1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? | 1 million views par kitne paise milte hain

बहुत से लोगों के मन में ऐसे प्रश्न होते हैं, कि 1 मिलीयन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? आपने देखा होगा कि यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल होते हैं, जिसकी वीडियो पर मिलियन में views होते हैं।

तो ऐसे में बहुत से लोगों के मन में प्रश्न आ जाता है कि एक मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता होगा?

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से 1 मिलियन views पर कितने पैसे मिलते हैं? इसके बारे में बताने वाले हैं।

1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

तो चलिए हम जानते हैं, आखिरकार एक मिलियन views पर आपको कितने पैसे मिलते हैं?

1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

अगर आपकी यूट्यूब चैनल के वीडियो पर एक मिलियन व्यूज है, तो आपको on average 200$ मिल जाते हैं। हालांकि मैंने एक average राशि आपको बताई है, यह राशि इससे ज्यादा और कम भी हो सकती है।

आपकी यूट्यूब चैनल पर गई सारी बातों से निर्भर करता है, कि आपको कितने पैसे मिलते हैं। जैसे कि यूट्यूब कुछ चैनल को अधिक पैसे देता है और कुछ को कम पैसे, यह सब यूट्यूब चैनल के हिसाब से होता है।

Technical channel330$ Approx
Comedy channel180$ Approx
Music channel160$ Approx
Educational channel250$ Approx

आपको एक मिलियन views पर कितने पैसे मिलते हैं, इसकी पूरी जानकारी जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि आपको यूट्यूब से पैसे मिलते कैसे हैं?

यूटयूब से पैसे कैसे मिलते हैं?

आपको यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं, यह जानने के लिए हम एक उदाहरण समझते हैं जैसे आपने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है।

और आपके यूट्यूब चैनल पर लगभग 1 साल के अंदर हजार subscriber और 4000 hours watchtime हो जाता हैं।

तो आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल से मोनेटाइज करवा सकते हैं, अगर आपके चैनल पर सही तरीके से views और वॉच टाइम होता रहा तो आपको गूगल से अप्रूवल भी मिल जाएगा।

उसके बाद आपकी यूट्यूब वीडियो पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद ads आने लगे हैं जिससे आपको views और ads के द्वारा भी earning शुरू हो जाएगी।

आपने यह तो जान लिया कि यूट्यूब से आपको पैसे कैसे मिलते हैं। लेकिन क्या आपको पता है? कि यूट्यूब से आपको views के अलावा अन्य किन आधारों पर पैसे मिलते हैं।

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलना जरूरी होता है।

गूगल ऐडसेंस से पैसे आपको आपके यूट्यूब चैनल के निम्न निम्न आधारों पर मिलते हैं जिसके बारे में हम जानते हैं।

  • Country 
  • YouTube channel category
  • CPC
  • Video length
  • Views

इन सभी आधारों पर आपको यूट्यूब के द्वारा गूगल ऐडसेंस से पैसे मिलते हैं। लेकिन अब आपके मन में सवाल आयेगा, कि इन सभी बातों के आधार पर आपको किस प्रकार गूगल ऐडसेंस से पैसे मिलते हैं?

तो चलिए हम इन सभी आधारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Country 

अगर आपके बनाए वीडियो पर ज्यादातर व्यूज हमारे देश भारत से आते हैं, तो आपको सीपीसी कम मिलता है।

आपके द्वारा बनाए गए वीडियो पर न्यूज़ अगर भारत के अलावा अन्य दूसरे देशों से आते हैं जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके आदि तो आपकी इनकम अधिक होती है।

ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमारे देश के मुकाबले दूसरे देशों में ads महंगी होती है जो कि हमारे देश में कम पैसे देती है।

इसलिए गूगल ऐडसेंस में देश भी matter करता है आपकी earning में। इसलिए कोशिश करें कि आपके द्वारा बनाए गए वीडियो पर भारत के अलावा अन्य देशों के भी views आए।

YouTube channel category

आपके यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई इस बात पर भी निर्भर करता है, कि आपके यूट्यूब चैनल की कैटेगरी क्या है।

जाहिर सी बात है अगर आप किसी टेक्नालॉजी चैनल को चलाते हो तो आपकी कमाई ज्यादा होगी और वही अगर आप कॉमेडी चैनल चलाते हो तो आपकी कमाई थोड़ी कम होगी।

यह सब आपके यूट्यूब चैनल पर निर्भर करता है कि आपका यूट्यूब चैनल कैसा कंटेंट वाला चैनल है।

CPC (cost per click)

यूट्यूब से कमाई करने में सीपीसी भी अपनी एक अहम भूमिका निभाती है। सीपीसी का मतलब है, cost per click मतलब एक क्लिक के पैसे।

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपको भारत देश में सीपीसी कम मिलती है और अन्य देशों में सीपीसी ज्यादा मिलती है।

अगर हम अपने देश भारत की सीपीसी की बात करें तो भारत में आपको एक Click पर लगभग 0.01$ से लेकर 0.12$ पैसे आप कमा सकते हैं।

वही अगर हम अन्य दूसरे देशों, भारत के अलावा सभी देशों के बारे में बात करें तो आपको 1 क्लिक का 0.5$ से लेकर 1$ पैसा मिलता है।

हालाकि एक average इनकम के बारे में आपको बताया है। यह इनकम इस से ज्यादा और कम भी हो सकती है।

Video length

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय कोशिश करें कि आपका वीडियो लंबा, time consuming हो क्युकी वीडियो जितना ज्यादा लंबा होगा, उतना ज्यादा ads आपके वीडियो पर आएंगे और आपको पैसे मिलेंगे।

आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो क्यों ना अपलोड करें लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होता है कि आपके द्वारा अपलोड किया हुआ वीडियो सब्सक्राइबर्स को पसंद आना चाहिए।

कितने views पर कितने पैसे मिलते हैं?

