करें? इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई है।

इसके साथ-साथ मैंने आपको ₹50000 में शुरू होने वाले कुछ प्रमुख बिजनेस के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया है।

आशा हैं, मेरे द्वारा  दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval