माचिस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Match Box Making Business in Hindi
माचिस एक बहुत ही यूज़फुल वस्तु है इसका इस्तेमाल हर घर में होता है। इसके बारे में छोटे से लेकर बड़े व्यक्ति भी जानते हैं इसका उपयोग अग्नि प्रज्वलित करने में किया जाता है। जैसे रसोई घर में चूल्हा को जलाने में सिगरेट या बीड़ी को जलाने में अनेकों जगहों पर किया जाता है। यह हमारे दैनिक जीवन में अत्याधिक उपयोगी वस्तु है जिसके द्वारा हम लोग पके भोजन को ग्रहण कर पाते हैं। इसीलिए इसका डिमांड मार्केट में निरंतर बने रहता है और इसका डिमांड कभी कम होने वाला नहीं है पढ़ सकते हैं लेकिन घट नहीं सकता है। Business Ideas
माचिस का व्यापार छोटे बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जो लोग इस बिजनेस को करना चाहते हैं उनके लिए इस बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं की इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है इसमें लागत कितनी होती है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े। ताकि आप समझ सके कि इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है। Match Boxing Business Idea in Hindi
माचिस क्या है ? What is Match Box Business in Hindi
यह कार्डबोर्ड या कागज का बनाया गया एक बॉक्स होता है जिसमें माचिस के तिलियो को रखा जाता है । इस बॉक्स को इसीलिए बनाया जाता है और इस बॉक्स के दोनों तरफ के सतह को एक विशेष तरह से बनाया जाता है जिस पर माचिस के अगले वाले भाग रगड़ने पर अग्नि प्रज्वलित होती है।
हम एक सेफ्टी माचिस तभी बना सकते हैं जब माचिस के तिलियो के अगले वाले भाग को उसके बॉक्स के किनारे वाले सतह पर रगरा जाता है। इसके सतह पर सैंड पाउडर ग्लास और एक रसायन जिसका नाम रेड फास्फोरस है इन दोनों का उपयोग होता है। तभी जाकर माचिस के तिल्ली को रगड़ने पर वह जल उठता है।
माचिस बनाने का बिज़नेस बिक्री संभाव्यता
माचिस एक बहुत ही उपयोगी वस्तु है इसके बारे में हम ऊपर बता चुके हैं कि यह कितना उपयोगी है । फिर से बताने जा रहा हूं कि इसका कहां-कहां उपयोग होता है । जैसे रसोई घर में गैस जलाने में, मंदिर में दीप या अगरबत्ती जलाने में, सिगरेट या बीड़ी चलाने में इत्यादि जगहों पर किया जाता है।
माचिस की तीलियों को कार्डबोर्ड या लकड़ी के स्ट्रिप्स से बनाई जाती है। माचिस के तिल्ली के इस्तेमाल अग्नि प्रज्वलित करने के लिए या जाता है नियंत्रित अवस्था मे। फैक्ट्रियों में इसका उपयोग तभी किया जाता है । जब गर्मी या ऊर्जा की आवश्यकता होती है और फैक्ट्रियों के अपशिष्ट पदार्थ को जलाने या नष्ट करने में किया जाता है। माचिस बनाने का बिज़नेस Small Business Ideas
भारत में एक आंकड़े के मुताबिक माचिस का निर्माण प्रतिदिन लगभग 5 करोड होता है वह भी सबसे सस्ता होता है। यही कारण है कि दुनिया में इस्तेमाल की जाने वाली माचिस में से हर तीसरी माचिस भारतीय माचिस है।
भारत में माचिस उद्योग कंपनी लगभग 1 साल में पंचानवे मिलियन माचिस का निर्माण करती है। इसके हर बंडल के अंदर 600 माचिस होता है और हर एक माचिस के अंदर लगभग 40 से 50 तिलिया होती है। हम सभी जानते हैं कि माचिस जल्द बिकने वाली वस्तु है। इसलिए मार्केट शेयर प्राप्त करने के लिए ब्रांडिंग एक्टिविटी की आवश्यकता होती है। New Business Ideas
माचिस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? How to Start Match Box Business
अगर आप माचिस बनाने का बिज़नेस उद्योग करना चाहते हैं। इस उद्योग को शुरू करने के लिए इच्छुक हैं। तो आपको लाखों का इन्वेस्टमेंट करना होगा। क्योंकि तीलियों से लेकर मैच बॉक्स तक का निर्माण कार्य के लिए आपको अनेकों मशीनों की आवश्यकता होगी। इन मशीनों का कीमत लाखों रुपए हो सकते हैं।