1000 Views2$
10,000 Views20$
100,000 Views200$
10,00,000 Views2000$
10000000 Views20000$

उदाहरण के तौर पर हम एक मिलियन views को समझते हैं, अगर आपके एक मिलियन भी मैं तो आपको कितने पैसे मिलेंगे।

इसे हम दो तरीके समझेंगे जैसे पहला तरीका अगर आप हिंदी में अपना यूट्यूब वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं, तो आपको कितने पैसे मिलते हैं?

दूसरा तरीका अगर आप इंग्लिश में अपना यूट्यूब वीडियो बनाकर अपलोड करते तो आपको कितने पैसे मिलते हैं?

इन दोनों तरीकों के बारे में हम अब जानते हैं।

हिंदी में कंटेंट बनाकर अपलोड करने पर कितने पैसे मिलते हैं?

जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया कि अगर आप यूट्यूब अपना कोई चैनल ओपन करते हैं, तो जब तक उस पर हजार सब्सक्राइब ना हो जाए तब तक आप उससे पैसे कमा नहीं सकते हैं।

जैसे आपकी हिंदी कंटेंट वीडियो चेनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाएंगे, वैसे ही आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा और आप यूटयूब से पैसे कमाने लग जाएंगे।

अगर आपकी हिंदी कंटेंट वीडियो पर हजार view आते हैं तो आप $2 कमाते हैं।$2 मैंने एक औसत राशि के रूप में माना है हालांकि यह इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है।

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया यह आपके वीडियो पर निर्भर करता है, कि वह कैसा वीडियो है? वीडियो की कैटेगरी के हिसाब से आपके पैसे तय होते हैं।

तो हम कह सकते हैं अगर आप के वीडियो पर एक मिलियन view है, तो आप लगभग 2000$ यानी 1,63,425 रुपए पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अगर आपका चैनल टेक्निकल या फाइनेंस रिलेटेड कोई चैनल है तो आप $4000 तक कमा सकते हैं या उससे ज्यादा भी।

इंग्लिश में कंटेंट बनाकर अपलोड करने पर कितने पैसे मिलते हैं?

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि अगर आप यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल शुरू करते हैं, और आपका चैनल इंग्लिश कांटेक्ट में होता है तो आप हिंदी के compare में अधिक पैसा कमाते हैं।

क्योंकि हिंदी कंटेंट की वीडियो ज्यादातर भारत देश में ही देखी जाती है लेकिन इंग्लिश कंटेंट के वीडियो भारत के अलावा अन्य देशों में भी अधिक देखी जाती है।

मैंने आपको पहले भी बताया है, कि भारत के अलावा अन्य देशों में आपको सीपीसी ज्यादा मिलता है, तो जाहिर सी बात है आपको इनकम भी इंग्लिश चैनल पर ज्यादा होगी।

एक आंकड़े के अनुसार देखा जाए तो आपको हजार view पर लगभग $5000 इनकम होती है। हालांकि एक एवरेज राशि है, यह चैनल की कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

आपको हिंदी चैनल की तुलना में इंग्लिश चैनल से अधिक इनकम होती है, इसलिए हमारी राय यह है कि आप हिंदी चैनल की जगह इंग्लिश चैनल से यूट्यूब से इनकम करें।

FAQ

1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

आप को 1000 views पर $1 से $ 4 पैसे मिलते हैं, हालाकि यह आपके चैनल पर भी निर्भर करता है कि आपको हजार views पर कितने पैसे मिलेंगे।

100k व्यूज कितना पैसा कमाते हैं?

अगर आपके चैनल पर 100k view है तो आप $1 से $4 पैसे कमा सकते हैं। हालांकि यह आपके चैनल पर निर्भर करता है कि वह कैसा चैनल है।

1 000 व्यूज के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स कितना भुगतान करते हैं?

$0.04 से $0.06 आपको 1000 व्यूज यूट्यूब शॉट्स पर आने पर यूट्यूब आपको भुगतान करता है।

यूट्यूब पर 1m व्यूज मिलने से क्या होता है?

इतने views से आप youtube पर $200-500 तक कमा सकते हैं। हालांकि यह इससे ज्यादा और कम भी हो सकती है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि एक मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? या एक मिलियन व्यूज पर आपको कितनी इनकम होती है।

मैंने आपको बताया कि यूट्यूब से आपको पैसे कैसे मिलते हैं?, यूट्यूब से पैसा मिलने के लिए किन-किन आधार पर पैसे तय होता है?

इसके अलावा कितने view होने पर आपको पैसे मिलते हैं?, हिंदी कंटेंट के वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?, इंग्लिश कंटेंट के वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?,

यूट्यूब पर कौन से चैनल ज्यादा इनकम हो सकती है इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है।

आशा है मेरी द्द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Best Students Business ideas in Hindi | Students Business Ideas National Education Policy 2023 in Hindi | बिना Police Verification 3 दिन में घर पहुंचेगा Passport! Passport Online Apply Kaise Kare Adsense Approval मिल गया। आखिर क्यों नहीं मिल रही थी Adsense Approval