आपने अक्सर यूटयूब पर बहुत सारे चैनल्स को देखा होगा जिसपर millions में subscriber होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है? कि सब्सक्राइबर के अधिक होने से आपको पैसे मिलते हैं।
अगर हां, आपको पता है तो क्या आपको यह पता है, कि 1 million subscribers होने पर आपको कितने पैसे मिलते हैं।
बहुत से लोगों के मन में ऐसे सवाल आते हैं, कि एक मिलियन subscriber पर कितने पैसे मिलते हैं?
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। तो चलिए हम जानते हैं, एक मिलियन subscriber पर आपको कितने पैसे मिलते हैं?
1 मिलियन सब्स्क्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
अगर आपके channel पर 1 million subscribers हैं, तो आपको कितने पैसे मिलते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके द्वारा बनाए वीडियो पर कितना traffic आया है।
1 मिलियन सब्सक्राइबर वाले चैनल की इनकम कोई फिक्स नहीं होती हैं, जैसे मान लीजिए अगर आपके चैनल पर किसी वीडियो पर एक मिलियन view आए है, तो आपको उस वीडियो से लगभग 700 से ₹3000 तक की कमाई हो जाएगी।
अगर आपके एक मिलियन सब्सक्राइबर है और वह आपके द्वारा बनाए गए वीडियो को देखते हैं, तो आपको एक वीडियो से 700 से ₹3000 आ जाएंगे।
यानी आपने जितने भी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर बनाए होंगे उन सभी वीडियो पर views के आधार पर आपको पैसे मिलेंगे।
इसके अलावा 1 मिलियन subscriber वाले चैनल की इनकम उनके द्वारा बनाए वीडियो पर भी depend करती है। अब आप सोच रहे होंगे, विडियो के द्वारा कैसे इनकम तय किया जाता है?
तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं, यूट्यूब के सभी विडियो पर यूटयूब उनके केटेगरी के अनुसार पैसे देता है। जैसे अगर कोई technical, business ideas channel है, तो यूटयूब उसके अधिक पैसे देगा।
और वही अगर कोई कामेडी, मोटीवेशन या यूटयूब ब्लॉग का चैनल है तो यूट्यूब उसके अधिक पैसे नही देगा।
हालांकि इसके साथ-साथ यूट्यूब से कमाई viewers के लोकेशन के आधार पर भी तय की जाती है।
इसका मतलब यह है, कि views की लोकेशन के आधार पर आपको सीपीसी मिलती है। जैसे कि अगर भारत में कोई व्यक्ति आपका वीडियो देखता है, तो उसके बदले में आपको सीपीसी कम मिलती है।
लेकिन अगर आप का वीडियो इंडिया के बाहर कनाडा, यूएसए आदि जैसे देशों पर देखा जाता है। तो यहां सीपीसी आपको अधिक मिलती यानी आपकी इनकम अधिक होती है।
आपके कितने सब्स्क्राइबर होने पर आपको पैसा मिलता है?
यूट्यूब पर आपके कितने सब्सक्राइबर है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, फर्क इस बात से पड़ता हैं कि आपके द्वारा बनाए वीडियो पर views कितने है, कितने लोगो ने आपके द्वारा बनाए गए वीडियो को देखा है।
क्योंकि आपको व्यूज और ट्रैफिक के आधार पर ही पैसे मिलते हैं। Views के आधार पर पैसे मिलने का मतलब है, कि आपके वीडियो को लोगों के द्वारा देखे जाने से आपको पैसे मिलते हैं।
केवल इतना ही नहीं आप के वीडियो पर गूगल ऐडसेंस द्वारा जो ads आता है उसको अगर कोई भी audience देखता है तो उसके भी आपको पैसे मिलते हैं।
लेकिन आपके चैनल गूगल ऐडसेंस तभी आता है जब आपके हजार सबस्क्राइबर हो, और आपके वीडियो पर 4000 घंटे का watch टाइम होना चाहिए।
इसलिए अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यूट्यूब पर आपके सब्सक्राइबर कितने भी हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, आपको कोई पैसे नहीं मिलते हैं।
आपको पैसे केवल ट्रैफिक और ads के आधार पर मिलते हैं। गूगल ऐडसेंस के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 10000 सब्सक्राइबर होना जरूरी है।
एक सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता है?
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि आपके चैनल पर 1 सब्सक्राइबर हो या 1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स आपको कोई पैसे नहीं मिलते है।
आपको केवल views के आधार पर यूटयूब द्वारा पैसे मिलते हैं। इसे अगर उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो यूट्यूब पर एक टेक्निकल गुरुजी नाम का एक चैनल है।
इस चैनल पर लगभग 20 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है। लेकिन इस चैनल को इसके 20 मिलियन सब्सक्राइब होने के पैसे नहीं मिलते है।
बल्कि इस चैनल पर आने वाले हर एक वीडियो पर एक लाख से 10,000,00 views के लिए इस चैनल को अधिक से अधिक पैसे मिलते हैं।
इससे हमें समझ आता है, कि 20 मिलियन subscriber होने के बाद भी इनकी वीडियो पर 1000000 views ही आ पाता है।
इसका मतलब इसके सभी सब्सक्राइबर एक्टिव नहीं है। इसलिए सब्सक्राइबर की तुलना में वीडियो के आने वाले व्यूज कम होते हैं।
लेकिन आपने देखा होगा कई सारे ऐसे चैनल होते हैं, जिसके सब्सक्राइबर बहुत कम होते हुए भी अधिक से अधिक views मिल जाते हैं।
इसलिए इन सभी चैनल पर अच्छी खासी कमाई आसानी से हो जाती है।
2023 में सब्सक्राइबर के आधार पर आपको कितने पैसे मिलते हैं?