इस बिजनेस को वही लोग कर सकते हैं जोकि इच्छुक है और इन्वेस्टमेंट करने में पीछे नहीं हटने वाले हो। यह काम वही व्यक्ति कर सकता है । जो व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता हो अर्थात वो व्यक्ति जो कई लाखों रुपए इस बिजनेस को शुरू करने में इन्वेस्ट कर सके। तो आइए हम लोग जानते हैं किस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है इसके कितने सारे प्रोसेस हैं नीचे दिया जा रहा है।
1. जमीन और बिल्डिंग आवश्यकता
माचिस बनाने का उद्योग शुरू करने के लिए आपको जमीन की और बिल्डिंग की आवश्यकता होती है। जो कि आप किराए पर भी ले सकते हैं या अपने जमीन पर बिल्डिंग बना सकते हैं। यह बिल्डिंग आप मार्केट में या मार्केट से दूर भी ले सकते हैं या बनवा सकते हैं और अपनी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
माचिस बनाने के लिए आपको सिर्फ माचिस निर्माण के लिए ही जगह नहीं चाहिए बल्कि आपको माचिस के कच्चे माल और बने माचिस को स्टोर करने के लिए गोदाम भी चाहिए उनकी मशीनों को रखने के लिए स्थान भी चाहिए ऑफिस के लिए भी जगह चाहिए जनरेटर रखने के लिए भी स्थान चाहिए इस प्रकार देखने पर उद्यमी को 12000 से 14000 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होती है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए। माचिस बनाने का बिज़नेस
कलम बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | How to Start Ball Pen Making Business in Hindi
2. वित्त का प्रबंध
माचिस उद्योग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा रूपयों की आवश्यकता होगी। जो कि हम पहले भी बता चुके हैं इस बिजनेस को वही लोग शुरू कर सकते हैं जिनके पास अधिक रुपए हैं। वे लोग अपने ही रुपए खर्च करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं या कुछ अपना रुपए और कुछ लोन के द्वारा लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। वित्त का प्रबंध सरकारी सौब्सिद्य ऋण योजनाओं के द्वारा किया जाता है।
3. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अगर आप माचिस का बिजनेस कर रहे हो तो आप अपने बिजनेस को प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों से या एक आदमी के कंपनी के तौर पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको जीएसटी का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आपको व्यवसाय के नाम बैंक में खाता खुलवाने की आवश्यकता हो सकती है।
इस बिजनेस में है आपको मलार्कले से लेकर ज्वलनशील केमिकल का भी प्रयोग किया जाएगा इसलिए आपको फायर डिपार्टमेंट से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट बनवाना होगा और हो सकता है आपको फारेस्ट डिपार्टमेंट से भी परमिशन लेना परे क्योंकि इसमें लकड़ी का भी यूज़ होता है। माचिस बनाने के फैक्ट्री या ट्रेड लाइसेंस के लिए स्थानीय प्राधिकरण जैसे नगर निगम, नगर पालिका इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है। अगर आप चाहे तो अपने व्यवसाय का उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।
4. आवश्यक मशीनरी और उपकरण
माचिस बनाने के बिजनेस में प्रयोग किए जाने वाले सभी मशीनों का लिस्ट नीचे दिया गया है । और उसके बारे में बताया गया है कौन मशीन क्या करती है।
चैन सॉ
इस मशीन का काम लकड़ी के कटाई छटाई के लिए किया जाता है।
लाग डीबार्कर
इस मशीन का उपयोग लकड़ी से छाल को हटाने में किया जाता है।
विनीयर पीलिंग मशीन
इस मशीन का उपयोग लकड़ी के सखा को उसके निश्चित मोटाई के चादर में बदलने के लिए किया जाता है।