जैसा कि आपको भी पता है, कि आपको सब्सक्राइबर के आधार पर पैसे नहीं मिलते है। तो आपका यह कहना ही फिजूल है, कि 2023 में सब्सक्राइबर के आधार पर आपको कोई पैसे मिलेंगे।
यूट्यूब आपको कोई फिक्स salary नहीं देता है, यूट्यूब आपको आपके द्वारा बनाए गए वीडियोस पर आने वाले ट्रैफिक के आधार पर सैलरी देता है।
जो कि आपको आपके वीडियो पर आने वाले व्यूज और गूगल ऐडसेंस से आने वाले ads के माध्यम से मिलता है।
इसके साथ-साथ अगर आपका चैनल गूगल ऐडसेंस मोनेटाइज है तो आप अन्य और तरीकों से अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट रिव्यू, ब्रांड स्पॉन्सरशिप आदि जैसे चीजों के द्वारा आप अपने यूट्यूब चैनल से अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपका यूट्यूब पर कोई चैनल है और आप उससे अच्छी खासी कमाई करना चाहते तो 2023 में आप यूट्यूब के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग या किसी प्रोडक्ट का प्रचार कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है, कि इसके अलावा कोई अन्य तरीका नहीं है जिससे आप यूट्यूब के द्वारा पैसे नहीं कमा सकते है, ऐसे बहुत सारे तरीके है जिसके द्वारा आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
कितने सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब पेमेंट देता है?
आपको यूट्यूब कोई पेमेंट नहीं देता है बल्कि अगर आपके हजार सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप गूगल एडसेंस से यूटयूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने से आपको केवल सब्सक्राइबर या व्यू के आधार पर पैसे नहीं मिलते हैं।
आपको पैसे गूगल एडसेंस से आपका चैनल मोनेटाइज होने के बाद यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापनों के द्वारा ही मिलते हैं।
अधिकतर यूट्यूब पर विज्ञापनों के माध्यम से ही अधिक से अधिक पैसा कमाते हैं। यूट्यूब केवल पैसा कमाने का एक जरिया है, यूट्यूब आपको अधिक से अधिक पैसे नहीं देता है।
आपको यूट्यूब से अन्य बहुत सारे तरीकों से कमाई होती है लेकिन यूट्यूब आपको ज्यादा पैसे pay नहीं करता है।
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पुरे करने होते हैं, उसके बाद अपने चैनल को मोनेटाइज करके उस पर कुछ विज्ञापन लगा कर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके चैनल पर अधिक से अधिक सब्सक्राइबर या व्यूज आने लगते हैं तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियां हायर भी करती है, जिससे आप अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं।
FAQ
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन व्यूज हो जाते हैं तो आपको लगभग ₹10000 मिलते हैं।लेकिन वहीं अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन सब्सक्राइबर है, और views कम तो पैसे कम मिलते हैं।
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एक लाख न्यूज़ आ जाते हैं तो आपको 10000 से ₹20000 आसानी से मिल जाते हैं। यूट्यूब पर पैसे आपको views के आधार पर मिलते हैं।
यूट्यूब आपको कोई सैलरी नहीं देता है, बल्कि youtube आपके द्वारा बनाए गए कंटेंट के बदले आपको पैसे देता है, जिस में भी अगर आपके youtube channel पर अच्छे खासे views ना आए तो यूट्यूब आपको कोई पैसे नहीं देगा ।
आपको यूट्यूब पर 1k व्यू के लिए $180 मिल जाते हैं, यानी लगभग ₹1000 रूपए।
जिस में भी आपको भी views के बदले आपको ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं आपको पैसे यूट्यूब वीडियो के द्वारा विज्ञापन करने के बदले मिलते हैं।
आपको यूट्यूब केबल सब्सक्राइबर्स या views के आधार पर पैसे दे देता है आपको यूट्यूब पर ऐसे कई सारे कारणों के पैसे देता है जैसे विज्ञापन या किसी प्रोडक्ट का प्रचार, ब्रांड प्रमोशन आदि।
conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है, एक मिलियन सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं? या 1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स होने पर आपको कितने पैसे मिलते हैं?
मैंने आपको बताया कि कितने सब्सक्राइबर होने पर आपको कितना पैसा मिलता है?, अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एक या एक मिलीयन सब्सक्राइबर्स है, तो आपको कितना पैसा मिलेगा? इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल में मैंने आपको बताइ है।
आशा है मेरे द्वारा दी गई सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी। हमारे आर्टिकल में अंतर बने रहने की आपका धन्यवाद, अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पहुंचे।