विनिमय चोपिंग मशीन
इस मशीन का प्रयोग बनाई गई लकड़ी की चादर को आवश्यकता अनुसार तिल्लियो, छड़ियों या अन्य आवश्यक आयामों में बदलने के लिए किया जाता है।
रोटेटिंग ड्रम ड्रायर
इस मशीन का प्रयोग गर्म हवा फेंकने के लिए किया जाता है जिससे वस्तुएं सूख जाते हैं।
वैट
इसका प्रयोग आवश्यक वस्तुओं को स्टोर करने या होल्ड करने के लिए किया जाता है।
फीड हांपर
इसका उपयोग आवश्यक यूनिट कच्चे माल पहुंचाने के लिए किया जाता है। कैसे तो कच्चे माल को इसमें डाला जाता है जिसके बाद वह जरूरी यूनिटी चले जाता है।
परफोर्टेड वेल्ट कन्वेयर
इसका प्रयोग आवाज तरल पदार्थ के छेद के जरिए अलग करने में किया जाता है।
- खुला केमिकल टैंक
इसका प्रयोग केमिकल के भंडारण के लिए किया जाता है।
- कोटिन यूनिट के साथ माचिस बनाने की मशीन
इस मशीन का उपयोग माचिस का डब्बा बनाने के लिए किया जाता है ।
- मैच स्टिक फिलिंग मशीन
इस मशीन का प्रयोग माचिस के डब्बा में माचिस के तिल्लियों को रखने के लिए किया जाता है।
- काउंटिंग और पैकेजिंग मशीन
इस मशीन का प्रयोग गन्ना और पैकेजिंग के लिए किया जाता है।
- कच्चा माल और कर्मचारी
उपर्युक्त सभी मशीनों को चलाने के लिए कुशल एवं अनुभवी मशीन ऑपरेटर की आवश्यकता हो सकती है। तथा एक स्थान से दूसरे स्थान पर कच्चे माल को ले जाने ले आने के लिए वर्कर की आवश्यकता हो सकती है। ऑफिस के कार्य करने के लिए अच्छे कर्मचारी की आवश्यकता हो सकती है।
इस व्यवसाय को चलाने के लिए आपको 8 से 9 कर्मचारियों को नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है। इस बिजनेस में लगने वाले कच्चे माल की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
- लकड़ी
- केमिकल में रेड फास्फोरस और अन्य सामग्री
- कार्डबोर्ड
- पेपर और पैकिंग सामग्री
- निर्माण कार्य शुरू करना
माचिस बनाने की बिजनेस को दो भागों में बांटा जाता है एक भाग में माचिस का डब्बा बनाना और दूसरे भाग में माचिस के तिलिया बनाना।
माचिस के तिलियो का निर्माण
माचिस की तीलियों के निर्माण में सबसे पहले लकरी को उपयुक्त लंबाई में काट लिया जाता है फिर उसका छिलका हटा दिया जाता है। इस लकड़ी के शाखा को उस मशीन में डाल दिया जाता है जिसमें इसका पतला चादर तैयार होता है फिर इस लकड़ी के चादर को काट लिया जाता है।
कटे हुए लकड़ी के चादर को चोपिंग मशीन में डाल दिया जाता है इस मशीन में डालने पर कटे हुए लकड़ी की चादर को आवश्यक छरो या तीलियों में तब्दील किया जाता है। उसके बाद इन तिल्लियों को मोनियम फास्फेट के घोल में डूबो दिया जाता है फिर इन्हें ड्रायर के मदद से सिखाया जाता है। उसके बाद इन तिल्लियों को फीड हापर में डाला जाता है ये इन्हें वीडियो में भरने के लिए आगे ले जाता है। Match Box Making Business in Hindi
माचिस बनाने का बिज़नेस का निर्माण
माचिस के डिब्बों के निर्माण के लिए मंगाई गई प्रिंटिंग मुद्रित सीटो को काटा जाता है मोड़ा जाता है yah Best and New Business Idea hai। पर बॉक्स बनाने वाली मशीन के द्वारा और गोंद की मदद से जोड़ा जाता है इस प्रकार डिब्बा बनकर तैयार हो जाता है। Match Box Making Business in Hindi
जब माचिस के तिलिया और डिब्बियां बन के तैयार हो जाता है तो उसे इन खाली डिब्बों में ऑटोमेटिक फिलिंग मशीन की मदद से माचिस के तिल्लियो को भरने का काम शुरू कर दिया जाता है। फिनिशिंग प्रक्रिया में केमिकल कोटिंग मशीन माचिस के डिब्बों के किनारे केमिकल लगा देता है उसके बाद या सीधे ट्रे में गिरता है उठाकर माचिस की काउंटिंग और पैकेजिंग का कार्य शुरू किया जाता है। इस प्रकार सारी प्रक्रिया खत्म होती है इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।